जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) आज यानि 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर दस्तक दे चुकी हैं. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की भी काफी तारीफ हो रही है. इसी बीच फिल्म से सुहाना के कुछ सीन्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
सुहाना खान ने किया अगस्त्य नंदा के साथ लिपलॉक
‘द आर्चीज’ से सिर्फ सुहाना खान ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी एक्टिंग में डेब्यू किया है. फिल्म में तीनों का ही बेबाक अंदाज देखने को मिला है. जिसे दर्शक भी खासा पसंद कर रहे हैं. वहीं पहली ही फिल्म में शाहरुख खान की लाडली सुहाना अगस्त्य नंदा के साथ लिपलॉक करती हुई दिखाई दी. फिल्म में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
खुशी कपूर ने भी फिल्म में दिए किसिंग सीन
इसके अलावा खुशी कपूर भी पहली ही फिल्म से सिनेमा पर छाने लगी है. फिल्म में उन्होंने अगस्त्य नंदा की बेस्टी का किरदार निभाया है. जो उनकी पसंद भी करती हैं. फिल्म में आपको सिर्फ सुहाना के नहीं बल्कि खुशी कपूर के साथ भी अगस्त्य नंदा के किसिंग सीन देखने को मिलेंगे. इस सीन्स की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं.
बता दें कि इस फिल्म में स्टार किड्स सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, ख़ुशी कपूर के अलावा अदिति सहगल, युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा और वेदांग रैना ने भी डेब्यू किया है. फिल्म के प्रीमियर में इनको स्पॉट करने के लिए अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, ऐश्वर्या राय जैसी कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं.