हापुड़ की टीम फाइनल में पहुंची

ग्रेटर नोएडा : शहीद विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मेरठ जोन की 22वीं अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन शुक्रवार को बुलंदशहर एवं हापुड़ के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें हापुड़ ने बुलंदशहर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।


दूसरे सेमीफाइनल मैच में बुलंदशहर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बुलंदशहर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। बुलंदशहर की तरफ से अल्ताफ खान ने 47 गेंद पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। हापुड़ के गेंदबाजी करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट झटके। रणवीर अवाना, मोहसीन अहमद, सचिन मलिक ने भी एक-एक विकेट चटकाया। हापुड़ ने 107 रनों के लक्ष्य को 12 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से पा लिया। हापुड़ के गेंदबाज धर्मेंद्र यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शनिवार को गौतमबुद्ध नगर और हापुड़ के मध्य फाइनल मैच होगा। मैच का संचालन सुभाष पांचाल और इंटरनेशनल वॉलीबॉल कोच ने किया। इस अवसर पर विक्रम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम, अब्दुल रशीद, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय, अशोक त्यागी, पीटीआई, राधेश्याम, पीटीआई, ललित चौहान, अंपायर, सुदीप गिरी, अंपायर, बृजभूषण तिवारी आदि उपस्थित रहे।