इजराइल-हमास जंग का 17वां दिन हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि गाजा में चारों तरफ हो रही बमबारी के बीच लोग फिर से नॉर्थ गाजा लौटने लगे हैं। उन्हें इजराइल की उन चेतावनियों का डर नहीं है। दरअसल, इजराइल ने कहा था कि जो लोग नॉर्थ गाजा खाली नहीं करेंगे उन्हें भी आतंकी समझ लिया जाएगा।
पिछले 24 घंटों में गाजा में की जा रही इजराइली बमबारी में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अलजजीरा के मुताबिक इजराइली सेना ने दक्षिणी गाजा में राफा और जबालिया कैंप समेत 25 जगहों पर भारी बमबारी की है। जबालिया से अब तक 30 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।
वहीं, गाजा में रेड के लिए घुसे इजराइली सैनिकों की पहली बार हमास के लड़ाकों के साथ भिड़ंत हुई है। बंधक बनाए इजराइलियों को ढूंढ़ने के लिए घुसे सैनिकों पर हमास ने एंटी-टैंक मिसाइल्स फायर कीं।
इस दौरान एक इजराइली सैनिक की मौत हो गई। हमास ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में घुसे इजराइली सैनिक अपने टैंक और दूसरे मिलिट्री वाहन छोड़कर वापस भाग गए।.
लेबनान बॉर्डर पहुंचे नेतन्याहू
लेबनान की तरफ से लगातार हो रहे हमलों का जवाब दे रहे इजराइली सैनिकों से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को मुलाकात की। उन्होंने सैनिकों से कहा- जंग में शामिल होना हिजबुल्लाह की सबसे बड़ी गलती होगी।
उन्होंने हिजबुल्लाह को चेतावनी भी देते हुए कहा- लगातार हमले करने से या जंग शुरू करने से इजराइल ऐसी जवाबी कार्रवाई करेगा जो लेबनान में तबाही ला सकती है। हमास के साथ जंग में शामिल होना हिजबुल्लाह की सबसे बड़ी गलती होगी।
इस बीच इजराइली सेना ने कहा- इजराइल पर अब तक 7400 रॉकेट्स से हमला हुआ है। हालांकि, हमास ने 7 अक्टूबर को दावा किया था कि उसने एक दिन में इजराइल पर 5 हजार रॉकेट दागे थे। वहीं, जंग में अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
ऑपरेशन अजय के तहत छठी फ्लाइट भारत पहुंची
इजराइल से भारतीयों का रेस्क्यू करने के लिए भारत सरकार ऑपरेशन अजय चला रही है। इसके तहत रविवार रात 143 पैसेंजर्स को लेकर छठी फ्लाइट नई दिल्ली पहुंची। इनमें दो नेपाली नागरिक भी थे। केंद्रीय राज्य मंत्री स्टील और ग्रामीण विकास फग्गन सिंह कुलस्ते ने एयरपोर्ट पर इन पैसेंजर्स का स्वागत किया। अब तक 18 नेपाली नागरिकों समेत करीब 1200 पैसेंजर्स को इजराइल से भारत लाया जा चुका है।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इजराइल दौरे पर जाएंगे।
अमेरिकी सरकार ने इजराइल से अपील की है जब तक बंधकों को नहीं छुड़ाया गया है वो गाजा में अपने जमीनी ऑपरेशन को कुछ और समय के लिए टाल दें।
अमेरिका ने कहा है कि हमास उनके नागरिकों को गाजा नहीं छोड़ने दे रहा है।
गाजा में इजराइली हमले की तस्वीरें...
गाजा में अब तक 19 जर्नलिस्ट्स की मौत
गाजा सिटी में रविवार को इजराइल की एयरस्ट्राइक में रोश्दी सैराज नाम के जर्नलिस्ट की मौत हो गई। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक- गाजा में 7 अक्टूबर के बाद से अब तक कुल 19 जर्नलिस्ट्स मारे गए हैं। ये सभी फिलिस्तीनी मूल के थे। ‘कमेटी टु प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स’ ने भी सैराज के मारे जाने की पुष्टि की है। कुछ दिन पहले न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के एक वीडियो जर्नलिस्ट की मौत हो गई थी।
सिर्फ तीन दिन का फ्यूल बचा
गाजा में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रमुख का कहना है कि यहां तीन दिनों में ईंधन खत्म हो जाएगा। बिना फ्यूल के अस्पतालों में जनरेटर काम नहीं करेंगे। ये लोगों की जिंदगी के साथ खिलड़वाड़ है। उन्होंने कहा- इस वक्त ईंधन की आपूर्ति सबसे अहम है। इस बीच रविवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि राहत सामग्री के दूसरे बैच में गाजा में फ्यूल पहुंचाया गया है। इस दावे को इजराइल ने खारिज कर दिया। दूसरे बैच में 17 ट्रक राफा बॉर्डर से होते हुए गाजा पहुंचे थे।
अलजजीरा के मुताबिक, कतर से 87 टन खाना और मेडिकल एड लेकर दो विमान मिस्र के शहर अल-अरीश के लिए रवाना हुए हैं। इसके पहले 21 अक्टूबर को 20 ट्रकों में पानी की 44 हजार बोतलें गाजा पहुंची थीं। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, राफा बॉर्डर को पार करके करीब 200 ट्रक 3 हजार टन के सामान लेकर गाजा पहुंचने हैं। इस दौरान उम्मीद जताई जा रही है कि विदेशी नागरिक भी इस रास्ते गाजा छोड़कर इजिप्ट जाएंगे।.
