कोरियाई बैंड ‘बीटीएस’ के सदस्य सुगा कोरोना वायरस से संक्रमित

नई दिल्ली :  कोरियाई पॉप बैंड ‘बीटीएस’ के सदस्य सुगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ‘बीटीएस’ की प्रबंधन कम्पनी ‘बिग हिट एंटरटेंमेंट’ ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि 28 वर्षीय सुगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और पृथक-वास में हैं। बृहस्पतिवार को दक्षिण कोरिया लौटने के बाद पीसीआर जांच में वह संक्रमित पाए गए।


बयान में कहा गया, ‘‘ सुगा ने अगस्त में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली थी। अभी उनमें संक्रमण के कोई लक्षण भी नहीं है। वह स्वास्थ्य अधिकारियों के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए घर पर ही पृथक रह रहे हैं।’’


सुगा का असली नाम मिन यंग-गी है। वह बैंड के अन्य सदस्य आरएम, जिन, जे-होप, जिमिन, वी और जुंगकुक के सम्पर्क में नहीं आए हैं।


‘बीटीएस’ को ‘बैंग्टन सोनीओंदन’ के नाम से भी पहचाना जाता है और हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी वे कुछ समय के लिए प्रस्तुति नहीं देंगे और आराम करेंगे। बैंड ने हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में प्रस्तुति दी थी।