गणेश चतुर्थी पर लॉन्च होगा जियो एयर फाइबर

 जियो एयर फाइबर के लॉन्च के तारीख का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर 19 सितंबर को जियो एयर फाइबर लॉन्च होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने 46वीं एन्युअल जनरल मीटिंग में इसका एलान किया है. जियो एयर फाइबर के आने जाने के बाद 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी की मदद से ग्राहकों को वायरलेस ब्राडबैंड सेवा मिल सकेगी. इस सुविधा की शुरूआत के साथ टेलीकॉम सेक्टर में जियो एयर फाइबर के आने से बड़े पैमाने पर बदलाव होने की उम्मीद है.

JioAirFiber से कनेक्टिविटी होगी आसान

एन्युअल मीटिंग (AGM) में मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारी व्यापक ऑप्टिकल फाइबर उपस्थिति हमें 200 मिलियन से अधिक परिसरों के करीब रखती है. उन्होंने कहा कि अभी भी देश के कई हिस्सों में फिजिकल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना कठिन है. जिसके चलते लाखों ग्राहक ब्रॉडबैंड की सुविधा से फायदा नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में ग्राहकों को JioAirFiber तकनीकी की मदद से वायरलेस ब्राडबैंड की सेवा मिल सकेगी.

 

दिसंबर 2023 तक देश के सभी हिस्सों में पहुंच जाएगी 5G सेवा: मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने एन्युअल मीटिंग मे सोमवार को कहा कि हमने 5G इंटरनेट सेवा करीब 9 महीने पहले, अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया था, आज हमारे देश के 96 फीसदी से अधिक शहरों में इस सुविधा की पहुंच हो चुकी है. हम दिसबंर 2023 तक पूरे देश को इस सेवा से कवर करने की राह पर हैं. ऑप्टिकल फाइबर के जरिए हम मौजूदा समय में प्रतिदिन करीब 15,000 परिसरों को जोड़ सकते हैं. लेकिन JioAirFiber के साथ, हम प्रति दिन 150,000 परिसरों तक कनेक्शन का विस्तार कर सकते हैं. मतलब JioAirFiber के आ जाने से कनेक्टिविटी की रफ्तार 10 गुना बढ़ जाएगी. आने वाले तीन सालों में JioAirFiber 200 मिलियन से अधिक हाई पेइंग होम (high-paying homes) और परिसरों तक हो जाएगा.

 

 


...

GST विवादों को निपटाने में आएगी तेजी

6 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद, केंद्र सरकार ने GST एपीलेट ट्रिब्यूनल का ऐलान कर दिया. सरकार ने 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के लिए GST एपीलेट ट्रिब्यूनल की 31 राज्य पीठों की स्थापना के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 3 बेंच                                 

नोटिफिकेशन के मुताबिक, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कई बेंच होंगी, जबकि अन्य में सिर्फ एक होगी. दिल्ली को छोड़कर ज्यादातर केंद्र शासित प्रदेशों में कोई स्वतंत्र पीठ नहीं है और इसे दूसरे राज्यों के साथ साझा करना होगा.

नोटिफिकेशन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 3 बेंच होंगी, जो कि लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में स्थापित की जाएंगी. इसके बाद गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में 2-2 बेंच होंगी.

 2017 में लागू किए गए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स ने पूरे भारत के लिए एक प्रभावी और यूनिफाइड टैक्स मैकेनिजम बनाया. लेकिन कोई उचित एपीलेट मैकेनिज्म नहीं होने की वजह से शिकायतों और मुद्दों का हल निकालना मुश्किल हो गया, हाई कोर्ट्स में मामलों की लाइन लग गई. GST काउंसिल की पिछली बैठक में, रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ने संकेत दिया था कि ट्रिब्यूनल साल के अंत तक शुरू हो जाएंगे.

