'हिस्ट्री ऑफ द वर्ल्ड' से लेकर 'द लास्ट ऑफ अस' तक,एमी अवॉर्ड्स में इनका बोलबाला

लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर में हुए एमी अवॉर्ड्स 2023 की सेकंड लिस्ट भी सामने आ चुकी है। जिसमें द लास्ट ऑफ अस से लेकर हिस्ट्री ऑफ द वर्ल्ड तक कई सीरीज ने फिक्शन और नॉन-फिक्शन कैटेगरी में अवॉर्ड जीता। चलिए देखते हैं क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवॉर्ड लिस्ट में किस-किस सीरीज ने अलग-अलग कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है।

एमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है। हॉलीवुड के सितारों से लेकर मेकर्स तक की ये ख्वाहिश होती है कि इस लोकप्रिय अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन में उनकी फिल्मों, सीरीज और रियलिटी शोज का नाम जरूर शामिल हो।

6 जनवरी को लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर में इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया, जहां क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवार्ड्स (Creative Arts Emmy Awards)ने अपनी पहली विनर लिस्ट जारी की।

अब इसके बाद इस अवॉर्ड शो से विनर की दूसरी लिस्ट भी सामने आ चुकी है। किस कैटेगरी में किसे अवॉर्ड मिला, चलिए देखते हैं एमी अवॉर्ड्स 2023 की पूरी विनर लिस्ट-

द लास्ट ऑफ अस को मिले आठ अवॉर्ड्स

'एमी अवॉर्ड्स 2023' की जहां 6 जनवरी की रात को प्रोग्राम पर पूरा फोकस रहा, तो वहीं रविवार की रात को अनस्क्रिप्टेड और डॉक्यूमेंट्री प्रोग्राम्स को अवॉर्ड दिए गए। इस रात को जहां 'द लास्ट ऑफ अस' ने 8 अवॉर्ड्स के साथ ये शाम अपने नाम की, तो वहीं 'वाइट लोटस' और 'द बीयर' ने भी अलग-अलग कैटेगरी में चार-चार अवॉर्ड्स जीते।

Emmy Winner List 2023: 'हिस्ट्री ऑफ द वर्ल्ड' से लेकर 'द लास्ट ऑफ अस' तक; एमी अवॉर्ड्स में इनका बोलबाला

Emmy Awards Winners Second List 2023 लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर में हुए एमी अवॉर्ड्स 2023 की सेकंड लिस्ट भी सामने आ चुकी है। जिसमें द लास्ट ऑफ अस से लेकर हिस्ट्री ऑफ द वर्ल्ड तक कई सीरीज ने फिक्शन और नॉन-फिक्शन कैटेगरी में अवॉर्ड जीता। चलिए देखते हैं क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवॉर्ड लिस्ट में किस-किस सीरीज ने अलग-अलग कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है।

Emmy Winner List 2023:  'हिस्ट्री ऑफ द वर्ल्ड' से लेकर 'द लास्ट ऑफ अस' तक; एमी अवॉर्ड्स में इनका बोलबाला

एमी अवॉर्ड्स 2023 की दूसरी विनर लिस्ट हुई आउट

हिस्ट्री ऑफ द वर्ल्ड से द लास्ट ऑफ अस तक ने जीते अवॉर्ड्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Emmy Awards Winner List 2023: एमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है। हॉलीवुड के सितारों से लेकर मेकर्स तक की ये ख्वाहिश होती है कि इस लोकप्रिय अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन में उनकी फिल्मों, सीरीज और रियलिटी शोज का नाम जरूर शामिल हो।

6 जनवरी को लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर में इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया, जहां क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवार्ड्स (Creative Arts Emmy Awards)ने अपनी पहली विनर लिस्ट जारी की।

अब इसके बाद इस अवॉर्ड शो से विनर की दूसरी लिस्ट भी सामने आ चुकी है। किस कैटेगरी में किसे अवॉर्ड मिला, चलिए देखते हैं एमी अवॉर्ड्स 2023 की पूरी विनर लिस्ट-

द लास्ट ऑफ अस को मिले आठ अवॉर्ड्स

'एमी अवॉर्ड्स 2023' की जहां 6 जनवरी की रात को प्रोग्राम पर पूरा फोकस रहा, तो वहीं रविवार की रात को अनस्क्रिप्टेड और डॉक्यूमेंट्री प्रोग्राम्स को अवॉर्ड दिए गए। इस रात को जहां 'द लास्ट ऑफ अस' ने 8 अवॉर्ड्स के साथ ये शाम अपने नाम की, तो वहीं 'वाइट लोटस' और 'द बीयर' ने भी अलग-अलग कैटेगरी में चार-चार अवॉर्ड्स जीते।

