JEE Mains एग्जाम के सिलेबस में होने वाले बदलाव । टॉप जॉब्स में बताएंगे MP NHM में निकली 980 वैकेंसी के बारे में और करेंट अफेयर्स में जानिए कौन बना है मलेशिया का नया किंग।
1. JEE Mains एग्जाम के सिलेबस में बदलाव किया जाएगा
अगले साल होने वाले JEE Mains यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस कम किया जा सकता है। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नए सिलेबस का नोटिफिकेशन जारी करेगा। हर साल NTA 12वीं के बाद देश के इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कॉलेजों में एडमिशन के लिए JEE Mains एग्जाम कंडक्ट कराता है। CBSE के साथ देश के हर बोर्ड के सिलेबस को ध्यान में रखकर एग्जाम के लिए नए सिरे से सिलेबस डिजाइन किया जाएगा। अगले साल JEE Mains जनवरी से अप्रैल महीने के बीच हो सकता हो।
2020 में जो बच्चे 9वीं में थे वो 2024 में देंगे एंट्रेंस एग्जाम
दरअसल, कोविड महामारी के दौरान CBSE और कई स्टेट बोर्ड्स ने बच्चों पर एग्जाम के प्रेशर को कम करने के लिए 9वीं से 12वीं के सिलेबस का कुछ हिस्सा कम कर दिया था। बोर्ड एग्जाम के सिलेबस से NCERT किताबों के कुछ चैप्टर्स हटा दिए गए थे। लेकिन, NEET और JEE Mains जैसे एंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस में कटौती नहीं की गई थी। 2020 में कोविड महामारी के दौरान जिस बैच ने 9वीं के एग्जाम दिए थे वो बैच 2024 में 12वीं के बोर्ड्स और एंट्रेंस एग्जाम देगा। इन बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिलेबस में बदलाव किए जा सकते हैं।
रिजल्ट की डेट भी पहले ही बता देंगे
NTA डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सभी राज्यों के बोर्ड से JEE Mains के सिलेबस को लेकर चर्चा की है। फाइनल सिलेबस के नोटिफिकेशन के साथ ही एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा। सुबोध कुमार सिंह ने ये भी बताया कि इस साल एग्जाम की रजिस्ट्रेशन डेट के साथ ही रिजल्ट डेट भी पहले से ही अनाउंस कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हर साल रिजल्ट की डेट को लेकर स्टूडेंट्स के मन में काफी एंग्जायटी रहती है।
इससे ना सिर्फ स्टूडेंट्स को फायदा होगा बल्कि इंस्टिट्यूट्स को भी एडमिशन साइकिल प्लान करने में आसानी होगी। इसी के साथ कैंडिडेट्स के रेजिडेंशियल एड्रेस के आस-पास ही टेस्ट सेंटर रखे जा सकते हैं, जिससे उन्हें होम स्टेट से बाहर ना जाना पड़े।
2. UPSSSC PET एग्जाम के दूसरे दिन STF ने नकलचियों को गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने 29 अक्टूबर को UPSSSC PET एग्जाम के दूसरे दिन एग्जाम से पहले करीब 60 नकलचियों को गिरफ्तार किया। इनमें से कुछ सॉल्वर्स को बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और नॉएडा के अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स से पकड़ा गया।
सॉल्वर गैंग के लीडर दीपक कुमार पटेल और अजय कुमार पटेल के साथ नकल कराने में मदद कराने वाले एग्जाम इंविजिलेटर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक दोनों शिफ्टों में 38 सॉल्वरों और ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से चीटिंग कर रहे 9 कैंडिडेट्स को गिरफ्तार किया गया है। फेस रिकॉग्निशन एप के जरिए 16 कैंडिडेट्स को अरेस्ट किया गया है।
एग्जाम के पहले दिन भी हुई थी सॉल्वर गैंग की गिरफ्तारी
इसके पहले 28 अक्टूबर को भी दो शिफ्टों में PET एग्जाम लिया गया। इस दिन भी STF ने अलीगढ़ के एग्जाम सेंटर से 5 सॉल्वरों को गिरफ्तार किया था। ये लोग एग्जाम हॉल में कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर पहुंचे थे। वहीं, कुछ सेंटर्स पर सॉल्वर गैंग से जुड़े लोगों ने परीक्षार्थियों के एडमिट-कार्ड में हेराफेरी कर चीटिंग करने की कोशिश भी की।
