मेडिकल कॉलेज और आईआईटी में बढ़ेंगी सीटें, AI सेंटर होगा स्थापित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में देश का आम बजट पेश कर दिया है।इस केंद्रीय बजट 2025 में आईआईटी, मेडिकल कॉलेज और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ने कहा, देश में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे, जो कि AI पर आधारित होंगे, इन सेंटर्स के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया जाता है। साथ ही, उन्होंने आईआईटी में विस्तार की भी बात कही। वित्त मंत्री ने कहा, पिछले 10 वर्षों में 23 आईआईटी में छात्रों की संख्या 100% बढ़ी है। ऐसे में, "साल 2014 के बाद बनाए गए 5 आईआईटी में अतिरिक्त 6,500 छात्रों के लिए एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि आईआईटी पटना में छात्रावास और बुनियादी सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा, जिससे वहां के स्टूडेंट्स को सहूलियत हो सके। इसके साथ ही, स्किल डेवलपमेंट के लिए 5 नेशनल सेंटर्स ऑफ excellence स्थापित किए जाएंगे। 

Education Budget 2025: 50 हजार स्कूलों में अटल Tinkering लैब होगी स्थापित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले पांच वर्षों में 50,000 सरकारी स्कूलों में अटल Tinkering लैब स्थापित की जाएंगी। उन्होंने अपने बजट भाषण में घोषणा कि, ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को सभी सरकारी माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों तक भी बढ़ाया जाएगा। साथ ही, स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये की गई। इसके अलावा, भारतीय भाषा स्कीम भी लॉन्च की गई है। 

Education Budget 2025: मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेगी 75 हजार सीटें 

वित्त मंत्री ने आईआईटी में विस्तार करने के साथ-साथ मेडिकल काॅलेजों में भी सीटें बढ़ाने का एलान किया है। निर्मला सीतामरण के अनुसार, देश भर के मेडिकल कॉलेजों में अगले पांच वर्षों में मेडिकल की 75,000 सीटें और बढ़ाए जाने का लक्ष्य है, जबकि अगले साल 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी। वहीं, फिलहाल, 1,12,112 सीटें, जिन पर स्टूडेंट्स को दिया जाता है। अब सीटों की संख्या में इजाफा होने के चलते अब मेडिकल छात्र-छात्राओं कोबेहद फायदा होगा। 

बिहार में नेशनल इंस्ट्टीयू ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट स्थापत किया जाएगा। इस संस्थान के स्थापित होने से, किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें कौशल के अवसर प्रदान करने और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि इस चिकित्सा शिक्षा पर बहुत अधिक ध्यान दिया जाएगा।


...

10 महीने में लॉन्च होगा स्वदेशी जेन AI मॉडल, अमेरिका और चीन के दबदबे को चुनौती देगा भारत

अमेरिका और चीन के बाद अब भारत जल्द अपना एआई मॉडल लॉन्च करने जा रहा है। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज इसका एलान किया है। भारत के स्वदेशी जेनरेटिव एआई मॉडल के अगले 10 महीनों में उपलब्ध होने की उम्मीद है। यह एआई मॉडल ChatGPT, Gemini और DeepSeek जैसे पॉपुलर एआई मॉडल को चुनौती देगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने इसके लिए 10 कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया है।

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्वदेशी एआई मिशन को पूरा करने के लिए मौजूदा समय में सरकारी कम्प्यूटिंग फैसेलिटी में 18,693 ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) उपलब्ध हैं।

भारत ने स्वदेशी एआई मिशन के लिए रिलायंस जियो, टाटा कॉम्युनिकेशन, ओरिएंट टेक, योट्टा कॉम जैसी कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया है। इसके साथ ही सरकार ने अन्य कंपनियों से भी फांउडेशनल मॉडल के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके साथ ही इडिविजुअल डेवलपर्स से भी आवेदन मांगे जा रहे हैं। 

प्राइवेसी को लेकर सरकार चिंतित

डीपसीक एआई की लोकप्रियता और यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर पूछे सवाल के जवाब में अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए डीपसीक से भारत में सर्वर लगाने के लिए कहेगी।



...

