'बंदिश बैंडिट्स' फेम ऐक्‍टर अमित मिस्‍त्री का हार्ट अटैक से निधन

मुंबई, (वेबवार्ता)। टीवी और फिल्‍मों के मशहूर ऐक्‍टर अमित मिस्‍त्री का निधन हो गया है। 'तेनाली रामा', 'मैडम सर' और हाल ही वेब शो 'बंदिश बैंडिट्स' में नजर आने वाले अमित मिस्‍त्री को शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक आया, जिस कारण उनकी मौत हो गई। अमित के मैनेजर महिर्षी देसाई ने इस दुखद खबर की पुष्‍ट‍ि की है। अमित मिस्‍त्री के मैनेजर महिर्षी देसाई ने कहा, 'मैं खुद भी हैरान हूं और सदमे में हूं। वह पूरी तरह ठीक थे और अपने घर पर ही थे। उन्‍होंने किसी तरह के स्‍वास्‍थ समस्‍या की भी श‍िकायत नहीं की थी। सुबह नाश्‍ता करने के बाद उन्‍हें सीने में दर्द की समस्‍या हुई। यह सब इतना अचानक हुआ कि परिवार के लोग उन्‍हें अस्‍पताल भी नहीं ले जा सके।' ...

शाहरुख की 'पठान' में कैमियो रोल के लिए सलमान ने नहीं लिए पैसे, अब दबंग खान के लिए है महंगी प्लानिंग

मुंबई, (वेबवार्ता)। बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण भी होंगी, लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी ऐसी जानकारी सामने आई जिसे जानकर सलमान और शाहरुख खान के फैन खुशी से उछल पड़ेंगे। दरअसल, खबर यह है कि शाहरुख की फिल्म पठान में सलमान खान 10 मिनट का कैमियो करेंगे। सलमान और शाहरुख के फैन इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कि दोनों स्टार को साथ में देखने का मौका मिलेगा। पहली ऐसी खबर आ रही थी कि आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि सलमान फिल्म में एक बड़ा हिस्सा का शूटिंग करें। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान ने अपने कैमियो के लिए फरवरी में वायआरएफ स्टूडियो में शूटिंग की। एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार शूटिंग खत्म करने के बाद जब आदित्य चोपड़ा सलमान के पास गए और उन्होंने सलमान खान से उनकी फीस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, शाहरुख मेरे भाई जैसा है, मैं उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं, लेकिन आदित्य अपने काम के मामले में बेहद प्रोफेशनल है और सलमान खान के ऐसा कहने पर उन्होंने उनपर दबाव भी डलवाया कि वह अपना फीस बताए। लेकिन तभी दबंग खान ने निर्माता से कुछ भी चार्ज करने से इनकार कर दिया। मीडिया सोर्स के मुताबिक सलमान खान ने आदित्य चोपड़ा से कहा कि वो उनको जो भी फीस देना चाहते हैं, उसे 'पठान' और 'टाइगर 3' के बजट में आधी-आधी लगा दें। इससे दोनों फिल्मों को फायदा होगा। सोर्स के मुताबिक सलमान के इस तरह के व्यवहार देखने के बाद आदित्य चोपड़ा ने फैसला लिया है कि वो 'पठान' की रिलीज के समय अपनी तरफ से भाईजान को एक खास तोहफा देंगे। ...

करण वाही को मिली जान से मारने की धमकी, कुंभ के शाही स्नान और नागा साधुओं पर किया था पोस्ट

मुंबई, (वेबवार्ता)। ऐक्टर करण वाही को हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले और नागा साधुओं पर एक पोस्ट करना भारी पड़ गया और अब उन्हें जान से मारने की धमकी के साथ-साथ नफरत भरे मेसेज भी मिल रहे हैं। इसकी जानकारी खुद करण वाही ने दी है। दरअसल करण वाही ने कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार में हर की पौड़ी पर शाही स्नान के लिए नागा साधुओं के साथ इकट्ठा होने पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद अब उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। करण वाही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'क्या नागा बाबाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जैसा कल्चर नहीं है? जैसे कि गंगा से जल लाकर घर पर ही नहा लें? इस पर करण वाही पर कुछ लोगों ने धावा बोल दिया और नफरत भरे मेसेज भेजने लगे, जिनके स्क्रीनशॉट ऐक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं। कई यूजर्स ने करण वाही पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। वहीं करण वाही ने लिखा, 'तो मुझे गालियों और नफरत भरे मेसेज आ रहे हैं। जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। वाह भारत के लोग। अगर एक हिंदू होने का मतलब कोविड के प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करना है, तब फिर आपमें से बहुत से लोगों को यह पढ़ने की जरूरत है कि आखिर हिंदू होना क्या है। ...

