हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी किया। बीजेपी हरियाणा में अगर में आती है तो वो हर महीने महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये देगी। इसी के साथ सरकार 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदेगी। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 20 वादे किए है। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और संकल्प पत्र कमिटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ प्रमुख तौर पर मौजूद रहे। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पहले यह घोषणा पत्र बुधवार को जारी होना था। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आना था। बाद में उनकी जगह जेपी नड्डा का कार्यक्रम तय किया गया। मंगलवार देर रात को अचानक ही संकल्प पत्र जारी करने का दिन बदल दिया गया।

बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या-क्या

1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह ₹2,100

2. IMT खरखौटा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन

3. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा

4. 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद

5. 2 लाख युवाओं को 'बिना पर्ची बिना खचर्ची' पक्की सरकारी नौकरी

6. 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड

7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास

8. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त

9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी

10. हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर

11. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर

12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी

13. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत

14. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत

15. छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड

16. DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि

17. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति

18. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी

19. हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे

20. दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क




...

जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर 11 बजे तक 27% वोटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में बुधवार को 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इसमें 23.27 लाख वोटर्स शामिल होंगे।

सुबह 11 बजे तक 27 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा किश्तवाड़ 26% मतदान हुआ, जबकि सबसे कम पुलवामा में 20% वोट डाले गए। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी।

अलग-अलग राज्यों में रह रहे 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित भी वोट डाल सकेंगे। उनके लिए दिल्ली में 24 स्पेशल बूथ बनाए गए हैं।

2014 विधानसभा चुनाव में फर्स्ट फेज में दक्षिण कश्मीर की 22 सीटों पर चुनाव हुए थे। तब 11 सीटों पर महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP को जीत मिली थी। भाजपा और कांग्रेस ने 4-4 सीटें जीती थीं। वहीं फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 और CPI (M) को एक सीट मिली थी।

2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से बात करें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस 11 सीट, PDP 5, कांग्रेस 4 और भाजपा 3 पर आगे थी। 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 9, नेशनल कॉन्फ्रेंस 6, PDP 4 और भाजपा 2 सीटों पर आगे रही। 2014 में नेशनल कॉन्फ्रेंस 11, PDP 5, कांग्रेस और भाजपा को तीन-तीन सीटों पर बढ़त मिली।

90 सीटों पर 3 फेज में हो रही वोटिंग

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर फर्स्ट फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में वोटिंग होगी। नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2014 चुनाव में PDP ने सबसे ज्यादा 28 और भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं। दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई थी।


...

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी

कांग्रेस ने सोमवार (9 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण से प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला, बसोहली से चौधरी लाल सिंह और बिश्नाह (एससी) से पूर्व NSUI चीफ नीरज कुंदन को टिकट दिया है।

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक कुल 34 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने सीट शेयरिंग भी फाइनल हो चुकी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं।

पहली 2 लिस्ट में घोषित किए थे 15 नाम कांग्रेस ने पिछले हफ्ते 6 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। रियासी से मुमताज खान को टिकट दिया है। राजौरी से इफ्तार अहमद को मैदान में उतारा गया है। श्री माता वैष्णो देवी से भूपेंद्र जामवाल को टिकट दिया गया है। सेंट्रल शाल्टेंग से तारिक हमीद कर्रा को टिकट दिया गया है। थन्नामंडी से शाविद अहमद खान, सूरनकोट से मोहम्मद शहनवाज चौधरी को टिकट दिया गया है।

इससे पहले, पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहला फेज 18 सितंबर, दूसरा फेज 25 सितंबर और तीसरा फेज 1 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।

आतंकी अफजल गुरु का भाई भी मैदान में संसद हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु का भाई एजाज गुरु उन 30 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्होंने सोपोर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन भरा है। वह निर्दलीय चुनाव लड़ेगा।


...

