कोरोना मरीजों के लिए पुलिस की 5 नई ईनोवा गाडियां एंबुलैंस के तौर पर नि:शुल्क उपलब्ध

कैथल : कोरोना मरीजों की बढ़ती सख्या के दृष्टिगत एंबुलैंसों की कमी के चलते हुए कैथल पुलिस को प्राप्त हुई 5 नई ईनोवा गाडियां कोरोना मरीजों के लिए एंबुलैंस के तौर पर नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। विदित रहे कि कैथल पुलिस को हरियाणा पुलिस मुख्यालय की मार्फत 5 नई ईनोवा गाडियां प्राप्त की गई हैं। जिनको कोरोना संक्रमण काल के चलते पुलिस द्वारा कोरोना योद्धा के रुप में अग्रिम पंक्ति पर कार्य करते हुए एंबुलैंस के तौर पर प्रयोक करते हुए कोविड-19 मरीजों को नि:शुल्क अस्पताल पहुंचाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक लोकेद्र सिंह सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देखने में आ रहा है कि कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे के कारण एंबुलैस की कमी है, जिसके चलते प्राईवेट एंबुलैंस के मालिकों द्वारा मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाईन स्थित परिवहन शाखा में उपलब्ध 5 ईनोवा गाडियों को कोरोना मरीजों की बढ़ती सख्या के दृष्टिगत एंबुलैंसों की कमी के चलते हुए कोरोना मरीजों को नि:शुल्क हस्पलाल में पहुंचाने के लिए एंबुलैंस के तौर पर प्रयोग किया जा रहा है। जिसके दौरान कोरोना पोजिटिव मरीजों को ये गाडियां नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके लिए उपपुलिस अधीक्षक कैथल-2 राज सिंह मोबाईल नं. 9053052105 को बतौर नोडल अधिकारी तथा जिला कल्याण निरिक्षक दर्शना देवी मोबाईल नं. 9729429740 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त सभी गाडियों पर बतौर चालक एचसी राजीव कुमार, ईएचसी रघबीर सिंह, ईएचसी विकास, सिपाही दिलबाग सिंह, ईएचसी सुधीर, ईएएसआई शेरसिंह, ईएचसी राजेश कुमार, सिपाही शक्ति सिंह, ईचसी कर्मबीर सिंह तथा सिपाही हरप्रीत सिंह को बतौर चालक नियुक्त कर दिए गए। जो कोरोना काल में अग्रिम पक्ति पर कोरोना योद्धा के रुप में काम करते हुए आपात काल की स्थिती में गंभीर कोविड-19 मरीजों को अस्पताल पहुंचाएगें।