ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव', देश से विदेश तक मिल चुका है स्टैंडिंग ओवेशन

'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' फिल्म आज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को जिसने भी देखा उसने तारीफ की और स्टार रेटिंग भी अच्छी मिली. रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' को हर जगह स्टैंडिंग ओवशन भी मिला. 

किस ओटीटी पर देखें 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव'

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने आज ही इसके स्ट्रीमिंग की अनाउंसमेंट की है. 25 अप्रैल यानि आज से 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' फिल्म को इंडिया सहित 240 देशो में प्राइम वीडियो पर देखा सकता है.

'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा जैसे बेहतरीन कलाकार लीड रोल में हैं. 

'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' की कहानी

'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' फिल्म मालेगांव के एक शौकिया फिल्ममेकर नासिर शेख की जिंदगी पर आधारित है. मालेगांव के लोग अपनी रोजमर्रा की मुश्किलों से राहत पाने के लिए बॉलीवुड सिनेमा का सहारा लेते हैं. ऐसे में नासिर तय करता है कि वो मालेगांव के लोगों के लिए एक फिल्म बनाएगा. वो अपने दोस्तों को लेकर अपना सपना सच करने निकल पड़ता है. ये फिल्म न सिर्फ फिल्म बनाने की जद्दोजहद को दिखाती है, बल्कि दोस्ती की खूबसूरती को भी बखूबी बयां करती है.

इस फिल्म को 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. साथ ही, 36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में यंग सिनेस्ट्स अवॉर्ड कैटेगरी में स्पेशल मेंशन से नवाजा गया.  इसके अलावा, फिल्म को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित पहले नेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट फिल्म का सम्मान भी मिला.

यह अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज़ की ओरिजिनल फिल्म है, जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म के निर्माता हैं रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती है. फिल्म की कहानी को वरुण ग्रोवर ने लिखा है. 


...

भारत को मिलने वाला है शक्तिशाली Rafale-M विमान; फ्रांस से हो गई डील साइ

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते लगातार बिगड़ रहे हैं। ऐसे में भारत रक्षा के क्षेत्र में खुद को मजबूत करने में जुटा है। इसी कड़ी में भारत और फ्रांस के बीच ऐतिहासिक राफेल डील साइन हो चुकी है। इस समझौते के तहत भारत, फ्रांस से 26 राफेल मरीन विमान खरीदेगा, जिसमें 22 सिंगल सीटर विमान और 4 डबल सीटर विमान शामिल होंगे।

भारत और फ्रांस के रक्षा मंत्रियों के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हथियारों के खरीद के मामले में यह भारत की फ्रांस के साथ अब तक की सबसे बड़ी डील है, जिसकी कीमत लगभग 63,000 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

कैसे साइन हुआ समझौता?

पहले इस सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नु को रविवार को भारत आना था, लेकिन निजी कारणों से उनकी यात्रा रद कर दी गई है। हालांकि, वह अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ वार्ता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। नई दिल्ली में हुए इस समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ भी उपस्थित रहे।

INS विक्रांत पर होंगे तैनात

राफेल मरीन विमानों को INS विक्रांत पर तैनात किया जाएगा। फ्रांस की विमान कंपनी दसॉ एविएशन भारत की जरूरत के हिसाब से इन विमानों में कुछ बदलाव करेगी। इसमें एंटी शिप स्ट्राइक, 10 घंटे तक फ्लाइट रिकॉर्ड करने और न्यूक्लियर हथियार लॉन्च करने जैसे फीचर मौजूद रहेंगे।

कब तक होगी डिलीवरी?

भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल-एम विमानों की डील साइन हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन विमानों की डिलीवरी 2028-29 में शुरू हो सकती है। वहीं 2031-32 तक फ्रांस सारे विमान भारत पहुंचा सकता है।

राफेल से ज्यादा एडवांस है राफेल-एम

भारत और फ्रांस पहले भी 36 राफेल जेट की डील कर चुके हैं। यह डील 2016 में 58,000 करोड़ रुपए में साइन हुई थी। फ्रांस ने 2022 तक सारे राफेल विमान भारत भेज दिए थे। इन राफेल विमानों को अंबाला और हाशिनारा एयरबेस से संचालित किया जाता है। हालांकि, राफेल मरीन विमान के फीचर राफेल विमान से बेहद एडवांस हैं।


...

