इंदौर के चर्चित व्यवसायी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के बाद सोमवार को अल सुबह यूपी पुलिस ने गाजीपुर स्थित एक ढाबा से पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया।
सोनम को लेकर मेघालय पुलिस पुलिस बक्सर के रास्ते पटना पहुंची, जहां से प्लेन द्वारा उसे मेघालय ले जाने की तैयारी है। इस बीच सोनम रघुवंशी के साथ मेघालय पुलिस करीब 20 मिनट के लिए बक्सर नगर थाना में रुकी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर से ही मेघालय पुलिस को स्काट दिया गया था। बक्सर की सीमा पर पहुंचने के पहले ही यूपी पुलिस द्वारा मेघालय पुलिस को स्काट देने के लिए अलर्ट कर दिया गया था।
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मेघालय पुलिस की टीम भाड़े के दो कारों पर सवार होकर आई थी। टीम में तीन महिला पुलिस समेत आठ से नौ सदस्य शामिल थे।
बक्सर सीमा में प्रवेश करते ही मेघालय पुलिस ने महिला सिपाहियों के फ्रेश होने और कुछ नाश्ता आदि की बात कही गई। देर रात 12:55 बजे मेघालय पुलिस टीम को सोनम रघुवंशी के साथ बक्सर नगर थाना लाया गया।
यहां नाश्ता और फ्रेश होने के बाद रात 1:20 बजे टीम पटना के लिए रवाना हो गयी। बक्सर से पटना के रास्ते में जिला की सीमा के अंदर सभी थानों को स्काट देने के लिए पहले ही अलर्ट कर दिया गया था।
रात 1:20 बजे टीम यहां से पटना के लिए रवाना हो गई। इस दौरान जिले की सीमा में क्रमशः नगर थाना, औद्योगिक थाना, नया भोजपुर थाना, कृष्णाब्रह्म थाना और ब्रह्मपुर थाना की पुलिस बारी बारी स्काट करते अपनी सीमा से निकालकर भोजपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
रास्ते में स्काट गाड़ी के आगे पीछे हो जाने के कारण दलसागर टोल प्लाजा पर मेघालय पुलिस की टीम महज कुछ मिनट इंतजार के लिए रुकी थी। इसके बाद सीधे भोजपुर की सीमा में टीम प्रवेश कर गई।
बताते चलें कि इंदौर के बड़े ट्रक व्यवसायी राजा रघुवंशी 10 मई को सोनम रघुवंशी से शादी के बाद 20 मई को हनीमून मनाने पत्नी के साथ मेघालय गए थे। जहां उनकी हत्या कर दी गई थी।
22 मई से राजा रघुवंशी के लापता होने के बाद मेघालय पुलिस ने दो जून को उसका शव खाई से बरामद किया।
इस बीच सोमवार की अल सुबह ढाई बजे के करीब गाजीपुर पुलिस ने सोनम को एक ढाबा से गिरफ्तार कर मेघालय पुलिस को सूचना दे दी थी।