2022 में हुआ था मंत्रियों के समूह का गठन

जुलाई 2022 में GST ट्रिब्यूनल्स की स्थापना को लेकर मंत्रियों के एक समूह का गठन किया गया था. बाद में फरवरी 2023 में, काउंसिल ने GST ट्रिब्यूनल्स की स्थापना की इजाजत देते हुए रिपोर्ट पारित करने पर सहमति जताई थी.

मौजूदा नोटिफिकेशन GST ट्रिब्यूनल्स की स्थापना पर कुछ स्पष्टता देती है, हालांकि, अब भी इस पर कोई सफाई नहीं है कि ये कस्टम, एक्साइज और सर्विसेज टैक्स एपीलेट ट्रिब्यूनल की जगह लेगा या नहीं.

 

...

ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार

शेयर बाजार ने आज यानी गुरुवार (14 सितंबर) को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स ने आज कारोबार के दौरान 67,771 का स्तर छुआ। निफ्टी में भी करीब 90 अंक की तेजी देखने को मिल रही है। इसने भी आज 20,167 का स्तर टच किया।

इससे पहले सेंसेक्स 161 अंकों की तेजी के साथ 67,627 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 46 अंकों की तेजी रही, ये 20,127 के स्तर पर ओपन हुआ है। आज से रिटेल निवेशकों के लिए सैम्ही होटल्स लिमिटेड और जैगल प्रीपेड के IPO ओपन हो गए हैं।

 बीते एक साल में सेंसेक्स 12% से ज्यादा चढ़ा
 बीते एक साल में सेंसेक्स ने 12% से ज्यादा चढ़ा है। 14 सितंबर 2022 को ये 60,346 अंक पर था जो अब 67,771 पर पहुंच गया है। यानी इसमें 7,425 अंक की तेजी आई है। वहीं निफ्टी में भी बीते 1 साल में करीब 11% की तेजी आई है।

आज से ओपन हुए जैगल प्रीपेड और सैम्ही होटल्स लिमिटेड के IPO

आज से रिटेल निवेशकों के लिए सैम्ही होटल्स लिमिटेड और जैगल प्रीपेड के IPO ओपन हो गए हैं। इनमें निवेशक 18 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। आइए दोनों IPO के बारे में जानतें हैं...

सैम्ही होटल्स लिमिटेड : कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड Rs119-RS126 प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 119 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड RS126 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए RS14,994 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, इसके IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1547 शेयरों के लिए अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से RS1,94,922 खर्च करने होंगे। 27 सितंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड : कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड RS156-RS164 और लॉट साइज 90 शेयर का रखा है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 90 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹164 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए RS14,760 इन्वेस्ट करने होंगे।

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड के IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट, यानी 1170 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से RS191,880 खर्च करने होंगे।

 कल भी बाजार में रही थी तेजी
 इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी कल यानी बुधवार (13 सितंबर) को पहली बार 20,000 के ऊपर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार के दौरान इसने 20,096 के स्तर को छूआ। हालांकि, इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली और यह 20,070 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 245 अंक की तेजी के साथ 67,466 के स्तर पर बंद हुआ।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका
 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SGBs) 2023-24 की दूसरी सीरीज सोमवार यानी 11 सितंबर से खुल रही है। इसमें 15 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं। इस बार के लिए सोने की कीमत 5,923 रुपए प्रति 1 ग्राम तय की है। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश किया जा सकता है।

ऑनलाइन अप्लाय करने पर 50 रुपए की छूट मिलती है, यानी आपको ये 5,873 रुपए प्रति ग्राम का पड़ेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप 24 कैरेट यानी 99.9% शुद्ध सोने में निवेश करते हैं।

 

 

 

...

