इंट्रा-स्क्वाड में चमके गिल, राहुल और शार्दुल,हेडिंग्ले टेस्ट से पहले फुल जोश में टीम इंडिया

बेकेनहम में खेले जा रहे इंट्रा-स्क्वाड मैच के पहले दिन टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़े। ये मुकाबला आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीम इंडिया खेल रही है।

मैच बंद दरवाजे के पीछे खेला जा रहा है, जिसको लेकर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक 'X' (पहले ट्विटर) अकाउंट पर मैच की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें नए कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल को बड़े शॉट लगाते हुए देखा जा रहा है।

IND vs IND-A Intra Squad Match में गिल-राहुल का अर्धशतक

दरअसल, इंट्रा-स्क्वाड मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला जा रहा है और यही वजह है कि इसकी कोई लाइव स्ट्रीमिंग या टेलीकास्ट उपलब्ध नहीं है। इस महीने के अंत में होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए इंडिया-ए ने पिछले हफ्ते इंग्लैंड लायंस के साथ दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी और दूसरे अनौपचारिक मैच के दौरान केएल राहुल ने एक शानदार शतक भी जड़ा था।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान केएल राहुल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान भी ओपनिंग की थी और अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया था। उन्होंने इंट्रा स्क्वॉड मैच में भी शानदार फिफ्टी ठोकी। उनके साथ ही कप्तान गिल ने भी अर्धशतक जड़ा। वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने महफिल लूटी। ठाकुर ने अपने इस प्रदर्शन के जरिए प्लेइंग XI में शामिल होने की दावेदारी पेश की है।

यशस्वी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए

बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई फोटो में नॉन स्ट्राइकर एंड पर यशस्वी को देखा जा रहा है, लेकिन बीसीसीआई ने उनके परफॉर्मेंस का पोस्ट में कोई जिक्र नहीं किया, जिससे ये समझा जा रहा है कि वह इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। बता दें कि उनका यह पहला इंग्लैंड दौरा है। यहां की परिस्थितियों में ढलने के लिए यह युवा बल्लेबाज पहले ही इंग्लैंड आ गए थे। उन्होंने इंडिया ए के लिए दो मैच खेले, लेकिन वह उसमें कुछ खास नहीं कर सके।

पहला टेस्ट 20 जून से होगा शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से 24 जून तक हेडिंग्ले में खेली जाएगी और बाकी चार मैच बर्मिंघम (2-6 जुलाई), लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), मैनचेस्टर (23-27 जुलाई) और द ओवल (31 जुलाई-4 अगस्त) जैसे जगह पर होंगे।

इस टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान के लिए नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेले हैं। वह सबसे लंबे प्रारूप में टीम का नेतृत्व करने वाले 37वें खिलाड़ी बन गए हैं।

गिल की कप्तानी में टीम इंडिया रचना चाहेंगे इतिहास

'मेन इन ब्लू' ने आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी, जब उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 1-0 से हराया था। इस तरह अब टीम इंडिया की नजरें इतिहास रचने पर हैं।


...

बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव किए हैं। ये बाउंड्री से बाहर जाकर बॉल उछालने पर लिए जाने वाले कैच से संबंधित हैं। यह बदलाव अक्टूबर 2026 से लागू हो जाएगा।

बाउंड्री के बाहर जाकर बॉल उछाली तो 2 कंडीशन रहेंगी

पहली- पहले कई मौकों पर बाउंड्री पर खड़े खिलाड़ी हवा में जा रही गेंद को एक बार बाउंड्री के अंदर रहते हुए उछाल देते थे, फिर बाउंड्री पार करके हवा में उछाल देते थे और बाउंड्री के अंदर आकर कैच ले लेते थे। अब इसे कैच नहीं माना जाएगा और बल्लेबाज को रन मिलेगा।

दूसरी- किसी खिलाड़ी ने बाउंड्री के बाहर जाकर हवा में उछलकर बॉल अंदर फेंकी, फिर दूसरे खिलाड़ी ने कैच किया तो यह तभी मान्य होगा जब बॉल उछालने वाला खिलाड़ी भी बाउंड्री के अंदर हो।

बिग बैश लीग में माइकल नेसेर के बाउंड्री कैच पर उठा था सवाल

2023 में बिग बैश लीग (BBL) में माइकल नेसेर ने बाउंड्री पर एक कैच पकड़ा था, जिस पर सवाल उठे थे। इसके बाद ही ICC ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) को कैच के नियमों की समीक्षा करने के लिए कहा था।

