27 साल बाद दिल्ली में BJP सरकार संभव

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है। 2 घंटे की मतगणना के बाद चुनाव आयोग के आंकड़ों में 70 सीटों में से भाजपा 45 और आम आदमी पार्टी (AAP) 25 सीटों पर आगे चल रही है।

AAP संयोजक केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर 8वें राउंड के बाद 430 वोट से पीछे चल रहे हैं। यहां भाजपा के प्रवेश वर्मा आगे हैं। दिल्ली दंगों वाली सीट मुस्तफाबाद सीट पर भाजपा के मोहन बिष्ट 40 हजार वोटों से आगे हैं। यहां दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन चौथे नंबर पर हैं।

इससे पहले भाजपा ने 1993 में भाजपा ने दिल्ली में सरकार बनाई थी। तब भाजपा ने 49 सीटें जीतीं और 5 साल में 3 CM बनाए थे।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चुनावों में AAP के प्रदर्शन पर तंज कसा। उन्होंने पोस्ट में लिखा- और लड़ो आपस में...

दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54% मतदान हुआ था। 14 एग्जिट पोल आए। 12 में भाजपा और 2 में केजरीवाल की सरकार बनने का अनुमान जताया गया।

+++++++++++2020 में केजरीवाल तीसरी बार CM बने थे, लेकिन शराब घोटाले में जेल से बाहर आने के बाद इस्तीफा दे दिया। वे 4 साल 7 महीने और 6 दिन CM रहे। इसके बाद उन्होंने आतिशी को CM बनाया।

CM समेत 3 मंत्री पीछे, 3 को बढ़त

आतिशी कालकाजी सीट से 2800 वोटों से भाजपा के रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रही हैं।

सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से 2721 वोटों से भाजपा की शिखा राय से पीछे चल रहे हैं।

गोपाल राय बाबरपुर सीट से 20750 वोटों से आगे हैं। यहां भाजपा के अनिल वशिष्ठ दूसरे नंबर पर हैं।

इमरान हुसैन बल्लीमारान सीट से 15302 वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा के कमल बागरी दूसरे नंबर पर हैं।

मुकेश अहलावत सुल्तानपुर माजरा सीट से 6872 वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा के करम सिंह दूसरे नंबर पर हैं।

राघवेंद्र शौकीन नांगलोई जाट सीट से 10765 वोट से पीछे चल रहे हैं। भाजपा के मनोज शौकीन यहां आगे हैं।


...

केजरीवाल बोले-BJP ने AAP विधायकों को 15-15 करोड़ ऑफर किए

आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नाम लिए बिना भाजपा पर कैंडिडेट्स की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए। केजरीवाल ने दावा किया कि उनके विधायकों और उम्मीदवारों को फोन पर 15-15 करोड़ के ऑफर दिए गए। इस मुद्दे पर आज सुबह 11.30 बजे सभी 70 कैंडिडेट्स की मीटिंग बुलाई थी।

केजरीवाल के आरोपों के बाद भाजपा ने LG वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोपों की जांच की मांग की। इसके बाद LG ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को मामले की जांच का आदेश दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ACB की टीम केजरीवाल, सांसद संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर जांच के लिए पहुंच गई है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 6 फरवरी को 3 एजेंसियों का एग्जिट पोल आने के बाद यह आरोप लगाए। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को 60.54% मतदान हुआ।

AAP का दावा- चुनाव में 50 सीटें जीतेंगे

AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि इस मीटिंग में सभी कैंडिडेट्स ने अपनी रिपोर्ट पेश की है। हमारी पार्टी करीब 50 सीटें जीतेगी। 6-7 सीटों पर करीबी मुकाबला है। गाली-गलौज पार्टी एग्जिट पोल्स के जरिए महौल बनाना चाह रही है कि वही सत्ता में आएगी। वह हमारे विधायकों को कॉल कर उन्हें लालच दे रही है।

संजय सिंह वकीलों की टीम लेकर पहुंचे

केजरीवाल के घर ACB टीम के पहुंचने के बाद सांसद संजय सिंह भी वकीलों की टीम लेकर पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ACB की टीम केजरीवाल के लीगल टीम के साथ बैठी है। संजय सिंह का बयान रिकॉर्ड हो गया है। संजय का कहना है कि ACB की टीम बिना पूर्व नोटिस के आई है और जब से पहुंची है।