हरियाणा से चुनाव लड़ेंगे बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट! राहुल गांधी से मुलाकात के बाद लग रहे कयास

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election) की तैयारियों के बीच विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राहुल गांधी से मुलाकात की है। नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात के बाद से अब दोनों पहलवानों के चुनाव लड़ने की संभावनाएं बढ़ गई है। मंगलवार को दिल्ली में दोनों पहलवानों ने कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात की थी और अब राहुल गांधी से मुलाकात के बाद चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है।


...

नई सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मोदी, 12 जून को जा सकते हैं वाराणसी

नरेंद्र मोदी 9 जून, रविवार को शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन ने बयान भी जारी कर दिया है. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अगले तीन दिनों का उनका कार्यक्रम सामने आ गया है. 

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जाएंगे. यहां पर हाल में ही खत्म हुए विधानसभा चुनाव के बाद नए मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा. 

शपथ समारोह में लेंगे हिस्सा 

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी 10 को भुवनेश्वर जायेंगे. वो ओडिशा राज्य सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वो  11 जून को अरुणाचल प्रदेश के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे. वहीं, 12 तारीख को आंध्र प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. 

आ सकते हैं बनारस 

जानकारी के अनुसार, 12 तारीख की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस भी आ सकते हैं. इस दौरान वो गंगा आरती, बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी कर सकते हैं. वहीं, एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं.  

आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में बनी है NDA की सरकार

आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में NDA ने जीत हासिल की है. इसके बाद तीसरी बार चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं, ओडिशा में 24 साल से सत्ता में काबिज नवीन पटनायक के हाथ से सत्ता गए हैं. 147 में से 78 सीटों पर जीत मिली हैं. वहीं, अगर अरुणाचल प्रदेश की बात करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रचंड बहुमत मिला है. राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 46 पर जीत दर्ज की है.


...

नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे पीएम, एनडीए ने राष्‍ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा किया पेश

लोकसभा चुनाव 2024  में भाजपा पूर्ण बहुमत से चूक गई। हालांकि, एनडीए ने कुल 293 सीटें हासिल करके 272 सीटों (बहुमत) का आंकड़ा प्राप्‍त किया है। इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति को प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफा दे द‍िया है और एक बार फिर से पीएम पद की शपथ लेने वाले है।

इसके पहले एनडीए की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें सभी दलों के शीर्ष नेता, सीएम, सांसदों ने भाग लिया। बैठक के बाद पीएम के नाम पर फाइनल मुहर लग गई है। एनडीए ने राष्‍ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। 9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री व अन्‍य मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। 

बैठक से जुड़े तमाम अपडेट्स यहां पढ़ें...

जनसेना प्रमुख पवन कल्‍याण ने प्रस्‍ताव का समर्थन करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी 15 वर्ष (तीसरे कार्यकाल) के लिए पीएम बनने जा रहे हैं। आप जब तक पीएम है कोई भी भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता है। 

संविधान सदन (पुरानी संसद) के सेंट्रल हॉल में एनडीए के संसदीय दल की बैठक शुरु हो चुकी है। एनडीए के सहयोगी दलों के पार्टी प्रमुखों का स्‍वागत किया जा रहा है। मीटि‍ंग में अमित शाह, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, नरेंद्र माेदी उपस्थित हैं। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोध‍ित किया...

पीएम ने नवनिर्वाच‍ित सांसदों का स्‍वागत किया और पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम का जिक्र करते हुए उन्‍हें धन्‍यवाद दिया। पीएम ने एनडीए को तीसरी बार बहुमत मिलने पर सहयोगियों का धन्‍यवाद दिया।