नेसेर के कैच के बारे में बताते हुए MCC ने कहा कि फील्डर ने बाउंड्री के अंदर कैच पूरा करने से पहले "बनी हॉप" किया। बनी हॉप मतलब जब कोई खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर जाने के बाद हवा में उछलकर गेंद को अंदर फेंककर कैच पकड़ता है। हालांकि यह नियम के मुताबिक था, लेकिन नोट में कहा गया कि ऐसा लगा कि हकीकत में फील्डर ने बाउंड्री के काफी बाहर जाकर गेंद का उछाला और फिर कैच लिया था।

2020 में भी BBL में मैथ्यू वेड के बाउंड्री पर कैच आउट को लेकर उठा था सवाल

साल 2020 में BBL में हॉबर्ट हरिकेंस और ब्रिसबेन हीट के बीच खेले गए मैच के दौरान भी मैथ्यू वेड के बाउंड्री पर कैच आउट होने को लेकर सवाल उठे थे। दरअसल पहली पारी में हॉबर्ट हरिकेंस के कंप्तान वेड ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बाउंड्री पर शॉट खेल दिया।

बाउंड्री पर खड़े ब्रिसबेन हीट के मैट रैनशॉ ने हवा में उड़कर गेंद को अंदर की ओर फेंक दिया, जिसे उनके साथी खिलाड़ी टॉम बंटन ने कैच कर लिया। थर्ड अंपायर ने वेड को आउट करार दिया। हालांकि, मैट रैनशॉ बाउंड्री के बाहर ही गिर गए। इस कैच को लेकर भी सवाल उठे थे।

इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने 2 बदलावों की घोषणा की थी

पहला- वनडे में 2 नई गेंदों का इस्तेमाल

ICC ने वनडे में 2 नई गेंदों के इस्तेमाल का नियम लागू किया। इसके तहत 34 ओवर तक दोनों छोर से अलग-अलग गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद 35 से 50 ओवर तक दोनों छोर से सिर्फ एक गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। फील्डिंग टीम 35 से 50 ओवर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दो गेंदों में से एक का चयन करेगी।

वहीं, कोई वनडे मैच बारिश या किसी और वजह से 25 ओवर से कम का खेला जाता है तो दोनों पारियों में सिर्फ 1-1 गेंद का ही इस्तेमाल होगा। यह नियम 2 जुलाई से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से लागू होगा।

दूसरा- कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम में बदलाव

अब टीमों को मैच शुरू होने से पहले मैच रेफरी को पांच कन्कशन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नाम बताने होंगे। इनमें से एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर होगा।

अगर किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगती हैतो उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी खेले तो इसे कन्कशन रिप्लेसमेंट कहते हैं। पुराने नियम में खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होता था तो उसी समय तय किया जाता था कि रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे भेजा जाएगा।

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 17 जून से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इससे ही नए नियम लागू होंगे।


...

19 छक्‍के, 51 गेंदों में 151 रन! Finn Allen ने तोड़ डाले टी20 के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स

न्‍यूजीलैंड के ओपनर फिन एलेन ने मेजर क्रिकेट लीग (एमएलसी 2025) के उद्घाटन मैच में 151 रन की तूफानी पारी खेलकर टी20 क्रिकेट के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़े। एलेन टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले बल्‍लेबाज बने।

एमएलसी 2025 में सान फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स के लिए खेलते हुए फिन एलेन ने वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ केवल 51 गेंदों में 5 चौके और 19 छक्‍के की मदद से 151 रन बनाए। एलेन टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने। उन्‍होंने 49 गेंदों में यह आंकड़ा पार किया।

क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

बता दें कि एलेन ने अपनी पारी के दौरान 19 छक्‍के जड़े। उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल और एस्‍टोनिया के साहिल चौहान द्वारा टी20 मैच की एक पारी में 18 छक्‍के जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ा। फिन एलेन ने टी20 पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के का नया रिकॉर्ड स्‍थापित किया।

टी20 पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले बल्‍लेबाज

19* - फिन एलेन

18 - क्रिस गेल

18 - साहिल चौहान

इस मामले में सबसे तेज

26 साल के फिन एलेन ने केवल 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने 34 गेंदों में अपना चौथा टी20 शतक जड़ा। एलेन ने एमएलसी में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया। वह न्‍यूजीलैंड के लिए भी सबसे तेज टी20 शतक जड़ने वाले बल्‍लेबाज बने।

यूनिकॉर्न्‍स की एकतरफा जीत

बता दें कि सान फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स ने फिन एलेन की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 269 रन बनाए। जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम की पूरी टीम 13.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। इस तरह सान फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स ने एकतरफा अंदाज में 123 रन से जीत दर्ज की। फिन एलेन को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


...