पूनम पांडे के मिमिक्री और डांस वाले वीडियो हुए वायरल, पति सैम बॉम्बे ने किए हैं शेयर

मुंबई, (वेबवार्ता)। ऐक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे हमेशा अपनी सिजिलिंग तस्वीरों और वीडियोज के कारण चर्चा में रहती हैं। अब पूनम के कुछ वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो उनके पति सैम बॉम्बे ने शेयर किए हैं। इनमें से एक वीडियो में पूनम पांडे एक कोरियॉग्रफर की मिमिक्री करती नजर आ रही हैं। सैम ने पूनम के और वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बता दें कि पिछले दिनों पूनम पांडे का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। इसके बाद उनके पति सैम बॉम्बे ही लगातार सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो अपने अकाउंट से शेयर कर रहे हैं। पूनम के वीडियोज को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। पूनम पांडे ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने पर काफी निराशा जताई थी। उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर अपना फैन बेस बनाने में सालों लग जाते हैं। मुझे अपना अकाउंट फिर से हासिल करने में कुछ समय लगेगा। मुझे उम्मीद है कि ये बदमाश लोग मेरे अकाउंट का गलत फायदा नहीं उठाएंगे। मैं कोशिश कर रही हूं कि अपना ऑफिशल अकाउंट फिर से हासिल करूं।' वैसे पूनम ने अपना एक नया पेज भी बनाया है और उम्मीद जताई है कि उनके फैन जल्द ही उस पेज पर आएंगे। ...

ट्रोल्स ने मंदिरा बेदी की गोद ली बेटी को लेकर किए बेहूदा कॉमेंट, भड़कीं ऐक्ट्रेस ने यूं चखाया मजा

मुंबई, (वेबवार्ता)। मंदिरा बेदी ने सोचा भी नहीं होगा कि कोई उनकी बेटी तारा को लेकर इस तरह के भद्दे कॉमेंट कर देगा। मंदिरा अकसर अपने बेटे वीर और बेटी तारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। मंदिरा ने साल 2020 में एक बेटी को गोद लिया था और उसका नाम तारा बेदी रखा था। हाल ही मंदिरा ने अपने दोनों बच्चों के साथ मस्ती करते हुए कुछ इंस्टा स्टोरीज शेयर कीं, जिन पर कुछ यूजर्स ने बेटी तारा को लेकर भद्दे कॉमेंट कर दिए। एक यूजर ने मंदिरा से पूछा, 'मैडम आपने किस स्लमडॉग सेंटर से अपनी प्रॉप बेटी को गोद लिया? एक अन्य यूजर का कॉमेंट था, 'गोद ली गई बच्ची एकदम अलथ-थलग महसूस कर रही है। तुम लालची नशा करने वाले लोग इस झुग्गी-झोपड़ी वाली बच्ची को हमेशा के लिए डरा रहे हो।' यूजर्स के ऐसे कॉमेंट देख मंदिरा बेदी गुस्से से भड़क गईं और उनका पारा हाई हो गया। उन्होंने उन यूजर्स को सबक सिखाने का फैसला लिया। मंदिरा बेदी ने एक को जवाब देते हुए लिखा, 'ऐसे लोगों को स्पेशल अटेंशन दिए जाने की जरूरत है। तुम्हें मेरी अटेंशन मिल गई।' वहीं दूसरे यूजर को जवाब देते हुए मंदिरा ने कॉमेंट किया, 'मॉडल नागरिक भी पीछे नहीं। वह खुद को राजेश त्रिपाठी कहते हैं, जो निश्चित रूप से उनका नाम नहीं है, क्योंकि इस तरह के बीमार भी सबसे बड़े कायर होते हैं, जिन्हें सिर्फ गुमनामी की ढाल के पीछे छिपकर अपनी जीभ चलाना आता है।' बता दें कि मंदिरा बेदी ने अक्टूबर 2020 में तारा को गोद लिया था। उस वक्त उन्होंने एक फैमिली फोटो शेयर कर बताया था कि तारा अब उनके परिवार का हिस्सा हैं। मंदिरा ने राज कौशल से 1999 में शादी की थी और शादी के 12 साल बाद उनका पहला बच्चा, बेटा वीर पैदा हुआ था। ...

