RCB ने 17 साल बाद आईपीएल-2025 में जीत हासिल की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि पिछले साल बड़ी नीलामी में मजबूत गेंदबाजी आक्रमण हासिल करना और अनुभवी खिलाड़ियों को चुनना इस फ्रेंचाइजी के लिए अपने पहले आईपीएल खिताब के सपने को पूरा करने की ओर 'पहला बड़ा कदम' था।

आरसीबी ने मंगलवार को फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर आईपीएल के 18वें सीजन में खिताब का अपना लंबा इंतजार खत्म किया। फ्लावर ने कहा कि यह सब पिछले साल नीलामी में फ्रेंचाइजी द्वारा सही कदम उठाने से शुरू हुआ।

ये थी रणनीति

फ्लावर ने कहा कि नीलामी पहला बड़ा कदम होता है जिसमें आपको अपनी रणनीति को यथासंभव सही रखना होता है। यह (टीम निदेशक) मो (बोबट) की सोच थी कि रकम को थोड़ा अधिक संतुलित रूप से वितरित किया जाए। बड़े बल्लेबाजों के साथ बेहतर प्रतिभाओं को भी जोड़ा जाए। बड़े बल्लेबाज बेशक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि हमने नीलामी से पहले एक अच्छी गेंदबाजी आक्रमण की अहमियत को स्वीकार किया था और हमने उसी दिशा में काम किया। जिम्बाब्वे के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे याद है, नीलामी के पहले दिन के बाद हमें कुछ आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थीं। लोगों को लगा कि हम पैसा खर्च नहीं, बल्कि निवेश कर रहे हैं। हालांकि, इसका मतलब था कि दूसरे दिन हमारे पास कुछ बेहतरीन विकल्प थे।

फ्लावर ने सऊदी अरब के जेद्दा में नवंबर में हुई नीलामी में खिलाड़ियों के चयन पर कहा कि हमारे पास दूसरे दिन खर्च करने के लिए बड़ी रकम थी। हमें दूसरे दिन भुवनेश्वर, कृणाल पांड्या, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी मिले। ये खिलाड़ी काफी अहम साबित हुए। छोटे कद के लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया।

चौथे प्रयास में मिली सफलता

आरसीबी की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची थी और पहला खिताब जीतने में सफल रही। इससे पहले आरसीबी ने साल 2009 में पहली बार फाइनल खेला था, लेकिन डेक्कन चार्जर्स से हार गई थी। वहीं साल 2011 में ये टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार चेन्नई ने मात दी। 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने फाइनल खेला और इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने उसका सपना तोड़ दिया।


...

IPL के क्वालीफायर-एलिमिनेटर मुकाबलों पर तेज बारिश का साया

पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल के पहले स्थान को कब्जे में कर लिया है. अब पहले नंबर से उन्हें कोई नहीं हटा सकता है. लेकिन अभी भी दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर की टीम की स्थिति साफ नहीं हुई है. जब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकलता है. एलिमिनेटर की तस्वीर साफ नहीं होगी.

लखनऊ और बेंगलुरु की टीम 27 मई को इकाना स्टेडियम में आमने सामने होगी. लखनऊ की टीम टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है. अगर बेंगलुरु की टीम इस मैच में जीतती है तो वह प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी और गुजरात टाइटंस तीसरे पर खिसक जाएगी. ऐसे में फिर आरसीबी की सामना क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स से होगा. फिर जो भी टीम यहां जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं हारने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में दोबारा मौका मिलेगा.

लेकिन अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू की टीम लखनऊ के खिलाफ मैच में हार जाती है तो वह टेबल में तीसरे नंबर पर ही रहेगी. फिर उन्हें फाइनल में पहुंचने का एक ही मौका मिलेगा और एलिमिनेटर में उन्हें करो या मरो मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ना होगा. इसलिए आरसीबी लखनऊ के खिलाफ मैच में अपनी पूरी जी जान लगाना चाहेगी. क्योंकि टॉप 2 में रहना उनके लिए फायदेमंद होगा. मुंबई की टीम की नजर इस चीज पर होगी कि उन्हें एलिमिनेटर में गुजरात से भिड़ना है या बेंगलुरू से.

बारिश के रद्द हुआ मैच तो क्या होगा?