पीएम मोदी ने कहा, 

''एनडीए का यह कार्यकाल तेज फैसलों और विकास का है। अब देश को पांचवीं से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का लक्ष्‍य है।'' पीएम ने इस दौरान जी-20 समिट का भी जिक्र किया। कहा कि हम चाहते तो एक ही जगह पर कार्यक्रम आयोज‍ित पूरा कर फोटो ख‍िंंचवा लेते, लेकिन हमने अलग-अलग राज्‍यों में 200 जगहों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए। विदेशों में लोग अब जाकर भारत की विशालता और विविधता की चर्चा कर रहे हैं।

न हम हारे थे, न हारे हैं; हम विजय को पचाना जानते हैं। कहा कि पहले भी (2014 में) एनडीए था, कल (2019 में) भी एनडीए था और आज (2024 में) भी एनडीए है। 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू पाई।  

पीएम ने ईवीएम पर उठाए गए सवालों को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्‍होंने 4 जून को परि‍णाम वाले दिन का एक वाकया साझा करते हुए कहा कि ईवीएम जिंदा है या मर गया...। उन्‍होंने कहा कि शाम होते-होते ईवीएम पर सवाल उठाने वाले वि‍पक्षि‍यों के मुंह पर ताला लग गया। ये लोग ईवीएम के खिलाफ झूठ का षडयंत्र लेकर बैठे थे।

मोदी बोले- किसी भी पार्टी का सांसद हो मेरे लिए सभी समान होंगे। कहा कि विकसि‍त भारत के अपने सपने को साकार करके रहेंगे। मोदी ने दक्षिण के राज्‍यों में एनडीए को मिली बढ़त का जिक्र किया। इस दौरान विशेष रूप से केरल का उल्‍लेख करते हुए कहा कि वहां हमारी विचारधारा को लेकर हमारे कार्यकर्ताओं पर जुल्‍म किया गया। इतना तो जम्‍मू-कश्‍मीर में भी नहीं हुआ था। आज पहली बार केरल से हमारा प्रतिनिधि सदन में होगा। इस दौरान उन्‍होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बड़ी जीत पर भी बयान दिया। 

पीएम ने कहा, ''एनडीए ने 30 साल के समय में 5 साल के 3 कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण रूप से पूरे किए है। अब यह अपने चौथे कार्यकाल में प्रवेश करने जा रहा है।''

पीएम ने इस दौरान दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहार वाजपेयी, शरद यादव, जॉर्ज फर्नांडीस जैसे नेताओं का जिक्र किया। कहा कि जो बीज उन्‍होंने बोया था। उसे जनता ने अपने विश्‍वास से सींचकर विशाल वटवृक्ष बना दिया है।

10 आदिवासी बहुल राज्‍यों में से 7 में एनडीए अपनी सेवा दे रहा है। इस दौरान उन्‍होंने गोवा में भी सरकार चलाने का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि राजनीति के इतिहास में कोई प्री-पोल अलायंस इतना सफल नहीं हुआ जितना एनडीए हुआ। पीएम ने जनता को बहुमत के लिए धन्‍यवाद देते हुए सफलतापूर्वक तीसरी बार सरकार चलाने की बात कही।

अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने भी पीएम के लिए नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्‍ताव को समर्थन दिया। लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने भी प्रस्‍ताव का अनुमोदन किया है। अपने वक्‍तव्‍य में उन्‍हाेंने नरेंद्र मोदी के पिछले 10 वर्षों की उपलब्‍धियों पर धन्यवाद ज्ञाप‍ित किया। वहीं, हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा (सेक्‍यूलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि वे एनडीए के साथ बने रहेंगे। उन्‍होंने भी प्रस्‍ताव का समर्थन कि‍या। 

एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने भी पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम को समर्थन दिया है। शिवसेना प्रमुख और महाराष्‍ट्र सीएम एकनाथ शि‍ंंदे ने भी पीएम पद के लिए मोदी के नाम का समर्थन किया और कहा कि उनका भाजपा के साथ गठबंधन फेविकोल के जोड़ की तरह मजबूत है, यह टूटने वाला नहीं है। इस दौरान उन्‍होंने पीएम के लिए 'मैं उस माटी का वृक्ष नहीं...' कव‍िता की कुछ पक्तियां पढ़ीं।

जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने भी नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्‍ताव को समर्थन किया है। उन्‍होंने कहा कि मोदी 10 साल पीएम रहने के बाद एक बार फिर पीएम बनने जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि इस बार पूरे समय वे सरकार के सा‍थ बने रहेंगे। इधर उधर कोई करना चाहता है उसका कोई मतलब नहीं है। अगली बार एनडीए फिर एक साथ बिहार में चुनाव लड़ेगा और सभी सीटें जीतेगा।

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडु बोले- देश सही समय पर सही ओर आगे बढ़ रहा है। उन्‍होंने नरेंद्र मोदी के कार्यों का जिक्र किया। इसी के साथ उन्‍होंने एनडीए संसदीय दल के नेता के तौर पर मोदी के नाम का समर्थन किया।चंद्रबाबू नायडु ने कहा कि हमने आंध्र प्रदेश में 95 प्रति‍शत सीटें जीतीं। इस दौरान उन्‍हाेंने अपने सहयोगी पवन कल्‍याण की पार्टी जनसेना और भाजपा का उल्‍लेख किया। 

कार्यक्रम को संबोध‍ित करते हुए राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्‍ताव एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के लिए किया। अमित शाह ने भी उक्‍त प्रस्‍ताव का समर्थन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने सभी को संबोधि‍त किया...

ये हम सबके लिए एक ऐतिहासिक पल है और हम लगातार तीसरी बार एनडीए के नेता के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी जी को चयन करने वाले हैं। इस ऐतिहासिक घड़ी में आज हम सब लोग चश्मदीद गवाह बन रहे हैं... ये हम सबका सौभाग्य है। 

देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इस दौरान जेपी नड्डा ने अरुणाचल और स‍िक्किम में भी भाजपा-एनडीए की सरकार बनने का जिक्र किया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश के इन्‍फ्रास्‍ट्रक्चर का विकास हुआ।

इस दौरान उन्‍होंने राष्‍ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की प्रसिद्ध रचना रश्मिरथी के अंश 'वसुधा का नेता कौन हुआ,  भूखंड विजेता कौन हुआ'...  का पाठ किया।

10 साल पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है।

आज 10 साल बाद मोदी जी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है और विकसित भारत के संकल्प को लेकर चल पड़ा है।

एनडीए संसदीय बैठक के लिए संसद पहुंचने पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह खुशी की बात है कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे। यह शिवसेना के लिए खुशी की बात है, क्योंकि शिवसेना और बीजेपी की विचारधारा एक जैसी है। एनडीए के सभी गठबंधन दलों ने उन्हें अपना नेता चुना है और आज की बैठक उनके नेतृत्व में है।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि  सभी नवनिर्वाचित सांसदों, सीएम, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक है। हम सभी छत्तीसगढ़ से यहां (दिल्‍ली) पहुंचे हैं। हमारे दोनों डिप्टी सीएम और 10 नवनिर्वाचित सांसद बैठक में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं।

एनडीए की बैठक में शामिल होने से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज उप राष्ट्रपति एन्क्लेव में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।


...

कुछ ही देर में शुरू होगी एनडीए की मीटिंग, नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुने जाएंगे पीएम

लोकसभा चुनाव 2024  में भाजपा पूर्ण बहुमत से चूक गई। हालांकि एनडीए ने कुल 293 सीटें हासिल करके 272 सीटों (बहुमत) का आंकड़ा प्राप्‍त किया है। इसी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति को प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफा दे द‍िया है और एक बार फिर से  पीएम पद की शपथ लेने वाले है।

इसके पहले एनडीए की एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें सभी दलों के शीर्ष नेता, सीएम, सांसद भाग लेंगे। इसके बाद पीएम के नाम पर फाइनल मुहर लग जाएगी।

सविंधान सदन (पुरानी संसद) के हॉल में एनडीए की बैठक बस कुछ ही देर में शुरु होने वाली है।  

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि  सभी नवनिर्वाचित सांसदों, सीएम, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक है। हम सभी छत्तीसगढ़ से यहां (दिल्‍ली) पहुंचे हैं। हमारे दोनों डिप्टी सीएम और 10 नवनिर्वाचित सांसद बैठक में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं।

एनडीए की बैठक में शामिल होने से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज उप राष्ट्रपति एन्क्लेव में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।



...

नरेंद्र मोदी ने PM पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया मंजूर, बने रहेंगे कार्यवाहक प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी बुधवार (5 जून) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वह राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा. राष्ट्रपति ने इसे स्वीकार कर लिया है और उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने को कहा है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह इस्तीफा सौंपते हुए नजर आ रहे हैं.  पीएम मोदी दिल्ली में एनडीए की होने वाली बैठक से पहले राष्ट्रपति मुर्मू को इस्तीफा सौंपा है.

राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया."

BJP को बहुमत नहीं मिलने से बिगड़ी बात

दरअसल, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 294 सीटों के साथ बहुमत मिला है. ऐसे में एनडीए की सरकार बनने की प्रबल संभावना है. बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. इस वजह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि कहीं एनडीए के सहयोगी दल उसे छोड़कर नहीं चले जाएं.

अगर ऐसे हालात बनते हैं तो एनडीए के लिए फिर से सत्ता में आना मुश्किल हो जाएगा. सबसे ज्यादा चर्चा बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को लेकर हो रही है. हालांकि, दोनों ही नेताओं ने इशारों-इशारों में एनडीए के साथ होने की बात कही है. 

एनडीए की बैठक में होगी सरकार गठन पर चर्चा

दिल्ली में बुधवार को एनडीए की बैठक हो रही है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए इसके सभी सहयोगी दलों के प्रमुख नेता पहुंच रहे हैं. नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. चंद्रबाबू नायडू भी पहुंचने वाले हैं. इस बैठक में सरकार बनाने और आगे की रणनीति की बैठक पर चर्चा होने वाली है. बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रही है कि सरकार बनने वाली है. इस वजह से ही 7 जून को संसद भवन में एनडीए के सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई है. 

कैबिनेट बैठक के बाद लिया गया लोकसभा भंग पर फैसला

पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत सुबह 11.30 बजे हुई, जिसमें चुनावी नतीजों की समीक्षा करने के साथ ही सरकार गठन की संभावित रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल ने मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की. इस पर गहन चर्चा के बाद ही पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. 


...

240 सीटों पर जीत के साथ BJP सबसे बड़ी पार्टी, शतक से चूकी कांग्रेस...जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीट

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. मंगलवार (4 जून 2024) से शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया बुधवार तड़के पूरी हुई. सभी 543 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सबसे ज्यादा 240 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 99 सीटों पर जीत के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही.

अन्य बड़े दलों की बात करें तो इंडिया गठबंधन में शामिल और यूपी में बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली समाजवादी पार्टी (SP) इस बार 37 सीटों के साथ तीसरे नंबर रही है. समाजवादी पार्टी के बाद ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 29 सीटों पर जीत दर्ज कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. टीएमसी ने वेस्ट बंगाल में बीजेपी को बहुत नुकसान पहुंचाया है.

टीडीपी और नीतीश कुमार के जेडीयू को भी अच्छी सफलता

द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) ने इस लोकसभा चुनाव में 22 सीटों पर जीत दर्ज की है. तेलगु देशम पार्टी (TDP) ने 16 सीटों पर कब्जा करके बड़ी कामयाबी हासिल की है. इसके बाद नंबर आता है बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) का. जेडीयू ने इस चुनाव में 12 सीटों पर कामयाबी हासिल की है.

उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने दिखाई अपनी ताकत

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को भी बड़ी सफलता मिली है. उनकी पार्टी शिवसेना (उद्धव गुट) ने इस चुनाव में 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. उनके गठबंधन सहयोगी एनसीपी (शरद पवार गुट) ने 7, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 7 और बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 5 सीटों पर विरोधियों को मात दी है.

YSRCP और RJD को सिर्फ 4-4 सीटों पर ही मिली जीत

आंध्र प्रदेश में सत्ता में मौजूद रही वाईएसआरसीपी को इस बार काफी नुकसान उठाना पड़ा है. एक तरफ जहां उनके हाथ से राज्य की सत्ता चली गई, तो वहीं दूसरी ओर वाईएसआरसीपी को लोकसभा की महज 4 सीटों पर ही जीत मिली. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है. सीपीआई (माले) को भी 4 सीटों पर जीत मिली है.

आप और झारखंड मुक्ति मोर्चा 3-3 सीटों पर रही विजयी

अन्य दलों की बात करें तो इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 3 सीट, आम आदमी पार्टी (AAP) को 3 सीट, झारखंड मुक्ति मोर्चा को 3 सीट, आंध्र प्रदेश की जनसेना पार्टी को 2 सीट, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी लिबरेशन) को 2 सीट, जनता दल (सेक्युलर) को 2 सीट, विदुथलाई चिरुथैगल काची को 2 सीट, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 2 सीट, राष्ट्रीय लोक दल को 2 सीट और जम्मू एंड कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस तो 2 सीट पर जीत मिली है.

सिर्फ एक सीट तक ही सिमटी रहीं ये पार्टियां 

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 1 सीट पर जीत मिली है. वह अपनी हैदराबाद सीट बचाने में कामयाब रहे. वहीं यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल को 1 सीट, असम गण परिषद को 1 सीट, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को 1 सीट, केरल कांग्रेस को 1 सीट, क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी को 1 सीट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1 सीट, वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी को 1 सीट, जोराम पीपुल्स मूवमेंट को 1 सीट, शिरोमणि अकाली दल को 1 सीट, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 1 सीट, भारत आदिवासी पार्टी को 1 सीट, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को  1 सीट, मरूमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को 1 सीट, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को 1 सीट, अपना दल (सोनीलाल) को 1 सीट, आजसू पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली है. इनके अलावा 7 निर्दलीय प्रत्याशी भी इस बार विजयी रथ पर सवार हुए हैं.


...

शुरुआती रुझानों में NDA का आंकड़ा 200 पार, जगह-जगह जश्न की तैयारी, देखें तस्वीरें

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. अभी किसी भी सीट का रिजल्ट नहीं आया है, लेकिन BJP बहुमत को लेकर आश्वस्त है और उसके सभी ऑफिसों में जश्न की तैयारी है.

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती जारी है, अभी नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता बहुमत हासिल करने और पीएम मोदी के तीसरी बार पीएम बनने को लेकर आश्वस्त हैं. पार्टी वर्कर्स ने जश्न की तैयारी भी शुरू कर दी है.

जीत के जश्न के लिए खास तरह की मिठाई वायरल हो रही है. इस मिठाई में बीजेपी का सिंबल कमल है. कमल जैसी मिठाई बनाकर लोग बांट रहे हैं.

बिहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की जीत के लिए हवन और पूजा की है. इसमें बड़ी संख्या में पार्टी वर्कर्स शामिल हुए.

दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वॉर्टर में जश्न की तैयारी सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई है. यहां हलवाई खास मिठाई और खाना बनाने में लगे हैं.

सेलिब्रेशन के लिए ऑफिस आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं. उनके लिए पूड़ी और सब्जी बनाई जा रही है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी बीजेपी की जीत के जश्न की तैयारी हो चुकी है. यहां जश्न मनाने के लिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 201 किलो लड्डू मंगवाए हैं.

कर्नाटक में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मतगणना से पहले बेंगलुरु के गंगाधरेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की


...