टेस्ट से रिटायरमेंट पर पहली बार बोले विराट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों लंदन में हैं. जहां उन्हें पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन 2025 में नोवाक जोकोविच का मैच देखते हुए भी देखा गया. इस के अलावा ये स्टार खिलाड़ी लंदन में ही युवराज सिंह के चैरिटी संस्थान 'You We Can Foundation' के तहत आयोजित एक डिनर में भी पहुंचा, जहां टीम इंडिया के अलावा दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे.

विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट पर बोली बड़ी बात

इस मौके पर विराट कोहली ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की. जब उनसे पूछा गया कि फैंस आपको टेस्ट क्रिकेट में मिस कर रहे हैं तो इस पर विराट कोहली ने मजेदार बात कही. उन्होंने कहा, ' मैंने अभी दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को रंगा है. आप जानते हैं कि जब हर चार दिन में अपनी दाढ़ी को रंगा जाने लगे तो आपको पता चल जाता है कि अब समय आ चुका है.' दरअसल कोहली इस मजेदार बात से ये बताना चाह रहे थे कि उनके लिए अब अपने शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कहने का समय आ गया है.

विराट कोहली ने युवराज सिंह के साथ अपने रिश्ते पर क्या कहा?

इस मौके पर विराट कोहली ने युवराज सिंह के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है, जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया, तो उन्होंने, भज्जू पा और जहीर खान ने मुझे अपने संरक्षण में लिया. उन्होंने मुझे एक खिलाड़ी के रूप में विकसित होने में बहुत मदद की. उन्हें (युवराज सिंह) विश्व कप 2011 में देखना खास था, उसके बाद हमें जो पता चला वह एक झटका था. इतने करीब होने के बावजूद, हमें कुछ पता ही नहीं था. फिर कैंसर से उनकी लड़ाई और फिर से चैंपियन बनना, शीर्ष पर आना और टीम में वापसी करना, जब मैं टीम का नेतृत्व कर रहा था. मेरे मन में उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान है.'

विराट ने रोहित के रिटायरमेंट के तुरंत बाद संन्यास का ऐलान कर दिया

बता दें कि विराट कोहली ने दो महीने पहले रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के पांच दिन बाद यानी 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. कोहली ने 123 टेस्ट मैच की 210 पारियों में 46.85 की औसत और 55.58 की स्ट्राइक रेट से 9,230 रन बनाए. जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल थे. इसके अलावा उनके नाम सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक हैं. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 254 है.


...

भारत की घर से बाहर सबसे बड़ी जीत

भारत ने इंग्लैंड को बर्मिंघम टेस्ट में 336 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। यह भारत की घरेलू मैदान से बाहर रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत रही। टीम ने बर्मिंघम में पहली बार ही कोई टेस्ट जीता। आकाशदीप ने मैच में 187 रन देकर 10 विकेट लिए। यह बर्मिंघम में किसी भारतीय गेंदबाज से बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड रहा।

बर्मिंघम टेस्ट के टॉप-10 रिकॉर्ड्स...

1. बर्मिंघम में पहली बार जीता भारत

भारत ने बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट जीता। टीम यहां 1967 से टेस्ट खेल रही है, लेकिन जीत पहली बार ही मिली। भारत ने इससे पहले बर्मिंघम में 8 टेस्ट खेले थे, 7 गंवाए और एक ड्रॉ कराया। कप्तान शुभमन बर्मिंघम में टेस्ट जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बने।

2. घर से बाहर भारत की सबसे बड़ी जीत

भारत ने इंग्लैंड को बर्मिंघम में 336 रन के बड़े अंतर से हराया। यह घरेलू मैदान से बाहर रन के अंतर से भारत की सबसे बड़ी जीत है। टीम ने इससे पहले 2016 में एंटीगुआ के मैदान पर वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया था। कप्तान शुभमन की कप्तानी में भारत ने रन के अंतर से इंग्लैंड में भी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले टीम ने 1986 में लीड्स के मैदान पर 279 रन से मुकाबला जीता था।

3. आकाशदीप ने बर्मिंघम में बेस्ट बॉलिंग की

आकाशदीप ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। उन्होंने 187 रन पर 10 विकेट के साथ मैच खत्म किया। वे बर्मिंघम में बेस्ट बॉलिंग करने वाले भारतीय बने। उनसे पहले 1986 में चेतन शर्मा ने 188 रन देकर मैच में 10 विकेट लिए थे।

4. शुभमन एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 161 रन बना दिए। उन्होंने एक टेस्ट में 430 रन बनाए। यह किसी भारतीय प्लेयर और कप्तान के लिए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड रहा। गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने कप्तानी करते हुए 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 293 रन बनाए थे।