EMS का IPO पहले दिन 3.75 गुना सब्सक्राइब हुआ

EMS लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज शुक्रवार (8 सितंबर) को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। इस IPO में इन्वेस्टर्स 12 सितंबर यानी मंगलवार तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। EMS का IPO पहले दिन 3.75 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं इसके रिटेल कैटेगरी को 4.82 गुना, QIB को 0.09 गुना और NII 6.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

EMS के IPO का प्राइस बैंड Rs200 से Rs211

 EMS लिमिटेड के IPO के लिए कंपनी ने Rs200-Rs211 प्राइस बैंड तय किया है। इन्वेस्टर्स को कंपनी के शेयर्स 20 सितंबर को डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे। इसके शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर 21 सितंबर को लिस्ट होंगे।

मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
 EMS लिमिटेड के IPO में रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 70 शेयरों के लिए अप्लाय कर सकते हैं। यदि वह IPO के अपर प्राइज बैंड 211 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो उनको Rs14,770 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं रिटेल निवेशक इसमें मैक्सिमम 13 लॉट यानी 910 शेयर्स के लिए भी बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपर प्राइज बैंड के हिसाब से Rs192,010 खर्च करने होंगे।

इन्वेस्ट करने पर मिल सकता है 56% रिटर्न
 लिस्ट होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 56.87% यानी Rs120 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड Rs211 के लिहाज से इसकी लिस्टिंग (211+120=321) Rs321 के प्रीमियम के साथ हो सकती है।

एक्सपर्ट्स की राय इन्वेस्टमेंट करना चाहिए
 GMP के हिसाब से इस IPO में इन्वेस्टमेंट करने से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसके अलावा कई मार्केट एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि इस कंपनी के IPO में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।

इश्यू से 321 करोड़ रुपए जुटाएगी कंपनी
 EMS लिमिटेड के IPO यानी पब्लिक इश्यू का साइज Rs321.24 (15,224,924 शेयर्स) का है। यानी कंपनी इश्यू से Rs321.24 करोड़ जुटाएगी। इस IPO में 31,200,000 शेयर्स का फ्रेश इश्यू ही है।

 

 

 

...

कंपनियों पर कर्ज की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स में गिरावट

नई दिल्ली: कंपनियों पर कर्ज की रिपोर्ट के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स में गिरावट का दौर जारी है। अडाणी टोटल गैस और अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर्स में 20-20% की गिरावट आई है। गिरावट का ये दौर तब शुरू हुआ, जब फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। अडाणी ग्रुप पर इसका बड़ा असर पड़ा है।

अडाणी की नेटवर्थ बुधवार से अब तक यानी 3 दिन में 10% से ज्यादा कम हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक अडाणी को 1.32 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अडाणी की कंपनियों की मार्केट कैप भी कम हुई है, जिसके चलते निवेशकों को 2.75 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

अमेरिकी रिपोर्ट में ग्रुप पर गंभीर आरोप, इसमें मनी लॉन्ड्रिंग भी
फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि अडाणी ग्रुप की सभी 7 प्रमुख लिस्टेड कंपनियों पर काफी ज्यादा कर्ज है। ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर 85% से ज्यादा ओवरवैल्यूड भी हैं। अडाणी ग्रुप ने शेयरों में हेरफेर की। अकाउंटिंग में धोखाधड़ी की गई है। अडाणी ग्रुप कई दशकों से मार्केट मैनिपुलेशन, अकाउंटिंग फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग कर रहा है।

इस रिपोर्ट के अडाणी ग्रुप पर 3 बड़े इम्पैक्ट

1. टोटल नेटवर्थ अब 96.6 बिलियन डॉलर, यानी 7.88 लाख करोड़ रुपए रह गई है।

2. अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का 20,000 करोड़ रुपए का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) शुक्रवार को खुला। प्राइस बैंड 3 हजार 112 से 3 हजार 276 रुपए प्रति शेयर तय हुआ। पर आज गिरावट के चलते अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर ही 2 हजार 768 रुपए पर आ गया। यानी 18% गिरावट आ गई।

3. फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी चौथे नंबर से खिसकर 7वें पर आ गए हैं। 25 जनवरी को उनकी नेटवर्थ 9.20 लाख करोड़ थी, जो शुक्रवार को 7.88 लाख करोड़ रुपए पर आ गई।