अगर लखनऊ और बेंगलुरू का मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो यह बेंगलुरू के लिए फायदेमंद होगा. अगर उन्हें एक अंक मिलता है तो वह दूसरे स्थान पर आ जाएंगे. क्योंकि उनका नेटरन रेट गुजरात टाइटंस से ज्यादा अच्छा है. वहीं दोनों टीमों के प्वाइंट्स 18-18 ही रहेंगे. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार 27 मई को लखनऊ में बारिश की संभावना सिर्फ 5 परसेंट है.

ऐसी हो सकती है आरसीबी और एलएसजी की प्लेइंग XI

लखनऊ की संभावित XI: मिशेल मार्श, आर्यन जुयाल, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर/आकाश सिंह, आकाश दीप, आवेश खान, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ’रूर्के

आरसीबी की संभावित XI: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड


...

हैदराबाद ने IPL में बनाया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 110 रन से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए। जवाब में KKR 18.4 ओवर में 168 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

रविवार को रिकार्ड्स का दिन हैदराबाद के नाम रहा। टीम ने IPL का तीसरा हाईएस्ट टोटल बनाया। हेनरिक क्लासन तीसरे जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरियन बने। सुनील नरेन टी-20 में किसी टीम के लिए हाईएस्ट विकेट लेने वाले बॉलर बने। विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक से ट्रैविस हेड का कैच छूटा, उन्होंने 76 रन बनाए।

SRH Vs KKR मैच के रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स...

पहले फैक्ट्स...

हेनरिक क्लासन ने कल 9 छक्के मारे, जो SRH के किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में मारे गए छक्कों में दूसरे स्थान पर है। इस सूची में सबसे ऊपर अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने इसी सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद में 10 छक्के जड़े थे।

SRH ने कोलकाता के खिलाफ अपनी पारी में 19 छक्के मारे, जो उनकी किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। पिछली बार SRH ने 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ दो अलग-अलग मैचों में 22-22 छक्के जड़े थे।

IPL 2025 में सबसे ज्यादा 20+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों हेनरिक क्लासन ने साई सुदर्शन की बराबरी की। इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव (MI) टॉप पर है। उन्होंने 13 बार यह कारनामा किया। जबकि क्लासन (SRH) और साई सुदर्शन (GT) ने 12-12 ऐसा कर चुके हैं।

क्लासन ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का लगाकर टी20 क्रिकेट में अपना 300वां छक्का पूरा किया।

अभिषेक शर्मा दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने IPL लगातार दो सीजन में 400+ रन और 180+ स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। यह उपलब्धि अभिषेक से पहले ग्लेन मैक्सवेल हासिल कर चुके हैं।

SRH ने इस सीजन का जॉइंट हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया। टीम ने आज शुरूआती 6 ओवर में बिना विकेट खोए 79 रन बनाए। KKR ने दिल्ली के खिलाफ एक विकेट खोकर 79 रन बनाए थे।

2024 के बाद से IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने वालों की सूची में निकोलस पूरन पहले स्थान पर हैं। उनके 76 सिक्स है। जबकि अभिषेक शर्मा और क्लासन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। अभिषेक 70 और क्लासन 62 सिक्स लगा चुके हैं।

हैदराबाद IPL में सबसे ज्यादा बार 270+ रन बनाने वाली टीम है। SRH ने यह कारनामा चार बार किया है। KKR ने यह केवल एक बार किया है।

यहां से रिकॉर्ड्स...

1. हैदराबाद ने IPL का तीसरा हाईएस्ट टोटल बनाया

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा टोटल बनाया। टीम ने दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट पर 278 रन बनाए। रिकार्ड्स की लिस्ट में शुरूआती 4 पोजिशन पर हैदराबाद है। SRH ने 2024 बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन बनाकर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद 2025 में SRH ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हैदराबाद में 6 विकेट पर 286 रन बनाए।

2. हैदराबाद ने पांचवीं बार 250+ का स्कोर बनाया

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 250 या उससे अधिक रन बनाने वाली टीमों सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर है। SRH ने अब तक 5 बार 250+ स्कोर बनाए हैं। दूसरे स्थान पर भारत और इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम सरे हैं, जिन्होंने 3-3 बार यह कारनामा किया है। भारत ने यह उपलब्धि इंटरनेशनल टी-20 मैचों में हासिल की है, जबकि सरे ने इंग्लैंड की घरेलू टी-20 प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन के दम पर यह आंकड़ा छुआ है।