LG वीके सक्सेना के ऑर्डर के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने 3 टीमें बनाई हैं। जो केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के दावों पर उनके बयान रिकॉर्ड करेंगी।

मुकेश अहलावत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया नंबर

दिल्ली सरकार में मंत्री और सुल्तानपुर मजरा से उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने कहा, "मुझे भी एक नंबर से फोन आया। कॉलर बोला कि उनकी सरकार बन रही है। अगर मैं AAP छोड़कर उनकी पार्टी में जाता हूं तो वो मुझे 15 करोड़ देंगे और मंत्री बना देंगे। मैं मरते दम तक आम आदमी पार्टी नहीं छोड़ूंगा।"

केजरीवाल बोले- हमारा एक आदमी नहीं टूटेगा

6 फरवरी की रात केजरीवाल ने ट्वीट किया, "कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि AAP छोड़ उनकी पार्टी में आ जाएं, मंत्री बना देंगे और हर एक को 15-15 करोड़ देंगे।

अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है। जाहिर तौर पर फर्जी सर्वे कराए ही इसलिए हैं ताकि माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।"

14 एग्जिट पोल में दावा- इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार

दिल्ली चुनाव पर 14 एग्जिट पोल आ चुके हैं। इनमें 12 ने भाजपा को बहुमत दिखाया है। वहीं 2 में कहा गया है कि AAP की सरकार आ सकती है। एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक, भाजपा दिल्ली की 70 सीटों में से 45 से 55 सीटें जीत सकती है, जबकि सीएनएक्स का अनुमान इससे भी ज्यादा है, जो भाजपा को 49 से 61 सीटें दे रहा है। सभी के ऐवरेज यानी पोल ऑफ पॉल्स में भाजपा को 41, AAP को 28 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है।

गुरुवार को आए 3 एग्जिट पोल

पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 39, AAP को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है। JVC और पोल डायरी के एग्जिट पोल में अन्य को भी 1-1 सीट मिलने के आसार हैं।


...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण- देश का मान बढ़ा रहीं बेटियां, गरीबों को मिल रहा सम्मान

आशंका जताई जा रही है कि बजट के बाद सत्र हंगामेदार रहेगा। इसके संकेत गुरुवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में साफ तौर पर देखने को मिले हैं। सत्र की शुरुआत से ठीक पहले प्रयाग में आयोजित महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विपक्षी दलों का साफ तौर पर कहना है कि इस पर सरकार को चर्चा करानी चाहिए।

हालांकि सरकार ने बैठक में साफ किया है कि यह राज्य का विषय है और वह इसको देख रही है। आम बजट के बारे में माना जा रहा है कि इसमें देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती को दूर करने के साथ ही घरेलू अर्थव्यवस्था में मांग व रोजगार को बढ़ाने वाले उपायों पर खास जोर होगा।

कैंसर की दवाओं से कस्टम ड्यूटी खत्म किया गया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा," कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बनाया गाया। कैंसर की दवाओं से कस्टम ड्यूटी खत्म किया गया। भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक है। 

सरकार ने टैक्स व्यवस्था को आसान बनाया है

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा,"वन नेशन वन टैक्स का फायदा देश के हर राज्यों को मिल रहा है। देश को ग्लोबल इनोवेशन पावर बनाना हमारी सरकार का लक्ष्य है। सरकार ने टैक्स व्यवस्था को आसान बनाया है। देश में मातृ भाषा में शिक्षा के अवसर दिए जा रहे हैं। हमारी सरकार ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मजबूत बनाया।" 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इसरो को बधाई दी

द्रौपदी मुर्मु ने इसरो के 100वें मिशन के लिए बधाई दी। राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि महिलाएं आज लड़ाकू विमान उड़ा रहीं हैं। AI और टेक्नोलॉजी बढ़ाने में हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इंडिया AI मिशन लागू किया गया है। हमारी सरकार बायो इकोनॉमी पर जोर दिया है।

ड्रोन दीदी योजना से महिलाओं का सशक्तिरण हुआ

राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा,"हमारी सरकार देश की महिलाओं को सशक्त बनाने में जुटी है। सरकार का नारी सशक्तिरण पर जोर है। हमारा लक्ष्य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। सरकारी योजनाओं से गरीबों का सम्मान बढ़ रहा है। ड्रोन दीदी योजना से महिलाओं का सशक्तिरण हुआ है।"