गिल एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने। उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 344 रन बनाए थे। गिल एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से महज 27 रन दूर रह गए। एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है। जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ ही 456 रन बनाए थे। शुभमन टेस्ट में 400 प्लस रन बनाने वाले दुनिया के 5वें ही प्लेयर बने।

2. गिल इंग्लैंड में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर

शुभमन गिल ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 8 छक्के लगाए। उन्होंने 11 सिक्स लगाकर अपनी बैटिंग खत्म की। इसी के साथ वे इंग्लैंड में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इंग्लैंड के एंड्रूयू फ्लिंटॉफ, बेन स्टोक्स और भारत के ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा। तीनों के नाम 9-9 छक्के का रिकॉर्ड था।

3. भारत ने पहली बार हजार रन बनाए

भारत ने पहली पारी में 587 और दूसरी पारी में 427 रन बना दिए। टीम इंडिया ने मुकाबले में 1014 रन बनाए। टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ जब भारत ने हजार रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले 2003 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 916 रन बनाए थे।

4. बेन स्टोक्स का करियर में पहला गोल्डन डक

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पहली पारी में पहली ही गेंद पर कॉट बिहाइंड हो गए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने बाउंसर फेंक कर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। 113 टेस्ट के करियर में स्टोक्स 16वीं बार जीरो पर आउट हुए, लेकिन पहली बार ही किसी बॉलर ने उन्हें पहली गेंद पर पवेलियन भेजा। टेस्ट क्रिकेट में बगैर गोल्डन डक के सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड भारत के राहुल द्रविड़ के नाम है। जो 286 पारियों बाद गोल्डन डक हुए थे।

5. जैमी स्मिथ के नाम इंग्लिश विकेटकीपर का सबसे बड़ा स्कोर

जैमी स्मिथ पहली पारी में 184 रन बनाकर नॉटआउट रहे। यह इंग्लैंड के किसी भी विकेटकीपर बैटर का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर रहा। उन्होंने एलीस स्टीवर्ट का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1997 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 173 रन बनाए थे।

6. यशस्वी सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय

यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 87 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 28 रन बनाए। इसी के साथ उनके 2 हजार टेस्ट रन भी पूरे हो गए। इसके लिए उन्होंने महज 40 पारियां लीं। वे 2 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले भारत के सबसे तेज बैटर बने। उन्होंने राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की। दोनों ने भी 40-40 पारियों में 2 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे।

7. शुभमन ने पहली पारी में 3 रिकार्ड्स बनाए

इंग्लैंड में एक पारी में बेस्ट स्कोर बनाया शुभमन इंग्लैंड में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय प्लेयर भी बने। उन्होंने सुनील गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। गावस्कर ने 1979 में द ओवल के मैदान पर 221 रन बनाए थे। इन 2 के अलावा राहुल द्रविड़ ही 2002 में इंग्लैंड के मैदान पर दोहरा शतक लगा सके।

एशिया के बाहर बेस्ट टेस्ट स्कोर बनाने वाले भारतीय शुभमन एशिया के बाहर भी एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बने। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2004 में सिडनी के मैदान पर 241 रन बनाए थे।

भारतीय कप्तान का बेस्ट स्कोर शुभमन की डबल सेंचुरी किसी भारतीय कप्तान का भी टेस्ट में बेस्ट स्कोर रहा। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में 254 रन की नॉटआउट इनिंग खेली थी।

शुभमन गिल SENA टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बने। उनसे पहले ऋषभ पंत, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और विजय हजारे ही ऐसा कर सके।

शुभमन गिल एक टेस्ट में 250 और 150 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर बने। ग्राहम गूच और कुमार संगकारा के नाम टेस्ट में 300 और 100 रन बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं एलन बॉर्डर के नाम दोनों पारियों में 150 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड था।

इंग्लैंड में 22 साल बाद किसी भारतीय ने दोहरा शतक लगाया। 2002 में आखिरी बार राहुल द्रविड़ ने 217 रन बनाए थे।

25 साल 301 दिन के शुभमन गिल एशिया से बाहर टेस्ट जीतने भारत के सबसे युवा कप्तान बने। उनसे पहले 26 साल 202 दिन के सुनील गावस्कर ने 1976 में न्यूजीलैंड जाकर टेस्ट जीता था।


...

