फरार हत्यारोपी की तलाश में छापेमारी

ग्रेटर नोएडा : घरबरा गांव में महज 300 के लिए कार से कुचलकर दुकानदार की हत्या करने वाले फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं लेकिन घटना के दो दिन बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द फरार आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, घटना को लेकर परिजनों में रोष व्याप्त है। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


घरबरा निवासी नितिन शर्मा गांव में मोबाइल की दुकान चलाता था। कुछ दिन पहले गांव के रहने वाले दो सगे भाई अरुण और नकुल ने वैष्णो देवी जाने के लिए दुकानदार नितिन शर्मा से ट्रेन के टिकट बुक करवाए थे। आरोप है कि टिकट बुकिंग के दौरान 300 रुपये अधिक लेने पर दुकानदार से आरोपियों का विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते आरोपी दोनों सगे भाइयों ने सोमवार को दुकान के बाहर खड़े नितिन को कार से कुचल कर मार डाला था। इस मामले में नितिन के परिजनों ने आरोपी सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। ईकोटेक-1 पुलिस ने कार्रवाई कर मंगलवार को आरोपी नकुल को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा आरोपी अरुण अभी फरार है। कोतवाली प्रभारी ने शरद कांत शर्मा ने बताया कि पुलिस की दो टीमें फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।