भारत के एक्शन से घबराया पाक, शहबाज सरकार ने आज बुलाई CCI की बैठक, सिंधु जल समझौते पर होगी चर्चा

 भारत के पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिए जाने के बाद से पाकिस्तान घबराया हुआ है। सिंधु जल समझौते रोक लगाने के बाद से पाकिस्तान को सूखे का डर सता रहा है। इस बीच पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज सीसीआई की बैठक बुलाई है। सिंध सरकार के अनुरोध पर पाकिस्तान में प्रधानमंत्री ने आज सीसीआई की बैठक बुलाई है।

सिंध के वरिष्ठ मंत्री शरजील इनाम मेमन ने इसकी जानकारी दी है यह बैठक पहले 2 मई को होनी थी, लेकिन सिंध सरकार के अनुरोध पर इसे आज ही किया जा रहा दिया गया है। शरजील इनाम ने आगे बताया कि नहर परियोजनाओं के मुख्य मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और इस मामले पर आज निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

समर्थन वापस लेने का दिया अल्टीमेटम

जियो न्यूज के कार्यक्रम 'जियो पाकिस्तान' में बोलते हुए मेमन ने सिंध में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के प्रभाव पर प्रकाश डाला, जिसके कारण पूरे प्रांत में यातायात में भारी व्यवधान उत्पन्न हुआ है और व्यापार प्रभावित हुआ है।

उधर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का कहना है कि आगामी कॉउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट (CCI) की बैठक में अगर नहर का मसला हल नहीं हुआ तो PPP अपना समर्थन वापस ले लेगी।

पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान

शरजील इनाम ने आगे कहा, 'माल का परिवहन बंद हो गया था, जिससे व्यापार और किसानों दोनों को नुकसान हुआ, क्योंकि माल को अन्य प्रांतों में नहीं ले जाया जा सका।'

हालांकि कई संगठनों ने कहा कि वे CCI की बैठक में निर्णय होने तक अपना विरोध प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे, मेमन ने उनकी अपील पर विचार करने और बैठक को आज लिए संघीय सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत में विश्वास करती है और उम्मीद है कि CCI की बैठक के निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हो जाएगा।

सिंधु नदी पर 6 नहरें बनाने का प्रस्ताव

दरअसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत ने सिंधु नदी पर 6 नहरें बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिससे नदी का पानी पंजाब के किसानों को मिल सके। वहीं सिंध प्रांत इसके सख्त खिलाफ है। PPP भी सिंध के लोगों के समर्थन में उतर आई है। PPP का कहना है कि अगर पंजाब में नदी पर नहर बनी तो सिंध में पानी की कमी हो जाएगी। 


...

बिहार में बदलेगा मौसम, बारिश के साथ चलेगी तेज आंधी; कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

रविवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री से लुढ़ककर 35 पर पहुंच गया। एक दिन में पांच डिग्री की गिरावट होने से लोगों को तपती धूप से राहत मिली। सुबह से शाम तक धूप को बादल ढके रखा। दिन में ही कहीं-कहीं अंधेरे जैसी स्थिति होती रही।

हालांकि, बीच-बीच में हवा की गति कम होने से उमस होती रही, फिर हवा चलते ही मौसम राहत देने वाला रहा। सोमवार को भी मौसम सुहाना रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, शहर और आसपास के क्षेत्रों में कभी भी वर्षा हो सकती है। मौसम में गर्मी और कम होने की उमीद है। तेज हवा के साथ बादल गरजने की संभावना है। इससे भगलपुर सहित बिहार के अन्य जिलों में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी लोगों को राहत मिली है।

बिहार मौसम सेवा ने किया अलर्ट जारी

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने बिहार के कई जिलों में तेज आंधी और भारी वर्षा को लेकर दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। भागलपुर और मुंगेर जिला को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। दोनों जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ वर्षा और वज्रपात की संभावना है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

तेज आंधी और भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट में दरभंगा, पूर्णिया, सहरसा और बेगूसराय शामिल हैं।