कोलकाता में गणतंत्र दिवस की परेड में रोबोट डॉग्स

कोलकाता में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस पर इंडियन ऑर्मी के रोबोट डॉग्स परेड में शामिल हुई। रोबोट आर्मी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को सलामी भी दी।

भारतीय सेना ने नॉर्थ टेक सिम्पोजियम 2023 में इन रोबोट्स को लॉन्च किया था। इनका नाम संजय मल्टी यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (MULE) है। इन्हें पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है। सेना ने अपनी कई यूनिट्स में 100 रोबोटिक डॉग्स को शामिल किया है।

ये माइनस 40 डिग्री टेम्परेचर में भी काम कर सकते हैं। इनका वजन करीब 15 किलो तक है और 10 किलोमीटर तक चल सकते हैं।। इन्हें रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जाता है। ये न्यू टेक्नोलॉजी से लैस हैं और जरूरत पड़ने पर रिस्पॉन्स कर सकते हैं।

राज्यपाल बोस ने कोलकाता के रेड रोड पर तिरंगा फहराया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं। भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, पश्चिम बंगाल पुलिस, कोलकाता पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और आपदा प्रबंधन समूह की टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया। इनके अलावा, विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भी समारोह में हिस्सा लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।

क्या कर सकते हैं ये रोबोट?

MULE रोबोट बर्फ, पहाड़ों और ऊंची सीढ़ियों पर भी चल सकते हैं। यह 45 डिग्री के कोण पर पहाड़ों पर चढ़ सकते हैं और 18 सेंटीमीटर ऊंची सीढ़ियां भी चढ़ सकते हैं। इनसे विस्फोटक का पता लगाकर उन्हें नष्ट किया जा सकता है। इनका इस्तेमाल खुफिया जानकारी के लिए और बॉर्डर पर निगरानी के लिए भी किया जाएगा।

ऑर्मी डे परेड में रोबोट डॉग्स का प्रदर्शन हुआ था

भारतीय सेना ने 15 जनवरी को महाराष्ट्र के पुणे में 77वां आर्मी डे मनाया था। परेड में अलग-अलग रेजिमेंटल सेंटर्स से 8 मार्चिंग कंटिंजेंट ने मार्च पास्ट किया था। इसमें सेना ने पहली बार 12 रोबोटिक डॉग्स का प्रदर्शन किया था।

ऊंचे पहाड़ से लेकर पानी तक में काम कर सकते हैं

ये रोबोटिक डॉग किसी भी ऊंचे पहाड़ से लेकर पानी की गहराई तक जाकर काम करने में सक्षम हैं। इन्हें 10 किमी दूर बैठकर भी ऑपरेट किया जा सकता है।

एक घंटे चार्ज करने के बाद ये लगातार 10 घंटे तक काम कर सकते हैं। जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेंज में रोबोटिक डॉग ने भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन के साथ 14 से 21 नवंबर 2024 तक अभ्यास किया था। 

गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल की झांकी

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पश्चिम बंगाल की गणतंत्र दिवस की झांकी में राज्य की 'लक्ष्मी भंडार' योजना पर प्रकाश डाला गया, जो महिलाओं को मासिक आय की गारंटी प्रदान करती है। झांकी के सामने एक दुर्गा की मूर्ति थी, जिसके साथ छऊ कलाकार भी थे।



...

अब फ्लाइट में मिलेगा Wi-Fi, एयर इंडिया ने दिया न्यू ईयर गिफ्ट, ऐसा करने वाली पहली एयरलाइंस

नये साल के अवसर पर एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को बड़ा तोहफा है. एयर इंडिया घरेलू फ्लाइट में फ्री वाई-फाई इंटरनेट शुरू करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है. एयर इंडिया की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और एयरबस ए321 नियो विमानों में सवार यात्री 10,000 फीट से ऊपर उड़ान भरते समय इंटरनेट का इस्तेमाल कर ब्राउज कर सकेंगे, सोशल मीडिया देख सकेंगे, काम कर सकेंगे या अपने प्रियजनों को टेक्स्ट कर सकेंगे.

डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट में मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा

यह सर्व‍िस एयर इंडिया के इंटरनेशनल रूट न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर पर पहले से ही दी जा रही है. अब इसे डोमेस्‍ट‍िक रूट पर पायरलट प्रोजेक्‍ट प्रोग्राम के तहत शुरू क‍िया गया है. एयर इंडिया समय के साथ अपने बेड़े के अन्य विमानों पर भी यह सेवा शुरू करने का प्लान बना रही है. एयरलाइन की तरफ से बताया गया क‍ि वाई-फाई सर्व‍िस लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉयड ओएस वाले स्मार्टफोन पर फ्री में म‍िलेगी.

एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर राजेश डोगरा ने कहा कि कनेक्टिविटी अब आधुनिक यात्रा का एक अभिन्न अंग बन गई है. उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि हमारे यात्री वेब से कनेक्ट होने की सुविधा को सराहेंगे और विमानों में एयर इंडिया के नए अनुभव का आनंद लेंगे.

एयर इंडिया में यात्री वाई-फाई का लाभ कैसे उठा सकते हैं

1. अपने डिवाइस पर वाई-फाई सक्षम करें और वाई-फाई सेटिंग पर जाएं.

2. एयर इंडिया वाई-फाई नेटवर्क पर क्लिक करें.

3. एक बार जब आप अपने ब्राउज़र में एयर इंडिया पोर्टल पर पहुंच जाएं, तो अपना पीएनआर और अंतिम नाम दर्ज करें.

4. निःशुल्क इंटरनेट का आनंद लें.


...

5 साल में लॉन्च होंगे 52 जासूसी सैटेलाइट

भारत अगले 5 सालों में 52 जासूसी सैटेलाइट लॉन्च करेगा। इन सैटेलाइट्स का मकसद पड़ोसी देशों चीन-पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर रखना होगा। इससे सेना की निगरानी क्षमता में काफी बढ़ोतरी होगी।

 ISRO के सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने 7 अक्टूबर को स्पेस बेस्ड सर्विलांस (SBS-3) प्रोग्राम के तीसरे फेज को मंजूरी दे दी है। ये सभी सैटेलाइट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड होंगे। 36 हजार किमी. ऊंचाई पर ये आपस में कम्यूनिकेट कर सकेंगे। इससे पृथ्वी तक सिग्नल भेजने, मैसेज-तस्वीरें भेजने में आसानी होगी।

सर्विलांस सैटेलाइट्स खास, 27 हजार करोड़ खर्च होंगे

52 सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग में करीब 27,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सभी 52 सैटेलाइट को इसरो तैयार नहीं करेगा। 21 सैटेलाइट इसरो की तरफ से बनाए जाएंगे। 31 सैटेलाइट प्राइवेट कंपनियां तैयार करेंगी।

सभी सैटेलाइट AI बेस्ड होंगे। ISRO के एक सीनियर अधिकारी ने पिछले दिसंबर में कहा था, सैटेलाइट के बीच कम्यूनिकेशन हो सकेगा।

किसी सैटेलाइट को 36,000 किमी की ऊंचाई पर GEO (जियोसिंक्रोनस इक्वेटोरियल ऑर्बिट) में कुछ पता लगाता है, तो वह निचली कक्षा (400-600 किमी. की ऊंचाई पर) में दूसरे सैटेलाइट को मैसेज भेज सकेगा कि संदिग्ध इलाके में और ज्यादा जांच करे।

अटल ने 2001 में शुरू किया था SBS मिशन

भारत के स्पेस बेस्ड सर्विलांस (SBS) मिशन की शुरुआत 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने की थी। SBS 1 प्रोग्राम के तहत 2001 में चार सैटेलाइट लॉन्च किए गए थे। जिसमें रिसैट प्रमुख था। इसके बाद SBS 2 मिशन में 2013 में 6 सैटेलाइट लॉन्च किए गए।

भारतीय सेना के लिए 3 अलग-अलग सैटेलाइट

1. इसरो ने सबसे पहले 2013 में इंडियन नेवी के लिए GSAT-7 सैटेलाइट लॉन्च की थी। इसे रुक्मिणी भी कहते हैं।

2. पांच साल बाद 2018 में एयर फोर्स के लिए GSAT-7A या एंग्री बर्ड सैटेलाइट लॉन्च की।

3. आर्मी के लिए 2023 में GSAT-7 सैटेलाइट को मंजूरी दी गई। इसे 2026 तक अंतरिक्ष में स्थापित किया जा सकता है।


...