अंकिता लोखंडे ने शेयर किया विकी जैन संग अपनी जर्नी का वीडियो, फैंस बोले- अब शादी हो जाए

मुंबई, (वेबवार्ता)। ऐक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ शनिवार को तीसरी ऐनिवर्सरी के मौके पर अपनी जर्नी का एक वीडियो शेयर किया। फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि दोनों को जल्‍द से जल्‍द शादी कर लेनी चाहिए। इस वीडियो की शुरुआत में सनसेट का व्‍यू नजर आता है जिस पर अलग-अलग मेसेज लिखे हैं जैसे- 'वह उसे इस तरह खुश रखता है जैसा कोई नहीं रख सकता' और 'वह उसे चाहती है जैसे दिल को धड़कन।' इसके बाद अंकिता फ्रेम में आती हैं और वीडियो में कपल की अब तक की जर्नी के अलग-अलग सेलिब्रेशन्‍स और वकेशन्‍स के पल नजर आते हैं। वीडियो के आखिर में लिखा है, 'फॉरएवर लव।' अंकिता ने वीडियो पर कैप्‍शन दिया, 'विकी ऐंकी हमारी अब तक की जर्नी।' अब इस पर लोग अलग-अलग तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ऐंकी दी, जल्‍द ही शादी कर लीजिए!!!' अन्‍य यूजर ने लिखा, 'यह कीमती है। भगवान आपको हमेशा खुश रखें।' एक अन्‍य शख्‍स ने कॉमेंट किया, 'वाह मैम बेहतरीन जर्नी, आप बेहद खूबसूरत हैं अंकिता मैम, हम आपको और फिल्‍मों में देखने के लिए बेताब हैं।' बता दें, अंकिता अक्‍सर विकी के साथ अपने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। कपल वैलंटाइंस डे के मौके पर शिमला गया था और वहां से हॉलिडे की कुछ तस्‍वीरें शेयर की थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अंकिता टीवी शो 'पवित्र रिश्‍ता' से चर्चा में आई थीं। वह आखिरी बार फिल्‍म 'बागी 3' में दिखाई दी थीं। ...

शाहिद कपूर के साथ काम करती नजर आयेगी राशि खन्ना

मुंबई, (वेबवार्ता)। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री राशि खन्ना थ्रिलर सीरीज फिल्म में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति के साथ काम करती नजर आयेंगी। राशी खन्ना निर्देशक राज और डीके की थ्रिलर सीरिज़ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस सीरिज़ में उनके साथ शाहिद कपूर और विजय सेतुपती नज़र आयेंगे। राशी खन्ना अब इस सीरिज़ के दूसरे शेड्यूल के लिए गोवा पहुंच चुकी हैं। सीरीज़ के पहले शेड्यूल के दौरान राशी और इससे जुड़ी कास्ट काफी एंजॉय करते हुए नज़र आए , सेट से जुड़े बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को काफी एंटरटेन भी किया।गोवा शूटिंग के बारे में राशी का मानना है कि, “इस तरह की सीरीज़ के लिए शूटिंग करना मेरे लिए बहुत ही आनंददायक रहा है। मैं इस बात से उत्साहित हूं कि दूसरा शेड्यूल भी रोमांच से भरपूर होगा। राज एंड डीके के निर्देशित किए जाने का अनुभव शानदार है और शाहिद और विजय जैसे सितारों के साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं दूसरे शेड्यूल की शुरुआत करने के लिए तैयार हूं।” खन्ना 2021 में आने वाले अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में तुगलक दरबार, अरनमणई3,मेथवी, ब्रह्मम और थैंक यू का नाम शामिल है। ...

नोरा फतेही को स्टेज पर लड़कों ने कुछ ऐसे उछाला, उतर गया था चेहरे का रंग

मुंबई, (वेबवार्ता)। सारा अली खान के बाद अब नोरा फतेही का भी डांस प्रैक्टिस वीडियो इंटरनेट पर छाया है। इस वीडियो में नोरा को स्टेज पर डांसर्स कुछ इस तरह से उछालते दिख रहे हैं, नोरा के चेहरे का रंग उतर गया। हालांकि, बाद में नोरा हंसती नजर आती हैं। बता दें कि नोरा फतेही ने यह डांस प्रैक्टिस फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए किया था। अब नोरा ने रियल परफॉर्मेंस से पहले हुए प्रैक्टिस का वीडियो दिखाया है। इस वीडियो में डांस करतीं नोरा को मंच पर मौजूद अन्या डांसर्स लेफ्ट से राइट और फिर राइट से लेफ्ट बार-बार उछालते हैं। एक बार के लिए तो नोरा का चेहरा देखकर ऐसा लग रहा है कि वह डर गईं, लेकिन अगले ही पल वह हंस पड़ती हैं। हाल ही में विमल इलायची फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स 2021 का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कई फिल्म सिलेब्रिटीज़ ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाया, जिनमें नोरा भी शामिल हैं। नोरा ने इससे पहले भी इस अवॉर्ड्स शो का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह फाइनली मंच पर परफॉर्म करती दिख रही हैं। बता दें कि यह पहली बार है जब नोरा फतेही ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच पर अपना परफॉर्मेंस दिखाया है। अब इस फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 के आयोजन का टेलिकास्ट 11 अप्रैल 2021 को दोपहर 12 बजे से कलर्स चैनल और फिल्मफेयर के फेसबुक पेज पर किया जाएगा। ...