धोनी ICC के हॉल ऑफ फेम में शामिल,ये उपलब्धि पाने वाले 11वें भारतीय

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। सोमवार को ICC ने इसकी घोषणा की।

धोनी यह सम्मान पाने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। ICC ने धोनी के करियर को लेकर कहा, "17,266 इंटरनेशनल रन, 829 शिकार और 538 मैच... ये आंकड़े सिर्फ उनकी प्रतिभा ही नहीं, बल्कि उनकी निरंतरता, फिटनेस और लंबे करियर का प्रमाण हैं।"

वहीं, धोनी ने इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ICC हॉल ऑफ फेम में नाम आना एक बहुत बड़ा सम्मान है। दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम देखना मेरे लिए गर्व की बात है। यह पल मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।"

5 पुरुष और 2 महिला क्रिकेटर लिस्ट में शामिल

ICC की ओर से हॉल ऑफ फेम 2025 की लिस्ट में कुल 7 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें 5 पुरुष और 2 महिला खिलाड़ी हैं। पुरुष खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, भारत के महेंद्र सिंह धोनी, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी शामिल हैं।

वहीं, महिला क्रिकेटरों में पाकिस्तान की सना मीर और इंग्लैंड की सारा टेलर को यह सम्मान मिला है।

ICC बोला- मुश्किल परिस्थिति में कप्तान बने, टीम को जिताया

ICC ने बताया कि 2007 में जब भारत ODI वर्ल्ड कप में जल्दी बाहर हो गया था, तब मुश्किल परिस्थिति में T20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को कप्तान बनाया गया। उस युवा टीम में रोहित शर्मा, आरपी सिंह, दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा जैसे नए चेहरे थे। धोनी ने इन खिलाड़ियों के साथ ऐसा आत्मविश्वास दिखाया कि भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता।

जय शाह ने बधाई दी

ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा कि हॉल ऑफ फेम के जरिए हम उन खिलाड़ियों को सम्मान देते हैं जिन्होंने शानदार खेल दिखाकर क्रिकेट को खास बनाया और नई पीढ़ियों को प्रेरित किया।

जय शाह ने कहा, "इस साल हमें 7 बेहतरीन खिलाड़ियों को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का मौका मिला है। मैं ICC की तरफ से सभी को दिल से बधाई देता हूं। उम्मीद है यह सम्मान उनके लिए एक यादगार पल होगा।"

तीनों ICC ट्रॉफी जिताने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान

धोनी अब तक के एकमात्र भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने भारत को तीनों ICC ट्रॉफी – 2007 T20 वर्ल्ड कप, 2011 ODI वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जिताई हैं। उनके नेतृत्व में भारत टेस्ट में भी नंबर-1 टीम बना। हालांकि उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन IPL में अब भी खेल रहे हैं।


...

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव-कोषाध्यक्ष का इस्तीफा

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई एस जयराम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ की नैतिक जिम्मेदारी ली है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को भगदड़ हुई थी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी।

हमारी भूमिका बहुत सीमित थी- शंकर और जयराम

एक संयुक्त बयान में शंकर और जयराम ने कहा कि उन्होंने गुरुवार रात को KSCA अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बयान में कहा गया, 'पिछले दो दिनों में हुई अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की वजह से हम यह बताना चाहते हैं कि हमने KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, हमारी भूमिका बहुत सीमित थी।'

KSCA बोला- भीड़ संभालने की जिम्मेदारी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की थी

कर्नाटक सरकार ने KSCA, RCB और DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क के खिलाफ FIR दर्ज करने के बाद गुरुवार को अधिकारियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुराम भट, सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई एस जयराम ने भगदड़ मामले में अपने खिलाफ FIR रद्द करने की मांग की थी। इसके बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने KSCA के अफसरों को 16 जून को अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी से राहत दे दी थी।