आज से बदल गए नियम, टेलीकॉम कंपनियों की मनमानी पर लगेगी लगाम

 रिलायंस जियो, एयरेटल और VI समेत सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए आज 1 अक्टूबर से नए नियम लागू हो रहे हैं। इन नियमों के प्रभावी होने के बाद ग्राहकों को पहले की तुलना में बेहतर सर्विस मिलेगी। साथ में कॉल ड्रॉप (Call Drop) और अनचाही कॉल्स (Unwanted Calls) से भी काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आज टेलीकॉम से जुड़े कौन-से नियम लागू हो रहे हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

कंपनियों पर लगेगा जुर्माना?

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों से सर्विस बेहतर करने के लिए कहा है। ट्राई लगभग 10 साल बाद क्वालिटी ऑफ सर्विस नियमों में बदलाव कर रहा है। इन नियमों में बदलाव के चलते आम ग्राहकों को काफी तक सहुलियत मिलेगी। अगर किसी इलाके में 24 घंटे से ज्यादा सर्विस बाधित रहती है तो उस पर इसके लिए जुर्माना लगाया जा सकता है।

आपके इलाके में कौन-सी सर्विस

अब तक अपने इलाके में नेटवर्क की उपलब्धता पता करने में खूब मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि अब सभी टेलीकॉम कंपनी को अपनी वेबसाइट पर बताना होगा कि वह किस इलाके में कौन-सी सर्विस दे रही है। जानकारी उपलब्ध होने से ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब अपने लिए बेहतर सर्विस चुन पाएंगे।

स्पैम कॉल पर नकेल

आज 1 अक्टूबर से स्पैम कॉल पर भी लगाम लग जाएगी। ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों से कहा कि वह ग्राहकों की सहुलियत के हिसाब से अपनी सर्विस पॉलिसी में बदलाव करें। ट्राई ने कंपनियों से साफ कहा कि उन्हें कॉल ड्रॉप और अनचाही कॉल पर रोक लगाने के लिए ग्राहकों के हित में कुछ नई सुविधा शुरू कर चाहिए। साथ ही नए नियमों के मुताबिक अगर कोई कंपनी नियम नहीं मानती है और स्पैम कॉल करती है तो उस पर एक्शन भी लिया जा सकता है।


...

जियो की सर्विस ठप! नो सिग्नल और मोबाइल इंटरनेट को लेकर आ रही परेशानी

रिलायंस जियो की सर्विस ठप हो गई है। ज्यादातर यूजर्स के मोबाइल में सिग्नल नहीं आ रहे हैं। 20 प्रतिशत लोगों ने इंटरनेट कनेक्टिविटी में बाधा होने की रिपोर्ट डाउनडिटेक्टर पर की है। 14 प्रतिशत लोगों को जियो फाइबर चलाने में दिक्कतें आ रही हैं। रिलायंस जियो की वेबसाइट भी सही तरह से काम नहीं कर रही और न ही यूजर्स जियो ऐप को एक्सेस कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर पर 12 बजे के करीब 10 हजार से अधिक शिकायतें हैं। आउटेज की परेशानी दिल्ली, लखनऊ और मुंबई जैसे शहरों से अधिक रिपोर्ट की गई हैं।

डाउनडिटेक्टर पर हजारों रिपोर्ट

जियो की सर्विस डाउन होने की शिकायत देशभर से यूजर्स कर रहे हैं। एक्स पर भी जियो डाउन ट्रेंड कर रहा है। लोग जियो के लिए मीम शेयर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो अंबानी के भी मीम शेयर करना शुरू कर दिए हैं। गूगल ट्रेंड पर भी यूजर्स जियो डाउन सर्च कर रहे हैं। 

कंपनी की नहीं आई प्रतिक्रिया 

देशभर में हुए इस आउटेज को लेकर फिलहाल रिलायंस जियो की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।


...

