बीसीआई केरल में वकील की हत्या की सीबीआई जांच के लिए केंद्र को पत्र लिखेगा

नई दिल्ली : बार काउंसलि ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह केरल के अलाप्पुझा जिले में रविवार को एक वकील की कथित हत्या की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग करते हुए केंद्र सरकार को एक पत्र लिखेगा।


अधिवक्ता रजनीत श्रीनिवास की रविवार को उनकी मां, पत्नी और बेटी के सामने घर के अंदर हत्या कर दी गई थी।


बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि काउंसिल ने मामले की जांच सीबीआई या एनएआई जैसी केंद्रीय एजेंसी कराने के लिए भारत सरकार को पत्र लिखने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ कोई केंद्रीय एजेंसी ही सच्चाई का पता लगा सकती है और दोषी को सजा दिला सकती है।’’