3. क्लासन IPL के तीसरे जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरियन

हेनरिक क्लासन IPL के तीसरे जॉइंट फास्टेस्ट सेंचुरियन बने। उन्होंने कल 37 बॉल पर सेंचुरी लगाई। क्लासन हैदराबाद के लिए टूर्नामेंट में सबसे तेज लगाने वाले प्लेयर बने। IPL में फास्टेस्ट शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 बेंगलुरु में पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI) के खिलाफ खेलते हुए महज 30 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी। इसके बाद, 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाया। तीसरे स्थान पर यूसुफ पठान का नाम आता है, जिन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई में 37 गेंदों में शतक जड़ा।

4. क्लासन SRH के सेकेंड फास्टेस्ट फिफ्टी स्कोरर

हेनरिक क्लासन हैदराबाद के लिए दूसरे सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले प्लेयर बने। उन्होंने 17 वीं बॉल पर सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। SRH की ओर से सबसे तेज अर्धशतक अभिषेक शर्मा ने लगाया है। 2024 में अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हैदराबाद में मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। उसी साल, ट्रैविस हेड ने भी शानदार फॉर्म दिखाया और दो बार 16 गेंदों में फिफ्टी लगाई। पहली बार दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ दिल्ली में और दूसरी बार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हैदराबाद में।

5. नरेन टी-20 में किसी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

टी-20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स में सुनील नरेन सबसे आगे हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए अब तक 210 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर समित पटेल हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की टीम नॉटिंघमशायर के लिए 208 विकेट लिए हैं।

इसके बाद क्रिस वुड का नाम आता है, जिन्होंने हैम्पशायर के लिए 199 विकेट लिए हैं। लसिथ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 195 विकेट हासिल किए हैं, जबकि इंग्लैंड के डेविड पायने ने ग्लूसेस्टरशायर के लिए 193 विकेट लिए हैं।

अब मोमेंट्स...

1. क्विंटन डी कॉक से हेड का कैच छूटा

8वें ओवर की तीसरी बॉल पर ट्रैविस हेड को जीवनदान मिला। 54 रन के स्कोर पर उनका कैच विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने छोड़ा। वरुण चक्रवर्ती ने ट्रैविस हेड को ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट बॉल फेंकी। हेड ने कट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद नहीं लगी। यहां क्विंटन डी कॉक बॉल को ठीक से पकड़ नहीं पाए।

2. कमिंस ने रहाणे का कैच ड्रॉप हुआ

पांचवें ओवर की पांचवीं बॉल पर कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे का कैच हैदराबाद के कप्तान कमिंस से छूटा। हर्षल पटेल ने ऑफ स्टंप के पास बॉल फेंकी। रहाणे ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद हवा में ऊपर चली गई। कमिंस, जो मिड-ऑफ की पोजिशन पर थे, तेजी से पीछे हटते हुए उस गेंद पर दौड़े, लेकिन मुश्किल कैच गिरा दिया। रहाणे इस समय 11 रन पर थे।


...

गुजरात का ब्लॉकबस्टर शो, गिल-बटलर के बाद सिराज-कृष्णा चमके, SRH की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हरा दिया है. इस हार से SRH की प्लेऑफ की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. गुजरात की पूरी टीम ने एकजुट होकर SRH को घुटने टेकने पर मजबूर किया. अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 186 रन ही बना सकी.

सनराइजर्स हैदराबाद को 225 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन हेड 20 रन बनाकर आउट हो गए. अभिषेक एक अलग ही लय में नजर आ रहे थे, जिन्होंने तूफानी अंदाज में चौके-छक्के लगाए. तीसरे क्रम पर बैटिंग करने आए ईशान किशन भी मात्र 13 रन बनाकर चलते बने. इस समय तक SRH के लिए जरूरी रन-रेट 13 से भी ऊपर हो चुका था.

इस बीच अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में फिफ्टी पूरी की, लेकिन यह उनकी टीम को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुई. अभिषेक ने 41 गेंदों में 74 रनों की दमदार पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने हेनरिक क्लासेन के साथ 57 रनों की साझेदारी भी की. जहां क्लासेन से टीम को बड़ी और तेजतर्रार पारी की उम्मीद थी, वहां क्लासेन सिर्फ 23 रन बनाकर चलते बने.