इंडिया एक्सपो मार्ट में पहुंचे PM मोदी, सेमीकॉन इंडिया-2024 का किया उद्घाटन

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बुधवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू होने वाले तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

सीए योगी इन्वेस्टर्स के साथ दो सेशन में वन टू वन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही वर्क फोर्स पवेलियन डेवलपमेंट पवेलियन का उद्घाटन भी करेंगे। तीन दिवसीय सेमिकान इंडिया के आयोजन में 17 देशों के 255 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

डिजाइनिंग की दुनिया में 20% योगदान भारत का : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का आठवां देश है जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़ा भव्य आयोजन हो रहा है। भारत में यही सही समय है। आप सही समय पर सही जगह पर हैं। 21वीं शताब्दी आज का भारत दुनिया को भरोसा देता है कि मैं भारत पर दांव लगा सकते हैं।

पीएम ने कहा कि आप इन्वेस्ट करते हैं। वैल्यू क्रिएट करते हैं। सरकार आपको पॉलिसी और सुरक्षा देती है। भारत आपको इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम देता है। भारत के डिजाइनर के टैलेंट को सब जानते हैं। डिजाइनिंग की दुनिया में 20% योगदान भारत का है। इसका निरंतर विस्तार हो रहा है। 

भारत चिप का बड़ा कंज्यूमर- पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का फोकस अपने स्टूडेंट और प्रोफेशनल को सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए तैयार करने पर है। हम सेमीकंडक्टर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस कर रहे हैं। भारत के लिए चिप का मतलब सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं है। हमारे यहां यह करोड़ एस्पिरेशन को पूरा करने का माध्यम है। आज भारत चिप का बहुत बड़ा कंज्यूमर है। 

सेमीकंडक्टर उद्योग को मिलेगा बड़ा फायदा

उन्होंने कहा कि आज भारत का इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर 150 बिलियन डॉलर से अधिक का हो चुका है। पहले हम मोबाइल के बड़े इंपोर्टर थे आज हम मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर हैं। इस साल के अंत तक इसे 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना चाहते हैं। भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग को इसका बड़ा फायदा होगा।

कोविड में हमने इसे देखा है कि सिस्टम किसी एक कंपोनेंट पर निर्भर ना रहे यह सप्लाई चैन पर निर्भर करता है। टेक्नोलॉजी के साथ जब डेमोक्रेटिक वैल्यू जुड़ जाती है तो टेक्नोलॉजी की ताकत बढ़ जाती है। हम ऐसी दुनिया बनना चाहते हैं जो संकट के समय ठहरे नहीं बल्कि निरंतर चलती रहे।

खास बातें

भारत समेत अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया जैसे देशों के दिग्गज प्रमुख कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।

बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार तीनों दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। दुनिया भर के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चर्स अपने स्टॉल लगाएंगे।

बुधवार को उद्घाटन के बाद स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, वर्कशॉप का आयोजन होगा। भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर एक प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा।

गुरुवार को क्रॉस रीजनल पार्टनरशिप, फ्लेक्सिबल हाईब्रिड इलेक्ट्रानिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, माइटी इंडस्ट्री एकेडमिया वर्कशाप और सस्टेनेबिलिटी सेशन आयोजित होंगे।

अंतिम दिन शुक्रवार को माइक्रोन द्वारा पैकेज मैन्युफैक्चरिंग बूटकैंप, आइइएसए द्वारा सेमीकंडक्टर की अब तक के सफर पर प्रस्तुतिकरण होगा। आईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन का इंट्रोडक्शन भी कराया जाएगा।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आईटी व इलेक्ट्रानिक्स विभाग और उत्तर प्रदेश शासन के अधीन कार्यरत यूपी इलेक्ट्रानिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) भी प्रतिभाग करेगा।

विभाग की ओर से 145 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में प्रसार वाले पवेलियन की स्थापना व संचालन भी किया जाएगा।

इलेक्ट्रानिक्स, सेमीकंडक्टर व चिप निर्माण के क्षेत्र में सेक्टर फेवरिंग नीतियों का प्रमोशन किया जाएगा।

