अब नीट यूजी परीक्षा से होगा फिजियोथेरेपी में प्रवेश, केंद्र सरकार ने जारी किया नया नोटिफिकेशन

चिकित्सा क्षेत्र में फिजियोथेरेपी की बढ़ती महत्ता को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे चिकित्सा के प्रमुख प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में शामिल कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर सरकारी एवं प्रतिष्ठित निजी संस्थानों में इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट को अनिवार्य कर दिया है।

यही नहीं, अब फिजियोथेरेपिस्ट को नाम के आगे डॉक्टर व बाद में पीटी यानी फिजियोथेरेपिस्ट लगाना अनिवार्य होगा। आईजीआइएमएस में फिजियोथेरेपी विभाग के प्रोफेसर डॉ. रत्नेश चौधरी ने बताया कि इससे न केवल पाठ्यक्रम के स्तर, बल्कि रोजगार अवसर की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

समाज में बढ़ेगी प्रतिष्ठा

नाम के आगे डॉक्टर लगाने से समाज में प्रतिष्ठा तो बाद में पीटी लगाने से पता चलेगा कि वे सर्जन, फिजिशियन हैं या फिजियोथेरेपिस्ट। इस अधिसूचना का आधार भारतीय संसद द्वारा पारित पास हेल्थ एवं अलाइड हेल्थ केयर बिल-2021 है।

उन्होंने कहा कि इस बिल के पारित होने से अब हर अस्पताल में अलग फिजियोथेरेपी विभाग खुलेगा और उसका अलग से पंजीयन हो सकेगा। फिजिथेरेपिस्ट को हर तीन वर्ष पर ज्ञान बढ़ाने के लिए परीक्षा देनी होगी। इनकी शिक्षा व क्लिनिकल कैडर अलग होंगे।

आईजीआइएमएस में 25 साल से स्वतंत्र फिजियोथेरेपी विभाग कार्य कर रहा है। सात साल से फिजियोथेरेपी की बैचलर स्तर की पढ़ाई हो रही है। चार साल से नीट यूजी के द्वारा प्रवेश लिया जा रहा है।

नीट यूजी में संदिग्ध मामलों की शिकायत करने के लिए एनटीए ने लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म

दूसरी ओर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल एंट्रेंस नीट-यूजी 2025 के संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट करने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। एनटीए के अनुसार, यह कदम पिछले साल हुई परीक्षा में कथित पेपर लीक जैसी अनियमितताओं के बाद उठाया गया है, ताकि इस बार ऐसे मामलों को रोका जा सके।

नीट यूजी के संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट करने के लिए एक वेबसाइट http://neetclaim.centralindia.cloudapp.azure.com/ का इस्तेमाल कर सकते हैं। एनटीए ने अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी है कि वे उन अनैतिक तत्वों के बहकावे में न आएं, जो गलत कामों में लिप्त हैं तथा झूठे दावों के जरिए अभ्यर्थियों को धोखा देने का प्रयास करते हैं।

इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से उम्मीदवार किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट करने के लिए तीन प्रमुख श्रेणियां तय की गईं हैं। पहले अवैध वेबसाइट्स या इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स जो नीट प्रश्नपत्र का दावा करते हैं। दूसरा वे व्यक्ति जो परीक्षा सामग्री का दावा करते हैं। तीसरे श्रेणी में वे व्यक्ति जो एनटीए या सरकारी अधिकारियों के रूप में खुद को प्रस्तुत करते हैं और धोखाधड़ी करने की कोशिश करते हैं।

इन तीनों श्रेणियों में कोई भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। एनटीए ने बताया कि रिपोर्टिंग फार्म काफी सरल है, जिसमें उम्मीदवार को उस गतिविधि के बारे में विवरण देना होगा, जिसमें उसने धोखाधड़ी देखी हो, साथ ही वह घटना कब और कहां हुई, इसकी जानकारी भी देनी होगी।

उम्मीदवारों को यह भी विकल्प मिलेगा कि वे अपनी रिपोर्ट के साथ सहायक फाइल भी अपलोड कर सकते हैं। एनटीए ने उम्मीदवारों से अपील की कि वे किसी भी धोखाधड़ी या संदिग्ध गतिविधि से बचें और इसकी सूचना इस नए प्लेटफॉर्म के माध्यम से दे सकते हैं।

...