सरकार का लक्ष्य, विकसित भारत का निर्माण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा, देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच रहा है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। सरकार का लक्ष्य, विकसित भारत का निर्माण है। 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। सरकार ने कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग लागू करने का फैसला किया है।

पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में विपक्ष पर साधा निशाना

विपक्ष पर इशारों-इशारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा," हर सत्र के लिए लोग शरारत के लिए तैयार रहते हैं। विदेश से कोई चिंगारी नहीं आई है। हमारे देश में चिंगारी को हवा देने वालों की कमी नहीं है।

मां लक्ष्मी हमारे देश पर कृपा बनाए रखे

पीएम मोदी ने कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि मां लक्ष्मी हमारे देश के गरीब और मध्यम वर्ग पर अपनी कृपा बनाए रखें। यह बहुत गर्व की बात है कि भारत ने एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में 75 साल पूरे किए हैं। भारत ने खुद को वैश्विक स्तर पर अच्छी तरह से स्थापित किया है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा,"यह मेरे तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2047 में, जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तब भारत विकसित भारत के अपने लक्ष्य को पूरा करेगा और यह बजट देश को नई ऊर्जा और आशा देगा।"

मैं देवी मां लक्ष्मी को नमन करता हूं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "बजट सत्र से पहले, मैं धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को नमन करता हूं।"

कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए जाएंगे

उम्मीद जताई जा रही है कि इस सत्र में वक्फ (संशोधन) बिल के साथ मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक भी पेश किया जाएगा। इसके अलावा विमान वस्तुओं में हितों का संरक्षण विधेयक, त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक और आव्रजन और विदेशी विधेयक भी शामिल हैं।

सरकार हर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी है कि इस सत्र के दौरान विधायी कार्य के 16 और वित्तीय कार्य के तीन मदों की पहचान की गई है।

संसदीय कार्य मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार दोनों सदनों के नियमों के अनुसार सदन के पटल पर किसी भी अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

बजट सत्र हंगामेदार रहने की आशंका

बजट से बाद सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। इसकी एक झलक गुरुवार को सरकार की ओर से बुलाई सर्वदलीय बैठक में ही मिल गई, जहां विपक्ष ने अपने अजेंडों को न सिर्फ पुरजोर तरीके से सामने रखा, बल्कि वक्फ पर बनी जेपीसी की रिपोर्ट को लेकर अपना विरोध भी दर्ज कराया। 

आज वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वे

आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के संसद की दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन से होगी। उसके बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा। 

...

अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर स्वाति मालीवाल ने फेंका कूड़ा, दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

 AAP सांसद स्वाति मालीवाल गुरुवार अरविंद केजरीवाल के घर बाहर कूड़ा फेंका। तीन गाड़ियों में कूड़ा भरकर मालीवाल अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध जताने पहुंचीं थीं। पुलिस ने स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले स्वाति मालीवाल ने स्थानीय निवासियों के साथ पहले विकासपुरी इलाके में पहले उस जगह पहुंची जहां कचरे का ढेर लगा हुआ था।

उन्होंने AAP चीफ केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा, हम यह कचरा अरविंद केजरीवाल के घर ले जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि दिल्ली के हर इलाके को दिए गए इस गंदे तोहफे का क्या करें। मालीवाल ने कहा कि केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे... उन्हें दिल्ली की जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं है।

मालीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में स्वच्छता और बुनियादी ढांचे की स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने विकासपुरी की महिलाओं की शिकायतों का हवाला दिया, जिन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक को कई शिकायतों के बावजूद उनकी सड़क पर कचरे का ढेर लग गया है। मालीवाल ने कहा कि दिल्ली का हर कोना-कोना गंदगी से भरा हुआ है, सड़कें टूटी हुई हैं, और नालियां बह रही हैं।

मालीवाल ने यह भी कहा कि केजरीवाल शहर की समस्याओं से पूरी तरह कट चुके हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह प्रदर्शन किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है। आज दिल्ली की हालत बहुत खराब है।


...

