जियो एयर फाइबर के लॉन्च के तारीख का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर 19 सितंबर को जियो एयर फाइबर लॉन्च होगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने 46वीं एन्युअल जनरल मीटिंग में इसका एलान किया है. जियो एयर फाइबर के आने जाने के बाद 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी की मदद से ग्राहकों को वायरलेस ब्राडबैंड सेवा मिल सकेगी. इस सुविधा की शुरूआत के साथ टेलीकॉम सेक्टर में जियो एयर फाइबर के आने से बड़े पैमाने पर बदलाव होने की उम्मीद है.
JioAirFiber से कनेक्टिविटी होगी आसान
एन्युअल मीटिंग (AGM) में मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारी व्यापक ऑप्टिकल फाइबर उपस्थिति हमें 200 मिलियन से अधिक परिसरों के करीब रखती है. उन्होंने कहा कि अभी भी देश के कई हिस्सों में फिजिकल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना कठिन है. जिसके चलते लाखों ग्राहक ब्रॉडबैंड की सुविधा से फायदा नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में ग्राहकों को JioAirFiber तकनीकी की मदद से वायरलेस ब्राडबैंड की सेवा मिल सकेगी.
दिसंबर 2023 तक देश के सभी हिस्सों में पहुंच जाएगी 5G सेवा: मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने एन्युअल मीटिंग मे सोमवार को कहा कि हमने 5G इंटरनेट सेवा करीब 9 महीने पहले, अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया था, आज हमारे देश के 96 फीसदी से अधिक शहरों में इस सुविधा की पहुंच हो चुकी है. हम दिसबंर 2023 तक पूरे देश को इस सेवा से कवर करने की राह पर हैं. ऑप्टिकल फाइबर के जरिए हम मौजूदा समय में प्रतिदिन करीब 15,000 परिसरों को जोड़ सकते हैं. लेकिन JioAirFiber के साथ, हम प्रति दिन 150,000 परिसरों तक कनेक्शन का विस्तार कर सकते हैं. मतलब JioAirFiber के आ जाने से कनेक्टिविटी की रफ्तार 10 गुना बढ़ जाएगी. आने वाले तीन सालों में JioAirFiber 200 मिलियन से अधिक हाई पेइंग होम (high-paying homes) और परिसरों तक हो जाएगा.