SRH ने 4 गेंदों के भीतर गंवाया मैच

सनराइजर्स हैदराबाद ने एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए थे. इस बीच मात्र 4 गेंदों के भीतर SRH ने दो सेट बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया. अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन सेट हो चुके थे और टीम को बड़ी जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन चार गेंद के भीतर दोनों ने अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद ऐसा विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ कि SRH ने 6 रनों के भीतर चार विकेट गंवा दिए थे.

जरूरी रन-रेट इतना बढ़ चुका था कि SRH के अगले बल्लेबाजों के लिए 225 रनों के लक्ष्य को भेद पाना नामुमकिन साबित हुआ. नितीश कुमार रेड्डी ने 10 गेंद में 21 रन और कप्तान पैट कमिंस ने भी 19 रनों की तेज पारी खेली. बता दें कि SRH अब भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है, अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए उसे हर हाल में अपने अगले चारों मैच जीतने होंगे.


...

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर IPL का बड़ा फैसला, हैदराबाद और मुंबई के मैच में सबकुछ बंद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में अब तक 26 मासूमों की मौत हो चुकी है. इस आतंकी हमले से पूरा देश में गम का माहौल है. इसे देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग ने बड़ा फैसला लिया है.

आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच है. पहलगाम आंतकी हमले के पीड़ितों के प्रति शोक जताने के लिए हैदराबाद और मुंबई के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे. साथ ही इस मैच में चीयरलीडर्स भी डांस नहीं करेंगे और न ही किसी तरह की आतिशबाजी की जाएगी.

इस आतंकी हमले से प्रभावित लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मैच से पहले एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा. खिलाड़ियों के अलावा अंपायर्स भी बाजू पर काली पट्टी बाधेंगे. इस आतंकी हमले से पूरे देश में गम का माहौल है. ऐसे में आईपीएल में भी किसी तरह की कोई खुशी नहीं मनाई जाएगी. 

इस आंतकी हमले को लेकर क्रिकेटरों में भी गुस्सा है. विराट कोहली, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों ने आतंकी हमले से प्रभावित लोगों के प्रति शोक जताया है. 

सिराज ने कहा, "पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले के बारे में अभी पढ़ा. धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से बुराई है. कोई कारण, कोई विश्वास, कोई विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को सही नहीं ठहरा सकती. ये कैसी लड़ाई है. जहाँ इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं."

शमी ने कहा, "पर्यटक आतंक नहीं, बल्कि सुंदरता और शांति खोजने आते हैं. पहलगाम में हुआ हमला दिल दहला देने वाला और अमानवीय है. हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ दुख और एकजुटता में खड़े हैं."

विराट कोहली ने कहा, "पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. उन सभी परिवारों को शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई. इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिले." 


...

चीयरलीडर और आतिशबाजी के बगैर आज होगा IPL मैच ,Pahalgam Attack के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम

 मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज यानी 23 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 41वां मैच खेला जाना है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे।

इसके पीछे की वजह है 22 अप्रैल को हुए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देना। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। बीसीसीआई इस घटना से काफी दुखी है और अब आज के आईपीएल मैच के दौरान पीड़ितों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी। ये जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने दी।

Black Armbands पहनकर उतरेंगे खिलाड़ी

दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों ने जान गंवाई और करीब 20 लोग घायल हैं। आतंकी हमले में मारे गए लोग भारत के अलग-अलग राज्य जैसे कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, हरियाणा, वेस्ट बंगाल और यूपी के थे।

तो पर्यटक विदेश के रहे, जिसमें से एक नेपाल और एक यूएई का रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है। इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर दुख जताया और भारत को एकजुटता के साथ रहने को कहा।

इस बीच आज आईपीएल 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे। मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन धरण भी रखा जाएगा। इतना ही नहीं इस मैच के लिए मैदान पर कोई चीयरलीडर्स भी नहीं होंगी। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने दी। 


...

