बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अध्यक्षता में बुधवार को बीजेपी सांसदों की बैठक होगी। बैठक में बीजेपी के सभी सांसद वर्चुअल जुड़ेंगे, ये बैठक वर्चुअल ही बुलाई गई है। इस बैठक में यूपी बीजेपी के सभी सांसद शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे होने वाली इस बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ जेपी नड्डा वर्चुअल जुड़ेंगे।
बैठक के दौरान कई मुद्दों पर बीजेपी अध्यक्ष चर्चा करेंगे। इस वर्चुअल मीटिंग से बीजेपी के सभी सांसदों को जुड़ना अनिवार्य होगा। इसके अलावा बैठक में जेपी नड्डा "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम को लेकर सभी बीजेपी सांसदों को निर्देश देंगे। बैठक के दौरान पार्टी सांसदों को विपक्ष का जवाब देने के लिए और एक्टिव रहने की सलाह दी जा सकती है।
जनता के साथ संवाद बढ़ाने पर जोर
इसके अलावा लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर कार्यक्रम और जनता के बीच ज्यादा संवाद बढ़ाने को कहा जायेगा। सांसदों से जनता के बीच जाकर एनडीए सरकार के कामों के बारे में बताने के लिए भी कहा जाएगा। वहीं इस बार बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर खास आयोजन करने जा रही है। पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी 15 दिनों तक पूरे देश में सेवा के कार्यक्रम आयोजित करेगी, इसको लेकर बातचीत होगी। इससे पहले सोमवार को बीजेपी के महासचिवों की बैठक हुई थी। जिसमें पार्टी ने ज्यादा से ज्यादा कॉल सेंटर बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा जनता के बीच सीधा संवाद के साथ डिजिटल दुनिया को भी मजबूत करने का फैसला बैठक में लिया गया है।
160 सीटों पर मंथन
पार्टी ने आगामी चुनावों को देखते हुए सोशल मीडिया में भी बदलाव के साथ और मजबूत करने का फैसला किया। दरअसल, मंगलवार को हुई बैठक में पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान हारी हुई 160 सीटों पर मंथन किया है। इसमें
यूपी की 14 लोकसभा सीट भी शामिल थी। सूत्रों की माने तो पार्टी नई रणनीति के तहत कमजोर मानी जाने वाली सीटों पर पहले ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी।
दिल्ली में मंगलवार को हुई बैठक में पार्टी केंद्रीय पर्यवेक्षक शामिल हुए थे। यूपी में बीजेपी ने चार केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग सीटों पर पर्यवेक्षक बनाया है। लेकिन, खास ये है कि बीजेपी का फोकस राज्य की दो लोकसभा सीटों मैनपुरी और रायबरेली पर ज्यादा होगा। ये दोनों ही सीटें ऐसी हैं जिसे बीजेपी कभी नहीं जीत पाई है। इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी ने कमर कस ली है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और संगठन में नई धार देंगे