IPL 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर (KKR) और आरसीबी (RCB) की टीम के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 11 दिन बाद यानी 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होनी है, जबकि फाइनल मैच 25 मई 2025 को खेला जाएगा।

IPL 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर (KKR) और आरसीबी (RCB) की टीम के बीच खेला जाना है। ऐसे में आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले आइए जानते हैं सभी टीमों के कप्तानों के नाम से लेकर स्क्वॉड तक, पूरी डिटेल्स।

IPL 2025 का पहला मैच कब होना है? (When will ipl 2025 start)

आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च यानी शनिवार को खेला जाना है।

IPL 2025 का पहला मैच किन टीमों के बीच होगा? (IPL 2025 First Match teams)

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर और आरसीबी (KKR Vs RCB IPL 2025 First Match) की टीम के बीच खेला जाएगा।

IPL 2025 का पहला मैच कहां खेला जाएगा? (Where IPL 2025 First match will be play)

आईपीएल 2025 का पहला मैच KKR Vs RCB के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

IPL 2025 के पहले मैच खेल रही दोनों टीमों के कप्तानों के नाम (KKR RCB IPL Team Captains)

आईपीएल 2025 के लिए केकेआर टीम के कप्तान- अंजिक्य रहाणे (KKR Captain Ajinkya Rahane), जबकि आरसीबी टीम के कप्तान-रजत पाटीदार (RCB Captain Rajat Patidar) हैं।

कितने बजे खेला जाएगा IPL 2025 में KKR Vs RCB का पहला मैच?

आईपीएल 2025 का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं फैंस IPL 2025 का लाइव मुकाबला? (Where to watch IPL 2025 First match live For free)

IPL 2025 का लाइव मुकाबला फैंस टीवी पर लाइव स्टारस्पोर्ट्स के साथ स्पोर्ट्स-18 वन पर लाइव देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी।

IPL 2025 के पहले मैच की दोनों टीमें इस प्रकार

केकेआर- सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक

आरसीबी- विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), और यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी

IPL की 10 टीमों के कप्तानों के नाम (List of All 10 IPL Teams Captains)

KKR- अंजिक्य रहाणे

RCB- रजत पाटीदार

SRH- पैट कमिंस

RR- संजू सैमसन

CSK-ऋतुराज गायकवाड़

MI- हार्दिक पांड्या

DC- (अभी एलान होना बाकी)

LSG-ऋषभ पंत

GT- शुभमन गिल

PBKS- श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2025 के नॉकआउट मुकाबले की तारीख (IPL 2025 Knockout Matches)

क्वालीफायर 1 मैच - 20 मई, हैदराबाद

एलिमिनेटर मैच - 21 मई, हैदराबाद

क्वालीफायर 2 मैच - 23 मई, ईडन गार्डन्स

फाइनल मैच - 25 मई, ईडन गार्डन्स

IPL 2025 की सभी 10 टीमें

KKR- सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक

RCB-विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), और यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी

DC-  मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, हैरी ब्रूक(अपना नाम वापस ले लिया- रिप्लेसमेंट का अभी एलान नहीं हुआ) , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स , अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी

LSG- ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श,  मयंक यादवनिकोलस पूरन, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह, आयुष बदोनी, मोहसिन खान, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके

MI- हार्दिक पांड्या(कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर

GT- शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान,राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएट्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया

RR- संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर और संदीप शर्मा  जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा

PBKS- अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, मार्को जानसेन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरॉन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे

SRH- पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान किशन, राहुल चाहर, एडम जाम्पा, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्स, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी

CSK- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ


...

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच चैंपियन ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंडिया की हुई जीत

 भारत बनाम पाकिस्तान के बीच चैंपियन ट्रॉफी 2025 का हाई वोल्टेज मुकाबला 23 फरवरी को खेला गया। रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया।

कोहली की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया का रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी मीडिया ने भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली की सराहना की।

India से मिली हार के बाद Pakistani Media ने कैसे रिएक्शन दिए?