इन्वेस्टर्स के साथ बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे ही दो सेशन में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे।

ईको सिस्टम के विकास का मार्ग होगा प्रशस्त

सेमीकॉन इंडिया-2024 इलेक्ट्रानिका इंडिया और प्रोडक्ट्रानिका इंडिया के साथ आयोजित किया जाएगा। यह दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रानिक्स उद्योग मेले में से एक है। आयोजन में विभिन्न देशी और विदेशी कंपनियों का आगमन होगा।

कई सड़कों पर लगा जाम 

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित होने होने वाले इलेक्ट्रानिका इंडिया, प्रोडक्ट्रानिका इंडिया और सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग के रास्ते ग्रेटर नोएडा पहुंचे।

पीएम के आगमन से पहले करीब 20 मिनट पहले ट्रैफिक को रोकना पड़ा। इस कारण जीआईपी मॉल, एलिवेटेड रोड और नोएडा-एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक जाम लग गया।

शहर में सुबह से तेज बारिश के कारण पीएम के ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित स्थल पर हेलीकॉप्टर उतरने के लिए जरूरी क्लीयरेंस नहीं मिलने से पीएम सड़क मार्ग के रास्ते ग्रेटर नोएडा आए। पीएम दिल्ली डीएनडी के रास्ते एक्सप्रेस-वे होते हुए ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट तक पहुंचे। पीएम का काफिला गुजरने के दौरान ट्रैफिक को एक्सप्रेस-वे पर रोका गया।


...

आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च

एपल ने आईफोन-16 लॉन्च कर दिया है। इस बार आईफोन में सबसे बड़ा बदलाव एपल इंटेलिजेंस है। इसके अलावा कैमरा कंट्रोल के लिए साइड में नया बटन दिया है।

यह भारत में 20 सितंबर से मिलना शुरू होगा। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है जो 1,84,900 रुपए तक जाती है। इसे ऑनलाइन या इन स्टोर दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं।

आईफोन-16 और आईफोन-15 की कीमत में महज 10 हजार रुपए का अंतर है। कैमरा शेप के अलावा iPhone 16 का साइज, शेप और डिस्प्ले लगभग iPhone 15 जैसा ही है।

आईफोन 16 सीरीज के 5 सबसे बड़े बदलाव

1. आईफोन-16 में A18 चिप मिलेगी। यह सेकेंड जनरेशन 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। आईफोन-15 में A16 Bionic चिप मिलती है।

2. नए आईफोन में AI फीचर्स दिए गए हैं। ये आईफोन-15 सीरीज के बेस मॉडल्स पर नहीं मिलेंगे, केवल प्रो और मैक्स मॉडल पर मिलेंगे।

3. आईफोन-16 में कैमरा कंट्रोल करने के लिए साइड बटन मिलेगा। मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकेंगे। आईफोन-15 में ये फीचर नहीं मिलते।

4. नए आईफोन में 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है, जो आईफोन 15 में 20 घंटों का है। मतलब बैटरी लाइफ करीब 10% बढ़ जाएगी।

5. नया पिल शेप्ड बैक कैमरा मिलेगा। आईफोन-15 में कैमरा सेटअप डायगोनल शेप में है। मैक्स में अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन मिलेगी।

क्या आईफोन 16 लेना सही रहेगा?

अगर आप लेटेस्ट प्रोसेसर और AI फीचर्स नहीं चाहिए तो आईफोन 15 लेना सही रहेगा, क्योंकि ये दिवाली सेल में 55 हजार रुपए के आसपास मिल सकता है। अगर आपको मैक्रो फोटोग्राफी का शौक है तो आईफोन 16 ले सकते हैं।

आईफोन 16 सीरीज के लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स मॉडल्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। ऐसे में अब आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स का ही ऑप्शन बचता है। हालांकि, कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट पुराने स्टॉक्स को क्लियर करने के लिए अभी भी इसे बेच रही हैं।