यूपीएससी सिविल सर्विसेज फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे बनीं टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सर्विसेज 2024 इंटरव्यू के लिए चयनित 2845 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 तक लिए गए। अब इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। UPSC Civil Services Final Result 2024 आज यानी कि 22 अप्रैल 2025 को घोषित किया गया है

आपको बता दें कि नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किये गए हैं जिसमें सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर एवं नाम दर्ज हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम/ रोल नंबर अंतिम लिस्ट में दर्ज है उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

1009 अभ्यर्थी हुए फाइनल लिस्ट में चयनित

आपको बता दें कि फाइनल मेरिट लिस्ट 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें से सामान्य वर्ग से 335, ईडब्ल्यूएस वर्ग से 109, ओबीसी से 318, एससी से 160 और एसटी वर्ग से 87 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

यूपीएससी की ओर से मेरिट लिस्ट जारी होते ही अभ्यर्थी UPSC की ऑफिशियल upsc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स दी जा रही हैं जिनको फॉलो कर आसानी से मेरिट लिस्ट डाउनलोड की जा सकती है।

यूपीएससी सीएसई फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको What’s New सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।

इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर/ नाम चेक कर सकते हैं।

जिन अभ्यर्थियों का नाम/ रोल नंबर लिस्ट में दर्ज होगा वे ही अंतिम चरण के लिए सफल माने जाएंगे।

कितने पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

आपको बता दें कि इंटरव्यू के लिए 2845 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस भर्ती के माध्यम से Indian Administrative Service IAS (Civil Services) के कुल 1056 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। हालांकि 1056 पदों के सापेक्ष केवल 1009 अभ्यर्थियों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है। 

भर्ती विवरण

इस भर्ती के लिए 14 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक आवेदन प्रकिया पूर्ण की गई थी। इसके बाद प्री एग्जाम 16 जून को आयोजित हुआ था एवं रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को जारी किया गया था। प्रीलिम एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों के लिए मेंस एग्जाम का आयोजन 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को हुआ था। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 9 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।


...

JEE Mains सेशन 2 रिजल्ट घोषित, Advanced का कटऑफ जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार रात 12:30 बजे JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसके साथ ही एग्‍जाम की फाइनल आंसर की और JEE Advanced के लिए कट-ऑफ भी जारी किए गए हैं। जनवरी और अप्रैल के सेशन को मिलाकर 24 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं।

100 पर्सेंटाइल पाने वालों में सबसे ज्यादा 7 स्टूडेंट्स राजस्थान के हैं। इनके अलावा 3-3 स्टूडेंट्स महाराष्ट्र, तेलंगाना और UP, 2-2 पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली के हैं। एक-एक कर्नाटक और आंध्र का है।

100 पर्सेंटाइल पाने वालों में सामान्य वर्ग के 21 अभ्यर्थी हैं। वहीं EWS, OBC (नॉन-क्रीमीलेयर), SC वर्ग के एक-एक अभ्यर्थी को 100 परसेंटाइल मिला है। पहले सेशन में 14 स्‍टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले थे।

ओमप्रकाश बेहरा ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक-1

रिजल्ट में कोटा कोचिंग के क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है।इस उपलब्धि के बाद ओमप्रकाश ने कहा कि कोटा में कंटेंट और कॉम्पिटिशन दोनों बेस्ट हैं।ओमप्रकाश ने जनवरी सेशन में भी परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल किए थे।

JEE Advanced के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ जारी

NTA ने टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स को JEE Advanced के लिए क्‍वालिफाई किया है। जनरल, OBC और EWS के छात्रों के लिए कटऑफ में पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट आई है जबकि SC व ST श्रेणी के छात्रों के लिए कटऑफ पिछले साल से करीब एक-एक फीसदी से ज्यादा है। कैटेगरी वाइस कट-ऑॅफ इस तरह है-

फाइनल आंसर-की में 11 सुधार हुए, 1 सवाल ड्रॉप, 6 के उत्तर बदले

NTA ने नई फाइनल आंसर-की में फिजिक्स का एक सवाल ड्रॉप किया गया है। 6 प्रश्नों के उत्तर बदले हैं और 4 सवालों में दो विकल्पों को सही माना गया। फिजिक्स के ड्रॉप किए सवाल के लिए सभी छात्रों को पूरे चार नंबर मिलेंगे। 4 सवालों में दो विकल्पों में से किसी भी एक को चुनने पर पूरे 4 अंक मिलेंगे। जबकि छह प्रश्नों के बदले गए उत्तर विकल्प को चुनने पर चार अंक मिलेंगे।

जनवरी में पहले सेशन की फाइनल आंसर-की में भी NTA ने 6 सवाल ड्रॉप किए थे। जिस पाली के पेपर में जितने सवाल ड्रॉप हुए, उन्हें प्रति सवाल 4 नंबर मिले।

NTA पर लगे सेशन 2 में गड़बड़ी के आरोप

JEE Main सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर की जारी होने के साथ ही NTA पर परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगने लगे थे। NTA पहले ही एग्जाम से 12 सवाल ड्रॉप कर चुका है। इसके बाद और 9 सवालों को लेकर स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स चिंता जता रहे हैं। ऐसे में कुल 21 सवालों के ड्रॉप होने के चांसेज हैं।

एक्‍सपर्ट्स ने कहा कि एग्जाम में कुल 90 सवाल होते हैं जिनमें से 75 अटेम्प्ट करने होते हैं। इनमें से अगर 21 सवाल ड्रॉप करके कैंडिडेट्स को 4-4 मार्क्स बांट दिए जाएं तो कॉम्पिटिशन की गुंजाइश खत्म हो जाती है। इस तरह 28% सवाल ड्रॉप होंगे यानी एक चौथाई से भी ज्यादा सवालों के लिए सभी कैंडिडेट्स को मार्क्स बांट दिए जाएंगे।

NTA ने दिया आरोपों का जवाब

ऑफिशियल X हेंडल पर NTA ने लिखा, ‘NTA हमेशा एक ट्रांसपेरेंट एग्जामिनेशन प्रोसेस फॉलो करता है। इसलिए जैसे ही प्रोविजनल आंसर की जारी की जाती है कैंडिडेट्स अपने रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स भी देख सकते हैं। इसी के साथ आंसर की को लेकर जो भी ऑब्जेक्शन उठाएं जाते हैं NTA उन सभी को गंभीरता से देख रहा है।’

NTA ने आगे लिखा कि आंसर की को चैलेंज करने का प्रोसेस फेयर और रिलाएबल सिस्टम है। इस प्रोसेस का उद्देश्य यही है कि कोई गड़बड़ होने पर कैंडिडेट्स को बराबर मौका दिया जा सके।

JEE मेन्स सेशन 2 की बात करे तो जो आंसर की अपलोड की गई है वो सिर्फ प्रोविजनल है। अभी फाइनल आंसर की अपलोड नहीं की गई है। फाइनल आंसर की से मैच करके ही स्कोर कैलकुलेट किया जाना चाहिए।

प्रोविजनल आंसर की के आधार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचना ठीक नहीं है। इसी के साथ NTA ने स्टूडेंट्स को सलाह देते हुए कहा कि किसी भी रिपोर्ट से भ्रमित न हों।


...

शिक्षक भर्ती घोटाला: ममता सरकार को SC से झटका, 25 हजार भर्ती रद करने का फैसला बरकरार

 ममता बनर्जी सरकार को आज शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सरकारी स्कूलों में 25,000 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती रद करने के कोलकाता HC के फैसले को बरकरार रखा है।

कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया सही नहीं थी। बता दें कि कोलकाता हाई कोर्ट ने 2016 का पूरा जॉब पैनल ही रद कर दिया था।

दरअसल, आरोप लगाया गया था कि भर्ती के लिए लोगों से 5 से लेकर 15 लाख रुपए तक वसूले गए थे। कलकत्ता हाई कोर्ट ने भर्ती में अनियमितताएं पाई।

भर्ती घोटाले की जांच करते रहेगी सीबीआई: कोर्ट

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने सीबीआई को भर्ती घोटाले की जांच जारी रखने का भी आदेश दिया।

कोर्ट ने पाया कि 23 लाख उत्तर पुस्तिकाओं में से किसका मूल्यांकन किया गया था, इस पर कोई स्पष्टता नहीं थी । वहीं, परीक्षा से जुड़े सभी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन का भी आदेश दिया।

दिव्यांग कैंडिडेट की नौकरी नहीं जाएगी:कोर्ट

CJI संजीव खन्ना ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा,"जो लोग अब तक नौकरी कर रहे थे, उन्हें वेतन लौटाने की जरूरत नहीं, लेकिन इस आदेश के बाद नौकरी खत्म है। मामले की सीबीआई जांच के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर 4 अप्रैल को सुनवाई होगी।एक दिव्यांग कैंडिडेट को मानवीय आधार पर राहत दे रहे हैं।" 


...

भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन आज से शुरू

भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत 02/2025, 01/2026 और 02/2026 बैच के लिए एमआर (मैट्रिक रिक्रूट) और एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट) के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 29 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन में करेक्शन 14 से 16 अप्रैल 2025 तक किया जा सकेगा। वहीं स्टेज-I परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

अग्निवीर एसएसआर :

12वीं की परीक्षा मैथ्स और फिजिक्स के साथ पास की हो।

केमेस्ट्री, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय में पढ़ाई की हो।

अग्निवीर एमआर (शेफ, स्टीवर्ड, हाइजीनिस्ट) :

02/2025 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 01 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच हुआ हो।

01/2026 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 01 फरवरी 2005 से 31 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो।

02/2026 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 01 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 के बीच हुआ हो।

अग्निवीर एसएसआर

ट्रेनिंग की शुरुआत में 14,600 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा

प्रमोशन के बाद 47,600 - 1,51,100 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा

अग्निवीर एमआर

पहले साल : 30000 रुपए प्रतिमाह

दूसरे साल : 33000 रुपए प्रतिमाह

तीसरे साल : 36500 रुपए प्रतिमाह

चौथे साल : 40000 रुपए प्रतिमाह

सिलेक्शन प्रोसेस :

योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग

रिटन एग्जाम

पीएफटी

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

आधार कार्ड या कोई अन्य मान्य पहचान पत्र

शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट)

जाति प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज फोटो

सिग्नेचर (स्कैन कॉपी)

अनुभव प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो)

ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।

“Apply Online” बटन पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुल जाएगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।

सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें।

सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें।

आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

अग्निवीर एसएसआर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन

अग्निवीर एमआर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन




...

होली से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में 60244 पदों पर सीधी भर्ती के परिणाम जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं. यह जानकारी UPPRPB ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी. यह परीक्षा साल 2024 में आयोजित कराई गई थी.

बोर्ड की ओर से लिखा गया- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न  लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (Normalized Score) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति  बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है. 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये…

ऐसे देखें रिजल्ट

बोर्ड ने कहा- समस्त प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के लिए आभार एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं.  सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड हार्दिक बधाई देता है.

बोर्ड ने बताया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम- https://ctcp24.com/uppbpbcst23/homepage.aspx पर देख सकते हैं. बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति में यह स्पष्ट किया गया है कि कोई भी वेटिंग लिस्ट या प्रतीक्षा सूची नहीं बनाई गई है.