STF ने ग्रेटर नॉएडा के तिलपता गांव में आदर्श इंटर कॉलेज में STF में एडमिट कार्ड में हेराफेरी कर किसी और की जगह एग्जाम देने पहुंचे शख्स को गिरफ्तार किया। एडमिट कार्ड से कैंडिडेट की फोटो मैच नहीं होने पर STF ने सॉल्वर और रजिस्टर्ड कैंडिडेट दोनों को अरेस्ट किया। इसके अलावा उन्नाव से सुजीत कुमार, बांदा से पंकज कुमार मौर्य, वाराणसी से जीतेंद्र कुमार वर्मा, प्रतापगढ़ से दीपक कुमार पटेल, प्रयागराज से अजय कुमार पटेल को अरेस्ट किया गया है।
सॉल्वर पर जरूर होगी FIR: UPSSSC अध्यक्ष
28 अक्टूबर को एग्जाम से पहले UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर एग्जाम के बीच कोई सॉल्वर आता है तो वो चेकिंग के दौरान जरूर पकड़ा जाएगा और उस पर FIR की जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि पेपर लीक होने से बचाने के लिए अलग-अलग सेट में क्वेश्चन पेपर तैयार किए जाते हैं और पुलिस स्कॉड की मौजूदगी में नंबर लॉक सिस्टम वाले ट्रंक में एग्जाम सेंटर तक पहुंचाए जाते हैं।
1. MP NHM में वैकेंसी
मध्य प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 980 पदों पर वैकेंसी निकली है। उम्मीदवार iforms.mponline.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
CCH सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के लिए क्वालिफिकेशन BSc नर्सिंग, पोस्ट बेसिक BSc नर्सिंग/ जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM)/ BAMS तय की गई है। वहीं, संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स - कम्युनिटी हेल्थ इंटीग्रेटेड कोर्स/ BSc नर्सिंग, पोस्ट बेसिक BSc नर्सिंग तय की गई है। इसके लिए ऐज लिमिट 21 से 40 साल है।
2. NABFID में वैकेंसी
नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NABFID) ने ऑफिसर एनालिस्ट के पद पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार www.nabfid.org/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन तय की गई हैं। इसके लिए ऐज लिमिट 21 से 32 साल है।
1. Zomato की महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए योजना
27 अक्टूबर को फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने अपनी महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए 'मातृत्व बीमा योजना (Maternity Insurance Plan)' शुरू की है। इससे महिलाओं को गर्भावस्था से संबंधित खर्चों के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी। 'मातृत्व बीमा योजना' से सामान्य डिलीवरी के लिए 25,000 रुपए तक और सिजेरियन सेक्शन के लिए 40,000 रुपए तक सहायता मिलेगी। इस योजना के तहत गर्भपात जैसी मदरहुड कॉम्पलेक्सिटी के मामले में 40,000 रुपए तक सहायता मिलेगी। Zomato ने ACKO बीमा कंपनी से साझेदारी की है, जो 'मातृत्व बीमा योजना' को कवर देगी। इस बीमा का लाभ महिला डिलीवरी पार्टनर्स को Zomato की 1,000 फूड डिलीवरी पूरी करने पर मिलेगा।
2. 'पैरा एशिनयन गेम्स 2022' में शीतल ने नया रिकॉर्ड बनाया
27 अक्टूबर को चीन के हांग्झू शहर में आयोजित 'पैरा एशियन गेम्स 2022' में तीरंदाज शीतल देवी ने दो गोल्ड मेडल जीते हैं। इसी के साथ वह एक सीजन में दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। शीतल देवी ने इंडिविजुअल कपाउंड इवेंट में गोल्ड जीता है। 16 साल की शीतल ने इससे पहले कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में भी गोल्ड जीता था। उन्होंने कुल तीन मेडल्स जीते हैं, जिसमें महिला डबल्स का सिल्वर मेडल भी शामिल है। शीतल ने फाइनल में सिंगापुर की अलीम नूर स्याहिदाह को 144-142 से हराया।
3. मलेशिया ने अपने नए किंग की घोषणा की
27 अक्टूबर को मलेशिया ने अपने 17वें किंग की घोषणा की। अब दक्षिणी राज्य जोहोर से सुल्तान इब्राहिम सुल्तान इस्कंदर मलेशिया के नए किंग होंगे। वे 31 जनवरी 2024 से शासन संभालेंगे।
आखिर में काम की बात… UPSC डिफेंस सर्विस एग्जाम 1 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।