कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के दिन राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि सुबह से 150 से अधिक ईवीएम काम नहीं कर रही हैं। पार्टी के प्रवक्ता और सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर कर लिखा है कि दूसरे चरण का चुनाव जब से शुरू हुआ है, तब से 150 से अधिक ईवीएम काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जिस बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले पर ध्यान दिया, उसका आधा ध्यान भी ईवीएम पर दिया होता तो बेहतर होता। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सायंतिका बनर्जी ने भी आरोप लगाया है कि सुबह से बांकुड़ा और पूर्व मेदिनीपुर के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम ठीक से काम नहीं कर रही हैं।