दिल्ली-NCR में बदला मौसम, गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलभराव, कई इलाकों में लग रहा जाम

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर को मौसम का मिजाज बिगड़ गया। एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। 

गुरुग्राम में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई है। तेज बारिश को लेकर गुरुग्राम का कहना है कि जिले में इतनी तेज बारिश बरसों बाद हुई है।

इससे अधिकतर इलाकों में बाढ़ की तरह जलभराव हो गया है। साथ ही सड़कों पर पानी भरने से जाम की स्थिति बन रही है।

इसके साथ ही फरीदाबाद, सोनीपत, नोएडा, गाजियाबाद सहित दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है। 

बारिश से गर्मी के तेवर नरम

इससे पहले बीती रात को हुई हल्की बारिश असर से आज भी सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के तेवर कुछ नरम चल रहे हैं। सुबह भी विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली।

हालांकि हवा न चलने और धूप निकलने पर उमस भी परेशान करने लगती है। वैसे मौसम विभाग ने आज के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर जाएं तो आज दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।

नोएडा सेक्टर-16 का दृश्य।

सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी भी देखने को मिल सकती है। न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 25.2 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है।

'संतोषजनक' श्रेणी में दिल्ली का AQI

मौसम की अनुकंपा से दिल्ली की हवा लगातार साफ ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एक्यूआई 80 रहा। इस स्तर की हवा को 'संतोषजनक' श्रेणी में रखा जाता है। दो तीन दिन तक वायु गुणवत्ता का कमोबेश यही स्तर बने रहने की संभावना है।


...

दिल्लीवालों का वीकेंड रहेगा सुहाना, गुजरात में और आफत लाएगी बारिश;

पहाड़ों से मैदानों तक इस साल मानसून जमकर बरसा है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश के चलते पारा काफी गिर चुका है। वहीं, कई राज्यों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। गुजरात के कई शहर बाढ़ की चपेट में हैं। 

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा। वहीं, यूपी, बिहार, एमपी और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर का मौसम कैसा रहेगा?

IMD के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, बादल छाए रहने से गर्मी से राहत जारी रहेगी। सितंबर की शुरुआत से दिल्ली में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बादल छाए रहने से दिल्ली का तापमान 35 डिग्री रहेगा और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा।

गुजरात की आफत बढ़ाएगी बारिश

गुजरात में बीते दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो रखे हैं। लोगों को केयर सेंटर्स में जीवन यापन करना पड़ रहा है। वहीं, बाढ़ के चलते अब तक 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है। गुजरात में तेज बारिश के चलते समुद्र तट के सोमनाथ-वेरावल, द्वारका, पोरबंदर और वड़ोदरा समेत 11 जिलों में स्थिति खराब है, जो आज बारिश से और बिगड़ सकती है।

हरियाणा और पंजाब में बारिश का अलर्ट

हरियाणा और पंजाब में मौसम विभाग ने 2 सितंबर को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जम्मू कश्मीर में भी इस दिन भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाकों में 1 सितंबर को जहां मौसम साफ रहेगा, वहीं 2 सितंबर फिर तेज बारिश हो सकती है।

यूपी-बिहार के कई जिलों में हो सकती है बारिश

यूपी के आगरा और बस्ती में बारिश की संभावना है। वहीं, बिहार के नवादा, गया, पटना, औरंगाबाद, नालंदा, जहानाबाद और शेखपुरा जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, अब पहले की तरह मूसलाधार बारिश नहीं होगी।


...

दिल्ली में बारिश से आफत: सड़कें बनीं दरिया, जगह-जगह लगा जाम

राजधानी में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। जिसके कुछ समय बाद ही सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

इस खबर के माध्यम से देखिए दिल्ली का हाल। कहीं ट्रैफिक जाम (Delhi Traffic Jam) से घंटों सड़कों पर लोग फंसे रहे तो कहीं जलभराव लोगों के लिए मुसीबत बनी।

किशन गंज रेलवे अंडरपास के नीचे वर्षा के कारण जलभराव का नजारा।

ITO पर लगा लंबा ट्रैफिक जाम।

पूर्वी दिल्ली : दिल्ली सरकार के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद अस्पताल में वर्षा से हुआ जलभराव। पीडब्ल्यूडी के नाले जाम है, सड़क पर बने नाले में अस्पता में भरा वर्षा का पानी जा नहीं पा रहा है। डॉक्टरों की अस्पताल में हड़ताल है।

वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास मुख्य मार्ग पर वर्षा से हुआ जलभराव।

किराड़ी के 70 फुटा रोड पर भरा पानी।

पटपड़गंज रोड पर गणेश नगर के पास अंडरपास में हुआ जलभराव।

जीटी करनाल रोड पर जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के नीचे जमा वर्ष का पानी।

एनएच -नौ की सर्विस रोड पर विनोद नगर के पास हुआ जल भराव।

शास्त्री पार्क में जलभराव से एक किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।

पटपड़गंज रोड पर गणेश नगर के पास सड़क पर है जलभराव व फुटपाथ पर अतिक्रमण ऐसे में लोगों को चलने में समस्या आती है।

वर्षा के कारण एनएच-9 पर लगा जाम।

वर्षा से हुए जल भराव के कारण जीटी करनाल रोड व बाहरी रिंग रोड पर लगा यातायात जाम।


...

UP-बिहार में गंगा उफान पर, वाराणसी में घाट किनारे 500 मंदिर डूबे

उत्तर प्रदेश और बिहार में तेज बारिश के चलते गंगा नदी दोनों राज्यों के कई जिलों में उफान पर है। UP के बलिया में गंगा खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर बह रही है। वहीं, वाराणसी में गुरुवार देर रात तक गंगा का जलस्तर 69 मीटर से ज्यादा हो गया। इससे 85 घाट डूब गए। घाट के किनारे के 500 मंदिर भी नदी में समा गए हैं।

उधर, बिहार के पटना और बक्सर में भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर है। यहां गंडक, बागमती और कोसी नदी भी उफान पर हैं। डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के अनुसार पश्चिम चंपारण, सुपौल, नालंदा और गया जिलों की 4 हजार की आबादी बाढ़ की चपेट में है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, शुक्रवार (9 अगस्त) को 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है।

हिमाचल में बादल फटने के 8 दिन बाद 13 शव मिले

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने (31 जुलाई) के 8 दिन बाद गुरुवार को 13 शव मिले। समेज में बादल फटने के बाद कई लोग लापता बताए गए थे। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान तेज बारिश के कारण 194 सड़कें वाहनों के लिए बंद पड़ी है। इनमें शिमला जिला में सबसे ज्यादा सड़कें बंद हैं।

प्रदेश में इस मानसून सीजन के दौरान 98 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है, जबकि 205 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। इस मानसून सीजन में 802 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति भी भारी बारिश की भेंट चढ़ी है।

राजस्थान के रेगिस्तान में 8 साल बाद नदी बही

जैसलमेर में रेत के बड़े-बड़े टीलों और मीलों फैले रेगिस्तान की तस्वीर इन दिनों बदली हुई है। हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश से 3 लोगों की मौत भी हुई है। जैसलमेर में अगस्त महीने में 2016 के बाद पहली बार इतना पानी बरसा है।

जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव का काम जारी है। तबाही इतनी है कि प्रशासन भी हर जगह पर मदद पहुंचाने में काफी वक्त लगा रहा है। हालांकि, कलेक्टर खुद मौके पर जाकर मौका मुआयना कर रहे हैं। रेतीले धोरों के लिए दुनियाभर में अपनी पहचान रखने वाला सम गांव बारिश के पानी में डूबा हुआ है।

10 अगस्त को 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार में भारी से भारी बारिश (12 सेमी से ज्यादा) का अलर्ट जारी किया है।

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र और केरल में भारी बारिश (7 सेमी से ज्यादा) हो सकती है।


...

दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश शुरू, मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर में बारिश शुरू हो गई है। बारिश होने से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं, मौसम भी सुहाना हो गया है।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हुई थी, जिससे कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया था। जलभराव होने से कई लोगों की पानी में डूबकर मौत हो गई थी। 

येलो अलर्ट के बीच फिर पड़ा 'सूखा', नहीं हुई वर्षा

बुधवार को हुई झमाझम बरसात के बाद गुरुवार को दिल्ली में फिर ''सूखा'' पड़ा। हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के मौसम विभाग के यलो अलर्ट में पूरे दिन कहीं बूंदाबांदी भी नहीं हुई। यह बात अलग है कि एक दिन पहले की वर्षा के असर से उमस भरी गर्मी थोड़ा कम रही तो तापमान में भी गिरावट देखने को मिली।

दिल्ली का एक्यूआई 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा

मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। यलो अलर्ट भी जारी हो चुका है। गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा।


...