दरअसल, भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान (Pakistani Media Reaction) के प्रतिष्ठित अंग्रेजी दैनिक डॉन में से एक ने अपने लेख का शीर्षक 'चैंपियंस ट्रॉफी: कोहली ने खेली पारी, भारत को दिलाई जीत' रखा। उन्होंने शीर्षक में ये भी लिखा कि भारत ने ग्रीन शर्ट को 6 विकेट से हराया; कोहली का शतक।

पाकिस्तान को लड़ाई में बदलाव के लिए कम से कम 270 का लक्ष्य निर्धारित करने की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने 242 का लक्ष्य निर्धारित किया।'

पाकिस्तान के एक दूसरे अंग्रेजी दैनिक जियो न्यूज ने अपने लेख का शीर्षक दिया, 'कोहली स्टार रहे क्योंकि पाकिस्तान भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े मैच में हार गया।' उनके स्ट्रैप में लिखा था कि अय्यर के 67 गेंदों पर 56 रनों के बाद कोहली नाबाद 100 रनों के साथ शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं।

एआरवाई न्यूज के लेख में भी इसी तरह का शीर्षक था, हालांकि, उन्होंने मैच को 'एकतरफा' कहा। वहीं, एआरवाई न्यूज ने अपने लेख का शीर्षक 'भारत ने एकतरफा चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में पाकिस्तान को हराया' है। उनके स्ट्रैप में लिखा कि  विराट कोहली के शानदार शतक और अनुशासित गेंदबाजी ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के एक महत्वपूर्ण मैच में भारत को पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत दिलाई।

India vs Pakistan: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पटका

पाकिस्तानी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन के कारण मेजबान टीम सिर्फ 241 रन बना सकी। शकील ने 62 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) के साथ 104 रन जोड़े। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई।

फिर 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 31 के कुल स्कोर पर ही रोहित का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद विराट और गिल ने 69 रन की साझेदारी की। इसके बाद विराट ने श्रेयस के साथ 114 रनों की साझेदारी करके 45 गेंद बाकी रहते हुए पाकिस्तान से मैच छीन लिया।


...

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का आखिरी मौका

इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में टी-20 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया अब 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। ICC चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए भारत के पास यही आखिरी मौका है। इसी में भारत को अपनी प्लेइंग-11 फाइनल करनी है और टूर्नामेंट के लिए स्ट्रैटजी भी बनानी है।

टीम इंडिया को टूर्नामेंट से पहले कई सवालों के जवाब ढूंढने हैं। जैसे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म लौटेगा या नहीं? जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की फिटनेस भी चिंता की बात है। अगर दोनों कम्प्लीट रिदम में बॉलिंग नहीं कर पाए तो उनकी कमी कौन पूरी करेगा?

स्टोरी में जानिए टीम इंडिया के सामने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 5 बड़े सवाल क्या हैं...

1. क्या फॉर्म में लौटेंगे कोहली-रोहित?

टीम इंडिया के सीनियर बैटर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद से कोहली एक ही सेंचुरी लगा सके, वहीं रोहित एक भी शतक नहीं लगा पाए। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे में जरूर फिफ्टी लगाईं, लेकिन दोनों ही प्लेयर्स टेस्ट फॉर्मेट में फ्लॉप रहे।

ICC के बड़े वनडे टूर्नामेंट से पहले दोनों सीनियर प्लेयर्स का आउट ऑफ फॉर्म होना चिंता की बात है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी दोनों ज्यादा रन नहीं बना सके थे, वहीं रणजी ट्रॉफी में भी दोनों बैट से फ्लॉप ही रहे। ऐसे में इंग्लैंड से वनडे सीरीज दोनों सीनियर बैटर्स के लिए बड़े टूर्नामेंट के लिए फॉर्म पाने का आखिरी मौका है।

2. बुमराह-शमी पूरी तरह फिट कब होंगे?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का बॉलिंग अटैक लीड करने वाले मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं। शमी ने 14 महीने बाद वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ 2 टी-20 खेले। हालांकि, वे रिदम में नजर नहीं आए। उन्होंने 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन इंग्लिश बैटर्स को उन्हें खेलने में कोई परेशानी नहीं आई।

बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट खेलते हुए चोटिल हो गए थे। जिससे रिकवर करने में उन्हें अभी समय लगेगा, जिस कारण वे शुरुआती 2 वनडे भी नहीं खेल सकेंगे। बुमराह इससे पहले भी करीब 15 महीनों तक इंजरी से रिकवरी कर चुके हैं। बुमराह अगर टूर्नामेंट से पहले फिट नहीं हो सके तो भारत का बॉलिंग अटैक कमजोर हो जाएगा।