KSCA ने इससे पहले हाईकोर्ट में अपनी याचिका में कहा था कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर गेट पर भीड़ को मैनेज करने की जिम्मेदारी RCB और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की थी।

RCB के मार्केटिंग हेड को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

इससे पहले, शुक्रवार को RCB और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के चार अधिकारियों को गिरफ्तार भी किया गया। कोर्ट ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

बेंगलुरु भगदड़ मामले में आज के अपडेट्स-

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने पॉलिटिकल सेक्रेटरी के. गोविंदराज को बर्खास्त कर दिया। सूचना विभाग के प्रमुख हेमंत निंबालकर का ट्रांसफर कर दिया गया है।

बेंगलुरु के ADGP इंटेलिजेंस हेमंत एम निंबालकर का ट्रांसफर किया गया। IPS रवि एस. उनकी जगह लेंगे।

भगदड़ में घायल 25 साल के रोलन गोम्स ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन मे RCB, KSCA और DNA एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज कराई।

सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

बेंगलुरु पुलिस ने RCB के सीनियर मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 3 अधिकारियों- किरण, सुमंथ और सुनील मैथ्यू को गिरफ्तार किया।

RCB के मार्केटिंग हेड निखिल को दुबई जाते वक्त बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। उसने हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। सोमवार को उसकी याचिका पर सुनवाई होगी।

IPS अधिकारी सीमंत कुमार ने बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर का पदभार संभाला।

बेंगलुरु पुलिस ने RCB और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 4 अधिकारियों को गिरफ्तार किया। सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई एस जयराम पद से इस्तीफा दिया


...

Piyush Chawla ने 36 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा, 13 साल पहले खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच

भारत के दो बार के वर्ल्ड कप विजेता लेग स्पिनर पीयूष चावला ने शुक्रवार को पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर इसका एलान किया। पीयूष चावला ने साल 2012 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

36 साल के पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मैदान पर दो दशक से अधिक समय बिताने के बाद, इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है। भारत के लिए खेलने से लेकर 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने तक, इस अविश्वसनीय सफर का हर पल किसी वरदान से कम नहीं रहा। ये यादें हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी।

साल 2006 में किया डेब्यू

बता दें कि भारत के लिए खेलते हुए चावला ने पेशेवर क्रिकेट में सभी प्रारूपों में कुल 1000 से अधिक विकेट हासिल किए। चावला ने 2012 में अपने आखिरी मैच तक, 6 साल में भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 43 विकेट लिए हैं।

चार फ्रेंचाइजियों के लिए खेला आईपीएल

मार्च 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच में डेब्यू करके इतिहास रचा था। उस वक्त चावला की उम्र 17 वर्ष और 75 दिन थी और वे सचिन तेंदुलकर (16 वर्ष 205 दिन) के बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। पीयूष चावला ने चार फ्रेंचाइजियों ( PBKS, KKR, CSK और MI) के लिए आईपीएल खेला है।

आखिरी मैच में लिए चार विकेट

आईपीएल करियर में चावला ने 192 मैच खेले और192 विकेट हासिल किए। उनका आखिरी आईपीएल सीजन 2022-24 के बीच मुंबई इंडियंस के साथ रहा। पीयूष चावला ने नवंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अपना अंतिम टूर्नामेंट खेला था। इस मैच में उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 4/12 की उम्दा गेंदबाजी की थी।


...

RCB ने 17 साल बाद आईपीएल-2025 में जीत हासिल की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि पिछले साल बड़ी नीलामी में मजबूत गेंदबाजी आक्रमण हासिल करना और अनुभवी खिलाड़ियों को चुनना इस फ्रेंचाइजी के लिए अपने पहले आईपीएल खिताब के सपने को पूरा करने की ओर 'पहला बड़ा कदम' था।

आरसीबी ने मंगलवार को फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर आईपीएल के 18वें सीजन में खिताब का अपना लंबा इंतजार खत्म किया। फ्लावर ने कहा कि यह सब पिछले साल नीलामी में फ्रेंचाइजी द्वारा सही कदम उठाने से शुरू हुआ।

