गांगुली की हालत स्थिर

कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की हालत स्थिर है जिन्हें तीन दिन पहले कोरोना संक्रमण के बाद एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वुडलैंड्स अस्पताल की एमडी और सीईओ डॉक्टर रूपाली बसु ने एक बयान में कहा, ‘‘अस्पताल में भर्ती होने के तीसरे दिन बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की हालत स्थिर है। उनका रक्तचाप और ह्र्दयगति स्थिर है और शरीर में आक्सीजन का प्रवाह भी सामान्य है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कल रात उन्हें अच्छी नींद आई। उन्होंने नाश्ता और लंच भी किया। मेडिकल बोर्ड उनकी हालत पर नजर रखे हुए है।’’ गांगुली को इस साल की शुरूआत में दो बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था जब उनकी आपात एंजियोप्लास्टी हुई थी।




...

बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक : हरजिंदर सिंह को भारत का मिशन प्रमुख किया गया नियुक्त

नई दिल्ली :  भारतीय ओलंपिक संघ (आईओसी) ने हरजिंदर सिंह को बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक के लिए भारत का मिशन प्रमुख (शेफ डी मिशन) नियुक्त किया है, जो 4 से 20 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।


हरजिंदर सिंह, जो आइस हॉकी एसोसिएशन के महासचिव हैं। उन्होंने दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में 2018 शीतकालीन खेलों में भारतीय दल का नेतृत्व किया था, जहां भारत के दो प्रतिनिधि थे। स्कीयर जगदीश सिंह और छह बार के ओलंपियन लुगर शिव केशवन।


अल्पाइन स्कीयर मोहम्मद आरिफ खान एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने अब तक बीजिंग 2022 के लिए क्वालीफाई किया है।


शीतकालीन खेलों का पहला सीजन 1924 में फ्रांस में हुआ था। भारत ने 1964 से शुरू होकर 10 सीजनों में भाग लिया है। हालांकि, अभी उनका शीतकालीन ओलंपिक में पदक जीतना बाकी है।



...

उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत

नई दिल्ली : इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर पंत को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की जानकारी दी।


मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल श्री ऋषभ पंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन-स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।


वीडियो में मुख्यमंत्री को ऋषभ पंत से बातचीत करते और उनका हालचाल पूछते हुए देखा जा सकता है।


पंत ने ट्वीट किया, पुष्कर सिंह धामी सर, उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए यहां का ब्रांड एंबेसडर बनाने का शुक्रिया। लोगों के बीच यह संदेश देने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप देश को फिट बनाने के लिए ऐसे कदम उठा रहे हैं। रुड़की के एक छोटे से कस्बे से आने के बाद मुझे विश्वास है कि यहां के लोगों के अंदर कई क्षेत्रों में देश को गौरव महसूस कराने की क्षमता है।


बता दें कि ऋषभ पंत वैसे तो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं, लेकिन वह मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वह रुड़की के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली में क्रिकेट कोचिंग ली। इसके बाद में यहीं की रणजी टीम से क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाया। फिलहाल पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है।




...

एशियाई कप भारत में महिला फुटबॉल के बारे में जागरूकता पैदा करेगा : कुशाल दास

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने शनिवार को कहा कि आगामी एएफसी एशियाई कप 2022 देश में महिलाओं के खेल को बढ़ावा देगा और इसके बारे में जागरूकता फैलायेगा।


एशियाई कप महाराष्ट्र के तीन स्थलों में आयोजित किया जायेगा। इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम नव वर्ष में नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी।


टीम को ‘ब्लू टाइग्रेस’ के नाम से पुकारा जाता है। भारत अगले साल 20 जनवरी से छह फरवरी तक एशियाई कप की मेजबानी करेगा जिसमें टीम ‘स्ट्राइप्स’ (पट्टियों) वाली जर्सी पहनेगी।


दास ने कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि एएफसी महिला एशियाई कप भारत 2022 लोगों को प्रेरित करेगा, भारत में महिलाओं के खेल के बारे में जागरूकता फैलायेगा और देश में युवा लड़कियों को खेल में आने के लिये और अपने सपने साकार करने के लिये प्रेरित करेगा। ’’


नई किट में बाघ के जैसी धारियों का डिजाइन बनाया गया है।







...