बुमराह और शमी दोनों ही अगर रिदम में बॉलिंग नहीं कर सके तो हार्दिक पंड्या और स्पिनर्स पर गेंदबाजी को संभालने का दबाव भी आ सकता है। इंग्लैंड सीरीज में टीम हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को मौके देकर दोनों के ऑप्शन तैयार करने पर भी ध्यान दे सकती है। खास बात ये भी कि ICC वनडे बॉलर्स रैंकिंग के टॉप-10 में शामिल मोहम्मद सिराज भी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए टीम बुमराह-शमी पर बहुत ज्यादा निर्भर है।

3. विकेटकीपर बैटर कौन होगा?

केएल राहुल पिछले वनडे वर्ल्ड कप में टीम के बेस्ट विकेटकीपर बैटर थे, वे टूर्नामेंट के भी बेस्ट विकेटकीपर बैटर रहे। हालांकि, पिछले साल श्रीलंका दौरे पर तीसरे वनडे में उन्हें ऋषभ पंत ने रिप्लेस कर दिया। दोनों ही प्लेयर्स अब स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

अनुभव और प्रदर्शन के मामले में राहुल का पलड़ा भारी है, उन्होंने 77 वनडे में करीब 50 की औसत से 2851 रन बनाए हैं। जिनमें 7 सेंचुरी और 18 फिफ्टी शामिल हैं। दूसरी ओर ऋषभ पंत 31 वनडे में 33.50 की औसत से 871 रन ही बना सके। उनके नाम 1 सेंचुरी और 5 फिफ्टी हैं। फिर भी दोनों में से टीम का फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर कौन होगा, इसका जवाब सीरीज शुरू होने के बाद ही मिल पाएगा।

4. क्या यशस्वी वनडे डेब्यू करेंगे?

युवा लेफ्ट हैंड ओपनर यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया। वे टी-20 और टेस्ट में तो अपनी छाप छोड़ चुके हैं, लेकिन अब तक वनडे डेब्यू नहीं कर सके। उन्होंने 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में 50 ओवर फॉर्मेट से ही पहचान बनाना शुरू किया था। इसके बावजूद वे देश के लिए कोई भी वनडे नहीं खेल सके।

यशस्वी को अगर वनडे डेब्यू करना है तो टीम मैनेजमेंट को शुभमन गिल को बाहर करने का मुश्किल फैसला लेना होगा। गिल टीम के बेस्ट बैटर हैं, जिनका औसत विराट कोहली से भी बेहतर हैं। वे 6 सेंचुरी लगाकर 2000 से ज्यादा रन भी बना चुके हैं। लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर अगर यशस्वी को रोहित के साथ ओपनिंग कराने का प्लान किया गया तो उन्हें किस प्लेयर की जगह खिलाना है, यह बड़ा सवाल बन जाएगा।

5. बेस्ट प्लेइंग-11 क्या होगी?

वनडे फॉर्म को देखते हुए रोहित, शुभमन, विराट, श्रेयस, राहुल, हार्दिक, कुलदीप और शमी फिलहाल कन्फर्म माने जा रहे हैं। बुमराह अगर फिट रहें तो वे भी प्लेइंग-11 में खेलेंगे। जिसके बाद 2 स्पॉट खाली रहेंगे, जिसके लिए 1 गेंदबाज और 3 ऑलराउंडर दावेदार हैं। जिनमें अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

एक्स्ट्रा: अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल।


...