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश से सुहाना हुआ मौसम

दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी के बीच शनिवार को हुई झमाझम बारिश से मौसम एक बार फिर सुहाना हो गया है। दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। इससे पहले तड़के सुबह मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की थी।

मौसम विभाग ने शनिवार सुबह उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाज़ियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फ़रीदाबाद, बल्लभगढ़) गन्नौर, सोनीपत, सोहना, पलवल, नूंह (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, सिकंदराबाद, खुर्जा (यूपी)में हल्की आंधी और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई थी।

बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद दिल्लीवासियों को शनिवार को अपेक्षाकृत शुष्क मौसम का सामना करना पड़ा और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। दिन में आर्द्रता 63 से 67 प्रतिशत के बीच रही। शहर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों के दौरान गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। वहीं, अगले चार दिनों के दौरान तेलंगाना, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग के अनुसार, देशभर के अधिकांश हिस्सों में आने वाले दो-तीन दिन झमाझम बारिश पड़ सकती हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। जिसकी वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में अगले दो तीन दिन मूसलाधार बारिश पड़ सकती है। आईएमडी के अनुसार, यहां 15 जुलाई के बाद मानसून और जोड़ पकड़ेगा। मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बस्ती, कुशीनगर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर में भारी बारिश हो सकती है

इसके अलावा, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, हाथरस, मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

पहाड़ों पर बारिश से हालात खराब

उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पर भूस्खलन और बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। आईएमडी के मुताबिक, आज उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में बादल गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। इसके साथ ही आईएमडी ने तेज बारिश की भी चेतावनी जारी की है। वहीं, टिहरी गढ़वाल और देहरादून में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है।

केरल के लिए आईएमडी ने दी ये चेतावनी

केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर आईएमडी ने शनिवार को राज्य के तीन उत्तरी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड में ऑरेंज अलर्ट और राज्य के नौ अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया।

मौसम विभाग ने दिन में पठानमथिट्टा, अलपुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का भी अनुमान लगाया है। इसके अलावा इसने 14 जून से 16 जून तक राज्य के मलप्पुरम, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

ऑरेंज अलर्ट का मतलब 11 सेमी से 20 सेमी तक बहुत भारी बारिश और येलो अलर्ट का मतलब 6 सेमी से 11 सेमी के बीच भारी बारिश है।

आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों में केरल में व्यापक वर्षा होगी, साथ ही उत्तर गुजरात और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम संबंधी चेतावनी के मद्देनजर केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने लोगों को पेड़ों के नीचे खड़े होने या वाहन पार्क करने से आगाह किया है।

उन्होंने कहा कि तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ सकते हैं या उनकी शाखाएं टूटकर गिर सकती हैं। छप्पर, चादर या असुरक्षित घरों में रहने वाले लोगों को अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार सुरक्षित इमारतों में चले जाना चाहिए।

इस बीच, आईएमडी ने खराब मौसम और तेज हवाओं की संभावना के कारण 13 जून से 17 जून तक केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) ने भी कहा कि रविवार तक केरल और तमिलनाडु के तटों पर ऊंची लहरें और तूफानी लहरें उठने की संभावना है। इसलिए मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए समुद्र में जाते समय सावधान रहना चाहिए


...

दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद में झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को वर्षा हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। अभी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।

लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत

बता दें कि बुधवार को सुबह से उमस हो रही थी, जिससे लोगों का गर्मी में बुरा हाल था। भीषण गर्मी के बाद बारिश होने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं, बारिश के दौरान कुछ लोगों ने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर मौसम का आनंद उठाया। 

मौसम की भविष्यवाणी हो रही गलत साबित

मानसून के इस सीजन में मौसम विभाग के पूर्वानुमान लगातार गलत निकल रहे हैं। रात को कुछ भविष्यवाणी की जाती है जबकि, सुबह बदल कर कुछ और कर दी जाती है। मौसम विभाग ने सोमवार शाम को मंगलवार के लिए कहा था कि बहुत हल्की वर्षा होगी।मौसम की भविष्यवाणी हो रही गलत साबित