जानिए अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स में कितनी गिरावट
कंपनीआज गिरावटबीते 5 दिनों में गिरावट
अडाणी पोर्ट्स-15.24%-22.84%
अडाणी विल्मर-5.00%-7.05%
अडाणी पावर-5.00%-9.80%
अडाणी टोटल गैस-20.00%23.28%
अडाणी ग्रीन एनर्जी-20.00%-24.97%
अडानी इंटरप्राइजेज-18.31%-20.14%
अंबुजा सीमेंट-16.63%-26.41%
ACC-12.27%-20.46%
NDTV-4.99%-11.36%

बुधवार को भी रही थी बड़ी गिरावट
बुधवार को अडाणी ट्रांसमिशन 8.08%, अडाणी पोर्ट्स 6.13%, अडाणी विल्मर 4.99%, अडाणी पावर 4.95%, अडाणी टोटल गैस 3.90%, अडाणी ग्रीन एनर्जी 2.34% और अडाणी एंटरप्राइजेज 1.07% गिरकर बंद हुआ। अडाणी ग्रुप द्वारा हाल ही में खरीदी गई कंपनियों अंबुजा सीमेंट 6.96%, ACC 7.14% और NDTV का शेयर 5.00% गिरा।

अडाणी ग्रुप के CFO जुगशिंदर सिंह ने आरोपों को बताया बकवास
हालांकि अडाणी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगशिंदर सिंह ने इस रिपोर्ट को बकवास बताया है। उन्होंने रिपोर्ट को फैक्टलेस बताते हुए कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं, वे बेबुनियाद हैं। यह रिपोर्ट दुर्भावना से प्रेरित है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने हमसे संपर्क करने या मैट्रिक्स को वेरिफाई करने की कोशिश नहीं की। यह रिपोर्ट गलत सूचनाओं से भरी है।

हिंडनबर्ग फर्म के खिलाफ अडाणी ग्रुप ले सकता है लीगल एक्शन
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग के खिलाफ शेयर बिक्री को नुकसान पहुंचाने के मामले में अडाणी ग्रुप लीगल एक्शन लेने का विचार कर रहा है। लीगल एक्शन को लेकर हिंडनबर्ग ने कहा कि वह पूरी तरह से अपनी रिपोर्ट के साथ खड़ा है और अडाणी ग्रुप द्वारा किसी भी कानूनी कार्रवाई का स्वागत करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि अगर अडाणी गंभीर हैं, तो उन्हें अमेरिका में भी मुकदमा दायर करना चाहिए, जहां हम काम करते हैं। हमारे पास कानूनी प्रक्रिया में मांगे जाने वाले दस्तावेजों की एक लंबी लिस्ट है।

SEBI कर रही रिपोर्ट की जांच
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) अब अदानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है। इतना ही नहीं SEBI ने 'अदानी-होल्सिम डील' में इस्तेमाल SPV का ब्यौरा मांगा है। सेबी ने पिछले एक साल में अडाणी ग्रुप की ओर से की गई सभी डील्स की जांच तेज कर दी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लिस्टेड स्पेस में अडाणी ग्रुप की ओर से जितने भी ट्रांजैक्शन हुए हैं, सेबी उन सभी ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है और जांच को पहले से तेज कर दिया है।

...

स्मासर्टफोन खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन न केवल शौक बल्कि जरूरत भी बन गया है। ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान, टिकट बुकिंग, सरकारी योजनाओं की जानकारी, ईमेल आदि सभी कुछ इस छोटे से यंत्र में समा चुका है। सही मायनों में काफी हद तक इसने कंप्यूटर को भी रिप्लेस कर दिया है। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण आज मोबाईल के दाम काफी कम हो गए हैं।

 

अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं या अपने पुराने फोन को बदलना चाहते हैं तो जरूरी है कि कुछ विशेष बातों पर ध्यान दें जैसेकि कंपनी, हार्डवेयर, आॅपरेटिंग सिस्टम, फीचर्स, रैम, मेमोरी, बैट्री, आफ्टर सेल्स सर्विस आदि ताकि आपके पैसों की सही कीमत मिले तथा भविष्य में आपको परेशानी भी न उठानी पड़े। कम कीमत में अधिक फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पाने के लिए स्मार्टफोन का चुनाव करते समय पांच बातों का ध्यान रखें...