यमुना जहर विवाद, केजरीवाल को 3 दिन में दूसरा नोटिस

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि यमुना में प्रदूषण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) के आरोप-प्रत्यारोप ने राष्ट्रीय राजधानी की सरकार की ‘अक्षमता' को उजागर कर दिया है. उन्होंने मांग की कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ‘यमुना में जहर मिलाने' वाली अपनी टिप्पणी के लिए हरियाणा और दिल्ली के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. नड्डा ने ‘एक्स' पर ‘इंफोइनडेटा' के एक इन्फोग्राफिक को भी टैग किया, जिसमें दावा किया गया है कि यमुना के दिल्ली में प्रवेश करते ही प्रदूषण बढ़ जाता है.

'जनता से माफी मांगनी चाहिए'

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यमुना में प्रदूषण को लेकर ‘आप-दा' के आरोप-प्रत्यारोप ने इसकी अक्षमता और इसके विफल शासन को उजागर कर दिया है.'' उन्होंने कहा, ‘‘जिम्मेदारी लेने की बजाय ‘आप-दा' सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए लोगों में डर फैलाना शुरू कर दिया है. अरविंद केजरीवाल को अपने बयान के लिए हरियाणा और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.'' नड्डा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 साल से अधिक समय में भ्रष्टाचार, झूठ और खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार से 8,500 करोड़ रुपये प्राप्त होने के बावजूद, नदी को साफ करने के लिए कोई सार्थक काम नहीं किया गया.'' ‘एक्स' पर ‘इन्फोइनडेटा' हैंडल के उपलब्ध विवरण के अनुसार, उपयोगकर्ता मई 2023 में माइक्रोब्लॉगिंग साइट से जुड़ा और बृहस्पतिवार दोपहर यानी इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक उसके 1,914 फॉलोअर्स थे.




...

पीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगी तीन डीजल बख्तरबंद गाड़ियां, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किए एनजीटी के प्रतिबंध

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा काफी कड़ी होती है. पीएम मोदी एक ऐसी कार से सफर करते हैं जिस पर AK-47 के वार का भी कोई असर नहीं होता. पीएम मोदी को अक्सर की लैंड रोवर रेंज रोवर में सफर करते देखा गया है. ये कार बुलेटप्रूफ होने के साथ ही बॉम्ब प्रूफ भी है. रेंज रोवर की इस कार को खासतौर पर भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए ही तैयार किया गया है.

पीएम मोदी की गाड़ी के साथ कई और गाड़ियां भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चलती हैं, जिनमें साथ में SPG कमांडो भी बैठे होते हैं. पीएम के काफिले में ऐसी तीन धाकड़ कारें भी हैं जो काफी पावरफुल हैं. इन कारों को फ्रेंच ऑटोमेकर्स रेनॉ (Renault) से तैयार कराया गया है. इन गाड़ियों को पीएम की सिक्योरिटी में सर्विस देते हुए 10 साल का वक्त हो गया है और इन गाड़ियों को अगले पांच साल और चलाया जा सके, इसके लिए इन्हें सर्विसिंग के लिए भेज दिया गया.

PM मोदी के काफिले की धाकड़ कारें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में रेनॉ MD-5 की तीन गाड़ियां शामिल हैं. इन गाड़ियों को साल 2013 में बनाकर तैयार किया था और दिल्ली में इन कारों का रजिस्ट्रेशन 24 दिसंबर, साल 2014 में हुआ. रेनॉ की तैयार की गई इन आर्म्ड कारों में 4.76-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है. रेनॉ की कार में लगे इस इंजन से 215 bhp की पावर मिलती है और 800 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी का कुल वजन 11 टन है, फिर भी इस वाहन को 110 kmph की टॉप-स्पीड तक चलाया जा सकता है.

दिल्ली में बैन हैं ये डीजल कारें

पीएम मोदी की इन गाड़ियों को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. दरअसल, नियमों के मुताबिक, दिल्ली में 10 साल या इससे ज्यादा पुरानी डीजल कारों के चलाने पर पाबंदी है. वहीं पीएम के काफिले में इन गाड़ियों को साल 2014 में शामिल किया गया था. अब इन कारों को सर्विस देते हुए 10 साल पूरे हो गए हैं. इस वजह से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने इन कारों को बैन करने का आदेश दिया था.