इन जिलों के लिए रेड अलर्ट

रेड अलर्ट में पटना, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, बांका, जमुई, गया, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, खगड़िया, लखीसराय, नवादा, समस्तीपुर, शेखपुरा, वैशाली और सारण शामिल हैं। इन जिलों में तेज रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात के साथ जोरदार वर्षा होने की संभावना है।

पांच डिग्री गिरा पारा

बिहार कृषि विश्वविद्यालय की मौसम विज्ञानी डॉ. नेहा पारीक ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान पांच डिग्री गिरते हुए 40.1 डिग्री सेल्सियस से 34.9 डिग्री सेल्सियस , न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

78 प्रतिशत आद्रता के साथ महज 5.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वा हवा चल रही है। सोमवार को जिले में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम सुहाना बना रहेगा।


...

पहले आर्मी चीफ, फिर पीएम मोदी से मिले राजनाथ सिंह, पहलगाम हमले पर दोपहर 3 बजे संसदीय समिति की होगी बैठक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करने पहुंचे। रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी से लंबी बातचीत की। पीएम मोदी के आवास पर 40 मिनट तक चली बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल थे।

राजनाथ सिंह ने पीएम को ताजा हालात के बारे में अपडेट दिया है। इस बीच खबर आ रही है कि रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की भी आज दोपहर 3 बजे बैठक होगी।

पहलगाम में चल रहे ऑपरेशन के बारे में दी जानकारी

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब एक दिन पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान का मुकाबला करने के लिए लिए गए प्रमुख निर्णयों के बारे में जानकारी दी थी। बताया जा रहा है 3 बजे की बैठक में पहलगाम हमले को लेकर चर्चा होगी। इस दौरान बैठक में कई नेता भी मौजूद होंगे।

दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत

इस मुलाकातों से अटकलें तेज हो गई है कि भारत जल्द ही पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कदम उठा सकता है। आज की बैठक पहलगाम आतंकी हमले पर संसद परिसर में आयोजित सर्वदलीय बैठक के तीन दिन बाद हुई है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री ने की थी।

पहलगाम अटैक के बाद हुई  बैठक

22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे बैसरन मैदान में हुई। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद से इस क्षेत्र में सबसे घातक हमलों में से एक था, जिसमें 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शहीद हो गए थे।

घटना के बाद, 23 अप्रैल से एनआईए की टीमें घटनास्थल पर तैनात हैं और सबूतों की तलाश तेज कर दी है।


...

Virat Kohli ने बीच मैच KL Rahul को चिढ़ाया, आरसीबी की जीत के बाद VIDEO तेजी से हुआ वायरल

10 अप्रैल को केएल राहुल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली के लिए जो काम किया था, वहीं काम दिल्ली के 'लोकल ब्वॉय' विराट कोहली (51) ने रविवार को आरसीबी के लिए किया।

केएल राहुल ने जिस तरह अपने होम ग्राउंड में मैच जिताऊ पारी खेलकर बताया था कि यह मैदान उनका घर है। ठीक वैसे ही रविवार को जब विराट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उतरे तो अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने भी बताया कि यह उनका घरेलू मैदान है।

दिल्ली ने आरसीबी के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच में मिली जीत के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के सामने उनके अंदाज में जश्न मनाया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Virat ने केएल राहुल का उड़ाया मजाक!

दरअसल, रविवार को आरसीबी ने दिल्ली को उनके घर में 6 विकेट से मात दी। इस मैच में आरसीबी की जीत के रियल हीरो विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या रहे, जिनके बीच 119 रन की साझेदारी हुई। विराट ने मैच में 47 गेंद में 51 रन बनाए, जबकि क्रुणाल ने 47 गेंद में नाबाद 73 रन की पारी खेली।

इस मैच में मिले 163 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। मैच में मिली जीत से ज्यादा विराट कोहली ने जिस तरह से केएल राहुल के सामने उनके अंदाज में जश्न मनाया, उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा रहा है कि किंग कोहली ने केएल राहुल के 'कांतारा' सेलिब्रेशन पर चुटकी ली और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और हंसी मजाक किया। 

Kohli और KL Rahul की हुई लड़ाई?

आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में टॉस हारकर दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में आरसीबी की टीम की शुरुआत खराब रही। 26 रन पर आरसीबी ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।

पारी के 8वें ओवर में केएल राहुल और विराट कोहली के बीच में बीच मैदान किसी बात को लेकर बहस हुई। कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने भी इसका जिक्र किया। तब आरसीबी को 115 रन की जरूरत थी। इस ओवर की दूसरी गेंद के बाद कोहली केएल के पास गए और दोनों के बीच बहस हुई। 

आकाश ने कहा कि जरूर कोहली किसी बात से नाखुश है, जबकि ऐसा लगा राहुल उन्हें सफाई दे रहे हैं। फैंस को कोहली की ये हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने ट्रोल कर दिया। हालांकि, इसका स्पष्ट नहीं पता चला है कि क्यों विराट और केएल के बीच गरमागरमी हुई।


...

'केसरी 2' को मात देकर घातक बने सनी देओल, 100 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

 'गदर 2' के बाद सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने 'ढाई किलो के हाथ' का दम दिखा रहे हैं। फिल्म 'जाट' को रिलीज हुए आज 18 दिन हो चुके हैं। सिनेमाघरों में उनका एक्शन अवतार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

खास बात यह भी है कि इस फिल्म के जरिए सनी ने पहली बार किसी साउथ डायरेक्टर के साथ काम किया है। इसका फायदा भी दिख रहा है, क्योंकि साउथ इंडिया में भी मूवी को भरपूर प्यार मिल रहा है।

18वें दिन फिल्म ने फिर पकड़ी रफ्तार

सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म 'जाट' ने शुरुआत में शानदार ओपनिंग ली थी। फिर धीरे-धीरे कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन हाल ही में फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ ली। बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग साइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अब तक कुल 111.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि फिल्म को 100 करोड़ क्लब में पहुंचने में वक्त जरूर लगा, मगर सनी के फैंस के दिलों में 'जाट' ने अपनी मजबूत जगह बना ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी अब 'जाट 2' पर भी काम शुरू करने वाले हैं।

क्या है फिल्म 'जाट' की कहानी?

'जाट' एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसकी कहानी राणातुंगा (रणदीप हुड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है। राणातुंगा श्रीलंका से भागकर भारत आता है और यहां जमीनों पर कब्जे के लिए हिंसा फैलाता है। इसी बीच एंट्री होती है सनी देओल की, जो अपने पुराने फॉर्म में लौटते हैं। फिल्म में उन्होंने अपने क्लासिक डायलॉग्स और 'ढाई किलो का हाथ' वाली फेमस स्टाइल को फिर से जिंदा किया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

बॉर्डर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं सनी

सनी देओल ने हाल ही में जानकारी दी थी कि वो 'बॉर्डर 2' की शूटिंग के लिए देहरादून में मौजूद हैं। इसके अलावा उनके खाते में आमिर खान की प्रोडक्शन फिल्म 'लाहौर 1947' भी है, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा और शबाना आजमी नजर आएंगी।

साथ ही चर्चा है कि सनी प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'फौजी' में कैमियो करते दिख सकते हैं। वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार सनी 'अखंड 2' का भी हिस्सा बन सकते हैं, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अगर ये खबरें सही निकलीं, तो फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।


...

NCR से जयपुर जाने वालों के लिए अच्छी खबर, गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से शुरू हुई सीधी फ्लाइट

जयपुर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से आज सोमवार (28 अप्रैल) से जयपुर के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है। वहीं, एक मई से पटना व वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी। हिंडन हवाई अड्डे से सुबह 7:30 बजे विमान ने उड़ान भरी और सुबह 8:40 बजे जयपुर पहुंचा।

वहीं, जयपुर से सुबह 9:25 बजे से विमान ने उड़ान भरी और 10:35 बजे फ्लाइट हिंडन हवाई अड्डे पहुंची। सप्ताह में चार दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस कंपनी की फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को उड़ान भरेगी।