फेरारी ड्राइवर चार्ल्स लेक्लर्स कोरोना पॉजिटिव

अबु धाबी : फेरारी के ड्राइवर चार्ल्स लेक्लर्स सीजन के बाद अबु धाबी से घर लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी शुक्रवार को उनके फेरारी क्लब ने दी है।


फेरारी ने ट्वीट किया, लेक्लर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एफआईए और टीम द्वारा आवश्यक प्रोटोकॉल के अनुसार, चार्ल्स का अबु धाबी से लौटने पर टेस्ट किया गया था। वह वर्तमान में कम लक्षणों के साथ ठीक महसूस कर रहे हैं, लेकिन वह घर में ही आइसोलेशन में रहेंगे।


यह दूसरी बार है जब लेक्लर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले, जनवरी में 2021 की शुरुआत में इनका टेस्ट किया गया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।


इस सीजन में लेक्लर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दो बार फेरारी एसएफ 21 में जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही वह अबु धाबी ग्रां प्री में 10वें स्थान पर रहे थे।





...

उच्च न्यायालय ने खेल अधिकारियों से आईओए की एजीएम का स्थल गुवाहाटी से हटाकर दिल्ली करने को कहा

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने खेल अधिकारियों से भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की 19 दिसंबर को होने वाली आम सालाना बैठक (एजीएम) के स्थल को गुवाहाटी से हटाकर राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली करने को कहा है।


यह निर्देश उन आरोपों को देखते हुए आया है कि संघ की कार्यकारी समिति के चुनाव गैर कानूनी तरीके से कराये जा रहे थे।


न्यायमूर्ति मनमोहन और नज्मी वजीरी की विशेष पीठ ने एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को बैठक में प्रशासक के रूप में नियुक्त किया और कहा कि बैठक दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ भवन में होगी।


उच्च न्यायालय ने इससे पहले आईओए की कार्यकारी समिति के 19 दिसंबर को होने वाले चुनावों पर यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया था और कहा था कि वह 23 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई करेगी।


उच्च न्यायायल ने 30 नवंबर को वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल मेहरा के आवेदन पर अंतरिम आदेश जारी किया था।


मेहरा ने कहा था कि 19 दिसंबर को प्रस्तावित चुनाव पूरी तरह से गैर कानूनी तरीके से कराये जा रहे हैं और इन्हें जब तक नहीं कराया जाना चाहिए तब तक लंबित याचिकाओं की सुनवाई और अंतिम फैसला नहीं आ जाता। 





...

मप्र को हराकर हरियाणा पुरूष हॉकी क्वार्टर फाइनल में

पुणे :  हरियाणा ने मध्यप्रदेश को 5.1 से हराकर शुक्रवार को हॉकी इंडिया सीनियर पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। हरियाणा के लिये संजय ने 24वें और 39वें मिनट में गोल किया जबकि जोगिंदर ने 20वें, बॉबी सिंह ने 35वें और दीपक ने 38वें मिनट में गोल दागे। मध्यप्रदेश के लिये एकमात्र गोल 37वें मिनट में अमीन खान ने दागा। इससे पहले बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, तमिलनाडु, छत्तीसगढ और महाराष्ट्र अंतिम आठ में पहुंच चुके हैं।




...