बोर्ड ने कहा कि भर्ती में अनारक्षित वर्ग में 24,102, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में 6024, अन्य पिछड़ा वर्ग में 12,650, अनुसचित जनजाति वर्ग में 1204 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है. इन्हीं श्रेणियों में लंबवत आरक्षण की कट ऑफ क्रमशः 225.75926, 209.26396, 216.58607, 196.17614 और 170.03020 रहा.



...

रेलवे, बैंक, यूपीएससी, मेडिकल सहित अन्य क्षेत्रों में हजारों पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका

हमारे देश में सरकारी नौकरी पाना एक अलग ही रुतबा माना जाता है। ज्यादातर लोगों का सपना सरकारी नौकरी पाने का होता है और इसके लिए वे 10वीं से ही तैयारियों में लग जाते हैं। अगर आप भी 10th से लेकर ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके चुकें हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। मार्च 2025 माह में रेलवे, बैंक, मेडिकल सहित अन्य क्षेत्रों में हजारों पदों पर भर्ती हो रही है। आप कुछ प्रमुख भर्तियों की डिटेल यहां से चेक कर सकते हैं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करके भर्ती में शामिल हो सकते हैं।

बैंक में इन पदों पर हो रही है भर्ती

मार्च माह में बैंक में हजारों पदों पर भर्ती हो रही है। इन भर्तियों में स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र हैं। इस समय बैंक ऑफ इंडिया में 400 पदों पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए 15 मार्च तक फॉर्म भरा जा सकता है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक में एसओ पदों पर 24 मार्च तक एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सर्किल बेस्ड एग्जीक्यूटिव पदों पर 21 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। इन भर्तियों की अधिक डिटेल एवं आवेदन के लिए सीधे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

छत्तीसगढ़ NBCFDM में 7510 पदों पर हो रही भर्ती

नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फायनेंस एंड डेवलपमेंट मिशन (NBCFDM) छत्तीसगढ़ ने सात हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। जो भी अभ्यर्थी 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, 1 से 3 साल तक का अनुभव, कंप्यूटर नॉलेज रखते हैं वे तुरंत ही nbcfdmvacancy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम 18 और अधिकतम 43 साल निर्धारित है। आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी, एमओबीसी को 399 रुपये, एससी/ एसटी को 299 रुपये और बीपीएल को 299 रुपये शुल्क जमा करना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 निर्धारित है।

UPSC CAPF: यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए 25 मार्च तक आवेदन का मौका

UPSC ने सेंट्रल आर्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) एग्जामिनेशन 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण है वे वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करते समय उम्मीदवार की न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल से ज्यादा न हो। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर होगी। आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी।

ओडिशा NBCFDM में 6215 पदों पर हो रही भर्ती

नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फायनेंस एंड डेवलपमेंट मिशन (NBCFDM) ओडिशा की ओर से 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी पदानुसार 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, बीई, बीटेक, एमसीए, एमएससी (आईटी), बीएससी (आईटी) या पीजीडीसीए उत्तीर्ण होने के साथ कंप्यूटर नॉलेज रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट nbcfdmvacancy.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 निर्धारित है।

रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर नौकरी पाने का मौका

ऐसे अभ्यर्थी जो 10th-ITI पास हैं और रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं वे साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 835 पदों के 25 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान में पटवारी, ड्राइवर समेत अन्य पदों पर आवेदन का मौका

राजस्थान में इस समय बम्पर पदों पर भर्ती हो रही है। ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा पटवारी पदों के लिए 23 मार्च तक एवं ड्राइवर पदों के लिए 28 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मेडिकल क्षेत्र में 13 हजार पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आवेदन 19 मार्च से स्टार्ट किये जाएंगे। अभ्यर्थी पात्रता की डिटेल नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त करें।

बिहार में भी हो रही बंपर भर्ती

बिहार राज्य में इस समय मेडिकल क्षेत्र के कुल 6134 रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 1 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बिहार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के बंपर पदों सरकारी नौकरी पाने का भी मौका है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए भी 1 अप्रैल तक फॉर्म भरने का मौका है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने एवं पात्रता की डिटेल हासिल करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।



...

बैंक ऑफ इंडिया में सरकारी जॉब पाने का बेहतरीन मौका, ग्रेजुएट युवा जल्द कर लें अप्लाई

बैंक ऑफ इंडिया की ओर से देशभर के विभिन्न राज्यों में कुल 400 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 निर्धारित है। ऐसे में अगर आप भी स्नातक पास हैं और बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो तय तिथियों के अंदर इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता एवं उम्र

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में केवल स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है। शैक्षिक योग्यता के साथ ही 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थियों को वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक है। बिना फीस के भरे गए फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 800 रुपये, एससी/ एसटी वर्ग को 600 रुपये और सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 600 रुपये जमा करना होगा। पीएच वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

एप्लीकेशन प्रॉसेस

बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल bfsissc.com/boi.php पर जाएं।

अब Apply through NATS Portal पर क्लिक करें।

इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरें और फॉर्म को पूरा कर लें।

अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयनित होने के लिए पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिटेन टेस्ट में भाग लेना होगा। इस टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को लोकल लैंग्वेज टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इस टेस्ट के बाद अभ्यर्थियों के द्वारा किये गए प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर जारी की जाएगी। जिन भी अभ्यर्थियों का नाम अंतिम लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।


...

10वीं पास के लिए सीआईएसएफ में निकली भर्ती

दसवीं पास युवाओं के लिए सीआईएसएफ में नौकरी पाने का शानदार मौका है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने काॅन्स्टेबल/ ड्राइवर और कांस्टेबल/ ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए। पद से संबंधित अन्य योग्यता की डिटेल्स चेक करने के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1124 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

CISF Constables Recruitment 2025: आज है सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आज, 04 मार्च, 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद, कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। 

CISF Constables Vacancy  2025: ये मांगी है  सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए एज लिमिट 

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 21 से 27 वर्ष की आयु के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

CISF Constables Jobs 2025: सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल/ ड्राइवर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक अधिसूचना cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा। अब,होमपेज पर, पंजीकरण लिंक पर जाएं। यहां, अपना पंजीकरण करें और आवेदन करने के लिए लॉगिन करें। फ़ॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें। 

आधिकारिक सूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि, इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा, इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा OMR शीट या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। एग्जाम सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी। इस संबंंध में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  


...

बिहार में एसआई के पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें योग्यता, फीस और चयन प्रक्रिया सहित सब डिटेल

बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशबरी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( BPSSC) ने राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर Prohibition के पदों पर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, आज से एक दिन बाद यानी कि 27 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 27 मार्च, 2025 तक का समय दिया जा रहा है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Bihar Daroga Bharti 2025: बिहार एसआई भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

बिहार एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 24 फरवरी, 2025

बिहार एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि- 27 फरवरी, 2025

बिहार एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-27 मार्च, 2025

बिहार एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर अप्लाई करें। एप्लीकेशन फॉर्म में गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

बिहार एसआई भर्ती के लिए ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट

बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की एज लिमिट 20 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 01-08-2024 से होगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

BPSSC Daroga Bharti 2025: बीपीएसएससी एसआई भर्ती के लिए ऐसे होगा चयन

जारी आधिकारिक सूचना के मुताबितक, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को तीन स्तरीय परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके अनुसार, पहले चरण में प्रारंभिक लिखित परीक्षा और फिर मुख्य लिखित परीक्षा होगी। इन दोनों चरणों में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेना होगा।

प्रीलिम्स परीक्षा 200 अंकों की होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। प्रश्नों की संख्या 100 होगी। मेन एग्जाम में दो पेपर होंगे। इसके तहत, दोनों पेपर 200 अंकों के होंगे। पहले प्रश्न पत्र में हिंदी और दूसरे में अन्य सब्जेक्ट्स से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स् वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 


 

...