मनाली में होटल के लीजनामे के नाम पर 26.12 लाख की ठगी

गाजियाबाद :  नंदग्राम थाना क्षेत्र के रहने वाले एक होटल कारोबारी के साथ मनाली के एक होटल मालिक ने होटल के लीजनामे के नाम पर 26.12 लाख रुपये की ठगी कर ली। विरोध करने पर होटल मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित व होटल के स्टाफ के साथ मारपीट और लूटपाट की। आरोपितों ने लीज अवधि समाप्त हुए बगैर मारपीट कर सभी को होटल से बेदखल कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत हिमाचल व गाजियाबाद पुलिस से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार आरोपितों को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


नंदग्राम के राजनगर एक्सटेंशन स्थित बांके बिहारी शरणम सोसायटी निवासी रामबाबू शर्मा का कहना है कि उन्होंने मार्च 2021 में हिमाचल के मनाली निवासी पंकज नंदा से उनका होटल पांच साल के लिए 96 लाख रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से लीज पर लिया था। लीज की एवज में 26.12 लाख का कई बार में भुगतान भी कर दिया गया। दोनों पक्षों में तय हुआ था कि तीन साल से पहले न तो होटल खाली कराया जाएगा और न खाली किया जाएगा साथ ही लाकडाउन की अवधि का किराया भी नहीं लिया जाएगा। आरोप है कि लाकडाउन के कारण दो माह होटल बंद रहा और जब पीड़ित ने जून 2021 में होटल दोबारा शुरू किया तो पंकज ने किराये की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि जुलाई 2021 को पंकज, उसकी पत्नी सारिका, गगन नंदा व विक्रम सिंह अपने 20 साथियों के साथ होटल पहुंचे और जबरन होटल में घुसकर होटल के सीइओ निर्मल मेहता, जीएम सेल्स एवं कैशियर पंकज शर्मा व अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की। आरोपितों ने होटल में तोड़फोड़ की और वहां से काउंटर से 2.68 लाख रुपये, दो लैपटाप, चेकबुक, फाइलें, बिल बुक, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर समेत अन्य सामान लूटकर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उनके मोबाइल फोन भी लूट लिए। तब से पीड़ित पुलिस के चक्कर काट रहे थे, लेकिन हिमाचल और गाजियाबाद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। बाद में पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई तो कार्रवाई हुई।