गुकेश ने जाग्रेब सुपरयूनाइटेड रैपिड चेस खिताब जीता

क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने रैपिड खिताब जीत लिया है।

यह टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है और गुकेश ने रैपिड फॉर्मेट में 18 में से 14 पॉइंट अर्जित करके खिताब अपने नाम किया।

गुकेश ने आखिरी राउंड में अमेरिकी खिलाड़ी वेस्ली सो को 36 चालों में हराकर रैपिड खिताब अपने नाम किया। गुकेश ने टूर्नामेंट में 9 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की, 2 ड्रॉ रहे और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा

टूर्नामेंट में पहला मुकाबला हार गए थे गुकेश

गुकेश को टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में पोलैंड के जान-क्रिस्टॉफ डूडा ने 59 चालों में मात दी थी। इसके बाद गुकेश ने वापसी की। उन्होंने फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और भारत के प्रगनानंद को हराया।

गुकेश ने टूर्नामेंट के चौथे राउंड में उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और पांचवें राउंड में अमेरिका के फेबियानो कारुआना को हराया था।

छठे राउंड में गुकेश का मुकाबला नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से हुआ, जिसमें भारतीय ग्रैंडमास्टर ने जीत हासिल की। गुकेश ने कार्लसन को एक महीने के अंदर दूसरी बार हराया है। गुकेश ने कार्लसन को 2 जून को नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में भी हराया था।

तीसरे दिन दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे

टूर्नामेंट के तीसरे दिन (4 जुलाई) गुकेश के दोनों मुकाबले ड्रॉ रहे। उनकी इस दिन की शुरुआत डच ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी के खिलाफ ड्रॉ के साथ हुई। उसके बाद क्रोएशिया के इवान शारिक के खिलाफ उन्होंने 87 चालों वाला लंबा मुकाबला खेला। यह मैच भी ड्रॉ रहा।

प्रगनानंद ने सिर्फ एक जीत हासिल की

इस टूर्नामेंट में प्रगनानंद का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ एक जीत इवान शारिक के खिलाफ दर्ज की। वहीं, 7 मुकाबले ड्रॉ खेले, जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कुल 9 अंक अर्जित किए। प्रगनानंद बुखारेस्ट फेज में विनर और वारसॉ में तीसरे स्थान पर रह चुके हैं। इससे वह ग्रैंड चेस टूर के ओवरऑल रैंकिंग में अब भी प्रबल दावेदार बने हुए हैं।

कार्लसन और डूडा किस पोजिशन पर रहे

मैग्नस कार्लसन ने टूर्नामेंट के आखिरी दिन (4 जुलाई) अमेरिकी प्लेयर फैबियानो कारुआना के खिलाफ जीत से शुरुआत की, लेकिन अगले गेम में नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से ड्रॉ खेलकर वह गुकेश को चुनौती नहीं दे पाए। वहीं, डूडा, जिन्होंने पहले राउंड में गुकेश को हराया था, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरे स्थान पर रहे।

अब टूर्नामेंट का ब्लिट्ज फेज खेला जाएगा

इस टूर्नामेंट का ब्लिट्ज चरण शनिवार से शुरू होगा और 6 जुलाई को खत्म होगा। रैपिड और ब्लिट्ज – दोनों फॉर्मेट से अर्जित अंकों के आधार पर ओवरऑल विनर का फैसला होगा।



...

दूसरे दिन गिरे 12 विकेट, वेस्‍टइंडीज पहली पारी में 253 रन पर ढेर,ऑस्‍ट्रेलिया की खराब शुरुआत

ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्‍टइंडीज के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्जेस, ग्रेनेडा में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम के पास 45 रन की लीड है।

286 रन पर सिमटी थी ऑस्‍ट्रेलिया

पहले दिन स्‍टंप तक ऑस्‍ट्रेलिया टीम पहली पारी में 286 रन पर सिमट गई थी। दूसरे दिन की शुरुआत वेस्‍टइंडीज की पहली पारी के साथ हुई। ब्रैंडन किंग के अर्धशतक की बदौलत वेस्‍टइंडीज टीम ने पहली पारी में 253 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्‍लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। जॉन कैम्पबेल अर्धशतक के करीब पहुंचकर कैच आउट हो गए। उन्‍होंने 52 गेंदों पर 40 रन बनाए।

क्रैग ब्रैथवेट का नहीं खुला खाता

वेस्‍टइंडीज की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा। जोश हेजलवुड ने क्रैग ब्रैथवेट को कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। क्रैग ब्रैथवेट ने 8 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल पाए। कीसी कार्टी ने 6, कप्‍तान रोस्टन चेज ने 16, शाई होप ने 21, जस्टिन ग्रीव्स ने 1, अल्‍जारी जोसेफ ने 27 और एंडरसन फिलिप ने 10 रन बनाए।

जेडन सील्स 7 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा कप्‍तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खाते में 2-2 विकेट आए। मिचेल स्‍टार्क, ब्यू वेबस्टर और ट्रेविस हेड को 1-1 सफलता मिली।

दूसरी पारी में खराब शुरुआत रही

पहली पारी के आधार पर ऑस्‍ट्रेलिया को 33 रन की बढ़त मिली। हालांकि, दूसरी पारी में कंगारुओं की शुरुआत खराब रही। 4 रन के भीतर ही टीम के 2 विकेट गिर गए। पहले ही ओवर में जेडेन सील्स ने सैम कोनस्टास को बोल्‍ड किया। पहली पारी में 25 रन बनाने वाले सैम कोनस्टास का दूसरी पारी में खाता भी नहीं खुला। तीसरे ओवर में उस्‍मान ख्‍वाजा (2) को सील्‍ड ने LBW आउट किया। स्‍टंप तक कैमरून ग्रीन 6 और नाथन लियोन 2 रन बनाकर नाबाद हैं।


...

शुभमन ने गावस्कर, तेंदुलकर और कोहली के रिकॉर्ड तोड़े

 भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया है। एजबेस्टन के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला हो रहा है। गिल ने इस मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक लगा दिया। इंग्लैंड में इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान दोहरा शतक नहीं लगा पाया था। इसके साथ ही शुभमन गिल का विराट कोहली के नाम दर्ज बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान

विराट कोहली के नाम टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का भारतीय रिकॉर्ड था। उन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर नाबाद 254 रनों की पारी खेली थी। अब शुभमन गिल ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 136वें ओवर में शोएब बशीर की गेंद पर एक रन लेकर गिल विराट कोहली से आगे निकले। टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे बड़ी 400 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है। ब्रैडमैन ने कप्तान के रूप में 270 रन बनाए थे लेकिन गिल उन्हें पीछे छोड़ने से चूक गए।

शुभमन गिल 269 रन बनाने के बाद जोश टंग का शिकार बने। यह टेस्ट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज की छठी सबसे बड़ी पारी है। 2016 में करुण नायर के 303 रनों के बाद किसी भी भारतीय बल्लेबाज का यह सबसे बड़ा स्कोर भी है।

टेस्ट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी

वीरेंद्र सहवाग- 319 रन vs साउथ अफ्रीका

वीरेंद्र सहवाग- 309 रन vs पाकिस्तान

करुण नायर- 303 रन vs इंग्लैंड

वीवीएस लक्ष्मण- 281 रन vs ऑस्ट्रेलिया

राहुल द्रविड़- 270 रन vs पाकिस्तान

शुभमन गिल- 269 रन vs इंग्लैंड

इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर

शुभमन गिल इंग्लैंड की धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड महान सुनील गावस्कर के नाम था। उन्होंने ओवल के मैदान पर 1979 में चौथी पारी में 221 रन ठोके थे। इससे पहले एशिया के बाहर कोई भी भारतीय खिलाड़ी टेस्ट में 250 रन नहीं बना पाया था। एशिया से बाहर भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर सचिन तेंदुलकर ने बनाया था। उन्होंने 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 241 रन ठोके थे।


...

एशिया कप 5 से 21 सितंबर तक हो सकता है

एशिया कप 5 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो सकता है। टूर्नामेंट का फाइनल 21 सितंबर को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज और सुपर-4 फॉर्मेट के तहत एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा। अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं, तो इनकी दूसरी टक्कर 14 सितंबर को हो सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

इससे पहले, एशिया कप की मेजबानी भारत के पास थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से UAE को टूर्नामेंट होस्ट करने को कहा गया है। 17 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी।

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अगले 3 एशिया कप साइकल के बारे में भी बताया है। 2027 में पाकिस्तान में यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं 2029 में बांग्लादेश और 2031 में श्रीलंका इसे होस्ट करेगा।

BCCI ने मंजूरी दी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अपनी-अपनी सरकारों से टूर्नामेंट खेलने की मंजूरी लगभग मिल चुकी है। टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने प्रमोशनल पोस्टर भी जारी कर दिया है।

जानिए एशिया कप 2025 के बारे में

टूर्नामेंट T-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और UAE टीमें हिस्सा लेंगी।

अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) इस हफ्ते फैसला ले सकती है।

ACC अगले 2-3 दिन में टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकती है।

इस बार भारत को मेजबान देश बनाया गया है, लेकिन सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू (UAE) पर कराने की बात चल रही है।

पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव

अप्रैल में पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत की ओर से 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध खराब हैं। ऐसे में एशिया कप में पाकिस्तान के भारत आने की संभावना खत्म हो गई है। ऐसे में ACC टूर्नामेंट को UAE में कराने पर विचार कर रहा है।

भारत ने 8 बार जीता एशिया कप

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए थे

इस साल फरवरी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी। भारत के सभी मैच UAE में कराए गए थे, यही नहीं एक सेमीफाइनल और फाइनल भी UAE में ही हुए थे। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा कर खिताब अपने नाम किया था।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल पर

अक्टूबर में भारत में होने वाला विमेंस वनडे वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत-पाक की विमेंस टीम लीग में आमने-सामने होंगी। वहीं, 2026 में इंग्लैंड में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय विमेंस और पाकिस्तान विमेंस टीम लीग के दौरान भिड़ेंगी।

मुंबई हमले के बाद से द्विपक्षीय सीरीज बंद

2008 के मुंबई हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद हैं। अब दोनों टीमें अब केवल ICC और ACC टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना करती हैं। ऐसे में जब भी भारत-पाकिस्तान मैच होता है तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस मुकाबले पर टिकी होती हैं। ऐसे में आयोजक और ब्रॉडकास्टर भारत-पाकिस्तान मैच से ज्यादा से ज्यादा कमाई करते हैं।

2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया: टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। 3 टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे थे।

2013 में द्विपक्षीय सीरीज खेलने भारत आया था पाकिस्तान: पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का आखिरी दौरा किया था। उस दौरे पर 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की बाइलैटरल सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।


...

लीड्स का 'विलेन' एजबेस्‍टन में बनेगा हीरो, द्रविड़- ब्रैडमैन का रिकॉर्ड खतरे में

इंग्‍लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्‍ट में शतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल अब एजबेस्‍टन में 2 कीर्तिमान स्‍थापित कर सकते हैं। 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से शुरू होगा। इस मुकाबले में यशस्‍वी की निगाहें राहुल द्रविड़ के 26 साल पुराने रिकॉर्ड पर होंगी।

खतरे में द्रविड़ का रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल 2,000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बनने के करीब हैं।

यह रिकॉर्ड अभी राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम है।

दोनों ने 40 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

द्रविड़ ने 1999 में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

वहीं सहवाग ने 2004 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी।

पहले भारतीय बनने का मौका

जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्‍यू करने वाले जायसवाल ने अब तक 38 पारियों में 52.86 की औसत से 1,903 रन बनाए हैं। 2 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा। अगर वह पहली पारी में 97 रन बनाते हैं तो 39 पारियों में 2000 टेस्‍ट रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बन जाएंगे।

सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय

राहुल द्रविड़ (40 पारी)

वीरेंद्र सहवाग (40 पारी)

विजय हजारे (43 पारी)

गौतम गंभीर (43 पारी)

सुनील गावस्कर (44 पारी)

पहले टेस्‍ट में ठोका था शतक

जायसवाल ने पहले टेस्ट मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें भारत को लीड्स के हेडिंग्ले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहली पारी में उन्होंने 159 गेंदों पर 101 रन बनाए। दूसरी पारी में यशस्‍वी उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके और 11 गेंदों पर केवल चार रन बनाकर ब्रायडन कार्से की गेंद पर आउट हो गए। लीड्स में उन्‍होंने 4 कैच भी छोड़े थे।

यशस्‍वी ने इंग्‍लैंड के खिलाफ अब तक खेले 6 टेस्‍ट मुकाबलों की 11 पारियों में 817 रन बनाए हैं। वह इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में 1000 रन बनाने से सिर्फ 183 रन दूर हैं। यशस्‍वी अगर दूसरे टेस्‍ट की दोनों पारियो में मिलाकर 187 रन बना लेते हैं तो ड्रॉन ब्रेडमैन की बराबरी कर लेंगे और इंग्‍लैंड के खिलाफ संयुक्‍त रूप से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे। अगर वह पहली पारी में 187 रन बना देते हैं तो सर ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।


...

ICC ने क्रिकेट में किए 8 बड़े बदलाव, कैच को लेकर बदला बड़ा नियम, इस गलती पर लगेगा 5 रन का जुर्माना

इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 जुलाई से काफी कुछ बदलने वाला है. दरअसल आईसीसी ने में इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए कई नए नियमों को और खेल की शर्तों में बदलाव को मंजूरी दे दी है. इन बदलावों में वनडे में सिर्फ 35वें ओवर से सिर्फ एक गेंद के इस्तेमाल का नियम तो शामिल है ही लेकिन इसके साथ-साथ आईसीसी ने टेस्ट में स्टॉप क्लॉक नियम लागू कर दिया है. यही नहीं अगर कोई कैच साफ नहीं है और खिलाड़ी अगर उसके बावजूद बल्लेबाज के आउट होने का दावा करता है तो उसे नो बॉल करार दिया जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि आईसीसी ने कौन से बड़े नियम बदले हैं.

टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक

टी20 और वनडे क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक नियम लागू करने के एक साल बाद अब आईसीसी ने टेस्ट में भी इसे लागू करने का फैसला किया है. टेस्ट में स्लो ओवर रेट एक बड़ी समस्या है. अब आईसीसी के नए नियम के मुताबिक फील्डिंग टीम को पिछले ओवर के खत्म होने के एक मिनट के अंदर अगला ओवर शुरू करना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो अंपायर से उन्हें दो वॉर्निंग मिलेगी. इसके बाद अगर ऐसा हुआ तो हर बार पांच रन का जुर्माना लगाया जाएगा. 80 ओवर के बाद चेतावनी दोबारा रीसेट हो जाएंगी. ये नियम 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ही लागू है.

शॉर्ट रन पर बड़ा जुर्माना

आईसीसी ने शॉर्ट रन के मामले पर भी बड़ा फैसला लिया है. जानबूझकर शॉर्ट रन लेने पर पहले पांच रन का जुर्माना लगता था लेकिन नए नियमों के मुताबिक अगर बल्लेबाज एक्स्ट्रा रन चुराने के लिए जानबूझकर रन पूरा नहीं करता तो अंपायर फील्डिंग टीम से पूछेंगे कि वो किस बल्लेबाज को स्ट्राइक पर चाहते हैं. इसके अलावा शॉर्ट रन लेने वाले बल्लेबाजों की टीम पर पांच रन का जुर्माना तो लगेगा ही. हालांकि ये सब तभी होगा जब अंपायर को लगा हो कि बल्लेबाज का इरादा अंपायर को धोखा देना या रन बनाना नहीं था.

सलाइवा लगाया तो गेंद नहीं बदलेगी

आईसीसी ने गेंद पर सलाइवा लगाने पर बैन तो लगाया हुआ है लेकिन बड़ा बदलाव ये हुआ है कि अगर अंपायर किसी गेंद पर सलाइवा पाते हैं तो उसे तुरंत नहीं बदला जाएगा. ये बदलाव इसलिए किया गया ताकि गेंद बदलने के लिए टीमें जानबूझकर सलाइवा का इस्तेमाल ना करें. अब अंपायर सिर्फ तभी गेंद बदलेंगे जब उसकी स्थिति में भारी बदलाव हो, जैसे कि गेंद बहुत गीली हो या उसमें एक्स्ट्रा चमक हो.ये फैसला पूरी तरह अंपायर अपने विवेक से लेंगे. अगर अंपायर को लगता है कि लार के इस्तेमाल से गेंद की स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है तो गेंद नहीं बदलेगी.

आउट के फैसले का बाद DRS प्रोटोकॉल में बदलाव

आईसीसी ने डीआरएस प्रोटोकॉल में भी बड़ा बदलाव किया है. मान लीजिए, एक बल्लेबाज को कैच आउट दिया गया और वो रिव्यू मांगता है. अल्ट्राएज दिखाता है कि गेंद बल्ले को छूए बिना पैड से टकराई. कैच आउट खारिज होने के बाद, टीवी अंपायर अब दूसरा डिसमिसल मोड (जैसे एलबीडब्ल्यू) की जांच करता है. पहले, अगर कैच आउट नहीं था, तो एलबीडब्ल्यू के लिए डिफॉल्ट निर्णय “नॉट आउट” होता था. लेकिन नए नियम में, जब एलबीडब्ल्यू के लिए बॉल-ट्रैकिंग ग्राफिक दिखाया जाएगा,और अगर बल्लेबाज यहां आउट पाया गया तो उसे पवेलियन लौटना होगा.

बल्लेबाज के खिलाफ दो अपील हुई तो…

आीसीसी ने अंपायर और खिलाड़ी के रिव्यू की प्रक्रिया में भी बड़ा बदलाव किया है. मतलब पहले टीवी अंपायर पहले अंपायर और फिर खिलाड़ी के रिव्यू पर विचार करता था लेकिन नए नियम के मुताबिक अगर बल्लेबाज पहली घटना में ही आउट हो जाता है तो गेंद डेड हो जाएगी. दूसरे रिव्यू की जांच ही नहीं की जाएगी. उदाहरण के लिए, अगर एलबीडब्ल्यू और रन आउट के लिए अपील है, तो टीवी अंपायर पहले एलबीडब्ल्यू की जांच करेगा, क्योंकि ये पहले हुआ. अगर बल्लेबाज आउट है तो गेंद वहीं डेड हो जाएगी.

कैच पर भी बड़ा नियम बदला

आईसीसी ने कैच को लेकर भी एक बड़ा नियम बदला है. मान लीजिए, मैदानी अंपायरों को अगर पता नहीं है कि कैच सही लिया गया है या नहीं. लेकिन टीवी अंपायर बताता है कि ये नो बॉल थी. पहले, नो-बॉल सिग्नल होने पर कैच की निष्पक्षता की जांच नहीं होती थी. लेकिन नए नियमों में, तीसरा अंपायर अब कैच की समीक्षा करेगा. अगर कैच सही है, तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को नो-बॉल के लिए केवल एक एक्स्ट्रा रन मिलेगा. लेकिन अगर कैच सही नहीं है, तो बल्लेबाजों की ओर से बनाए गए रन बल्लेबाजी टीम को मिलेंगे.