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने एनजीटी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जिसका फैसला सोमवार, 16 दिसंबर 2024 को आया है. अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने NGT के आदेश को बदल दिया है. दरअसल एसपीजी की तरफ से अपनी याचिका में कहा गया कि इन गाड़ियों को अभी भी बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही बताया गया कि पिछले 10 सालों में इन गाड़ियों को 15 हजार किलोमीटर भी नहीं चलाया गया है. इस वजह से इन्हें सर्विसिंग के बाद फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.


...

'आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार, BJP के पास न CM चेहरा है और न...', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (25 दिसंबर) को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान दिल्ली सरकार की योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया. साथ ही दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी केस में गिरफ्तार किया जा सकता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस दौरान आतिशी भी मौजूद रहीं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''बीजेपी के पास न कोई नैरेटिव है. 10 साल में उन्होंने कुछ नहीं किया. वो ये नहीं बता पा रहे हैं कि अगर उन्हें वोट दिया जाए तो वो क्या करेंगे? बस केजरीवाल ये, केजरीवाल वो करते रहते हैं. गालियां दे रहे हैं. उनके पास सीएम चेहरा नहीं है, एजेंडा नहीं है. उम्मीदवार नहीं है. आप पॉजेटिव कैंपेन कर रही है, हम स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, बस यात्रा, तीर्थ यात्रा के बारे में बता रहे हैं, इसलिए हम कह रहे हैं हमें वोट दो.''

आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव जीत रही है। वो हमें रोकने की साज़िश कर रहे हैं लेकिन वे कभी कामयाब नहीं होंगे।

उन्होंने कहा, ''हमने दो योजनाओं की घोषणा की है. महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की घोषणा की है कि चुनाव जीतकर आये तो इन्हें लागू करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ हाल ही मे ED,CBI और IT की मीटिंग हुई है और जल्द हमारे सभी नेताओं पर रेड होगी . हमें ये भी जानकारी मिल रही है कि परिवहन विभाग में एक फर्जी केस आतिशी के खिलाफ तैयार किया जा रहा है. उन्हें गिरफ्तार किया जाए. हमें चुनाव में रोकने की कोशिश की जा रही है.''

आतिशी ने क्या कहा?

वहीं आतिशी ने कहा, ''हमें पुख्ता खबर मिली है कि ट्रांसपोर्ट विभाग से जुड़े किसी मामले में मेरे ऊपर फर्जी केस की तैयारी है. हमने ईमानदारी से काम किया है. सच्चाई सामने आएगी. मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. चाहे कोई भी फर्जी केस हो सच्चाई की जीत होगी.''

उन्होंने कहा, ''बीजेपी वालों से कहना चाहती हूं कि हम पर झूठे के करके जो योजनाएं रोकना चाहते हैं, दिल्ली की जनता सब देख रही है. बीजेपी को जनता जवाब देगी.''


...

केजरीवाल के ऐलान दिल्ली सरकार ने ही नकारे

दिल्ली सरकार ने संजीवनी और महिला सम्मान योजना को लेकर न्यूजपेपर में एक नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया कि, लोग इन तरह की योजनाओं के बहकावे में न आएं। राज्य सरकार ने ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की है।

दिल्ली सरकार की तरफ से दो विभागों ने यह नोटिस जारी किया। एक विज्ञापन महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से जारी किया गया है। दूसरा नोटिफिकेशन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने दिया है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसी महीने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को ₹2100 रुपये हर महीने देने और संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया था।

महिला एवं बाल विकास विभाग का पूरा नोटिस...

मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए महिला एवं बाल विकास विभाग के संज्ञान में लाया गया है कि एक राजनीतिक दल दिल्ली में महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये प्रति माह देने का दावा कर रहा है। यह स्पष्ट किया जाता है कि दिल्ली सरकार की तरफ से ऐसी किसी योजना का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

जैसे ही ऐसी कोई योजना अधिसूचित की जाती है, महिला एवं बाल विकास विभाग पात्र व्यक्तियों के लिए दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने आवेदन ऑनलाइन जमा करने के लिए एक डिजिटल पोर्टल लॉन्च करेगा। फिलहाल ऐसी कोई योजना मौजूद नहीं है, इसलिए इस गैर-मौजूद योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन का सवाल ही नहीं उठता।

कोई भी निजी व्यक्ति/राजनीतिक दल मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के नाम पर लोगों से जानकारी इकठ्ठा कर रहा है, तो यह धोखाधड़ी है।