वेब सीरीज 'बीफ' के मेकर्स भी अपने घर तीन अवॉर्ड्स लेकर गए। एमी अवॉर्ड्स शो की इस शानदार नाइट में शॉर्ट कॉमेडी, ड्रामा और वैरायटी सीरीज 'आई थिंक यू शुड लीव विद टिम रॉबिन्सन' को सबसे पहले अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

क्रिएटिव आर्ट्स एमी विनर्स नाइट- 2 लिस्ट

आई थिंक यू शुड लीव विद टिम रॉबिनसन- आउटस्टेंडिंग फॉर्म कॉमेडी, ड्रामा या वैरायटी सीरीज

सक्सेशन: कंट्रोलिंग द नेरेटिव - आउटस्टेंडिंग शॉर्ट फॉर्म नॉनफिक्शन और रियलिटी सीरीज

अ ब्लैक लेडी स्केच शो - आउट स्टेंडिंग पिक्चर एडिटिंग फॉर वैरायटी प्रोग्राम

लिज पेट्रिक, सैटर्डे नाइट लाइव- आउटस्टेंडिंग डायरेक्टिंग फॉर अ वैरायटी सीरीज

हमिश हामिल्टन शॉन कार्टर, द एप्पल म्यूजिक सुपर बाउल एलवी हाफटाइम शो विद रिहाना- आउटस्टेंडिंग डायरेक्टिंग फॉर अ वैरायटी सीरीज

टीम बिहाइंड 2022 रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम इन्डक्शन सेरेमनी- आउटस्टेंडिंग लाइटिंग डिजाइन/ लाइटिंग डायरेक्शन फॉर अ वैरायटी स्पेशल

द टीम ऑफ डांसिंग विद स्टार्स - आउटस्टेंडिंग लाइटिंग डिजाइन/ लाइटिंग डायरेक्शन फॉर अ वैरायटी स्पेशल

एंटरगैलेक्टिक; द सिम्पसंस, 'लिसा द बॉय स्काउट' जितना मैं याद रखना चाहता हूं उससे कहीं अधिक- स्टार वार्स: विजन, 'स्क्रीचर्स रीच'- आउटस्टेंडिंग इंडीविजुअल्स अचीवमेंट इन एनिमेशन

द ग्रेटेस्ट: एप्पल एक्सेसबिलिटी - आउटस्टेंडिंग कमर्शियल

बराक ओबामा, वर्किंग: व्हाट वी डू ऑल डे- आउट स्टेंडिंग नैरेटर

टीम फ्रॉम 100 फूट वेव: आउट स्टेंडिंग सिनेमेटोग्राफी फॉर अ नॉनफिक्शन प्रोग्राम

टीम फ्रॉम वेलकम टू व्रेक्सहैम: आउटस्टेंडिंग सिनेमेटोग्राफी फॉर अ रियलिटी प्रोग्राम

डेरेक हफ, डांसिंग विद द स्टार्स: आउटस्टेंडिंग कोरियोग्राफर फॉर वैरायटी या रियालिटी प्रोग्राम

हाफटाइम शो स्टेरिंग रिहाना- आउटस्टेंडिंग प्रोडक्शन डिजाइन फॉर अ वैरायटी स्पेशल

टीम फ्रॉम एसएनएल: - आउटस्टेंडिंग प्रोडक्शन डिजाइन फॉर अ वैरायटी ओर रियलिटी सीरीज

ब्यूटी एंड द बीस्ट: अ 30th सेलिब्रेशन: वी आर हेयर, एसटी. जियोर्ज, उटाह- आउटस्टेंडिंग कॉस्टयूम फॉर वैरायटी, नॉन फिक्शन या रियलिटी प्रोग्रामिंग

वेलकम टू व्रेक्सहम- आउटस्टेंडिंग रियलिटी प्रोग्राम

क्वीन आय- आउटस्टेंडिंग स्ट्रक्चर रियलिटी प्रोग्राम

ब्रायन रोलैंड, वेलकम टू व्रेक्समैन- आउटस्टेंडिंग डायरेक्टिंग फॉर अ रियलिटी प्रोग्राम

टीम बिहाइंड रुपॉल ड्रैग रेस- आउटस्टेंडिंग एडिटिंग फॉर एन अनस्ट्रक्चर रियलिटी प्रोग्राम

