अक्टूबर 2021 में चीन का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बना एप्पल

बीजिंग : टेक दिग्गज एप्पल ने अक्टूबर 2021 में चीन में सबसे बड़े स्मार्टफोन विक्रेता के रूप में उभरते हुए स्मार्टफोन ब्रांड वीवो को पीछे छोड़ दिया है। एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई।


आईफोन 13 सीरीज से संचालित मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के मुताबिक, एप्पल की बिक्री में 46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो देश के सभी प्रमुख ओईएम में सबसे ज्यादा है।


काउंटरपॉइंट के शोध निदेशक तरुण पाठक ने एक बयान में कहा, जब से हुआवेई की गिरावट आई है, चीन में शीर्ष स्थान बदल रहा है। ओप्पो जनवरी 2021 में नंबर एक बन गया, जबकि वीवो ने मार्च 2021 में शीर्ष स्थान हासिल किया।


पाठक ने कहा, अक्टूबर में बाजार की गतिशीलता फिर से बदल गई, जिसमें एप्पल दिसंबर 2015 के बाद पहली बार नया ओईएम बन गया।


पाठक ने कहा, एप्पल अपनी मजबूत ब्रांड इक्विटी के साथ प्रीमियम सेगमेंट में हुआवेई द्वारा छोड़े गए अंतर से अधिकतम हासिल कर रहा है।