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के सामने पहली चुनौती कोरिया

ढाका : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरूष हॉकी टीम कोरिया के खिलाफ मंगलवार को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच से नये सत्र का आगाज करेगी तो कई युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी। भारत ने 2011 में टूर्नामेंट की शुरूआत से अब तक तीन बार खिताब जीता है। इसने 2016 में कुआंटन और 2018 में मस्कट में खिताब अपने नाम किया था। भारत को 14 दिसंबर को कोरिया से पहला मैच खेलना है। इसके बाद 15 दिसंबर को मेजबान बांग्लादेश से सामना होगा। तीसरा मैच 17 दिसंबर को पाकिस्तान से और 19 दिसंबर को एशियाई खेल चैम्पियन जापान से खेलना है। सेमीफाइनल 21 दिसंबर को और फाइनल 22 दिसंबर को होगा।


कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा ,‘‘ कोरिया बहुत अच्छी टीम है और हमारे आक्रमण को धीमा कर सकती है।हमने इसी जगह पर 2017 एशिया कप में लीग चरण में उनसे 1 . 1 से ड्रॉ खेला था। हमें आत्ममुग्धता से बचते हुए अपने बेसिक्स मजबूत रखने होंगे।’’


टूर्नामेंट की अहमियत के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ यह तोक्यो ओलंपिक के बाद हमारा पहला टूर्नामेंट है। हमारे लिये यह नये सत्र की शुरूआत है और जीत के साथ आगाज करने से आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा।’’


इस टूर्नामेंट के लिये टीम में कई युवाओं को मौका दिया गया है।


मनप्रीत ने कहा ,‘‘ पिछले दो साल में हमारा फोकस ओलंपिक पर था तो कोर टीम में बदलाव नहीं किये गए। इससे युवा खिलाड़ियों में से कुछ को मौके नहीं मिल सके। ये सभी काफी मेहनत कर रहे हैं और इन्हें खुद को साबित करने का मौका दिया गया है।’’


टीम की फिटनेस के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ सभी खिलाड़ी फिट हैं। हमने भुवनेश्वर में शिविर में फिटनेस पर काफी मेहनत की है।’’


पिछली बार मस्कट में भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था क्योंकि लगातार बारिश के कारण फाइनल नहीं हो सका था। 






...

ओलंपिक में मुक्केबाजी को बनाये रखने के लिये एआईबीए बना आईबीए, संविधान में किये संशोधन

नयी दिल्ली : ओलंपिक में मुक्केबाजी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने अपनी विशेष आभासी कांग्रेस में स्वतंत्र समूह द्वारा सुझाये गये कई महत्वपूर्ण संवैधानिक संशोधनों को मंजूरी देने के साथ ही आलोचनाओं के घेरे में रहे अपने रेफरी और जजों को फिर से प्रमाणित करने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की।


मुक्केबाजी खेल पेरिस ओलंपिक 2024 में बना रहेगा लेकिन इसे लास एंजिल्स खेल 2028 के प्रारंभिक खेलों की सूची में नहीं रखा गया है। इस खेल का भविष्य सुशासन पर निर्भर है जैसा कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) चाहती है।


अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ को पहले एआईबीए कहा जाता था लेकिन अब इसे छोटे रूप में आईबीए कहा जाएगा।


आईबीए कांग्रेस के संवैधानिक सुधारों को मंजूरी देने से पहले आईबीए ने प्रोफेसर उलरिच हास के नेतृत्व वाले स्वतंत्र शासन सुधार समूह (जीआरजी) की एक रिपोर्ट में की गयी सिफारिशों को सर्वसम्मति से स्वीकार किया था।


आईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने सोमवार को वैश्विक मीडिया के साथ वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे इस पद पर ठीक एक साल हो गया है। हमने एक स्थिर भविष्य के लिये तैयारियां की हैं। हम नयी ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए तैयार हैं।’’


उन्होंने कहा, ‘‘आओ मुक्केबाजी के नये युग की शुरुआत करें। हमने एक नया अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ बनाने के लिए अपने समृद्ध इतिहास से सर्वश्रेष्ठ अवयवों को लिया है। हम पुराने मूल्यों के साथ नये तरीके से काम करेंगे।’’


क्रेमलेव ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने सभी सिफारिशों को मंजूरी प्रदान कर दी है। जब 30 जून 2022 को चुनाव होंगे तो हम नये चेहरे देखेंगे।’’


