वडोदरा,(वार्ता) गुजरात में वडोदरा शहर के फतेहगंज क्षेत्र में पाइप लाइन में गैस रिसाव से अचानक आग लग गयी। अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बुधवार को बताया कि निजामपुरा से पेशनपुरा गांव जाने के तीन रास्ता पर पाइप लाइन में गैस रिसाव से मंगलवार की शाम आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।