एक साल में एपल के शेयर ने 23.17% का रिटर्न दिया

एपल का शेयर बीचे कारोबारी दिन 9 सितंबर को 0.041% की तेजी के साथ 220.91 USD पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 3.36 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर है। पिछले 5 दिन में इसके शेयर में 3.37% की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, एक महीने में एपल के शेयर में 2.16%, 6 महीने में 27.88% और एक साल में 23.17% की तेजी देखने को मिली है।

18 अप्रैल 2023 को एपल का देश में पहला स्टोर खुला था

भारत में एपल का पहला ऑफिशियल स्टोर मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में 18 अप्रैल 2023 को खुला था। यह स्टोर 20,800 स्क्वायर फीट के एरिया में 3 फ्लोर में फैला हुआ है। इसके बाद 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में एपल का दूसरा ऑफिशियल स्टोर ओपन हुआ। यह स्टोर 8,417.38 स्क्वायर फीट के एरिया में फैला हुआ है। एपल के 25 देशों में 500 से ज्यादा ऑफिशियल स्टोर है। सबसे ज्यादा 272 स्टोर अमेरिका में है।


...

मोबाइल यूजर ध्यान दें! गूगल प्ले स्टोर, आधार कार्ड और UPI को लेकर बदल रहे नियम

कल से नया महीने की शुरुआत हो रही है। इसी के साथ 1 सितंबर से कुछ नए नियम लागू हो रहे हैं। यहां लेटेस्ट अपडेट ट्राई से जुड़े नए नियम को लेकर भी है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे नंबर की सर्विस को रोकने के निर्देश दिए हैं, जो व्हाइट लिस्टेड नहीं हैं और यूआरएल वाले मैसेज, ओटीटी लिंक्स, एंड्रॉइड ऐप लोकेशन पैकेज (APKs) के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं। ऐसे नंबर जो टेलीकॉम कंपनियों के साथ रजिस्टर्ड नहीं हैं, को लेकर सरकार के नए नियम की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है। पहले यह नया नियम 1 सितंबर से लागू हो रहा था, जिसकी डेडलाइन 31 अगस्त थी। अब यह नया नियम 30 सितंबर के बाद लागू होगा।

इसके अलावा, अगला महीना आधार कार्ड, गूगल प्ले स्टोर और यूपीआई ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों को लेकर खास होगा। आइए जानते हैं अगले महीने कौन-से नियम लागू हो रहे हैं-

आधार कार्ड होल्डर के लिए यूआईडीआई की ओर से एक नई नियम लाया जा रहा है। 14 सितंबर से आधार कार्ड होल्डर को उनका आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करवाने के लिए चार्जेस देने होंगे। हालांकि, आधार अपडेट की सुविधा ऑफलाइन तो उपलब्ध है लेकिन इसके लिए पहले से ही चार्जेस लिए जाते हैं। अब नए महीने के साथ ऑनलाइन सर्विस भी पेड हो जाएगी।

नए महीने की शुरुआत के साथ ही गूगल की नई प्ले स्टोर पॉलिसी (Google Play Store Policies) को भी लागू किया जा रहा है। 1 सितंबर से गूगल अपने प्लेटफॉर्म से सारे लो-क्वालिटी ऐप्स को रिमूव करने जा रहा है। दरअसल, कंपनी का मानना है कि इस तरह के ऐप्स यूजर के फोन में मालवेयर की एंट्री की वजह बन सकते हैं। ऐसे में सितंबर से दुनिया भर के एंड्रॉइड फोन यूजर्स को प्ले स्टोर पर बहुत से ऐप्स नहीं मिलने वाले हैं

 सितंबर से नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नए नियम भी लागू होने जा रहे हैं। नए महीने की शुरुआत के साथ रुपे क्रेडिट कार्ड और यूपीआई ट्रांजैक्शन फीस रुपे रिवार्ड पॉइंट्स से नहीं काटे जाएंगे। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इस नए नियम को लेकर सभी बैंक को पहले से ही जानकारी दे दी है। नया नियम कल से लागू हो जाएगा। RuPay क्रेडिट कार्डधारक यूपीआई लेन-देन के लिए दूसरे पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर की तरह ही रिवॉर्ड पॉइन्ट्स पा सकेंगे।


...