बिरला ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए शुरू की हेल्पलाइन

Jane Aalam (Janu choudhary)

नई दिल्ली जाने आलम (जानू चौधरी)। यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स की मदद के लिए कोटा समेत प्रदेश और देश पूरी तरह सक्रिय हो गया है. इसी कड़ी में अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का नाम भी जुड़ गया है. खबर के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कैंप कार्यालय सक्रिय हो गया है. ओम बिरला ने इन छात्रों के लिए हेल्पलाइन सेंटर बनवाया है. इस हेल्पलाइन सेंटर के नंबर जारी करने के बाद कोटा और राजस्थान के छात्रों को घर वापस लाने को लिए उनकी डिटेल मांगी गई है. साथ ही, राजस्थान के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स की घर वापसी के लिए उनकी डिटेल मांगी गई हैं. फिलहाल, यह कैंप कार्यालय भारतीय दूतावास और इन छात्रों के बीच कड़ी का भी काम कर रहा है. कोटा के शक्तिनगर स्थित कैंप कार्यालय से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कार्यालय के यूक्रेन संकट के बीच पूरी ताकत से काम कर रहा है. आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर अमेरिका भारत से बात करेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि रूसी सैन्य अभियान के बाद गहराए यूक्रेन संकट पर वह भारत के साथ विचार-विमर्श करेंगे. दरअसल, यूक्रेन संकट पर व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस दौरान जब राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या भारत रूसी हमले पर अमेरिका के साथ पूरी तरह खड़ा है? तो इसके जवाब में उन्होंने विचार-विमर्श की बात कही है. गौरतलब है कि रूस की सेना द्वारा यूक्रेन पर मिसाइल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया है. इसे हमले से यूक्रेन पढ़ाई करने गए हजारों भारतीय बच्चों की जान संकट में आ गई है. हमले के बाद यूक्रेन को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. इसे वहां फंसे सभी बच्चों की मदद के रास्ते बंद हो गए हैं.