मानसून के इस सीजन में मौसम विभाग के पूर्वानुमान लगातार गलत निकल रहे हैं। रात को कुछ भविष्यवाणी की जाती है जबकि, सुबह बदल कर कुछ और कर दी जाती है। मौसम विभाग ने सोमवार शाम को मंगलवार के लिए कहा था कि बहुत हल्की वर्षा होगी।

इसीलिए ग्रीन अलर्ट जारी किया था। लोगों ने अपने कार्यक्रम भी इसी के अनुरूप तय कर लिए। लेकिन मंगलवार सुबह ग्रीन अलर्ट को येलो में तब्दील कर दिया गया। यानी मध्यम स्तर की वर्षा होने की चेतावनी दी गई। 28 जून को मानसून की दस्तक के साथ ही लगातार पूर्वानुमान गलत होते आ रहे हैं।

कई इलाकों में अच्छी बरसात

मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे के बाद घने बादल छा गए और फिर ढाई बजे तक के अंतराल में कई इलाकों में अच्छी बरसात हुई। मालूम हो कि मानसून की दस्तक के साथ ही 28 जून को 24 घंटे के भीतर 228 मिमी वर्षा हुई थी, लेकिन इसके बाद से दिल्ली को हल्की वर्षा से संतोष करना पड़ा।


...

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश से राहत और आफत

दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं। बीच-बीच में अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं मंगलवार सुबह दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं नोएडा में भी बारिश शुरू हो गई है। वर्षा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

बारिश होने से दिल्ली में कई जगह हुआ जलभराव

Delhi Rain राजधानी दिल्ली में बारिश होने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है तो वहीं कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई। वहीं, जलभराव होने से लोगों को दफ्तर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

यलो अलर्ट के बावजूद नहीं हुई अधिक वर्षा

मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार को एक बार फिर से मौसम विभाग का पूर्वानुमान गलत साबित हुआ। यलो अलर्ट के बावजूद कहीं भी अधिक वर्षा नहीं हुई। यह बात अलग है कि नमी भरी हवाओं ने उमस भरी गर्मी से बहुत हद तक राहत अवश्य दिलवाई।

फरीदाबाद में भी हुई बारिश

हरियाणा के फरीदाबाद में भी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

अभी सप्ताह भर ऐसा ही रहेगा मौसम -IMD

अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली। IMD Weather Update  मौसम विभाग की मानें तो अभी सप्ताह भर ऐसा ही मौसम बना रहेगा। धूप एवं बादलों की लुकाछिपी के बीच सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली के लोग साफ हवा में ले रहे हैं सांस 

मंगलवार को लगातार छठे भी दिन दिल्लीवासी इस साल की सबसे साफ हवा में सांस ले रहे हैं। हल्की वर्षा व तेज हवा के असर से वातावरण में मौजूद प्रदूषक तत्व या तो बैठ गए हैं या उड़ गए हैं। हाल फिलहाल यह राहत बने ही रहने के आसार हैं।

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 75

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक, आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 75 है। रविवार और सोमवार को यह महज 56 दर्ज किया गया। यह लगातार छठा दिन है, जब दिल्ली का एक्यूआई 100 से नीचे रहा है।

पर्यावरणविदों का कहना है कि बेशक अभी राजधानी में अच्छी वर्षा नहीं हो रही है। लेकिन आसपास स्थित अन्य राज्यों में हो रही वर्षा का असर भी देखने को मिल रहा है। इसीलिए हवा में थोड़ी ठंडक भी है और उसकी रफ्तार भी तेज है। प्रदूषक तत्व ठहर नहीं पा रहे। इसी के चलते पांच दिनों से एक्यूआई 100 के नीचे चल रहा है। इस श्रेणी की हवा को 'संतोषजनक' श्रेणी में रखा जाता है।

जनवरी से अब तक आठ दिन मिली सबसे बड़ी राहत

मालूम हो कि राजधानी में जनवरी से लेकर अब तक आठ दिन ऐसे हो गए हैं, जब एक्यूआई 100 के नीचे यानी 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा है। अगले दो तीन दिनों के बीच भी साफ-सुथरी हवा का यह स्तर बने रहने के आसार हैं। बीतें सात महीनों में इन आठ दिनों ने नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। 

एनसीआर के शहरों की बात करें तो वहां भी सोमवार को साफ हवा रही। फरीदाबाद का एक्यूआई 129, गाजियाबाद का 42 ग्रेटर नोएडा का 126, गुरुग्राम का 98 जबकि नोएडा का 48 दर्ज किया गया। फरीदाबाद और ग्रेटा नोएडा की हवा 'मध्यम', गुरुग्राम की 'संतोषजनक' जबकि नोएडा और गाजियाबाद की 'अच्छी' श्रेणी में दर्ज की गई।


...

बारिश से तरबतर मुंबई, ठाणे से घाटकोपर तक NDRF की कई टीम तैनात

मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश होने के बाद विभिन्न इलाकों में भीषण जलभराव हो सकता है। इस समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने शहर के विभिन्न इलाकों में अपनी टीमें तैनात कर दी हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के दौरान मुंबई में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

इन इलाकों में तैनात NDRF की टीमें

टीमों को ठाणे, वसई (पालघर), महाड (रायगढ़), चिपलून (रत्नागिरी), कोल्हापुर, सांगली, सतारा घाटकोपर, कुर्ला और सिंधुदुर्ग में तैनात किया गया है। इस सिलसिले में एनडीआरएफ ने कहा कि उसने अंधेरी में तीन नियमित टीमें और नागपुर में एक टीम तैनात की है। यह कार्रवाई 'किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और बाढ़ जैसी स्थिति के मामले में उचित प्रतिक्रिया देने के लिए की गई है।'

10 मिनट की देरी से चल रही ट्रेनें

इस बीच, पश्चिमी रेलवे ने एक बयान में कहा कि भारी बारिश के कारण माटुंगा रोड और दादर के बीच पानी ट्रैक स्तर से ऊपर होने के कारण सबअर्बन ट्रेनें 10 मिनट तक देरी से चल रही हैं। रेलवे ट्रैक से पानी निकालने के लिए उच्च क्षमता वाले पानी के पंपों का इस्तेमाल किया जा रहा है। भारी बारिश के कारण विले पार्ले के पास पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात धीमा होने की खबर है।

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार, आज सुबह 1 से 7 बजे तक छह घंटों में मुंबई शहर में विभिन्न स्थानों पर 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। मध्य रेलवे के अनुसार, भारी बारिश के कारण कुछ ट्रेनें भी रद्द कर दी गईं है।

बीएमसी की पूरी मशीनरी काम पर जुटी

नगर निगम ने यह भी कहा कि बीएमसी की पूरी मशीनरी काम पर लगी हुई है। इसने मुंबईकरों से अफवाहों पर विश्वास न करने का अनुरोध भी किया है। नगर निगम ने कहा कि कुछ निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया और सबअर्बन ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं।

वर्ली, बुंटारा भवन, कुर्ला ईस्ट, मुंबई के किंग्स सर्किल इलाके, दादर और विद्याविहार रेलवे स्टेशन से जलभराव की खबरें मिली हैं। बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने भी जलभराव के कारण अपनी कई बसों का मार्ग बदल दिया है।


...

दिल्ली में आज सुबह भी कई इलाकों में हुई वर्षा, मौसम विभाग ने जारी किया चार दिनों का ऑरेंज अलर्ट

राजधानी में शनिवार सुबह मयूर विहार, रोहिणी, उत्तम नगर सहित कई इलाकों में हल्की वर्षा हुई। मौसम विभाग ने आज शनिवार सहित चार दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी जारी कर मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में देर शाम तक दिल्ली में भारी वर्षा होने की संभावना है।

अगले कुछ दिनों तक हो सकती है हल्की वर्षा-IMD

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में वर्षा का दौर जारी रहेगा। मंगलवार तक दिल्ली में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद अगले कुछ दिनों तक हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

साढ़े आठ से नौ बजे के बीच दिल्ली के कई इलाकों में वर्षा

अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे के बीच मयूर विहार में 3.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। इस दौरान दिल्ली के अन्य इलाकों में खास वर्षा नहीं हुई लेकिन साढ़े आठ से नौ बजे के बीच दिल्ली के कई इलाकों में वर्षा हुई।

दूसरी ओर एक दिन पहले भारी वर्षा होने व शनिवार को भी हल्की वर्षा होने के बावजूद दिल्ली में एयर इंडेक्स 100 से अधिक बना हुआ है। इस वजह से हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी है।


...