नागरिकों को सावधान किया जाता है कि इस योजना के नाम पर पर्सनल डिटेल, जैसे बैंक अकाउंट जानकारी, वोटर आईकार्ड, फोन नंबर, एड्रेस या कोई अन्य जानकारी किसी से शेयर न करें। जोखिम होने पर वे खुद जिम्मेदार होंगे।

दिल्ली की जनता को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी गैर-मौजूद योजना के वादों पर विश्वास न करें, क्योंकि ये भ्रामक और बिना किसी अधिकार के हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ऐसी किसी भी देनदारी या धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।

दिल्ली में चुनाव नजदीक, केजरीवाल के 30 दिन में 4 वादे

दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। अगले दो महीने में चुनाव हो सकते हैं। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं।

18 दिसंबर: बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का ऐलान किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने घोषणा की कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज होगा। केजरीवाल ने साफ किया कि ये इलाज सभी बुजुर्गों के लिए मुफ्त होगा, चाहे वो किसी भी कैटेगरी में आते हों।

12 दिसंबर: महिलाओं के लिए 1000 रुपए प्रति माह

केजरीवाल ने 12 दिसंबर को महिलाओं को हर महीने ₹1000 रुपए देने का ऐलान किया। इसे महिला सम्मान योजना नाम दिया गया है। 18 साल की उम्र पूरी करने वाली हर महिला इस स्कीम के दायरे में आएगी। केजरीवाल ने यह भी कहा कि चुनाव बाद महिलाओं को हर महीने मिलने वाली रकम को बढ़ाकर ₹2100 कर दिया जाएगा।

10 दिसंबर: ऑटो चालकों के लिए 4 ऐलान किए थे

केजरीवाल ने 10 दिसंबर को ऑटो चालकों के लिए 4 ऐलान किए थे। उन्होंने कहा था कि ऑटो चालक की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। होली-दिवाली पर वर्दी बनवाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे। 10 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी कराया जाएगा। साथ ही ऑटो चालकों के बच्चों की कोचिंग का पैसा दिया जाएगा।

21 नवंबर: 5 लाख लोगों को हर महीने ₹2500 तक पेंशन का ऐलान

केजरीवाल ने 21 नवंबर को बुजुर्गों की पेंशन स्कीम को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया। स्कीम में 80 हजार नए बुजुर्गों को और जोड़ा गया है। पहले 4.50 लाख लोगों को इस स्कीम का फायदा मिलता था। अब पांच लाख से ज्यादा बुजुर्ग इस स्कीम के दायरे में आएंगे।

60 से 69 साल तक के बुजुर्गों को हर महीने 2000 रुपए दिए जाएंगे। वहीं 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना मिलेगा। स्कीम का ऐलान करते हुए दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- बुजुर्गों के आशीर्वाद से वह जेल से बाहर आए थे। यह स्कीम उनको शुक्रिया अदा करने के लिए है।

दिल्ली में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP

दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलों को अरविंद केजरीवाल ने खारिज कर दिया। AAP प्रमुख केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

बुधवार को यह खबर सामने आई थी कि AAP दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 15 सीट देने पर विचार कर रही है, लेकिन केजरीवाल ने X पर पोस्ट के जरिए गठबंधन की बात को नकार दिया है।

AAP ने अब तक 31 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। 2020 चुनाव में 27 सीटों पर AAP, जबकि 4 पर भाजपा के विधायक थे। AAP ने इस बार 27 विधायकों में से 24 के यानी 89% टिकट काट दिए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव, आप सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर चुकी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। CM आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे।

AAP ने 21 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच यानी 25 दिनों में कुल 4 लिस्ट में 70 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। 4 विधायकों की सीट बदली गई है।

इनमें मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से जंगपुरा, राखी बिडलान की मंगोलपुरी से मादीपुर, प्रवीण कुमार की जंगपुरा से जनकपुरी और दुर्गेश पाठक की करावल नगर से राजेंद्रनगर सीट बदली गई है। 2020 में राघव चड्‌ढा राजेंद्रनगर से विधायक बने थे। 2022 में उनके राज्यसभा जाने के बाद से यह सीट खाली है।


...