ये थी रणनीति

फ्लावर ने कहा कि नीलामी पहला बड़ा कदम होता है जिसमें आपको अपनी रणनीति को यथासंभव सही रखना होता है। यह (टीम निदेशक) मो (बोबट) की सोच थी कि रकम को थोड़ा अधिक संतुलित रूप से वितरित किया जाए। बड़े बल्लेबाजों के साथ बेहतर प्रतिभाओं को भी जोड़ा जाए। बड़े बल्लेबाज बेशक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि हमने नीलामी से पहले एक अच्छी गेंदबाजी आक्रमण की अहमियत को स्वीकार किया था और हमने उसी दिशा में काम किया। जिम्बाब्वे के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे याद है, नीलामी के पहले दिन के बाद हमें कुछ आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थीं। लोगों को लगा कि हम पैसा खर्च नहीं, बल्कि निवेश कर रहे हैं। हालांकि, इसका मतलब था कि दूसरे दिन हमारे पास कुछ बेहतरीन विकल्प थे।

फ्लावर ने सऊदी अरब के जेद्दा में नवंबर में हुई नीलामी में खिलाड़ियों के चयन पर कहा कि हमारे पास दूसरे दिन खर्च करने के लिए बड़ी रकम थी। हमें दूसरे दिन भुवनेश्वर, कृणाल पांड्या, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी मिले। ये खिलाड़ी काफी अहम साबित हुए। छोटे कद के लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया।

चौथे प्रयास में मिली सफलता

आरसीबी की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची थी और पहला खिताब जीतने में सफल रही। इससे पहले आरसीबी ने साल 2009 में पहली बार फाइनल खेला था, लेकिन डेक्कन चार्जर्स से हार गई थी। वहीं साल 2011 में ये टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार चेन्नई ने मात दी। 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने फाइनल खेला और इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उसका सपना तोड़ दिया।


...

रोहित IPL में 300 सिक्स लगाने वाले पहले भारतीय

मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को खेले गए IPL एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स को हरा दिया। अब मुंबई की टीम 1 जून को पंजाब के साथ क्वालिफायर-2 खेलेगी। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में RCB से भिड़ेगी।

मुंबई के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 81 रनों की पारी खेली। रोहित IPL में 300 सिक्स लगाने वाले पहले भारतीय बने। वे कोहली के बाद 7 हजार रन बनाने वाले लीग के दूसरे बैटर भी बने।

 MI Vs GT मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स..

गुजरात टाइटंस IPL के इस सीजन सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम बनी। टीम ने इस सीजन 27 कैच ड्रॉप किए। GT ने अपने पहले पांच मैचों में कुल 5 कैच गिराए थे, लेकिन इसके बाद के अगले 10 मैचों में 22 कैच छोड़े।

मेंस T20 लीग में सबसे ज्यादा बार 25 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब सूर्यकुमार यादव के नाम हो गया है। उन्होंने इस सीजन 15 बार 25+ का स्कोर किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 13 पारियों के साथ केन विलियमसन (IPL 2018) और शुभमन गिल (IPL 2023) के नाम था।

पहले रिकॉर्ड्स...

1. रोहित IPL में 300 सिक्स लगाने वाले पहले भारतीय बने

रोहित शर्मा IPL में 300 सिक्स लगाने वाले पहले भारतीय बने। उनके अब 302 सिक्स हो गए हैं। रोहित ने कल 81 रन की पारी खेली। सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले प्लेयर्स में क्रिस गेल टॉप पर हैं, उन्होंने अपने 142 मैचों में कुल 357 छक्के लगाए हैं। तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 266 मैचों में 291 छक्के दर्ज हैं। चौथे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 278 मैचों में 264 सिक्स लगाए हैं। वहीं, एबी डिविलियर्स ने 184 मैचों में 251 छक्के लगाकर इस सूची में पांचवां स्थान हासिल किया है।

2. रोहित IPL में 7 हजार रन बनाने वाले दूसरे बैटर

रोहित शर्मा IPL में 7 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में पहले स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 266 मैचों में अब तक 8618 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं। चौथे स्थान पर 184 मैचों में 6565 रन के साथ डेविड वॉर्नर हैं और पांचवें स्थान पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं।

3. राशिद को एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स लगे

IPL के एक सीजन में किसी गेंदबाज को सबसे ज्यादा सिक्स लगने का रिकॉर्ड अब राशिद खान के नाम है। उन्हें IPL 2025 में कुल 33 छक्के लगे हैं। दूसरे स्थान पर हैं मोहम्मद सिराज, जिन्हें 2022 के सीजन में 31 छक्के पड़े थे। उनके बाद युजवेंद्र चहल और वनिंदु हसरंगा हैं। दोनों को 2024 और 2022 में 30-30 छक्के पड़े।

