हज 2022 के लिये आवेदन जमा करने का आग़ाज़

नई दिल्ली : हज यात्रा 2022 के लिये हज आवेदन प्राप्त करने का औपचारिक कार्य का षुभारंभ आज दिल्ली स्टेट हज कमेटी कार्यालय हज मंजिल आसफ अली रोड, नई दिल्ली में हुआ। इस अवसर पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष जनाब मुख्तार अहमद, मेम्बरान जनाब अब्दुल रहमान, विधायक, जनाब हाजी युनुस, विधायक, जनाब हाजी अब्दुल वाजिद खान, निगम पार्शद, जनाब डाक्टर षादाब हुसैन रिजवी अषरफी, दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के अध्यक्ष एफ.आई. इस्माईली, गु्रप आफॅ हज एंड सोषल वर्क आॅरगेनाईजेषन के सदर हाजी इदरीस, हाजी रियाज राजू, हाजी असद मियां,  हाजी रियाज़ुद्दीन, हज्जन महरून निसा, हाजी षकील, हाजी जहीरूद्दीन, मौ0 जाहिद, असद आलम, हाजी फरीद जमील एवं हज से जुड़ी स्वयं सेवी संस्थाओं के अलावा दिल्ली स्टेट हज कमेटी डिप्टी अधिषासी अधिकारी मोहसिन अली एवं सभी पदाधिकारी, कर्मचारी व हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग उपस्थित थे।


इस अवसर पर सदस्यों ने हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक लोगों को षुभकामनाये प्रकट करते हुये आषा व्यक्त की इस वर्श हज यात्रा सुरक्षित एवं कुषलता पुर्वक संपन्न होगी। दिल्ली स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन श्री मुख्तार अहमद ने इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों का इस्तक़बाल किया और कहा कि अल्लाह का बहुत बड़ा करम और फज़ल है कि दो साल के लंबे इंतज़ार के बाद हज-2022 में हिन्दुस्तानी हाजियों के षामिल होने की पूरी उम्मीद है और दिल्ली स्टेट हज कमेटी का चैयरमेन होने के नाते मुझे हज-2022 के लिए हज फार्म भरने का ऐलान करते हुऐ बहुत खुषी हो रही है।


उन्होनंे कहा कि दिल्ली स्टेट हज कमेटी ना सिर्फ दिल्ली बल्कि दिल्ली से फलाईट लेने वाले षुमाली हिन्दुस्तान की रियासतों से आने वाले तमाम आज़मीने हज की ख़िदमत के लिए हाजि़्ार है, साथ ही यह भी बताया कि दिल्ली राज्य हज कमेटी के आफिस मे आने वाले सभी  हज की दरख्वास्त देने वालों की हर मुमकिन मदद की जाएगी, उनके आॅन लाइन फार्म भरने, आॅन लाइन बैंक में पैसे जमा कराने या हज से मुत्ताल्लिक़ दीगर जरूरियात हों या ब्लड ग्रुप चैकिंग हो यह सभी सहुलियात एक ही छत के नीचे मुहैया कराई जाऐंगी जिससे आज़्ामिन हज को किसी भी काम के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा जैसी जरूरत महसूस होगी हम आज़्ामिने हज की सहुलियात के मज़्ाीद इतज़्ाामात करेगें। जनबा मुख्तार अहमद ने आगे बताया की हज आवेदन जमा करने का कार्य 01 नवम्बर 2021 से आरंभ हो कर 31 जनवरी 2022 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि हज कमेटी आॅफ इंडिया द्वारा जारी दिषा निर्देष के अनुसार इच्छुक हज यात्री आॅन लाईन आवेदन कर सकते है। जिन लोगों को आॅन लाईन आवेदन करने में कोई समस्या उतपन्न होती है तो वह दिल्ली स्टेट हज कमेटी से कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से षाम 4 बजे तक 011.23230507 पर संपर्क कर सकते हैं