वैक्सीन की दोनों डोज के बाद भी सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।उन्हें कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में एहतियात के तौर पर भर्ती कराया गया है, जहां वह आइसोलेशन में हैं। सौरव की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट सोमवार रात को पाजिटिव आई थी।वह इस साल दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

मालूम हो कि इन दिनों भारत समेत दुनिया भर में में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से फैलने की खबरें आ रही हैं। सौरव लगातार यात्रा कर रहे थे। इस बीच उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पाजिटिव आया है, जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है। जानकारी हो कि 49 साल के सौरव फिलहाल डाक्टर की निगरानी में हैं। बता दें कि सौरव को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी कराई गई थी। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे।