दो कारों पर सवार होकर बिहार आई मेघालय पुलिस, जानें सोनम रघुवंशी के बक्सर टू पटना के सफर का अपडेट

इंदौर के चर्चित व्यवसायी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के बाद सोमवार को अल सुबह यूपी पुलिस ने गाजीपुर स्थित एक ढाबा से पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया।

सोनम को लेकर मेघालय पुलिस पुलिस बक्सर के रास्ते पटना पहुंची, जहां से प्लेन द्वारा उसे मेघालय ले जाने की तैयारी है। इस बीच सोनम रघुवंशी के साथ मेघालय पुलिस करीब 20 मिनट के लिए बक्सर नगर थाना में रुकी रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर से ही मेघालय पुलिस को स्काट दिया गया था। बक्सर की सीमा पर पहुंचने के पहले ही यूपी पुलिस द्वारा मेघालय पुलिस को स्काट देने के लिए अलर्ट कर दिया गया था।

नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मेघालय पुलिस की टीम भाड़े के दो कारों पर सवार होकर आई थी। टीम में तीन महिला पुलिस समेत आठ से नौ सदस्य शामिल थे।

बक्सर सीमा में प्रवेश करते ही मेघालय पुलिस ने महिला सिपाहियों के फ्रेश होने और कुछ नाश्ता आदि की बात कही गई। देर रात 12:55 बजे मेघालय पुलिस टीम को सोनम रघुवंशी के साथ बक्सर नगर थाना लाया गया।

यहां नाश्ता और फ्रेश होने के बाद रात 1:20 बजे टीम पटना के लिए रवाना हो गयी। बक्सर से पटना के रास्ते में जिला की सीमा के अंदर सभी थानों को स्काट देने के लिए पहले ही अलर्ट कर दिया गया था।

रात 1:20 बजे टीम यहां से पटना के लिए रवाना हो गई। इस दौरान जिले की सीमा में क्रमशः नगर थाना, औद्योगिक थाना, नया भोजपुर थाना, कृष्णाब्रह्म थाना और ब्रह्मपुर थाना की पुलिस बारी बारी स्काट करते अपनी सीमा से निकालकर भोजपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

रास्ते में स्काट गाड़ी के आगे पीछे हो जाने के कारण दलसागर टोल प्लाजा पर मेघालय पुलिस की टीम महज कुछ मिनट इंतजार के लिए रुकी थी। इसके बाद सीधे भोजपुर की सीमा में टीम प्रवेश कर गई।

बताते चलें कि इंदौर के बड़े ट्रक व्यवसायी राजा रघुवंशी 10 मई को सोनम रघुवंशी से शादी के बाद 20 मई को हनीमून मनाने पत्नी के साथ मेघालय गए थे। जहां उनकी हत्या कर दी गई थी।

22 मई से राजा रघुवंशी के लापता होने के बाद मेघालय पुलिस ने दो जून को उसका शव खाई से बरामद किया।

इस बीच सोमवार की अल सुबह ढाई बजे के करीब गाजीपुर पुलिस ने सोनम को एक ढाबा से गिरफ्तार कर मेघालय पुलिस को सूचना दे दी थी।


...

अंकिता भंडारी मर्डर-भाजपा नेता के बेटे समेत 3 को उम्रकैद

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोटद्वार की जिला अदालत ने तीनों आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने पुलकित आर्य को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई गई और उसके सह आरोपी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को भी आजीवन कारावास और जुर्माना लगाया गया है. अंकिता के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है. 

अंकिता भंडारी मामले में दो साल आठ महीने चली सुनवाई के बाद आज उसे न्याय मिला है. यह केस सितंबर 2022 से चल रहा था. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ये फैसला सुनाया. अंकिता वनतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी, उसकी हत्या का आरोप इस रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य पर लगा था. पुलकित आर्य तत्कालीन बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है. ये मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था. आईए आपको बताते हैं कि इस मामले में क्या-क्या हुआ. 

अंकिता भंडारी हत्याकांड में क्या-क्या हुआ?

अगस्त 2022: 19 साल की अंकिता भंडारी उत्तराखंड के पौड़ी जिले के यमकेश्वर की रहने वाली थी. 28 अगस्त को अंकिता ने ऋषिकेश के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित वनतरा रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया. 

17–18 सितंबर 2022: 17 सितंबर को अंकिता का रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य से विवाद हो गया था. जिसके बाद उसे एक अलग कमरे में शिफ्ट कर दिया गया. जिसके बाद वो 18 सितंबर को संदिग्ध हालात में गायब हो गई. 

19–22 सितंबर 2022: अंकिता के गायब होने के बाद परिवार ने कई पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हो पा रही थी. रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस को अंकिता के लापता होने की सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बीच अंकिता का एक ऑडियो भी सामने आया जिसमें वो मदद मांगती हुई सुनाई दे रही थी. 

 24 सितंबर 2022: अंकिता का शव ऋषिकेश के पास चीला नहर से बरामद हुआ. दावा किया गया कि विवाद के बाद पुलकित ने अंकिता को नहर में धक्का दे दिया था. पुलिस ने इस मामले में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो सहयोगियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. 

अक्टूबर 2022: उत्तराखंड सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया. जिसके बाद आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया. 

दिसंबर 2022: SIT ने 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें 97 गवाहों के बयान शामिल थे. एसआईटी ने पुलकित आर्य पर हत्या, छेड़छाड़ और अनैतिक तस्करी के आरोप लगाए गए. 30 जनवरी 2023 को मामले की पहली सुनवाई हुई. जिसके बाद पक्ष और विपक्ष की ओर से दलीलों का सिलसिला शुरू हुआ.  28 मार्च 2023 से अभियोजन पक्ष की गवाही शुरू हुई.  

मई 2023: अंकिता के माता-पिता और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अंकिता की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था. इस मामले को लेकर समय-समय पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों द्वारा भी विरोध जताया गया. 

करीब दो साल आठ महीने चली सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 97 लोगों को गवाह बनाया जिनमें से 47 गवाहों को कोर्ट में पेश किया गया. 19 मई 2025 को अभियोजन पक्ष के वकील अवनीश नेगी की ओर से बचाव पक्ष दलीलों का जवाब दिया गया जिसके बाद सुनवाई खत्म हुई.

30 मई 2025: कोटद्वार की अदालत ने पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को अंकिता हत्याकांड का दोषी करार दिया और तीनों को आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई है.


...

अन्ना यूनिवर्सिटी में रेप मामले में अदालत का बड़ा फैसला, ज्ञानशेखरन दोषी करार,2 जून को होगा सजा का एलान

चेन्नई में दिसंबर 2024 में एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां एक छात्रा का यौन उत्पीड़न किया गया था। अब इस मामले में चेन्नई की एक महिला अदालत ने अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ हुई शर्मनाक घटना को लेकर आरोपी ज्ञानशेखरन दो दोषी करार दिया है।

कब मिलेगी सजा?

अदालत ने माना है कि आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोप सच है इसलिए ज्ञानशेखरन को दोषी करार दिया गया है। इस मामले को लेकर न्यायाधीश दो जून को फैसला सुनाने वाली हैं।

हालांकि, आरोपी को क्या सजा होगी, इसे लेकर महिला अदालत की न्यायाधीश राजलक्ष्मी 2 जून को अपना फैसला सुनाएंगी। बता दें, इस मामले के आरोपी व्यक्ति के तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक के साथ कथित संबंधों की वजह से राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया था।

एमके स्टालिन की सफाई

हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इसी साल जनवरी के महीने में कहा था कि ज्ञानशेखरन सिर्फ एक समर्थक था, वह द्रमुक का सदस्य नहीं था।


...

11 साल की बच्‍ची से दरिंदगी, दांतों से नौ जगह काटा - नाखूनों से नोचा, घूसों से बेहोश करने के बाद किया दुष्‍कर्म

 राक्षसी प्रवृत्ति का कहना गलत नहीं होगा। उसके वहशीपन से बचने के लिए 11 साल की मूक दिव्यांग बेटी ने कितना संघर्ष किया होगा। उसके शरीर के जख्म इसकी गवाही दे रहे हैं।

लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ में डा. रचना के नेतृत्व में गायनी विभाग में बच्ची का उपचार किया जा रहा है। उपचार के दौरान पता चला है कि बच्ची के शरीर पर दांतों से नौ जगह काटा गया है। उसके मुंह पर घूसों से कई वार किए गए हैं। आशंका है कि पहले आरोपित ने बच्ची को घूसे मारकर बेहोश किया और फिर दरिंदगी की। नाखूनों के कई निशान भी मिले हैं।

कुछ देर के लिए आया था होश

डा. रचना ने बताया कि बच्ची को सुबह कुछ देर के लिए होश आया था। वह बेहद डरी हुई है। इशारों में उससे बात करने की कोशिश की गई, लेकिन फिर से बेहोश हो गई थी। हालांकि बाद में वह होश में आ गई।

रामपुर के सैफनी क्षेत्र में गांव का ही दान सिंह 15 अप्रैल (मंगलवार) को दलित बेटी का अपहरण कर ले गया। खेत में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की गई। रातभर खोजने के बाद स्वजन को अगले दिन बेटी खेत में बेहोशी की अवस्था में निर्वस्त्र मिली। खून से लथपथ कपड़े पास में ही पड़े थे।

आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय स्तर पर हालत गंभीर होने पर उसे पहले मुरादाबाद भेजा गया। वहां से मेरठ ले जाया गया है। गुरुवार दोपहर दो बजे उसका सिटी स्कैन कराया गया है। बच्ची के ताऊ ने मेरठ में बताया कि उनकी भतीजी सुन तो लेती है, लेकिन बोल नहीं पाती है। उन्होंने बताया कि वह सुबह के समय रोजाना गांव में खेलने के लिए चली जाती थी। शाम तक लौट आती थी। मंगलवार को नहीं लौटी।

पुलिस ने सीसीटीवी खंगालकर 24 वर्षीय दान सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची के स्वजन के साथ सैफली थाने के दारोगा राजेंद्र सिंह टीम के साथ सुरक्षा में मौजूद हैं।

मेडिकल कालेज के प्रचार्य डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि बच्ची का गायनी विभाग में उपचार चल रहा है। अभी वह खतरे से बाहर है। उसके शरीर पर कई चोट के निशान हैं। बच्ची होश में है। अभी उसे दो से तीन दिन तक भर्ती रखना पड़ेगा।

दरिंदगी के बाद गांव में तनाव, राहुल ने सरकार को घेरा

बच्ची से दरिंदगी के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी है। गांव में करीब छह सौ आबादी अनुसूचित जाति की है, जबकि चार सौ के आसपास यादव हैं। आरोपित दान सिंह के यादव होने के कारण गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। इस बीच गुरुवार को डीआइजी मुनिराज जी ने गांव की स्थिति का जायजा लेने के बाद बताया कि मुकदमे में जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इधर, गांव जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रामपुर में ही रोक लिया गया।

कांग्रेसियों ने एसपी विद्यासागर मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स के माध्यम से प्रदेश सरकार को घेरा है। उनका कहना है कि दलित बेटी के साथ हुई दरिंदगी और क्रूरता बेहद शर्मनाक और झकझोरने वाली है।

यूपी में लगातार ऐसे अपराध साफ तौर पर साबित करते हैं कि भाजपा सरकार में दलित और बेटियां असुरक्षित हैं। भाजपा की महिला और दलित विरोधी मानसिकता का ही नतीजा है कि अपराधी कानून व्यवस्था से बेखौफ हैं और पीड़ित लाचार । प्रशासन अपराधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे, पीड़ित और उसके परिवार को जल्द न्याय दिलाए।


...

मुस्कान से भी खतरनाक निकली रविता, प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला, फिर 10 बार सांप से डसवाया

मेरठ के अकरबपुर सादात गांव के अमित कश्यप उर्फ मिक्की (25) की मौत वाइपर सांप के काटने से नहीं हुई थी। अमित की हत्या उसकी पत्नी रविता ने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर की थी। दोनों ने गला दबाकर पहले हत्या की और फिर वारदात को हादसा दिखाने के लिए जहरीला सांप उसके बिस्तर पर छोड़ दिया।

शव के नीचे दबा मिला जिंदा सांप

मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात का है। यहां के अमित उर्फ मिक्की का रविवार सुबह बेड मृत मिला। उसके शव के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था। साथ ही अमित के शरीर पर सांप के डसने के 10 निशान थे। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है। लेकिन अमित के परिजनों को संदेह था। उन्होंने पुलिस से अमित की हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम की मांग की।

सांप के इसने से नहीं, दम घुटने से हुई मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया। रिपोर्ट से पता चला कि अमित की मौत सांप के इसने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि अमित की पत्नी रविता ने प्रेमी से मिलकर अमित की हत्या की। एसएसपी ने बताया कि रविता और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पत्नी ने हत्या के बाद रची साजिश