आईओसी ने 2019 में मुक्केबाजी संघ को निलंबित कर दिया था। उसने कार्यबल के जरिये तोक्यो ओलंपिक में मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया था। उसने एआईबीए के शासन, वित्त, रेफरी और जज प्रणाली पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी।


क्रेमलेव ने जज और रेफरी प्रणाली में सुधार की अपनी प्रतिबद्धता फिर से दोहरायी और कहा कि रियो ओलंपिक 2016 के दौरान जिन अधिकारियों को हेराफेरी करने का दोषी पाया गया उन पर पूर्ण प्रतिबंध लगेगा और यहां तक कि दर्शकों के रूप में भी उनका स्वागत नहीं किया जाएगा।


उन्होंने इसके साथ ही कहा कि आईबीए की वित्तीय स्थिरता आईओसी के लिये प्रमुख मुद्दा रहा है जिसे काफी हद तक सुलझा दिया गया है।

...

अपने कौशल को निखारने में लगी है युवा शटलर अदिति भट्ट

नई दिल्ली : पिछले कुछ महीनों में शानदार परिणाम देने वाली युवा बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति भट्ट अपने स्ट्रोक्स और दमखम पर ध्यान देकर अपेक्षाओं के दबाव को दूर करना चाहती हैं।


उत्तराखंड की 18 वर्षीय अदिति ने उबेर कप फाइनल्स में थाईलैंड के खिलाफ मुकाबले में विश्व में 13वें नंबर की बुसानन ओंगबामरंगफान के सामने कड़ी चुनौती पेश की थी।


वह तीन गेम तक चले मैच में हार गयी थी लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने खासा प्रभावित किया था और उन्हें साइना नेहवाल और पीवी सिंधू की तरह देश की अगली बैडमिंटन स्टार कहा जाने लगा।


डेनमार्क में अपने चार में से दो मैच जीतने वाली अदिति ने पीटीआई से कहा, ‘‘जब लोग कहते हैं कि आप भविष्य हो और हम आपको ओलंपिक में देखना चाहते हैं तो कई बार यह डराने वाला हो सकता है। लोग आपसे बहुत उम्मीद करते हैं लेकिन यह ठीक है, किसी तरह का दबाव नहीं है।’’


उन्होंने कहा, ‘‘ऊंची रैंकिंग वाली खिलाड़ियों (स्पेन की अनिया सेटियन और स्कॉटलैंड की रेचेल सुगडेन) के खिलाफ दो मैच जीतने के बाद मैं अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त थी लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि मैं एक गेम (बुसानन के खिलाफ) जीतने में सफल रहूंगी। मैं अच्छा खेल रही थी और वह दबाव में थी क्योंकि वह जूनियर से खेल रही थी। यह शानदार मैच था।’’


अदिति को इसका लाभ हंगरी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में मिला जहां वह फाइनल्स में पहुंची। उन्हें चयन ट्रायल्स के जरिये सुदीरमन कप और उबेर कप के लिये भारतीय टीम में चुना गया था।


उन्होंने कहा, ‘‘जब मुझे सुदीरमन कप और उबेर कप के लिये चुना गया तो यह सपना सच होने जैसा था। टीम में सभी सीनियर खिलाड़ियों जैसे अश्विनी पोनप्पा ने मेरी काफी मदद की।’’


उनका पहला मैच ओलंपिक चैंपियन चेन यू फी के खिलाफ था और अदिति ने कहा कि इससे उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया कि सीनियर स्तर पर सफल होने के लिए उन्हें क्या करने की जरूरत है।


उन्होंने कहा, ‘‘मैं चेन के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित और नर्वस दोनों थी। उसका कोर्ट मूवमेंट और सटीकता शानदार थी। मुझे अपने फुटवर्क, दमखम, सटीकता और स्ट्रोक पर वास्तव में अच्छी तरह से काम करना होगा।’’





...