शिक्षक ने गाली देने का विरोध करने पर छात्र का तोड़ा हाथ शिकायत लेकर पहुंचे माता पिता को भी नहीं बख्शा उनके साथ भी की मारपीट

फिरोजाबाद : फिरोजाबाद थाना दक्षिण के अंतर्गत एमआईयू पर स्थित इंटर कॉलेज मैं पढ़ रहे नाबालिग छात्र का शिक्षक ने गाली देने का विरोध करने पर हाथ छोड़ दिया शिकायत लेकर पहुंचे माता पिता के साथ भी की मारपीट रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे पीड़ित परिवार को थाना प्रभारी ने 151 में बंद करने की धमकी दी और उनका डॉक्टरी परीक्षण भी नहीं कराया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने के बाद छात्र और उसकी मां का राजा की परीक्षा रिपोर्ट फिर भी दर्ज नहीं थाना दक्षिण के हिमायू पुर नाले की पुलिया निवासी अनिल का पुत्र 14 वर्षीय रोहित इसी मोहल्ले में स्थित श्रीमती श्यामा देवी इंटर कॉलेज में कक्षा आठ का छात्र है 8 दिसंबर को वह पढ़ने गया था तभी किसी बात पर शिक्षक प्रदुमन शर्मा ने उसके साथ गाली गलौज की छात्र ने विरोध किया तो उसके साथ जबरदस्त मारपीट की और हाथ तोड़ दिया छात्र रोहित रोता हुआ घर पहुंचा तो उसकी मां बीना देवी अपने पति अनिल को साथ लेकर छात्र के साथ कालेज पहुंची जिसकी शिकायत प्रधानाचार्य विनय कुमार से की बीना देवी का आरोप है इसी बात पर शिक्षक प्रदुमन शर्मा ने बीना उनके पति के साथ मारपीट की और बीना देवी के कपड़े फाड़ दिए पीड़िता अपने पति और छात्रों को लेकर सुहाग नगर पुलिस चौकी पहुंची तो पुलिस चौकी पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तब वह थाना दक्षिण पहुंची और थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराया परंतु इसके बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और ना ही उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया पीड़िता ने बताया इसके बाद वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और उन्हें प्रार्थना पत्र दिया सब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना प्रभारी ने छात्र रोहित का डॉक्टर परीक्षा करा दिया परंतु बीना देवी का डॉक्टरी परीक्षण नहीं कराया पीड़िता न्याय के लिए अधिकारियों के दरवाजे खटखटा आत रही वह जिलाधिकारी से मिली तब जिला अधिकारी के निर्देश पर बिना का डॉक्टरी परीक्षण बुधवार की दोपहर सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया गया है पीड़िता द्वारा जिला अधिकरी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कॉलेज का शिक्षक और प्रधानाचार्य उसे तरह-तरह की धमकियां दे रहे हैं और रिपोर्ट वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं और कहते हैं हम राजनैतिक व्यक्ति हैं तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती इधर थाना प्रभारी भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे हैं वह धमकी दे रहे हैं ज्यादा प्रार्थना पत्र दिए तो हम दोनों पक्षों को धारा 151 में बंद कर देंगे समाचार लिखे जाने तक प्रार्थना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी अधिकारियों के आदेश बेकार साबित हो रहे हैं गौरतलब है थाना दक्षिण क्षेत्र में अनेकों गंभीर घटना घटित हुई है पीड़ित जब शिकायत लेकर थाना दक्षिण पहुंचता है तो थाना प्रभारी 101 कामना बंद करने की धमकी देकर कागजों को रद्दी की टोकरी में डाल देते हैं