केवाईसी के नाम पर खाते से 24 हजार उड़ाए

नोएडा : साइबर ठगों ने धोखाधड़ी करते हुए सिम कार्ड की केवाईसी कराने के नाम पर एक महिला के खाते से 23800 रुपये निकाल लिए। रुपए कटने का मैसेज आने पर पीड़िता को ठगी की जानकारी हुई। पीड़िता ने नोएडा साइबर सेल से शिकायत की है।


हरौला निवासी विमलेश ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले उनके पास एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले युवक ने खुद को मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि केवाईसी न होने के कारण उनका मोबाइल सिम कार्ड बंद हो जाएगा। इसके बाद केवाईसी के नाम पर अरोपी ने एक लिंक भेजा। उन्होंने जब लिंक को खोला तो उनके खाते से 23800 रुपए निकल गए। रुपए कटने का मैसेज आने पर उन्हें ठगी का पता चला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।