IPL 2025 में आज गुजरात और मुंबई का मुकाबला

आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इसका मतलब है कि हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल भिड़ेंगे. जी हां, इस मैच में हार्दिक पांड्या एक्शन में दिखाई देंगे. बैन की वजह से वह पहला मैच नहीं खेल सके थे. गुजरात और मुंबई का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

आईपीएल 2025 के पहले मैच में गुजरात और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई के चेपॉक में चेन्नई ने हराया था. वहीं गुजरात को अपने घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आज यह कंफर्म है कि दोनों में से एक टीम की जीत का खाता खुल जाएगा. 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. यहां इस सीजन के पहले मैच में पंजाब किंग्स ने 243 रन बनाए थे. इसके बाद गुजरात को सिर्फ 11 रन से ही हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात और मुंबई के मैच में भी चौकों-छक्कों की बरसात हो सकती है. एक बार फिर यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

मैच प्रिडिक्शन 

हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो गुजरात की टीम 3-2 से आगे है. गुजरात की टीम भले ही अपने घर पर खेल रही है, लेकिन इस सीजन मुंबई की टीम काफी पैक दिख रही है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीत के चांस ज्यादा हैं. 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शरफेन रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा 

इम्पैक्ट प्लेयर- मोहम्मद सिराज

मुबंई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और सत्यनारायण राजू 


...

T20 World Cup 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया का हिट शो, जैम्पा-हेजलवुड के बाद चमके वॉर्नर; 10 ओवर में खेल हुआ खत्म

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में तीन दिन का समय बाकी रहता है। इस मेगा इवेंट से पहले सभी टीमें वार्म-अप मैच खेल रही है। 27 मई से 1 जून तक अमेरिका, त्रिनिदाद और टोबैगो में वार्म-अप मैच खेले जा रहे है। 28 मई 2024 को ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच वार्म-अप मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। कंगारू टीम ने अपने पूरे खिलाड़ियों के बिना ही वार्म-अप मैच अपने नाम किया।

T20 WC 2024 से पहले वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को रौंदा

दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल कर नामीबिया को धूल चटाई। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया की शुरुआत खराब रही। दूसरी गेंद पर ही नामीबिया ने माइकल वान के रूप में पहला विकेट गंवाया। वह इस दौरान अपना खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद नामीबिया की टीम लगातार विकेट गंवाती गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा ने शानदार गेंदबाजी की और नामीबिया के बैटर्स को ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिकने दिया। नामीबिया की तरफ से जैन ग्रीन के बल्ले से सबसे ज्यादा 38 रन निकले। वहीं, मलान ने 18 रन की पारी खेली।

AUS vs NAM Warm Up Match: ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में लक्ष्य किया हासिल

नामीबिया द्वारा मिले 123 रन का लक्ष्य करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। मिचेल मार्श 14 गेंदों में 18 रन बनाकर रन आउट हुए, लेकिन इसे बाद डेविड वॉर्नर ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। डेविड वॉर्नर ने 21 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेली, जिसमें कुल 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 257 का रहा। उनके अलावा टिम डेविड के बल्ले से 23 रन निकले, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। मैथ्यू वेड ने अंत तक वॉर्नर के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य हासिल करने में मदद की। मैथ्यू वेड ने 5 गेंदों में 12 रन की नाबाद पारी खेली।

AUS vs NAM: एंड्रयू मैकडोनाल्ड और जॉर्ज बैली बतौर सबस्ट्रयूट फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे

बता दें कि पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल खेलने में व्यस्त होने के चलते उन्होंने वार्म-अप मैच नहीं खेला। उन्हें टी20 विश्व कप से पहले वार्म-अप मैच के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में वार्म-अप मैच में खिलाड़ियों की कमी होने के चलते चीफ सेलेक्टर और पूर्व कप्तान जॉर्ज बैली और हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने फील्डिंग की। एंड्रयू बतौर सब्स्ट्यूट ऑस्ट्रेलिया के लिए फील्डिंग करने उस वक्त आए, जब कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।


...

सिर्फ गंभीर की वजह से चैंपियन नहीं बनी KKR, अभिषेक नायर ने पर्दे के पीछे से किया कमाल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया है. टीम तीसरी बार चैंपियन बनी है. केकेआर में गौतम गंभीर की वापसी हुई. इसका टीम को काफी फायदा मिला. गंभीर पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे. लेकिन केकेआर में आते ही टीम चैंपियन बन गई. गंभीर की काफी तारीफ हो रही है. केकेआर के चैंपियन बनने के पीछे गंभीर के साथ-साथ एक और शख्स की अहम भूमिका है. वे हैं बैटिंग कोच अभिषेक नायर

आईपीएल 2024 के दौरान अभिषेक नायर को लेकर बहुत ही कम बात हुई. लेकिन पर्दे के पीछे से उन्होंने केकेआर के लिए काफी कुछ किया. नायर टीम के बैटिंग कोच हैं और वे इसी सीजन में जुड़े थे. अभिषेक ने इस सीजन में कई बल्लेबाजों के साथ काम किया और उन्हें निखारा. केकेआर के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद अभिषेक नायर का जिक्र किया और उन्हें खिलाड़ियों को तैयार करने का श्रेय भी दिया.