इजराइल में 13 परिवारों के 21 बच्चे अनाथ हुए
7 अक्टूबर को इजराइल में हुए हमास के हमलों के बाद 13 परिवारों के 21 बच्चे अनाथ हुए हैं। इजराइल की वेलफेयर मिनिस्ट्री ने इसकी जानकारी दी। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इनमें से एक 4 साल की बच्ची है, जो फिलहाल हमास की बंधक है। एक बच्ची ऐसी है जिसकी मां की हत्या कर दी गई और पिता को बंधक बना लिया गया।
इजराइल के 2 लाख लोग विस्थापित
इजराइल-हमास जंग के कारण दो लाख इजराइली नागरिकों को घर छोड़ना पड़ा है। इन्हें गाजा और लेबनान बॉर्डर से हटाकर इजराइल में सुरक्षित जगह ले जाया गया है। वहीं, 5 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इनमें से अब तक 700 से ज्यादा शवों की पहचान हुई हहिजबुल्लाह के साथ इजराइल की जंग शुरू होने की आशंका बढ़ी
लेबनान की तरफ से इजराइल पर लगातार हमले हो रहे हैं। इजराइली सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, 22 अक्टूबर को लेबनान की तरफ से इजराइल के कम्युनिकेशन टावर पर हमला हुआ। वहीं, इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आज हिजबुल्लाह के 3 ठिकाने तबाह कर दिए।
इसके बाद अब हिजबुल्लाह के साथ इजराइल की जंग शुरू होने की आशंका बढ़ गई है। इजराइल-हमास जंग भी ऐसे ही शुरू हुई थी। हमास लड़ाकों ने ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए गाजा की सीमा पर लगे इजराइली सेना के सर्विलांस कैमरे और कम्युनिकेशन टावर तबाह कर दिए थे। इससे इजराइली सेना कमजोर पड़ गई थी और लड़ाके इजराइली सीमा में घुसने में सफल हुए थे।
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग के खतरे को देखते हुए इजराइल ने लेबनान बॉर्डर से 13 गांवों को खाली करा लिया है। वहीं, लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने बताया कि 7 अक्टूबर से अब तक उनके 14 मेंबर मारे जा चुके हैं।
अमेरिका बोला- मिडिल ईस्ट में संघर्ष बढ़ा तो एक्शन लेंगे
अमेरिकी डिफेंस मिनिस्टर लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अगर मिडिल ईस्ट में संघर्ष बढ़ा तो अमेरिका एक्शन लेगा। उन्होंने कहा- अगर कोई और संगठन या देश इजराइल-हमास जंग के बीच आता है तो ये सही नहीं होगा। दरअसल, जंग के बाद से अमेरिका ने भू-मध्य सागर में अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। दो वॉरशिप भी भेजे हैं। डिफेंस मिनिस्टर ऑस्टिन ने कहा- हमें अपनी रक्षा करने का अधिकार है और हम उचित कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे।
भारत ने फिलिस्तीनियों के लिए राहत सामग्री भेजी
भारत ने भी करीब 6500 किलो मेडिकल एड और 32 हजार किलो जरूरी सामान फिलिस्तीनियों के लिए भिजवाया है। सामान के डिब्बों पर लिखा है कि ये भारत के लोगों की तरफ से फिलिस्तीनियों के लिए तोहफा है।
ये राहत सामग्री C-17 एयरक्राफ्ट के जरिए गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस से रवाना हो चुकी है, जो पहले मिस्र पहुंचेगी। इसके बाद इसे शनिवार को खुले राफा बॉर्डर के जरिए गाजा तक पहुंचाया जाएगा। इसमें कई जरूरी दवाइयां, सर्जरी का सामान, टेंट, स्लीपिंग बैग, पानी साफ करने वाली टैबलेट सहित दूसरे जरूरी सामान शामिल हैं।
वेस्ट बैंक में मस्जिद पर हमला
इजराइल की सेना ने रविवार को वेस्ट बैंक में जेनिन की अल-अंसार मस्जिद पर एयरस्ट्राइक की। इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने बताया कि सुरक्षा इंटेलिजेंस ने हमें बताया कि हमास के लड़ाकों ने मस्जिद को कमांड सेंटर बना रखा था। वे यहीं से हमले की प्लानिंग करते और उसे अंजाम देते थे।
'अल-अक्सा फ्लड' के खिलाफ इजराइल का ऑपरेशन 'सोर्ड्स ऑफ आयरन'
हमास ने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को 'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया है। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ 'सोर्ड्स ऑफ आयरन' ऑपरेशन शुरू किया।
हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था- ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।
वहीं, हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा था- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है।
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच क्यों है विवाद?
मिडिल ईस्ट के इस इलाके में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है। फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है। वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है।
गाजा पट्टी इजराइल और मिस्र के बीच में है। यहां फिलहाल हमास का कब्जा है। ये इजराइल विरोधी समूह है। सितंबर 2005 में इजराइल ने गाजा पट्टी से अपनी सेना वापस बुला ली थी। 2007 में इजराइल ने इस इलाके पर कई प्रतिबंध लगा दिए। फिलिस्तीन का कहना है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र की स्थापना हो।
अल-अक्सा मस्जिद में इजराइली पुलिस ने नमाजियों को गिरफ्तार किया; हमास ने कहा- कीमत चुकानी पड़ेगी
इजराइल में यरुशलम के अल-अक्सा मस्जिद में पुलिस और फिलिस्तीनियों की बीच झड़प हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया और उन पर पवित्र मस्जिद को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक, कुछ फिलिस्तीनियों ने खुद को पटाखों, लाठी और पत्थरों के साथ मस्जिद में बंद कर लिया था और बाहर बैरिकेडिंग लगा दी थी।
...