भारत ने इंग्लैंड से लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीती

भारतीय टीम ने शुक्रवार को पुणे में जबरदस्‍त वापसी की और चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंग्‍लैंड को 15 रन से पटखनी दी। यह जीत सूर्यकुमार ब्रिगेड के लिए सुखी रही क्‍योंकि इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की।

इस जीत के साथ ही भारत ने घर में अपने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को ज्‍यादा मजबूत कर लिया है। भारत ने अपने घर में लगातार 17वीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती। मेन इन ब्‍ल्‍यू ने 2018/19 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार घर में टी20 इंटरनेशनल सीरीज गंवाई थी। तब से भारत के जीत का साम्राज्‍य बना हुआ है।

घर में सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने वाली टीमें

1) भारत - 17 सीरीज*, 2019 से अब तक

2) ऑस्‍ट्रेलिया - 8 सीरीज, जनवरी 2006 से 2010 फरवरी

3) दक्षिण अफ्रीका - 7 सीरीज, 2007 फरवरी से 2010 अक्‍टूबर

4) भारत - छह सीरीज, 2016 फरवरी से 2018 नवंबर

5) न्‍यूजीलैंड - 6 सीरीज, 2008 दिसंबर से 2012 फरवरी।

भारत की आसान जीत

बता दें कि भारत ने शुक्रवार को पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने इसी के साथ मौजूदा सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां व आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

कन्‍कशन सब्‍स्‍टीट्यूट पर हुआ विवाद

याद दिला दें कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला कन्‍कशन सब्‍स्‍टीट्यूट को लेकर जमकर विवाद हुआ। भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लगी और पारी खत्‍म होने के बाद हर्षित राणा उनके विकल्‍प के रूप में आए। राणा ने तीन इंग्लिश बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिसके कारण मेहमान टीम मैच गंवा बैठी।

मैच के बाद इंग्लिश कप्‍तान जोस बटलर ने कन्‍कशन सब्‍स्‍टीट्यूट पर सवाल खड़े किए और कहा कि राणा दुबे के लाइक-टू-लाइक रिप्‍लेसमेंट नहीं थे। बटलर ने कहा कि हमसे कोई सलाह नहीं ली गई और इसमें हमारी कोई भागीदारी नहीं रही। इंग्लिश कप्‍तान ने साथ ही कहा कि वो मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से इस बारे में कुछ सवाल करेंगे ताकि सफाई मिल सके।


...

WTC फाइनल के लिए भारत को चाहिए 2 जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इस नतीजे के बाद दोनों के बीच 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 और भारत नंबर-3 पर कायम है। साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है।

भारत को अपने दम पर फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने ही होंगे। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 4 में से 3 मैच जीत ले तो टॉप-2 में फिनिश कर जाएगा। वहीं, साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट में एक ही जीत की जरूरत है।

भारत तीसरे नंबर पर, 2 जीत चाहिए

ब्रिस्बेन में ड्रॉ खेलने के बाद भी भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। भारत के 17 मैचों में 9 जीत, 6 हार और 2 ड्रॉ से 114 पॉइंट्स हैं। टीम पर 2 पॉइंट्स की पेनल्टी लगी थी, इसलिए फिलहाल 55.88% पॉइंट्स के साथ उनकी पोजिशन नंबर-3 है। भारत के अब 2 मैच ऑस्ट्रेलिया से ही मौजूदा सीरीज में बाकी है। टीम एक भी मैच हारी तो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।

जानिए अलग-अलग नतीजों से टीम इंडिया फाइनल में कैसे पहुंच सकती है...

सीरीज 3-1 से भारत जीते, 60.53% पॉइंट्स: टीम इंडिया क्वालिफाई हो जाएगी।

सीरीज 2-1 से भारत जीते, 57.02% पॉइंट्स: ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका में 1-0 से जीते या साउथ अफ्रीका टीम पाकिस्तान से 0-1 से हार जाए।

सीरीज 2-2 से ड्रॉ, 55.26% पॉइंट्स: ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका में 0-1 से हारे या साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से 0-2 से हार जाए।

सीरीज 1-1 से ड्रॉ, 53.51% पॉइंट्स: साउथ अफ्रीका 0-2 से हारे या ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका में 0-1 से हारे या 0-0 से ड्रॉ खेले। अगर श्रीलंका 2-0 से जीत गया तो भारत बाहर हो जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया को 3 जीत चाहिए

BGT में ऑस्ट्रेलिया अब तक एक ही मैच जीत सका, लेकिन टीम के पास फाइनल में पहुंचने के ज्यादा मौके बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के 15 मैच में 9 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ से 106 पॉइंट्स हैं। टीम पर 10 पॉइंट्स की पेनल्टी भी लगी, इसलिए उनके 58.89% पॉइंट्स हैं। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में 2 टेस्ट खेलने हैं। उन्हें अपने दम पर क्वालिफाई करने के लिए 60% से ज्यादा पॉइंट्स चाहिए।

जानिए 4 टेस्ट में अलग-अलग नतीजों से ऑस्ट्रेलिया टीम के पॉइंट्स क्या होंगे...