पुलिस के मुताबिक, अमरदीप पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा से एक सपेरे से वाइपर सांप को एक हजार में खरीद कर लाया था। रात में सोने के अमित की गला दबाकर हत्या की गई। दोनों आरोपियों ने हत्या को हादसे में बदलने के लिए गहरी साजिश रची। इसके बाद शव के नीचे सांप को दबा कर रख दिया। दबाव में सांप ने अमित को कई बार डंसा सुबह होने पर रविता ने साजिश के मुताबिक हत्या को हादसा दिखा दिया

अमित और अमरदीत साथ में करते थे काम

 ग्रामीणों के मुताबिक, अमरदीप का अमित के घर आना जाना था। इस दौरान अमरदीप को अमित से प्यार हो गया। एक साल से रविता से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। अमरदीप की अचानक हुई मौत परिजनों के गले नहीं उतर रही थी। इसी के चलते अमित के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।

पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमित की मौत दम घुटने से होना बताया गया है। अमित की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। पूछताछ जारी है।


...

कर्नाटक में 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश,हत्या

कर्नाटक में 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, फिर उसकी हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने रविवार रात एनकाउंटर में मार गिराया। मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

घटना हुबली की है। आरोपी ने दिन में बच्ची को उसके घर के पास से ही अगवा किया था। वह उसे एक सुनसान जगह बने शेड में ले गया। यहां रेप की कोशिश की। बच्ची की चीख सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। घबराकर आरोपी ने गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी और फरार हो गया।

कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हुबली पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने कहा- पुलिस आरोपी को कुछ डॉक्यूमेंट्स और आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए उसके घर ले गई थी। उसने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर पत्थर से हमला किया।

पुलिस ने हवाई फायर किए, तब भी वह भागने की कोशिश करता रहा। पुलिस ने उस पर दो राउंड फायर और किए, जिसमें वह घायल हो गया। उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी की पहचान बिहार के रितेश (35) के रूप में हुई है।

जांच के लिए पटना भेजी गई टीम

पुलिस ने कहा- रितेश पिछले 3 महीने से हुबली में रह रहा था और पिछले कई सालों से घर से दूर था। यहां कंस्ट्रक्शन और होटलों में काम करता था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जानकारी जुटाने के लिए एक टीम पटना भी भेजी गई है। इधर, घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। कई लोग ने पुलिस थाने के सामने न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा

हुबली से कांग्रेस विधायक अब्बय्या प्रसाद ने बताया कि सीनियर लीडर सलीम अहमद ने CM से बात करने के बाद पीड़ित के परिवार को हर साल 10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही स्लम बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर मैं उन्हें यहां एक घर भी मुहैया करा रहा हूं।

2019 में हैदराबाद से ऐसा ही मामला सामने आया था

तेलंगाना में 27 नवंबर 2019 को अस्पताल से घर लौट रही वेटरनरी डॉक्टर से गैंगरेप हुआ था। इसके बाद डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी और शव को जला दिया था। मामले के चारों आरोपियों का एनकाउंटर हुआ। एनकाउंटर शादनगर स्थित चतनपल्ली में वहीं हुआ, जहां आरोपियों ने डॉक्टर की लाश को जला दिया था।

जैसे ही यह खबर फैली, सड़क से लेकर संसद और सोशल मीडिया तक लोगों ने पुलिस की तारीफ की। लेकिन पुलिस के तरीके पर भी सवाल उठने लगे। घटना के करीब 10 घंटे बाद तेलंगाना के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने कहा था- कानून ने अपना काम किया। यह एनकाउंटर नहीं था। हम चाहते थे कि आरोपी सरेंडर करें, लेकिन वे नहीं माने और क्रॉस फायरिंग में मारे गए।

मार्च में लखनऊ गैंगरेप के आरोपी का एनकाउंटर हुआ

लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गांव में 14 मार्च को दिव्यांग युवती से गैंगरेप हुआ था। इस मामले में 16 मार्च को लखनऊ में गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ा था। DCP निपुण अग्रवाल ने बताया- मुखबिर से हमें सूचना मिली थी कि गैंगरेप के दोनों आरोपी जंगल की तरफ भाग रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने उनकी घेराबंदी की।

खुद को घिरता देख आरोपी संदीप यादव ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे KGMU अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, दूसरे आरोपी मायाराम को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। 


...