टीम फ्रॉम द ट्रेटर्स - आउटस्टेंडिंग कास्टिंग फॉर अ रियलिटी प्रोग्राम

जॉन मुलाने, बेबी जे - आउटस्टेंडिंग राइटिंग फॉर वैरायटी स्पेशल

ब्यूटी एंड द बीस्ट- अ 30th सेलिब्रेशन- आउटस्टेंडिंग मेकअप फॉर अ वैरायटी, नॉनफिक्शन और रियलिटी प्रोग्राम

जियोपारडी- आउटस्टेंडिंग गेम शो

केके पल्मेर- आउट स्टेंडिंग होस्ट फॉर अ गेम शो

वी आर हेयर, सेंट जॉर्ज, यूटा - आउटस्टेंडिंग हेयरस्टाइल फॉर अ वैरायटी, नॉन फिक्शन या रियलिटी प्रोग्राम

रूपल, रुपल्स ड्रैग रेस- आउटस्टेंडिंग होस्ट फॉर अ रियलिटी या कॉम्पीटिशन प्रोग्राम

वेलकम टू व्रेक्सहम- आउटस्टेंडिंग साउंड मिक्सिंग फॉर अ रियलिटी प्रोग्राम

आउटस्टैंडिंग शॉर्ट फॉर्म कॉमेडी, ड्रामा और वैरायटी सीरीज

ऑक्वाफिना इज हैंगिंन विद ग्रैंडमा- कॉमेडी सेंट्रल- एमटीवी एंटरटेनमेंट स्टूडियोज कॉमेडी पार्टनर

नोरा लुम- एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

एमिली मोफैट-  एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

टेरेसा हसियाओ -  एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

हरिका मन्ने-  एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

मिन्नी बेनेट- सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर

बेटर कॉल शाऊल फिल्ममेकर ट्रेनिंग- एएमसी- एएमसी नेटवर्क कंटेंट रूम, बैकन एंड संस फिल्म कंपनी

डैन अपेल-  एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

मेलिसा बर्नस्टीन- एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

पीटर गोल्ड-  एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

एरियल लेविन- एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

कारपूल कराओके: द सीरीज- एप्पल टीवी+सीबीएस स्टूडियोज इन एसोसिएशन विद फुलवेल 73 एंड एप्पल

बेन विनस्टन- एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

जेम्स कॉर्डन- एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

एरिक पैंकोव्स्की- एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

डेविड यंग- को-एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

ब्लेक वेबस्टर, प्रोड्यूसर

आई थिंक यू शुड लीव विद टिम रॉबिन्सन- नेटफ्लिक्स

टिम  रॉबिन्सन - एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

जैक कनिन- एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

अकिवा शेफर - एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

एलेक्स बाख - एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

अली बेल- एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

ऐलिस माथियास - ऐलिस माथियास

ओनली मर्डर इन द बिल्डिंग: वन किलर क्वेश्चन- हुलु- 20th टेलीविजन दवे रोथ- एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

जुरिहट सेरना- एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

तृषा चोएटे- एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

जिलियन नोवाक - एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

जेवियर सलास- एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

आउटस्टैंडिंग शॉर्ट फॉर्म नॉन फिक्शन या रियलिटी सीरीज

हाउस ऑफ द ड्रैगन: इनसाइड द एपिसोड- एचबीओ मैक्स

एंथोनी माउरो- एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

क्रिस्टीना कैटनजारो - को एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

मिया हिल्डेब्रांड -  एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

डैन स्टोरी- सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर

एश्ले मोर्टन - सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर

डाना फ्रूम, प्रोड्यूसर

द लास्ट ऑफ अस: इनसाइड द एपिसोड- एचबीओ मैक्स- एचबीओ इन एसोसिएशन विद सोनी पिक्चर्स टेलीविजन स्टूडियो, प्लेस्टेशन प्रोडक्शन्स, वर्ड गेम्स, द माइटी मिन्ट एंड नॉटी डॉग

एमिली गियाननुसा-  एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

जूलियो कैब्रल-  एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

बेजर डेनेही - एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

एड्डी माल्डोनाडो - एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर

कैथी रॉकलीन सोंटेग - एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर 

आपको बता दें कि एमी अवॉर्ड्स 2023 का ये फंक्शन बीते साल ही लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाला था। हालांकि, हॉलीवुड- SAG-AFTRA की हुई हड़ताल के बाद इस फंक्शन को कैंसिल करना पड़ा। अब हाल ही में विनर्स की सेकंड लिस्ट जारी की गयी है।