मुजफ्फरनगर में बिना लाइसेंस वाली दवा की दुकान सील की गयी

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस वाली दवा की एक दुकान को सील कर दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को शाहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तवली गांव स्थित दुकान से 50 हजार रुपये की दवा जब्त की।


औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने कहा कि दुकान के मालिक वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।