सलमान के फैंस को बड़ा झटका, राधे द मोस्ट वांटेड पोस्टपोन?

मुंबई, (वेबवार्ता)। कोरोना के कारण सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे द मोस्ट वांटेड पोस्टपोन किया सकता है। अगर ऐसा होता है तो सलमान खान के फैंस को बड़ा झटका लगेगा। इस मामले में सलमान खान का भी बयान सामने आया है। दबंग खान ने फिल्म के रिलीज को लेकर बयान दिया है। सलमान खान ने स्पष्ट कर दिया है कि वे फिल्म को इसी साल ईद पर रिलीज करना चाहते हैं। लेकिन अगर लॉकडाउन लगा रहा और मामले भी ऐसे ही बढ़ते गए, तो उन्हें अपनी फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज करना पड़ेगा। बता दें कि कोरोना काल में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का उत्साह अलग ही था, लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही है कि फिल्म राधे द मोस्ट वांटेड भाई को फिलहाल अभी रिलीज नहीं किया जाए। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते फिल्म को पोस्टपोन किया जा सकता है। सलमान खान की फिल्म राधे द मोस्ट वांटेड के साथ ही अक्षय की सूर्यवंशी को भी पोस्टपोन किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना फैल रहा है। हर दिन रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते फिर से लॉकडाउन की नौबत आ गई है। ऐसे में एक बार फिर मॉल समेत सिनेमा घर फिर से बंद होने के आसार बढ़ गए हैं। ...

'बिग बॉस' की एक्‍स कंटेस्‍टेंट चैत्रा कोटूर ने की सूइसाइड की कोश‍िश

मुंबई, (वेबवार्ता)। 'बिग बॉस कन्‍नड़' की एक्‍स कंटेस्‍टेंट और ऐक्‍ट्रेस चैत्रा कोटूर ने गुरुवार को खुदकुशी करने की कोश‍िश की। साउथ इंडियन फिल्‍मों में काम कर चुकी राइटर और ऐक्‍ट्रेस ने जान देने की नीयत से फि‍नाइल पी ली। जब यह हादसा हुआ तब वह कर्नाटक के कोलार में अपने घर पर ही थीं। आनन-फानन में उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया, जहां अब उनकी हालत स्‍थ‍िर है। कुछ दिनों पहले ही चैत्रा ने मांड्या के बिजनसमैन नागार्जुन से शादी की थी। पुलिस के मुताबिक, चैत्रा अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थीं। नागार्जुन के परिवार ने उनको अपनाने से इनकार कर दिया था। जबकि नागार्जुन का कहना है कि उन्‍बीते दिनों, 28 मार्च को चैत्रा और नागार्जुन की शादी वाली तस्‍वीरें सामने आई थीं। दोनों ने एक मंदिर में शादी की। बताया जाता है कि दोनों कई साल से रिलेशन में थे। चैत्रा और नागार्जुन की शादी गणपति मंदिर में परिवार और कुछ खास दोस्‍तों के बीच एक सादे समारोह में हुई। पुलिस ने चैत्रा का बयान ले लिया है। इसके मुताबिक, शादी के ठीक बाद जब चैत्रा अपने ससुराल गईं, तो कथ‍ित तौर पर उन्‍हें घर में घुसने नहीं दिया गया। यही नहीं, परिवार वालों ने इस शादी को 'अवैध' भी बताया। पुलिस का कहना है कि ऐक्‍ट्रेस ने नागार्जुन पर आरोप लगाया है कि उन्‍होंने जानबूझकर बार-बार शादी में देरी की। बाद में चैत्रा के परिवार और कुछ स्‍थानीय नेताओं के सपोर्ट से दोनों ने शादी की। चैत्रा ने अपने बयान में आगे कहा, 'उसके परिवार ने मुझे गंदी गालियां दीं, मेरे काम को बुरा भला कहा और यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।' पुलिस ने दोनों परिवारों को बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया है। होंने ऐक्‍ट्रेसे अपनी मर्जी से शादी नहीं की। उन पर शादी के लिए दबाव बनाया गया था। ...