4 जीत: 67.54% पॉइंट्स

3 जीत, 1 ड्रॉ: 64.04% पॉइंट्स

3 जीत, 1 हार: 62.28% पॉइंट्स

2 जीत, 2 ड्रॉ: 60.53% पॉइंट्स, भारत से आगे

2 जीत, 1 ड्रॉ, 1 हार: 58.77% पॉइंट्स, भारत से आगे

2 जीत, 2 हार: 57.02% पॉइंट्स

1 जीत, 3 ड्रॉ: 57.02% पॉइंट्स

1 जीत, 2 ड्रॉ, 1 हार: 55.26% पॉइंट्स

बाकी सभी कंडीशन में ऑस्ट्रेलिया रेस से बाहर हो जाएगा।

एक जीत से बन जाएगा साउथ अफ्रीका का काम

WTC फाइनल की रेस में सबसे आसान काम साउथ अफ्रीका का लग रहा है। साउथ अफ्रीका के 10 मैच में 6 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ 76 पॉइंट्स हैं। उनके 63.33% पॉइंट्स हैं। टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 2 में से एक ही टेस्ट जीतना है, इससे टीम 61.11% पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई कर जाएगी। दोनों मैच जीतने पर टीम के सबसे ज्यादा 69.44% पॉइंट्स हो जाएंगे।

जानिए बाकी नतीजों से टीम के पॉइंट्स पर क्या असर होगा...

1-0 से जीते: 63.89% पॉइंट्स

0-0 से ड्रॉ: 58.33% पॉइंट्स

0-1 से हारे: 55.55% पॉइंट्स

0-2 से हारे: 52.77% पॉइंट्स

श्रीलंका को चाहिए बाकी टीमों का सपोर्ट

श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका में दोनों टेस्ट हारकर अपनी मुश्किलें बढ़ा लीं। अब टीम के 11 टेस्ट में 5 जीत और 6 हार से 60 ही पॉइंट्स हैं। 45.45% पॉइंट्स के साथ टीम पांचवें नंबर पर है, उनके 2 मैच ऑस्ट्रेलिया से बाकी हैं। 2-0 से जीतकर टीम 53.85% पॉइंट्स हासिल करेगी और टॉप-2 में पहुंच सकती है। हालांकि, उसके लिए साउथ अफ्रीका और भारत को अपने ज्यादातर मैच हारने होंगे। अगर श्रीलंका ने एक भी ड्रॉ खेला तो टीम बाहर हो जाएगी।

पाकिस्तान भी पहुंच सकती है फाइनल में

पाकिस्तान के पास भी WTC फाइनल खेलने का छोटा चांस है। टीम के फिलहाल 10 टेस्ट में 4 जीत और 6 हार के बाद 40 पॉइंट्स हैं। उन्हें 8 पॉइंट्स की पेनल्टी भी लगी, इसलिए टीम 31.25% पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर है। टीम के 4 मैच बचे हैं, 2 साउथ अफ्रीका से और 2 वेस्टइंडीज से।

पाकिस्तान अगर चारों मैच जीता, तब उनके 52.38% पॉइंट्स होंगे। यहां भी उन्हें चाहिए कि साउथ अफ्रीका पर 1 पॉइंट की पेनल्टी लगे, तभी टीम उनसे ऊपर पहुंच पाएगी। हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अगर 1-1 मैच भी जीत लिया तो पाकिस्तान की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।

4 टीमें रेस से बाहर

WTC में 9 टीमें हिस्सा लेती हैं। जिम्बाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की सीरीज नहीं खेलतीं। वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। इनमें वेस्टइंडीज इकलौती ऐसी टीम है, जो अपनी आखिरी सीरीज से पहले ही रेस से बाहर हो गई।


...

