जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं।
1.
मास्टर बच्चे की शिकायत कहने घर आया मास्टर-पप्पू तुम्हारे दादाजी कहां हैं?
पप्पू-जी दादाजी तो 10 दिन पहले चल बसे
मास्टर-क्या ?? क्या हुआ था उनको ?
पप्पू-हुआ कुछ नहीं था, योगा कर रहे थे, करते करते चले गए
मास्टर-कैसे ?
पप्पू-बाबा रामदेव ने बोला कि सांस अंदर लो और जब मैं कहूं तब छोड़ना तुरंत लाइट चली गई,
फिर 3 घंटे बाद आई, तब तक दादाजी चल बसे।
2.
बस स्टैंड पर बुर्का पहनी शादीशुदा औरत का हाथ पकड़कर पप्पू बोला...
पप्पू-आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है।
बुर्का पहनी शादीशुदा औरत ने जोरदार थप्पड़ पप्पू के मुंह पर दे मारा।
पप्पू- कमाल है, आदत भी वही है !!
3.
रेल के डिब्बे में चिंटू की मां ने चिंटू से कहा-चुपचाप बैठे रहो। शरारत की तो मारूंगी।
चिंटू-तुमने मुझे मारा तो मैं टिकट चेकर को अपनी उम्र बता दूंगा !!!
...