ये दो बड़े बदलाव भी हुए

आईसीसी ने वनडे क्रिकेट में 35वें ओवर के बाद एक ही नई गेंद के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. इससे अब डेथ ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकेगी. इसके अलावा बाउंड्री पर होने वाले कैच को लेकर भी आईसीसी ने बदलाव किया है. अगर कोई खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर से गेंद के साथ किसी भी तरह का संपर्क अवैध माना जाएगा. फील्डर गेंद को बाउंड्री के बाहर से सिर्फ एक ही बार उछाल कर कैच पकड़ सकते हैं.


...

हर्षित राणा को टीम इंडिया से रिलीज किया गया

भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया है। युवा गेंदबाज को पहले टेस्ट में कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, राणा टीम के साथ लीड्स से बर्मिंघम नहीं गए हैं।

टीम इंडिया लीड्स से बर्मिंघम रवाना

भारतीय टीम लीड्स से बर्मिंघम के लिए रवाना हो गई। टीम अगले दो दिन आराम करेगी और फिर दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले ट्रेनिंग शुरू करेगी। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से खेला जाना है। भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है।

कोच ने राणा को टीम से रिलीज के दिए थे संकेत

कोच गौतम गंभीर ने राणा के बारे में कहा, 'मैंने अभी चीफ सिलेक्टर से बात नहीं की है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को छोटी-मोटी चोट की आशंका थी। इसलिए हमने उन्हें बैकअप के तौर पर रखा था। लेकिन अब सब ठीक लग रहा है, तो अगर सब फिट हैं, तो उन्हें वापस जाना होगा।'

5 खिलाड़ियों के शतक के बाद भी हेडिंग्ले टेस्ट हारा भारत

हेडिंग्ले टेस्ट में पांच बल्लेबाजों के शतक लगाने के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। यह टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी टीम ने पांच शतक लगाने के बावजूद मैच गंवाया। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत (दो बार) ने शतक बनाए, लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 371 रनों का लक्ष्य हासिल कर पांच विकेट से जीत दर्ज की।

बेन डकेट ने दूसरी इनिंग में 149 रनों की पारी खेली। दोनों टीमों के बीच कुल 1673 रन बने, जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा।


...

Salman Khan की आखिरकार क्रिकेट में हुई एंट्री, दिल्‍ली फ्रेंचाइजी के बने मालिक

देश की पहली और सबसे बड़ी टेनिस-बॉल टी10 क्रिकेट लीग- इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL Season 3) ने अपने तीसरे सीजन से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब आईएसपीएल की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे। यह नई टीम आईएसपीएल में उस समय शामिल की गई है, जब लीग ने अपने दूसरे सीजन में रिकॉर्ड तोड़ लोकप्रियता हासिल की है।

आईएसपीएल के सीजन 2 ने टीवी पर 2.8 करोड़ से अधिक दर्शकों की पहुंच बनाई और पहले सीजन की तुलना में 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। इसने आईएसपीएल को देश के सबसे बड़े खेल और मनोरंजन फेस्टिवल में से एक बना दिया है, जो क्रिकेट के साथ-साथ संगीत और सितारों के संगम का अद्वितीय अनुभव दर्शकों को देता है।

Salman Khan की ISPL Season 3 में एंट्री

सलमान खान के शामिल होने से न सिर्फ नई दिल्ली टीम को मजबूती मिलेगी, बल्कि पूरे लीग को एक नया जोश और नई पहचान भी मिलेगी। अब वह उन मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पहले से आईएसपीएल की अन्य टीमों का मालिकाना हक संभाला हुआ है। इनमें अमिताभ बच्चन (माझी मुंबई), सैफ अली खान और करीना कपूर खान (टाइगर्स ऑफ कोलकाता), अक्षय कुमार (श्रीनगर के वीर), सूर्या (चेन्नई सिंहम्स), ऋतिक रोशन (बैंगलोर स्ट्राइकर्स) और राम चरण (फाल्कन राइजर्स हैदराबाद) जैसे नाम शामिल हैं।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज स्टार सलमान खान ने कहा,