रेप केस में पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, मोहाली की अदालत का फैसला

पास्टर बजिंदर सिंह को मोहाली जिला अदालत ने दुराचार के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। पास्टर पर यह मामला 2018 में जीरकपुर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था।

बजिंदर सिंह पर यह मामला एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर दर्ज किया गया था। बाद में पुलिस ने इसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। अभी बीते 28 मार्च को जिला अदालत में इसे दोषी करार दिया था। इसके बाद इसे पटियाला जेल भेज दिया गया था।

35 वर्षीय महिला ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप

बजिंदर सिंह (Pastor Bajinder Singh) पर 2018 में एक 35 वर्षीय महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता का दावा है कि पादरी बजिंदर सिंह ने मोहाली स्थित अपने घर पर उसके साथ बलात्कार किया और इस घटना को रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दी।

शिकायत के मुताबिक, अप्रैल 2018 में पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद बजिंदर सिंह फरार हो गया था। बाद में उसे दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया, जब वह लंदन भागने की कोशिश कर रहा था।

कोर्ट ने 28 मार्च को ठहराया था दोषी

28 मार्च को सुनवाई के दौरान अदालत ने उसे दोषी ठहराया और 1 अप्रैल को उम्रकैद की सजा सुनाई। जीरकपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पादरी समेत 7 लोगों (अकबर भट्टी, राजेश चौधरी, सुच्चा सिंह, जतिंदर कुमार, सितार अली और संदीप उर्फ पहलवान) के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन पर आईपीसी की धारा 376, 420, 354, 294, 323, 506, 148 और 149 के तहत केस दर्ज किया गया था।


...

मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाला डायरेक्टर सनोज मिश्रा अरेस्ट

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को लेकर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा की रेप केस में गिरफ्तारी हुई है। इस घटना से मोनालिसा का करियर अधर में दिखाई पड़ रहा है। इस मामले के बाद मोनालिसा के परिवार वालों की टेंशन बढ़ गई है।

फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पत्रकारों ने मोनालिसा के महेश्वर स्थित घर जाकर उसके परिजनों से चर्चा की। मोनालिसा के ताऊ विजय भोंसले ने बताया कि उन्हें सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बारे में किसी ने बताया है, लेकिन इसके बारे में उन्हें ज्यादा नॉलेज नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में मिलने के बाद उसे फिल्म का ऑफर दिया और अब उसकी पढ़ाई लिखाई और ट्रेनिंग चल रही है।

अभी तक कोई परेशानी नहीं

उन्होंने बताया कि फिलहाल मोनालिसा इंदौर के पास एक किराए के फ्लैट में अपने पिता और अन्य परिजनों के साथ रह रही है। अभी तक सनोज मिश्रा से उन्हें कोई परेशानी नहीं है और वह हमें तो अच्छे लगे। यदि कोई शिकायत हुई तो सरकार और मीडिया को सूचित करेंगे। उनका कहना था कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा के खिलाफ यदि कोई कार्रवाई हुई भी है तो वह उससे निपटेंगे- सुलझेंगे।

फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर रेप

बता दें कि फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने एक रेप के मामले में गिरफ्तार किया है। सनोज मिश्रा की जमानत की अर्जी खारिज होने पर यह कार्रवाई हुई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने झांसी की एक युवती को फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण किया है।

वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी

एफआईआर के मुताबिक युवती की मुलाकात सनोज मिश्रा से टिकटोक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। इसके बाद 2021 में सनोज मिश्रा ने कथित तौर पर उसे रिसोर्ट में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। डायरेक्टर मिश्रा ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो बनाये और विरोध करने पर सार्वजनिक करने की धमकी भी दी।

तीन बार जबरन गर्भपात करवाया

मिश्रा ने उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर मुंबई बुला लिया और वह सनोज के साथ रहने लगी थी। पीड़िता ने यह भी सनसनीखेज आरोप लगाया कि सरोज ने उसका तीन बार जबरन गर्भपात कराया और 2025 में उसे छोड़ दिया। बता दें कि हाल ही में नेटीज़न्स ने सोशल मीडिया पर मोनालिसा को सनोज मिश्रा से सतर्क रहने के लिए कहा था। इस पर मोनालिसा ने सनोज मिश्रा पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्हें बेहद अच्छा इंसान बताया था।

मोनालिसा को फिल्म में दिया था काम

गौरतलब है कि प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को देखा था और उसके बाद उन्हें अपनी फिल्म 'द मणिपुर डायरी' में कास्ट किया था।


...

मेरठ के बाद दिल्ली में खौफनाक वारदात, कत्ल कर लाश पर बिछा दीं इंटें

 बाहरी दिल्ली में स्वरूपनगर थाना क्षेत्र में तीन लोगों ने ईंटों से प्रहार कर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद युवक का शव निर्माणाधीन पंप हाउस की चारदीवारी के साथ गड्ढे में डालकर ऊपर से ईंटें बिछा दी गईं। 

दर्ज कराई थी चंदन की गुमशुदगी

चंदन मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के कसाना गांव का रहने वाला था और दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। चंदन और तीनों आरोपी पड़ोसी हैं। बाहरी उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि स्वरूपनगर थाने में 23 मार्च को परिजनों की ओर से कादी विहार निवासी चंदन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 

पूछताछ में सूरज ने बताए दो और नाम

वहीं, सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चंदन को आखिरी बार सूरज के साथ देखा गया। पूछताछ में सूरज ने दो अन्य लोगों अंकित और अभिषेक के साथ मिलकर 22 मार्च को देर रात चंदन की हत्या की बात स्वीकार की। आरोपी सूरज ने बताया कि उसे कुछ समय पहले शस्त्र अधिनियम की धारा 25/54/59 के तहत स्वरूप नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे शक था कि उसकी गिरफ्तारी के लिए चंदन जिम्मेदार है। बदला लेने के लिए सूरज ने अपने दोस्तों अंकित और अभिषेक के साथ हत्या की साजिश रची। 

सुबूत छिपाने के लिए लाश पर बिछा दीं इंटें

उन्होंने साथ में शराब पीने के बहाने चंदन को बुलाया। अत्यधिक शराब पीने के बाद तीनों आरोपियों ने चंदन की हत्या कर दी और सुबूत छिपाने के लिए उसके शव को निर्माणाधीन पंप हाउस (बोरवेल) के गड्ढे में डालकर ईंटों से ढक दिया। 

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया है गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने चंदन की हत्या के आरोप में सूरज, अंकित और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया गया। तीनों आरोपी स्वरूप नगर के कादी विहार के ए-ब्लॉक के रहने वाले हैं। सूरज और अभिषेक पहले से तीन-तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वारदात में प्रयुक्त ईंट, स्कूटी व मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है।


...

मर्चेंट नेवी ऑफिसर की हत्या, आरोपी पत्नी कोर्ट में पेश

मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. उनकी मां रेणु देवी ने दावा किया कि उनकी छह वर्षीय पोती को अपने पिता की मौत की जानकारी थी और वह कह रही थी 'पापा ड्रम में हैं.' हालांकि पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया है और कहा कि बच्ची को घटना के बाद ही इसके बारे में पता चला होगा.

सौरभ की हत्या में उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को आरोपी बनाया गया है. दोनों ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी फिर शव के टुकड़े कर उसे ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया. सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया कि मुस्कान के माता-पिता को पहले से इस हत्या की जानकारी थी.

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुस्कान और साहिल ने चार मार्च को सौरभ की हत्या की थी. हत्या के बाद मुस्कान 18 मार्च को अपने माता-पिता के पास गई और उन्हें इसकी जानकारी दी. माता-पिता उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार (19 मार्च) को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

जेल में तनाव में दिखे आरोपी

चौधरी चरण सिंह जिला जेल में मुस्कान और साहिल ने रात तनाव में बिताई. जेल अधिकारियों के अनुसार मुस्कान ने किसी से बात नहीं की और न ही खाना खाया. वह पूरी रात रोती रही जबकि साहिल भी बेहद चिंतित नजर आया. दोनों ने जेल प्रशासन से अगल-बगल की बैरक में रखने की मांग की थी.

मुस्कान ने प्रेमी को किया था गुमराह

पुलिस के अनुसार मुस्कान ने साहिल को गुमराह करने के लिए उसकी मृत मां के नाम से फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई थी. उसने साहिल को ये विश्वास दिलाने की कोशिश की कि उसकी मृत मां चाहती थी कि सौरभ की हत्या हो जाए.

हत्या की साजिश पहले से थी तैयार

पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान ने सौरभ की हत्या की योजना नवंबर 2023 में ही बना ली थी. उसने लंदन से सौरभ के लौटने से पहले चिकन काटने के बहाने चाकू खरीदे थे और बेहोशी की दवाइयां भी जुटाई थीं. मुस्कान को विश्वास था कि सौरभ की गैर-मौजूदगी किसी को संदेह में नहीं डालेगी क्योंकि वह अपने परिवार से नियमित संपर्क में नहीं था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.


...