कोलकाता रेप-मर्डर केस, स्वास्थ्य भवन के सामने प्रदर्शन जारी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन का आज 36वां दिन है।

डॉक्टरों ने सॉल्ट लेक इलाके में स्वास्थ्य भवन के पास भारी बारिश के बीच लगातार चौथी रात विरोध प्रदर्शन जारी रखा। इस बीच उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर के नाम पर अभया क्लिनिक खोला।

डॉक्टरों ने कहा कि मीटिंग के लाइव टेलीकास्ट करने की उनकी अपील सही थी क्योंकि सरकार की कई बैठकों का टेलीकास्ट होता है। हमें हॉल के बाहर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रखवाने पर भी नाराजगी जाहिर की।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को चिट्‌ठी लिखकर दखल देने की मांग

डॉक्टरों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मामले में दखल देने की मांग है। उन्होंने गुरुवार (12 सितंबर) की रात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी को लेटर भेजा। उन्होंने लिखा- आपका दखल हमें चारों ओर से घिरे अंधेरे से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएगा।

-प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर्स, कोलकाता

वहीं, CBI को रेप-मर्डर के आरोपी संजय रॉय के नार्को टेस्ट की इजाजत नहीं मिली। इसके लिए एजेंसी ने कोलकाता की कोर्ट में पिटीशन दायर की थी। अफसर ने बताया कि जब जज ने संजय से नार्को टेस्ट के बारे में पूछा तो वह राजी नहीं हुआ।