केकेआर के लिए अभिषेक नायर ने निभाई अहम भूमिका -

वेंकटेश ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए प्रभावी प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 मैचों में 370 रन बनाए. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए. वेंकटेश ने मैच के बाद अपनी बैटिंग के सुधार का श्रेयस अभिषेक नायर को दिया. वेंकटेश के साथ-साथ और भी खिलाड़ी नायर की कोचिंग में तैयार हुए.

रोहित-कार्तिक के साथ काम कर चुके हैं नायर -

अभिषेक नायर की पहले भी काफी तारीफ हुई है. मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और आरसीबी के प्लेयर दिनेश कार्तिक भी नायर के साथ अपनी बैटिंग पर काम कर चुके हैं. इन प्लेयर्स ने नायर को काफी पहले इसको लेकर क्रेडिट दिया था.

बॉलिंग यूनिट को भरत अरुण की वजह से हुआ फायदा -

केकेआर ने आईपीएल 2024 के दौरान हर डिपार्टमेंट में अच्छा परफॉर्म किया. बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग भी दमदार रही. केकेआर के लिए बॉलिंग कोच भरत अरुण ने अहम भूमिका निभाई. हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा की गेंदों की वजह से कई खिलाड़ी परेशान हुए. अरुण ने इन दोनों खिलाड़ियो के साथ काफी करीब से काम किया. वैभव ने 11 विकेट झटके. वहीं हर्षित ने 19 विकेट लिए.


...

स्टेडियम में ही भिड़ गए RCB और CSK के फैंस, जमकर चले लात घूसे- वीडियो हो रहा वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार पिछले कई हफ्तों से लोगों पर चढ़ा है, अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करने के लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं. अक्सर आईपीएल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस आरसीबी के एक फैन के साथ भिड़ते दिख रहे हैं. वीडियो मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर का है, जिसमें देखा जा सकता है कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. 

जोश में दिखे आरसीबी के फैंस

दरअसल आईपीएल में प्लेऑफ की लड़ाई में आरसीबी ने सीएसके को हरा दिया और खुद प्लेऑफ में जगह बना ली थी. इसके बाद से ही आरसीबी के फैंस काफी खुश थे और सीएसके फैंस को चिढ़ा रहे थे, इसके कई वीडियो भी वायरल हुए. अब आरसीबी के प्लेऑफ वाले मैच में कुछ सीएसके फैंस भी पीली जर्सी पहनकर पहुंचे थे, हालांकि ये मैच केकेआर के साथ था. जिसे आरसीबी जीत नहीं पाई. 

एक दूसरे पर टूट पड़े लोग

स्टेडियम में मैच के दौरान सीएसके की जर्सी पहने हुए कुछ लोगों की बहस आरसीबी के फैंस के साथ शुरू हो गई, बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि ये लोग आमने-सामने आ गए और फिर एक दूसरे पर घूसे बरसाने लगे. वहां मौजूद लोगों और पुलिस ने बीच बचाव किया और दोनों टीमों के फैंस को अलग किया. इस लड़ाई को देखने के लिए वहां मौजूद सभी लोग खड़े हो गए, काफी देर तक ये पूरा हंगामा चलता रहा. वहां मौजूद लड़कियां स्टेडियम में इस तरह की लड़ाई से काफी हैरान नजर आईं. 

वीडियो पर जमकर हो रहे कमेंट

सोशल मीडिया पर आईपीएल की टीमों के लिए लड़ते इन फैंस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को लेकर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं, कुछ लोग आरसीबी फैंस के समर्थन में बात कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग चेन्नई के समर्थकों का साथ दे रहे हैं. हालांकि ज्यादातर लोग ये कह रहे हैं कि सिर्फ एक गेम के लिए ऐसी लड़ाई करना ठीक नहीं है.


...