 

साइज 

आप अपनी सुविधानुसार 4-5 इंच का फोन चुन सकते हैं। चूंकि इससे बड़े साइज के फोन को रखना असुविधाजनक हो सकता है। अल्मोड व आईपीएस डिस्प्ले अच्छी मानी जाती है। 5 इंच से बड़ी डिस्प्ले एचडी (720गुणा1280) तो 5 इंच तक की डिस्प्ले फुल एचडी (1920गुणा1080) होनी अच्छी मानी जाती है।

 

प्रोसेसर, रैम व मेमोरी 

फोन ऑक्टासकोर या क्वाडकोर प्रोसेसर और कम से कम 2 जीबी रैम वाला हो। फोन की इंटरनल मेमेारी कम से कम 16 जीबी हो व उसमें मेमोरी काॅर्ड स्लाॅट भी हो तो अच्छा रहेगा।

 

ऑपरेटिंग सिस्टैम

बाजार में एंड्रायड, विंडोज व आईओएस ऑपरेटिंग सिस्ट्म और फायरफॉक्सच, सायोनोजे़न आदि साफ्टवेयर वाले फोन मिल रहे हैं। नये वर्जन वाले ओएस का फोन लें जैसे हो सके तो एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप वर्जन लें। चैक करें कि भविष्य में उसमें कोई अपग्रेड मिलेगा या नहीं। आईओएस वाले आईफोन काफी महंगे और इसके सभी एप्स पेबेल होने से एंड्रायड या विंडोज वाले फोन पर जा सकते हैं। एंड्रायड फोन में एप्स काफी मिल जाते हैं वो भी मुफ्त जबकि विंडोज फोन में आवश्यकतानुसार कम ही एप्स होते हैं।

 

कैमरा, बैटरी व कनेक्टिीविटी 

फोटोग्राफी का शौक है तो फोन का कैमरा 8-13 मेगापिक्सल का लें। कैमरे की गुणवत्ता, एलईडी फ्लैश और अन्य कैमरा फीचर्स को भी अच्छे से चैक कर लें। बैटरी कम से कम 2800 एमएएच की हो तो अच्छा रहेगा। यदि आप टूर पर रहते हैं तो रिमूवेबल बैटरी वाला फोन लें ताकि बैटरी रिपलेक्स की जा सके। अपनी सुविधा एवं बजट के हिसाब से फोन डबल सिम, सी.डी.एम.ए., जी.एस.एम., 3जी, 4जी आदि चुनें।

 

वारंटी व सर्विस सेंटर 

अधिकतर फोन एक साल की वारंटी के साथ मिलते हैं। पर घर के पास सर्विस सेंटर का न होना या फिर सपोर्टिंग रेप्युटेशन ठीक न होने पर वारंटी का भी कोई महत्व नहीं रहता। फोन एक्सेसरीज और मार्केट में स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता आदि को अच्छे से चैक कर लें। हो सके तो मोबाइल की डमी से उसकी लुक, डिजाइन, बिल्ड क्वालिटी, पोट्र्स व बटन प्लेसमेंट आदि को पहले से ही देखकर जांच लें।

...

नये वित्तीय वर्ष में माल लदान से उत्तर मध्य रेलवे ने अर्जित किया 1599 करोड़

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे ने इस साल अप्रैल से जनवरी के दौरान कुल 15.49 मिलियन टन लदान किया, जबकि पिछले वर्ष समान अवधि के दौरान 13.39 मिलियन टन का लदान किया गया था। इस अवधि के दौरान इस आउटवर्ड लोडिंग से रु. 1599.92 करोड़ राजस्व अर्जित किया गया। राजस्व अर्जन की दृष्टि से इसी अवधि में 12þ की वृद्धि दर्ज की गई है।

 