क्रिकेट हर भारतीय गली की धड़कन है, और जब वही ऊर्जा स्टेडियम तक पहुंचती है, तो आईएसपीएल जैसी लीग जन्म लेती है। मैं हमेशा इस खेल को लेकर जुनूनी रहा हूं, और आईएसपीएल से जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह लीग न सिर्फ जमीनी स्तर के क्रिकेट को बढ़ावा देती है, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच भी देती है। यह तो बस शुरुआत है-सीजन 3 के साथ दर्शकों को हमारी टीम के बारे में और जानने को मिलेगा और उनसे एक गहरा जुड़ाव बनेगा।

आईएसपीएल की संचालन समिति में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय मंत्री एवं एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्य आशीष शेलार, मिनल अमोल काले और लीग कमिश्नर सूरज सामत शामिल हैं। इस समिति का उद्देश्य देशभर की गलियों और कस्बों से उभर रही प्रतिभा को मुख्यधारा के क्रिकेट से जोड़ना है।

आईएसपीएल की संचालन समिति के सदस्य सचिन तेंदुलकर ने कहा,

पहले दो सीजनों को देशभर से शानदार समर्थन मिला, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है। अलग-अलग पृष्ठभूमियों से आए ये खिलाड़ी दिन-रात मेहनत कर इस मंच तक पहुंचे हैं, और जब उन्हें पूरे देश से सराहना मिलती है, तो उनका आत्मविश्वास दोगुना हो जाता है। अब एक नई टीम के जुड़ने से और भी नए प्रशंसक लीग से जुड़ेंगे, जिससे खिलाड़ियों को और समर्थन मिलेगा।

आईएसपीएल की संचालन समिति के सगसेय आशीष शेलार ने कहा कि ISPL ने अब तक दो शानदार सीज़न पेश किए हैं, जिसमें टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म दोनों पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप देखी गई है। उन्होंने कहा कि सलमान खान जैसे सुपरस्टार का जुड़ना इस सफर में “सोने पे सुहागा” है, और अब हम एक और भी भव्य और ज़ोरदार तीसरे सीजन के लिए तैयार हैं।

आईएसपीएल की संचालन समिति के सदस्य मिनल अमोल काले ने कहा कि आईएसपीएल की लोकप्रियता अब किसी से छुपी नहीं है। तीसरे सीज़न के लिए अब तक 42 लाख से ज़्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। सलमान खान की मौजूदगी लीग को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी।

संचालन समिति के सदस्य सूरज सामत ने जानकारी दी कि जल्द ही अहमदाबाद से एक और नई टीम का एलान किया जाएगा, जिसका मालिकाना हक भी एक और बड़े सेलिब्रिटी के पास होगा।

ISPL Season 2 माझी मुंबई ने जीता

आईएसपीएल के सीजन 2 का समापन माझी मुंबई की जीत के साथ हुआ। इस सीजन में कई उभरते हुए सितारों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें अभिषेक डल्होर, सागर अली, रजत मुंधे, केतन म्हात्रे, जगन्नाथ सरकार और फरदीन काज़ी प्रमुख हैं। खासकर अभिषेक डल्होर ने दो सीज़नों में इतना दमदार प्रदर्शन किया कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में नेट गेंदबाज़ के तौर पर मौका मिला — यह आईएसपीएल की उस मूल सोच को साबित करता है, जो गली क्रिकेटरों को भविष्य का प्रोफेशनल खिलाड़ी बनाने का वादा करती है।

क्रिकेट और संगीत का अनूठा मेल आईएसपीएल को हर उम्र के दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनाता है। हाई-वोल्टेज परफॉर्मेंस और मैच डे की ऊर्जा ने लीग को एक महोत्सव जैसा रूप दे दिया है, जिससे भारतीय खेल जगत की परिभाषा बदल रही है।

जियोस्टार नेटवर्क के साथ आईपीएसएल की ऐतिहासिक तीन साल की साझेदारी की शुरुआत बेहद सफल रही। सीज़न 2 में टीवी पर 2.79 करोड़ दर्शकों और डिजिटल पर 4.74 करोड़ व्यूज़ दर्ज हुए। बीएआरसी के आंकड़ों के अनुसार, टीवी दर्शकों में 43 प्रतिशत महिलाएं थीं, जबकि डिजिटल दर्शकों में 66 प्रतिशत युवा (29 वर्ष से कम आयु) थे — जो लीग की युवा पीढ़ी में गहरी पैठ और व्यापक लोकप्रियता को दर्शाता है

अब जब 101 शहरों में टैलेंट हंट ट्रायल्स आयोजित किए जा रहे हैं और नई-नई फ्रेंचाइज़ियां जुड़ रही हैं और यही कारण है कि आईएसपीएल का तीसरा सीज़न पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा, रोमांचक और दिलों को छू जाने वाला होने जा रहा है।

तीसरे सीजन के लिए प्लेयर रजिस्ट्रेशन पहले ही 42 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं।



...