महिमा चौधरी ने राम गोपाल वर्मा पर लगाए 'बेइज्‍जत' करने के आरोप, सुनाया 'सत्‍या' फिल्‍म का किस्‍सा

मुंबई, (वेबवार्ता)। महिमा चौधरी ने साल 1997 में शाहरुख खान के अपॉजिट 'परदेस' फिल्‍म से बॉलिवुड डेब्‍यू किया था। महिमा की तुलना पहली ही फिल्‍म में माधुरी दीक्ष‍ित से होने लगी। इसके बाद 'दाग: द फायर', 'प्‍यार कोई खेल नहीं' और 'धड़कन' जैसी फिल्‍मों से महिमा ने सुर्ख‍ियां बटोरीं, लेकिन फिर देखते ही देखते वह पर्दे से गायब हो गईं। महिमा चौधरी ने अब एक इंटरव्‍यू में कई गंभीर खुलासे किए हैं। उन्‍होंने यह भी बताया कि कैसे उन्‍हें राम गोपाल वर्मा ने 'सत्‍या' फिल्‍म से निकाल दिया था। बॉलिवुड में इससे पहले भी कई सिलेब्रिटीज ने रिप्‍लेस किए जाने के दर्द को बयां किया है। महिमा चौधरी आम तौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं। लेकिन 'बॉलिवुड बबल' को दिए इंटरव्‍यू में उन्‍होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर करियर के डूबने तक की कहानी शेयर की है। महिमा ने बताया कि 'सत्‍या' फिल्‍म से उन्‍हें बिना खबर किए निकाल दिया गया। इस वाकये ने महिमा को अंदर तक तोड़कर रख दिया था। महिमा ने इंटरव्‍यू में कहा, 'राम गोपाल वर्मा से मेरी मुलाकात तब हुई थी, जब मैं 'परदेस' फिल्‍म की शूटिंग कर रही थी। उन्‍होंने मुझसे 'सत्‍या' को लेकर बात की। मुझे फिल्‍म की स्‍क्र‍िप्‍ट बहुत अच्‍छी लगी। हमारी बात आगे बढ़ी तो मैंने तब कई इंटरव्‍यूज और मीडिया के सामने भी फिल्‍म का जिक्र किया। लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वर्मा जी ने मुझे रिप्‍लेस कर दिया है।' महिमा कहती हैं, 'यह सब बिना मेरी जानकारी के हुआ। 'सत्‍या' की टीम से किसी ने भी मुझे संपर्क कर इस बारे में बताना जरूरी नहीं समझा। जबकि 'परदेस' के वक्‍त राम गोपाल वर्मा ने ही मुझे फिल्‍म ऑफर की थी। उन्‍होंने न तो मुझे और न ही मेरे मैनेजर को फोन किया।' महिमा ने कहा कि यह सब दुख देने वाला था। वह कहती हैं, 'मैं बेइज्‍जती महसूस कर रही थी। यह मेरा अपमान था।' महिमा ने अपने इसी इंटरव्‍यू में यह भी खुलासा किया है कि कैसे अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ उनके अफेयर की अफवाह ने पर्सनल लाइफ में नुकसान पहुंचाया। जबकि अजय देवगन ने दुर्घटना के बाद महिमा की सबसे ज्‍यादा मदद की थी। महिमा चौधरी साल 1999 में फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं। तभी उनकी कार का ऐक्सिडेंट हुआ था। इस दुर्घटना ने उन्हें फिजिकल और इमोशनली तोड़कर रख दिया। महिमा बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने सारी उम्मीद ही छोड़ दी थी। उनके चेहरे पर कई निशान आ गए थे। एक मैगजीन में ऐक्‍स‍िडेंट के बाद महिमा की तस्वीर छपी थी। इसके बाद उन्‍हें scarface (जख्‍मी चेहरे वाला) बुलाया जाने लगा था। महिमा कहती हैं कि वह बात उन्‍हें आज भी चुभती है।