शिखर धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

टीम इंडिया के ओपनर रहे शिखर धवन ने शनिवार सुबह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

शिखर पहली बार 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल हुए थे। 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने आखिरी वनडे खेला था। उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी।

एक मिनट 17 सेकेंड के वीडियो में सिर्फ बचपन के 2 कोच का नाम लिया

श‍िखर धवन ने एक मिनट 17 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा- नमस्कार! आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे देखने पर केवल यादें ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुन‍िया। मेरी हमेशा से एक ही मंज‍िल थी, इंड‍िया के ल‍िए खेलना। वह पूरा भी हुआ। इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहले मेरी फैम‍िली, मेरे बचपन के कोच तारक स‍िन्हा जी...मदन शर्मा जी, ज‍िनके अंडर में मैंने क्रिकेट सीखी।

टीम इंडिया में खेलने के बाद मुझे आप फैन्स का प्यार मिला। लेकिन वो कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है। बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूं। मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद...

2010 में वनडे, 2013 में टेस्ट टीम में जगह मिली

शिखर ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था। टेस्ट टीम में उन्हें 2013 में जगह मिली। 34 टेस्ट में 40.61 के औसत से धवन ने 2315 रन बनाए। 167 वनडे मैचों में 44.11 के औसत से 7436 रन बनाए। वहीं, 68 टी-20 मैचों में उन्होंने 27.92 के औसत से 1759 रन बनाए हैं।

2024 में पंजाब किंग्स से खेले थे धवन

शिखर IPL में पहले सीजन से जुड़े हैं। संन्यास की घोषणा करते वक्त उन्होंने IPL खेलने या ना खेलने पर कुछ नहीं कहा, जिससे लगता है कि वे IPL खेलाना जारी रख सकते हैं। पहले सीजन 2008 में वे दिल्ली के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहला मैच खेलने उतरे थे। आखिरी मैच 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। इस सीजन में वे इंजरी के कारण कई मैच नहीं खेल पाए।

2012 में शादी, 2023 में तलाक

शिखर धवन ने 2012 में अपने से 10 साल बड़ी तालाकशुदा आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा की पहले से ही दो बेटियां थीं। दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, जो प्यार में बदल गई। 2014 में उनका बेटा जोरावर हुआ।

2021 में शिखर और आयशा अलग हो गए थे। आयशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शिखर से अपने तलाक की बात लिखी थी।

4 अक्टूबर 2023 में दिल्ली के फैमिली कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी। कोर्ट ने माना कि आयशा ने शिखर के साथ मानसिक क्रूरता की। कोर्ट ने तलाक याचिका में धवन के आरोपों को इस आधार पर मंजूरी दी कि आयशा ने या तो इनका विरोध नहीं किया या फिर वे खुद का बचाव करने में विफल रहीं।

2012 में शादी, 2023 में तलाक

शिखर धवन ने 2012 में अपने से 10 साल बड़ी तालाकशुदा आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा की पहले से ही दो बेटियां थीं। दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, जो प्यार में बदल गई। 2014 में उनका बेटा जोरावर हुआ।

2021 में शिखर और आयशा अलग हो गए थे। आयशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में शिखर से अपने तलाक की बात लिखी थी।

4 अक्टूबर 2023 में दिल्ली के फैमिली कोर्ट ने तलाक की मंजूरी दे दी। कोर्ट ने माना कि आयशा ने शिखर के साथ मानसिक क्रूरता की। कोर्ट ने तलाक याचिका में धवन के आरोपों को इस आधार पर मंजूरी दी कि आयशा ने या तो इनका विरोध नहीं किया या फिर वे खुद का बचाव करने में विफल रहीं।


...

अगरकर बोले-फिटनेस की वजह से हार्दिक को टी-20 कप्तानी नहीं

श्रीलंका के दौरे पर जाने से पहले टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने आज यानी सोमवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें अगरकर ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव को इसलिए कप्तान बनाया गया, क्योंकि वह योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं। वे बेस्ट टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं। आप ऐसा कप्तान चाहते हैं जो सभी मैच खेले। हार्दिक पंड्या की फिटनेस उनके लिए एक चुनौती रही है।'

उन्होंने आगे कहा, 'हार्दिक काफी अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय है। चयनकर्ताओं और कोच के लिए उन्हें हर मैच खिलाना मुश्किल हो जाता है। हम ऐसा कप्तान चाहते थे जो सभी मैच खेलने के लिए उपलब्ध हो। सूर्या में सफल होने के लिए सभी आवश्यक गुण हैं।'

