पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान के कई इलाकों मे बारिश का अनुमान

जयपुर : पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में आगामी दो-तीन दिन में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार दक्षिणी अंडमान सागर में आगामी 12 घंटों में कम दबाव के क्षेत्र के बनने की संभावना है।


साथ ही राज्य में एक दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के भी सक्रिय होने की संभावना है।


केंद्र के अनुसार इस मौसमी तंत्र के प्रभाव से एक दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर,कोटा, उदयपुर संभाग में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है। वहीं दो दिसंबर को राज्य के जोधपुर,कोटा, जयपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा तथा उदयपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी होने की संभावना है।


इसी तरह तीन दिसंबर को भी राज्य के कई हिस्सों कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि चार दिसंबर को एक बार पुनः राज्य में मौसम शुष्क होने की संभावना जताई गई है।


वहीं, बीती सोमवार रात के न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो यह चुरू में 6.0 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.6 डिग्री, पिलानी में 7.6 डिग्री, संगरिया में 7.1 डिग्री व अलवर में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।