तलाक होने से आहत महिला ने खुदकुशी की

गुरुग्राम : दंपति के बीच तलाक के अंतिम हस्ताक्षर होने से एक दिन पहले शुक्रवार को महिला ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के परिजनों के अनुसार वह तलाक होने की बात से आहत थी। मृतक के पिता ने महिला के पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए उसे परेशान करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हंस एंक्लेव निवासी सुभाष चंद्र ने दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी की शादी 2015 में दिल्ली के विपिन गार्डन निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करने लगे थे। इसको लेकर कई बार उनकी पंचायत भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। आपसी मनमुटाव रहने की वजह से उनकी बेटी और उसके पति ने दिल्ली के द्वारका कोर्ट में तलाक केस दायर कर दिया। नौ दिसंबर को उनके तलाक की अंतिम सुनवाई थी, जिसमें पेश होकर दोनों पक्षों को अंतिम हस्ताक्षर करने थे। किसी कारणवश सुनवाई टल गई और 11 दिसंबर की तारीख निश्चित हुई। इससे एक दिन पहले ही महिला ने मायके में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के पिता ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए तंग करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।