एसबीआई ने सड़क क्षेत्र में 90,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया : खारा

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश खारा ने शुक्रवार को कहा कि सड़क क्षेत्र में बैंक का कर्ज 90,000 करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है।


राजमार्ग, परिवहन और लॉजिस्टिक में निवेश के अवसरों पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान खारा ने कहा कि एसबीआई देश के सड़क क्षेत्र के विकास में एक भरोसेमंद भागीदार है।


उन्होंने कहा, "एसबीआई ने सड़क क्षेत्र में 90,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है। यह इस विशेष क्षेत्र के बैंकों द्वारा दिया गया कुल कर्ज का लगभग 37 प्रतिशत है।"


एसबीआई ने कई सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का समर्थन करने के लिए 30 जून, 2021 तक 35,000 करोड़ रुपये का ऋण दिया है।