मुंबई सागा को पब्लिक ने नाकारा /रूही की निकली रूह, फ़िल्मी न्यूज़

मुंबई सागा की हालत खराब, बुधवार को नहीं हुई करोड़ों में कमाई मुंबई, 25 मार्च (वेबवार्ता)। बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 'मुंबई सागा' का हाल बुरा है। फिल्‍म अपनी रिलीज के छठे दिन करोड़ की बजाय लाखों की कमाई पर पहुंच गई है। जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की इस फिल्‍म ने जो थोड़ी बहुत उम्‍मीदें जगाई थीं, वह अब पस्‍त होती नजर आ रही हैं। फिल्‍म ने बुधवार को महज 90 लाख रुपये का बिजनेस किया है। जाहिर तौर पर इसका बड़ा कारण कोरोना संक्रमण है। देश के कई राज्‍यों में कोविड-19 को लेकर नई गाइडलाइंस आ गई हैं और थ‍िएटर्स पर भी इसकी मार पड़ी है। संजय गुप्‍ता की ऐक्‍शन थ्र‍िलर मुंबई सागा ने छह दिनों में महज 12.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। लॉकडाउन के बाद जब सिनेमाघरों में 100 फीसदी सीटों की बुकिंग शुरू हुई तो आसार जगे थे कि इंडस्‍ट्री की गाड़ी पटरी पर लौटेगी। लेकिन जिस तरह देश में संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं, राज्‍यों में फिर से स्‍कूल- थ‍िएटर्स बंद हो रहे हैं, हालात सुधरते नहीं दिख रहे। मुंबई सागा ने पहले दिन 2.82 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। जबकि शनिवार को इसने 2.40 करोड़ रुपये कमाए। वीकेंड पर रविवार को फिल्‍म की कमाई में 40 फीसदी की बढ़ोतरी ने उम्‍मीदों को पर दिए थे। रविवार को इस फिल्‍म ने 3.52 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि सोमवार को फिल्‍म की कमाई 1.49 करोड़ रही और मंगलवार को 1.47 करोड़ रुपये। उम्‍मीद यही थी कि मुंबई सागा इसी रफ्तार से आगे बढ़ेगी, लेकिन जिस तरह बुधवार को फिल्‍म की कमाई लाखों में पहुंच गई है। यह चिंता जगाती है। मुंबई सागा अपने पहले हफ्ते में ही धड़ाम हो गई है। जबकि रूही की भी दूसरे हफ्ते में हालत खराब है। यही कारण है कि पहले जहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाथी मेरे साथी की रिलीज पोस्‍टपोन हो गई है, वहीं अब बंटी और बबली 2 की रिलीज भी टल गई है। जाहिर तौर पर हालात ऐसे रहे तो आगे राधे और सूर्यवंशी जैसी बड़ी फिल्‍मों की रिलीज पर भी संकट के बादल हैं।