1. रोहित के लगातार ओवर में कैच छूटे, कूट्जी- मेंडिस ने जीवनदान दिया

जेराल्ड कूट्जी ने रोहित का कैच छोड़ा दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर रोहित शर्मा को जीवनदान मिला। प्रसिद्ध कृष्णा ने शॉर्ट ऑफ लेंथ की बॉल फेंकी। रोहित ने पुल शॉट खेला। बॉल डीप फाइन लेग पर खड़े जेराल्ड कूट्जी के पास गई, उनके पास कैच पकड़ने के आसान-सा मौका था, लेकिन उन्होंने गंवा दिया। रोहित इस समय 3 रन पर बैटिंग कर रहे थे।

कुसल मेंडिस से रोहित का कैच छूटा तीसरे ओवर में रोहित को फिर से जीवनदान मिला। इस बार विकेटकीपर कुसल मेंडिस से 12 रन पर उनका कैच छूटा। सिराज की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर थी। रोहित क्रीज छोड़कर बाहर आए, खुद को जगह बनाकर जोरदार शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का किनारा लग गया। गेंद तेजी से स्लिप की ओर गई, जो मेंडिस के दाहिने हाथ की ओर थी और वह सीधा-सा कैच पकड़ नहीं पाए।

2. सुदर्शन-कूट्जी के जगलिंग कैच से बेयरस्टो आउट

8वें ओवर की पहली बॉल पर जॉनी बेयरस्टो 47 रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर ने ऑफ स्टंप्स पर ओवरपिच बॉल फेंकी, इसे बेयरस्टो ने रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की। गेंद अच्छे से बल्ले पर आई, लेकिन हवाई शॉट लगा। साई सुदर्शन ने छलांग लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से उन्होंने गेंद हवा में उछाल दी और पास में खड़े कूट्जी ने कैच पूरा किया।

3. मेंडिस ने दूसरा कैच छोड़ा, सूर्या को 25 रन पर जीवनदान

जेराल्ड कूट्जी के ओवर में सूर्यकुमार यादव का कैच छूटा। वे इस समय 25 रन पर थे। कूट्जी ने ओवर की दूसरी बॉल ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर लेंथ पर फेंकी। सूर्या ने कट शॉट खेला, लेकिन बाहरी किनारा लग गया। गेंद स्लिप की तरफ गई। विकेटकीपर मेंडिस ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर दोनों हाथों से कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद हाथ में टिक नहीं पाई। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर सूर्या और रोहित के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप भी हुई।

4. कुसल मेंडिस हिट विकेट हुए, सुदर्शन की चौके से फिफ्टी

7वें ओवर में गुजरात ने दूसरा विकेट गंवाया। मिचेल सैंटनर के ओवर की दूसरी बॉल पर कुसल मेंडिस हिट विकेट हो गए। वे 20 रन ही बना सके। इसी के साथ साई सुदर्शन के साथ उनकी फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक हो गई। साई सुदर्शन ने इसी ओवर में लगातार दो चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की।

5. बुमराह की यॉर्कर पर सुंदर बोल्ड

14वें ओवर में गुजरात ने तीसरा विकेट गंवाया। ओवर की चौथी बॉल पर बुमराह ने वॉशिंगटन सुंदर को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। सुंदर दो रन से फिफ्टी चूक गए। इतना ही नहीं, बुमराह ने 84 रन की पार्टनरशिप ब्रेक की।


...

9 साल बाद IPL फाइनल में पहुंचा आरसीबी, छोटे से मैच में हवा-हवाई हुए कई रिकॉर्ड्स

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को मुल्‍लांपुर में पहले क्‍वालीफायर में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्‍स को 8 विकेट से रौंदा और 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में जगह बनाई।

नए चंडीगढ़ स्थित मुल्‍लांपुर के महाराजा यहवींद्र सिंह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 14.1 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में आरसीबी ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