दुनिया के किसी भी कॉलेज में फ्री शिक्षा देगी AAP सरकार, दलित समुदाय के लिए 'अंबेडकर स्कॉलरशिप' का ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दलित समाज के बच्चों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. आप सरकार ने 'अंबेडकर स्कॉलरशिप' की घोषणा करते हुए यह वादा किया है कि दिल्ली में दलित समाज का कोई भी बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दुनिया के किसी भी कॉलेज में जाना चाहेगा (और एडमिशन सिक्योर करेगा), तो दिल्ली सरकार पूरा खर्च उठाएगी. 

इस ऐलान के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दलित समाज का कोई भी बच्चा शिक्षा प्राप्त करने में वंचित न रह जाए, बच्चा दुनिया के किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा, तो सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी."

'बाबा साहेब के रास्ते पर चलेंगे बच्चे'- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जैसे बाबा साहेब ने देश में पढ़ाई करके, दो-दो विषय में पीएचडी की, उसी दौरान उनको पैसे की किल्लत हुई. आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं. आज दलित के बच्चे को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. किसी भी बच्चे को अगर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलना है, तो हम आपका साथ देंगे."

अमित शाह के बयान पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "तीन दिन पहले संसद के अंदर देश के गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के लीडर अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया. उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया. मैं खुद को बीआर अंबेडकर का भक्त मानता हूं. मुझे उनके अपमान का बहुत दुख हुआ. आजाद भारत के संसद में कोई पार्टी या नेता अगर अंबेडकर का अपमान करता है, तो हम इसकी निंदा करते हैं."

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ऐसे में वह बाबा साहेब अंबेडकर के सम्मान में बड़ी योजना की घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में शिक्षा पाने के लिए जितने संघर्ष किए हैं, उसकी हम कल्पना नहीं कर सकते. साल 1915 में उन्होंने कोलंबिया में पीएचडी की डिग्री हासिल की. आज मैं चाहता हूं कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी के चक्कर में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में पीछे ना रहे."



...

दिल्ली शराब घोटाला- केजरीवाल के खिलाफ केस चलेगा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शराब नीति घोटाले में केस चलाने की अनुमति ED को मिल गई है। ANI के सूत्रों के मुताबिक, एलजी वीके सक्सेना ने शनिवार को अनुमति दे दी है।

ED ने 5 दिसंबर को एलजी से केस चलाने के लिए अनुमति मांगते हुए कहा था- शराब घोटाले की जांच में पता चहा है कि शराब नीति को लागू करने के दौरान भ्रष्टाचार हुआ है।

दरअसल, शराब घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 6 नवंबर को फैसला सुनाते हुए कहा था कि पब्लिक सर्वेंट पर सरकार की अनुमति के बिना मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) की धाराओं के तहत केस नहीं चलाया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ED द्वारा पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ दायर चार्जशीट पर अनुमति जरूरी नहीं थी। यह CBI और राज्य पुलिस जैसी अन्य जांच एजेंसियों के लिए अनिवार्य था।

इधर, केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की अनुमति को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा- ED मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखा रही है। बाबा साहब के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए इन्हें जुमलेबाजी बंद करनी चाहिए।

जुलाई में चार्जशीट ट्रायल कोर्ट में दायर हुई थी, 4 पॉइंट में पूरा मामला

ED ने ट्रायल कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ 7वीं चार्जशीट दायर की थी। ट्रायल कोर्ट ने 9 जुलाई को चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कहा था- केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।

केजरीवाल ने नवंबर में दिल्ली हाईकोर्ट में ED की 7वीं चार्जशीट पर संज्ञान लेने वाले ट्रायल कोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि ED ने जो आरोप लगाए हैं, उन आरोपों के समय वे पब्लिक सर्वेंट थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। केस चलाने के लिए ED के पास आवश्यक मंजूरी नहीं थी। इसके बावजूद ट्रायल कोर्ट ने चार्जशीट पर एक्शन लिया।

हाईकोर्ट से केजरीवाल की मांग खारिज होने के बाद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। जहां कोर्ट ने उनके हक में फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केस चलाने के लिए सरकार की अनुमति जरूरी है।

शराब नीति केस- केजरीवाल 156 दिन जेल में बिता चुके

केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया। 10 मई को 21 दिन के लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया। ये रिहाई 51 दिन जेल में रहने के बाद मिली थी। 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से 13 सितंबर को उन्हें जमानत मिल गई थी। उन्होंने 156 दिन जेल में बिताए


...