IAS धर्मेंद्र कुमार बने दिल्ली के नए मुख्य सचिव, नरेश कुमार की लेंगे जगह

दिल्ली में नए मुख्य सचिव को लेकर असमंजस अब खत्म हो चुका है। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को नया मुख्य सचिव (सीएस) बनाया गया है। वह वर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार की जगह लेंगे।

उल्लेखनीय है कि नरेश कुमार का कार्यकाल आज (31 अगस्त) खत्म हो रहा है। ऐसे में नए मुख्य सचिव का चयन किया गया है। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि वर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार को तीसरी बार सेवा विस्तार दिया जा सकता है।

गृह विभाग के प्रमुख सचिव पद पर किया था काम

1989 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस धर्मेंद्र ने पहले दिल्ली सरकार में गृह विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर कार्य किया था। वह वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव हैं।