परीक्षा में कथित धांधली में कार्रवाई को लेकर दंडवत रैली निकाली

बड़वानी, (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर आज कृषि विभाग के 2 पदों में कथित धांधली तथा रोजगार की समस्या को लेकर बेरोजगार युवकों ने आज दंडवत रैली निकालकर प्रदर्शन किया। आज एक संगठन से जुड़े युवाओं तथा बेरोजगारों ने जिला मुख्यालय पर दंडवत होकर रैली निकाली तथा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के राधे जाट ने बताया कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यपालक के 863 पदों की 10 एवं 11 फरवरी 2021 को परीक्षा हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त परीक्षा में जिम्मेदारों द्वारा भारी-भरकम राशि लेकर परीक्षा से पहले ही परीक्षार्थियों तक प्रश्नपत्र पहुंचाने का काम किया गया ,जिससे अयोग्य छात्रों को काफी अंक प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त छात्र वर्ष 2011, 12 एवं 13 में प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) की व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा के फर्जीवाड़े में भी संलिप्त थे। उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण की सीबीआई, लोकायुक्त और विशेषज्ञों के चैनल द्वारा जांच कराई जाए। इसी रैली में बेरोजगारों ने अपने अध्ययन पूर्ण होने के बाद नौकरी नहीं मिलने की दिक्कतों का हवाला देते हुए रोजगार प्रदान करने की मांग भी की। सं बघेल वार्ता