नासिक शहर में 24 घंटे में दिसंबर महीने की सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई

नासिक (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के नासिक शहर में 24 घंटे में दिसंबर महीने की सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई।


मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, एक दिसंबर को शहर और जिले के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश हुई, जो बुधवार तथा बृहस्पतिवार की दरमियानी रात भी जारी रही।


मौसम विज्ञान विभाग के सूत्रों ने बताया कि शहर में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से 24 घंटे में 63.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसने दिसंबर महीने में 24 घंटे में हुई बारिश के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इससे पहले, 16 दिसंबर 1967 को 24 घंटे में 31 मिलीमीटर बारिश हुई थी।


जिले में इस मौसम में अब तक 176 मिलीमीटर बारिश हुई है। शहर के अलावा इगतपुरी, त्र्यंबकेश्वर, डिंडोरी, पेठ, निफड़, सिन्नार, चंदवाड़, देवला, नंदगांव, येओला, बगलान, कलवां और सुरगना सहित जिले के अन्य हिस्सों में भी बारिश हुई।