27 जुलाई से खेली जाएगी सीरीज

टीम आज दोपहर मुंबई एयरपोर्ट से श्रीलंका के लिए रावण हुई। गंभीर और चीफ सिलेक्टर अगरकर ने श्रीलंका दौरे के लिए 18 जुलाई को भारतीय टीम का ऐलान किया। टीम के ऐलान में सबसे बड़ा फैसला हार्दिक को टी-20 की कप्तानी न देने का रहा है। श्रीलंका में टीम इंडिया 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला पल्लेकेले में 27 जुलाई को शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से कोलंबो में होगी।

रोहित-कोहली खेल सकते हैं वर्ल्ड कप 2027- गंभीर

गंभीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित-विराट ने दिखा दिया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह टी-20 वर्ल्ड कप हो या वनडे वर्ल्ड कप। उन दोनों खिलाड़ियों में अभी बहुत क्रिकेट बचा है। चैंपियंस ट्रॉफी है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज है, फिर अगर फिटनेस अच्छी रही तो 2027 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।'

मेरा-कोहली का रिश्ता TRP के लिए नहीं है- गंभीर

गंभीर ने कहा, 'विराट कोहली के साथ किस तरह का रिश्ता है, यह TRP के लिए नहीं है। फिलहाल, हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, हम 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं। मैंने कई बार कहा है कि हम दोनों मिलकर टीम इंडिया के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और 140 करोड़ लोगों को गौरवान्वित करेंगे।'

जडेजा को वनडे टीम से बाहर नहीं किया गया- अगरकर

अगरकर ने कहा, 'रवींद्र जडेजा को वनडे टीम से बाहर नहीं किया गया है, वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वे टीम की रणनीति का हिस्सा बने रहेंगे। हर खिलाड़ी जो टीम से बाहर होता है, उसे लगता है कि उसके साथ बहुत बुरा हुआ है। कभी-कभी ऐसा ही होता है, सभी को 15 में शामिल करना मुश्किल होता है। एक ही छोटी सी सीरीज में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा दोनों को लेना ठीक नहीं होता।'

भारतीय कोच गंभीर का पहला असाइनमेंट

गौतम गंभीर हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं। बतौर भारतीय कोच गंभीर की यह पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस रही। वहीं बतौर उनका यह पहला असाइनमेंट भी होगा। 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है। द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।

श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका दौरे के लिए वनडे स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।


...

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, ICC को बदलना पड़ सकता है वेन्यू

चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में होनी है। इस इवेंट से पहले ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ये कह दिया था कि भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा, इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयारियों में जुटा हुआ है।

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा और बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू में बदलाव करने को लेकर आईसीसी से बात करेगा।

बीसीसीआई आईसीसी से ये मांग करेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई या श्रीलंका में कराए जाए। हालांकि, भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले को लेकर बीसीसीआई का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी से बड़ी मांग करेगी। ये मांग चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू में बदलाव की होगी। बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन श्रीलंका या दुबई में करवाने को लेकर आईसीसी से बातचीत करेगा।

बता दें कि साल 2008 के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत आईसीसी इवेंट में हुई। पाकिस्तान ने पिछले साल एशिया कप की मेजबानी की थी, लेकिन भारत के पाकिस्तान नहीं जाने की जिद्द के बाद एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने का फैसला लिया गया। भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलें। भारतीय टीम ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने उन्हें पाकिस्तान जाकर एशिया कप खेलने की परमिशन नहीं दी।

8 देशों के बीच खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 2025 में फरवरी-मार्च के महीने में होना है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा। 1996 विश्व कप में भारत और श्रीलंका के साथ मेजबानी के बाद ये पहला मौका है जब बड़े इवेंट में पाकिस्तान को मेजबानी का मौका मिला है।


...

गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच

गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं। BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है।

द्रविड का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।

गंभीर ने डेढ़ महीने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL-2024 का चैंपियन बनाया था। वे इसी साल कोलकाता की फ्रेंचाइजी के मेंटॉर बने थे। इतना ही नहीं, गंभीर ने अपनी मेंटॉरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार 2 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचाया था।

BCCI सेक्रेटरी जय शाह का ट्वीट-

शाह ने X पोस्ट में लिखा- 'मॉडर्न-डे क्रिकेट का विकास तेजी से हुआ है और गंभीर ने इसे बड़े करीब से देखा हैं। गौतम ने अपने करियर में कई कठिनाइयों को पार किया है। उन्होंने अलग-अलग रोल निभाया है। मुझे भरोसा है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आइडियल पर्सन हैं। उनका क्लियर विजन, एक्सपीरियंस उन्हें भारतीय टीम की कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए सक्षम बनाता है।'

इंडिया मेरी पहचान, देश की सेवा करना गर्व की बात: गंभीर

खुद को हेड कोच बनाए जाने के बाद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 'इंडिया मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है। टीम इंडिया में वापसी करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, हालांकि कैप अलग होगी, लेकिन मेरा लक्ष्य वही होगा, जो हमेशा से रहा है...हर भारतीय को गौरवान्वित करना। मैन इन ब्लू के कंधों पर 140 करोड़ भारतीयों के सपने हैं और मैं उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा।'

गंभीर के पास कोचिंग का अनुभव नहीं

गंभीर को इंटरनेशनल या डोमेस्टिक लेवल पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है, वह 2 IPL फ्रेंचाइजी में कोचिंग स्टाफ के इंचार्ज रहे हैं। IPL 2022 और 2023 में वे लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे, वहीं 2024 सीजन में KKR के साथ जुड़े। गंभीर ने LSG में रहते पहले दोनों सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। वहीं, इस सीजन KKR को चैंपियन बनाया।

गंभीर ने बतौर प्लेयर 2 वर्ल्ड कप और 2 IPL जीते

गंभीर बतौर खिलाड़ी 2007 में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा थे। उन्होंने 2011 से 2017 तक सात IPL सीजन के लिए KKR की कप्तानी की और उन्होंने पांच बार प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई किया। बतौर कप्तान उन्होंने साल 2012 और 2014 में दो खिताब जीते।

नवंबर 2021 में हेड कोच बने थे द्रविड़

राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया था। फिर द्रविड़ ने भारत को टी-20 में वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। 29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीता।

द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2023 में एशिया कप भी जीत चुकी है। भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।

2000 के बाद टीम इंडिया के 5वें भारतीय हेड कोच होंगे गंभीर

टीम इंडिया ने साल 2000 के बाद विदेशी हेड कोच अपॉइंट करने को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया था। इस दौरान न्यूजीलैंड के जॉन राइट, ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल, साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर ने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली।

फ्लेचर का कार्यकाल 2015 में खत्म हुआ, उनके बाद भारतीय हेड कोच बनाने का सिलसिला शुरू हुआ। तब से रवि शास्त्री 2 बार, वहीं अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ 1-1 बार कोच पद संभाल चुके हैं। 2007 में लालचंद राजपूत भी टीम के कोच बने थे। अब गंभीर ने कोचिंग पद संभाला है। इस तरह 21वीं सदी में वह टीम इंडिया के 5वें भारतीय कोच बने। उनका कार्यकाल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक रहेगा।




...

ट्रॉफी ले साथ दिल्ली पहुंचे चैंपियन, एयरपोर्ट टीम इंडिया का ग्रैंड वेलकम

टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के गुरुवार को दिल्ली पहुंच गई है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय टीम के खिलाड़ी बारबाडोस से दिल्ली पहुंचे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए खराब मौसम के कारण बारबाडास में फंसे थे. पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक इन खिलाड़ियों को सामवार के दिन न्यूयॉर्क से निकलना था, लेकिन खराब मौसम के कारण खिलाड़ी बारबाडोस में ही फंसे रहे.

इस वक्त दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास फैंस की भाड़ी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, सुरक्षी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. क्रिकेट फैंस के हाथों में तिरंगा है और वह लगातार इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे हैं.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं.

बताते चलें कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया. इस तरह टीम इंडिया ने 17 सालों बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. वहीं, पिछले तकरीबन 11 सालों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने के सूखे को खत्म किया. वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. इससे पहले भारत ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.



...