आरसीबी ने तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड

पंजाब किंग्‍स के 101 रन का स्‍कोर 2010 के बाद आईपीएल प्‍लेऑफ मैच में पहली पारी का सबसे छोटा स्‍कोर रहा। प्‍लेऑफ में केवल एक मौका रहा, जब कोई टीम छोटे स्‍कोर पर ऑलआउट हुई, वो था तीसरे स्‍थान के लिए डेक्‍कन चार्जर्स और आरसीबी के बीच मुकाबला। 2011 में प्‍लेऑफ का परिचय हुआ और तब से प्‍लेऑफ मैच में पंजाब का स्‍कोर पहली पारी का सबसे छोटा स्‍कोर बना।

वैसे, पंजाब का स्‍कोर प्‍लेऑफ मैच में संयुक्‍त तीसरा सबसे छोटा स्‍कोर है। लखनऊ की टीम 2023 में एमआई के खिलाफ 101 रन पर ऑलआउट हुई थी। दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम 2008 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ केवल 87 रन पर ढेर हुई थी।

आरसीबी के साथ तीसरा मौका

पंजाब किंग्‍स प्‍लेऑफ मैच में पहले बल्‍लेबाजी करके ऑलआउट होने वाली छठी टीम बनी। आरसीबी के साथ प्‍लेऑफ में तीसरा मौका रहा जहां विरोधी टीम ऑलआउट हुई।

आरसीबी का दमदार रिकॉर्ड

आरसीबी आईपीएल प्‍लेऑफ मैच में विरोधी टीम को 15 ओवर के अंदर ऑलआउट करने वाली पहली टीम बनी। पंजाब की पारी केवल 14.1 ओवर में सिमटी थी। 2008 में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम राजस्‍थान के खिलाफ 16.3 ओवर में ऑलआउट हुई थी। पिछले साल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केकेआर के खिलाफ 18.3 ओवर में ऑलआउट हुई थी।

केकेआर का रिकॉर्ड तोड़ा

आरसीबी पहली टीम बनी, जिसने 20 ओवर के प्‍लेऑफ मैच में लक्ष्‍य का पीछा 10 ओवर में किया। वैसे, आरसीबी से पहले केकेआर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्‍होंने पिछले साल आईपीएल फाइनल में 10.3 ओवर में लक्ष्‍य हासिल किया था। केकेआर ने 2017 में एलिमिनेटर मैच में 5.3 ओवर में लक्ष्‍य हासिल किया था, लेकिन यह मैच बारिश के कारण छह ओवर का खेला गया था।

पहली बार ख‍िताब जीतने का मौका

आरसीबी की टीम 9 साल में पहली बार आईपीएल फाइनल तक पहुंची। पंजाब के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। पंजाब को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे क्‍वालीफायर में जीत दर्ज करना होगी। इसमें उसका सामना गुजरात और मुंबई के विजेता से होगा।


...

Vaibhav Suryavanshi ने पटना एयरपोर्ट पर PM मोदी से की मुलाकात, युवा सनसनी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शुक्रवार (30 मई 2025) को पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। युवा क्रिकेटर ने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी ने युवा वैभव को बेहतर भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी।

बता दें कि पीएम मोदी इस समय बिहार दौरे पर हैं। पटना एयरपोर्ट पर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की जानकारी पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर शेयर की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। मेरी तरफ से उन्‍हें भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं।'

पहले ही सीजन में मचाया धमाल

वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट जगत में बहुत जल्‍द मशहूर हुए। बिहार के समस्‍तीपुर के रहने वाले वैभव ने केवल 14 की उम्र में आईपीएल डेब्‍यू किया। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने उन पर भरोसा जताया और आईपीएल 2025 में सात मैचों में खेलने का मौका भी दिया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने फ्रेंचाइजी के विश्‍वास को कायम रखते हुए 7 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 252 रन बनाए। वैभव अपनी तूफानी पारी के लिए पहचाने जाने लगे।

वैभव का आईपीएल रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने तब लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई, जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक पूरा किया था। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे। उन्‍होंने इस मुकाबले में 38 गेंदों में 101 रन बनाए थे, जिसमें सात चौके और 11 छक्‍के शामिल थे। यह मुकाबला 28 अप्रैल 2025 को जयपुर में खेला गया था।

आईपीएल ने बनाया करोड़पति

वैभव सूर्यवंशी को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी। राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच वैभव को खरीदने की होड़ मची थी। राजस्‍थान ने आखिरकार बाजी मारी और वैभव को स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा बनाया। आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के समय वैभव की उम्र महज 13 साल की थी।


...