गालंद/मसूरी डंपिंग ग्राऊंड दिनभर चली अधिकारियों/किसानो की बहस का हल बासित प्रधान ने निकला, फैसला 8 को महापंचायत में लिया जायेगा

आस चौधरी

पिछले दिनों चले आ रहे मसूरी वह गालंद  गांव के खेतों में नगर निगम द्वारा डंपिंग ग्राउंड को लेकर चल रही बहस के कारण कल दिन भर किसानों व अधिकारियों की बहस चलती रही मामले का हल ना निकलता देख किसान डंपिंग ग्राउंड के सामने सड़क पर ही धरने पर बैठ गए गांव की महिलाएं व बुजुर्गों वे युवाओं ने डंपिंग ग्राउंड के सामने सड़क पर ही बैठ कर कूड़ाघर को लेकर अपना विरोध जताया। 


मौके पर सीओ गाजियाबाद एसडीएम गाजियाबाद नगर निगम अधिकारी नगर आयुक्त गाजियाबाद तहसीलदार सब मौजूद थे दिनभर चली बहस का जब हम ना निकला शाम के समय बासित प्रधान मैं जब अधिकारियों से बातचीत की तब अधिकारियों ने यह कहा कि यहां पर कोई डंपिंग ग्राउंड नहीं बनेगा बस निगम अपनी जमीन को बाउंड्री करके अपना कब्जा लेना चाहता है वह एसडीम गाजियाबाद नें लिखित आश्वासन देने को कहा इस पर गांव वालों ने अपनी मंशा बताते हुए कहा की 8 तारीख को 20 गांव की महापंचायत है उस दिन इस पर निर्णय लिया जाएगा कि नगर निगम को जमीन पर बाउंड्री कराई जाएगी या नहीं अधिकारियों ने बहुत ज्यादा जद्दोजहद के बाद वह बातचीत में बासित प्रधान के आने के उपरांत इस मामले का हल 8 तारीख को होने वाली महापंचायत पर टाल

 दिया।



 गांव वालों ने नारे लगाते हुए डंपिंग ग्राउंड नहीं बनेगा डंपिंग ग्राउंड नहीं बनेगा गाजियाबाद का  कूड़ा यहां नहीं डालेगा इस तरह के नारों से माहौल  गूंज उठा ।


सीओं गाज़ियाबाद  के यह कहने के बाद की यहां कोई भी डंपिंग ग्राउंड नहीं बनेगा यह एक वेस्ट मैनेजमेंट प्लान है जो कचरे को जमा करके बिजली बनती है जिससे गांव का विकास होगा ।


पर गांव वाले इस बात को लेकर अड़े रहे कि यहां कोई भी वेस्ट मैनेजमेंट प्लान नहीं बनेगा हमें कोई भी ऐसा प्लान नहीं चाहिए जिससे कचरा जमा होता हो यहां नहर का पानी शुद्ध है व 50 से ज्यादा स्कूल कॉलेज है हजारों की तादात में बच्चे पढ़ते है जिससे उनके स्वस्थ्य पर बड़ा असर पड़ेगा शाम के समय तक सभी अधिकारी व गांव के निवासियों और बासित प्रधान की मौजूदगी में इस बात पर निर्णय लिया गया कि फैसला 8 तारीख को महापंचायत में दिया जाएगा।


मौजूद निवासी इस तरह से थे

बासित अली ,प्रधान ढ़बारसी गांव जिला हापुड़ व गालंद निवासी

ब्रहमसिंह राणा, राष्ट्रीय महासचिव किसान मजदूर संगठन।

दीपक तोमर युवा जिला उपाध्यक्ष किसान मजदूर संगठन

आशु तोमर युवा जिला अध्यक्ष

मनोज तोमर 

राजीव तोमर

मनोज तोमर एडवोकेट

मुकेश तोमर

दिनेश तोमर

परवीन तोमर

कुस्मवती

दीपक तोमर

श्रवण फौजी

विनोद तोमर

दीपक प्रधान

लंप्पी

कपिल तोमर

दुष्यंत तोमर

पंकज तोमर

राजीव चौहान

विकाश तोमर

संजय प्रधान गालंद

रिपोर्ट आस चौधरी