वर्तमान वित्त वर्ष में प्रारम्भिक लदान में वृद्धि की गति को बनाए रखते हुए नए वर्ष जनवरी के अंत तक, उत्तर मध्य रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में अपने प्रारम्भिक माल लदान में 8.8þ की वृद्धि दर्ज की। जनवरी 2022 के दौरान, उत्तर मध्य रेलवे ने 1.72 मिलियन टन माल लदान लोड किया और रुपये 181.3 करोड़ के राजस्व का अर्जन किया।

 

प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक बिप्लव कुमार ने नए यातायात को आकर्षित करने में मुख्यालय और मंडलों की बिजनेस डेवलेपमेंट इकाइयों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि जिन प्रमुख मदों में लोडिंग बेहतर हुई है, उनमें सीमेंट और पेट्रोलियम आदि शामिल हैं। इस उपलब्धि पर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने बीडीयू सहित सभी अधिकारियों और उनकी टीम के सदस्यों को बधाई दी है।

 

महाप्रबंधक ने हालांकि बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य से पिछड़ने पर और खाद्यान लदान में कमी पर ध्यान आकर्षित किया। कहा कि लदान को और बेहतर करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएं और निधारित लक्ष्य हासिल किया जाए। उन्होंने कहा कि उपलब्धियां प्रशंसनीय हैं, लेकिन हमें वित्तीय वर्ष के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पार करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

...

एलएंडटी L&T कंस्ट्रक्शन को एनएचएसआरसीएल से मिला महत्वपूर्ण ठेका

नई दिल्ली। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण इकाई को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। एलएंडटी ने एक बयान में कहा कि मुख्य रूप से परियोजना के के तहत 8.198 किलोमीटर लंबी डबल लाइन हाई स्पीड रेलवे के लिए सिविल और भवन निर्माण कार्यों का डिजाइन और निर्माण का काम शामिल है।

बयान में कहा गया है, ‘‘लार्सन एंड टुब्रो की निर्माण इकाई ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट के पैकेज नंबर – एमएएचएसआर-सी-5 के डिजाइन और निर्माण के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) से ऑर्डर हासिल किया है। यह देश में क्रियान्वित किया जाने वाले पहला द्रुत गति का रेल गलियारा है।’’

 कार्य के दायरे में वडोदरा का प्रमुख स्टेशन, कन्फर्मेशन कार बेस, पुल, वास्तु और अन्य संबंधित कामकाज शामिल है। इस परियोजना को 49 महीनों में पूरा किया जाना है। एलएंडटी पहले से ही हाई-स्पीड गलियारे के दो अन्य पैकेजों का क्रियान्वन कर रही है।

...

कमजोर हाजिर मांग के कारण चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली : मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 438 रुपये की गिरावट के साथ 61,400 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 438 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत घटकर 61,400 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 12,824 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.67 डालर प्रति औंस हो गया।



...

आयकर विभाग ने 2019-20 के आईटीआर सत्यापन के लिए फरवरी 2022 तक वक्त दिया

नई दिल्ली : जिन करदाताओं ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अपने आयकर रिटर्न का अभी तक ई-सत्यापन नहीं किया है, वे सत्यापन की प्रक्रिया को 28 फरवरी 2022 तक पूरा कर सकते हैं।


आयकर विभाग ने करदाताओं को राहत देते हुए सत्यापन की समयसीमा को आगे बढ़ाया है।


कानून के मुताबिक डिजिटल हस्ताक्षर के बिना इलेक्ट्रॉनिक रूप से आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने पर उसका आधार ओटीपी, नेटबैंकिंग, डीमैट खाते के जरिए भेजे गए कोड, पूर्व-मान्य बैंक खाते या एटीएम से सत्यापन करना होता है। यह सत्यापन आयकर रिटर्न दाखिल करने के 120 दिनों के भीतर करना जरूरी है।


इसके अलावा आयकरदाता बेंगलुरू में केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) कार्यालय में आईटीआर की एक भौतिक प्रति भेजकर सत्यापन भी कर सकते हैं।


यदि सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, तो यह माना जाता है कि रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है।




...