गाजियाबद से किन शहरों के लिए है फ्लाइट सेवा

एयरपोर्ट से अभी तक हिंडन हवाई अड्डे से चेन्नई, नांदेड़, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना, भठिंडा, किशनगढ़, कोलकाता, जम्मू, गोवा, भुवनेश्वर, बंगलुरू समेत कुल 12 शहरों के लिए उड़ान शुरू है। हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि एक मई से हिंडन एयरपोर्ट से कुल 15 शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी।

हिंडन अपार संभावनाओं वाला एयरपोर्ट- शाहनवाज हुसैन

जयपुर से हिंडन पहुंची पहली उड़ान में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन जयपुर से गाजियाबाद पहुंचे। यहां से वह सड़क मार्ग के जरिए दिल्ली की ओर रवाना हो गए। उन्होंने जयपुर से फ्लाइट शुरू होने की लोगों को शुभकामनाएं दी। साथ ही पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की।

हिंडन एयरपोर्ट से 28 अप्रैल सोमवार को जयपुर से आयी पहली फ्लाइट में यात्रियों के साथ पहुंचने पर बोर्डिंग पास दिखाते भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हिंडन अपार संभावनाओं वाला एयरपोर्ट है। यह अच्छी बात है कि यहां से नए-नए शहरों के लिए उड़ान शुरू हो रही है। पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से धर्म पूछकर और कलमा पढ़वाकर लोगों को मारा गया, वह हिंदू-मुस्लिम को अलग-अलग करने की साजिश थी। मगर इस हमले के बाद जिस तरह पूरा देश आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हुआ है, उससे साफ हो गया है कि आतंकियों के मंसूबे नाकाम हो गए हैं।


...

भारत में डॉन समेत 16 बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन, सरकार ने BBC को भी दी चेतावनी

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार कड़े एक्शन ले रही है। अब मोदी सरकार ने एक और कड़ा फैसला लिया है। अब केंद्र ने पाकिस्तान के कई बड़े यूट्यूब चैनल बैन कर दिए हैं। 

गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर सरकार ने भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ झूठे, भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए ये फैसला लिया है। डॉन न्यूज, समा टीवी, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी की तरफ से दी गई है।

सरकार ने क्यों उठाया ये कदम?

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ कथित तौर पर भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री के साथ-साथ झूठे और भ्रामक बयान प्रसारित करने के लिए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है।  सरकार ने पहलगाम त्रासदी पर अपनी रिपोर्टिंग में आतंकवादियों को "उग्रवादी" कहने पर बीबीसी को एक चेतावनी भी जारी की है।

पाकिस्तान के इन यूट्यूब चैनलों पर लगा बैन

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए कई फैसले

पहलगा अटैक के बाद से भारत पाकिस्तान के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक में भारत ने सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला लिया था।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत ने सिंधु जल समझौते को फिलहाल रोकने का निर्णय लिया है। यह कदम भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ते तनाव के मद्देनजर उठाया गया है।

48 घंटे में भारत छोड़ने का निर्देश

इसके साथ ही, सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क के तहत जारी किए गए सभी वीजा छूट रद करने का फैसला भी किया है। इसके अलावा भारत में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया है।

पहलगाम में 26 मासूमों ने गंवाई जान

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों ने अपनी जान गवां दी। इसके बाद से पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इसके बाद से भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी रणनीतियों को कड़ा कर दिया है।


...

धनबाद में वासेपुर समेत आधा दर्जन जगहों पर ATS की ताबड़तोड़ छापेमारी, 4 को हिरासत में लिया, AK-47 की तलाश जारी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला और 28 लोगों की मौत की घटना के बाद शनिवार को झारखंड एटीएस ने धनबाद के वासेपुर, पांडरपाला, आजाद नगर, अमन सोसाइटी और भूली के ए ब्लॉक में छापामारी की है।

इस दौरान तीन युवक और एक युवती को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा लैपटॉप, स्मार्टफोन, डायरी और कई अन्य सामान भी जब्त किया है। मामला जेहादी विचारधारा फैलाने समेत अन्य देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने से जुड़ा हुआ है।

एटीएस की टीम ने सुबह छह बजे वासेपुर के शमशेर नगर से गोविंदपुर की एक महिला शबनम को हिरासत में लिया है। वहीं, आजाद नगर से आयान जावेद और पांडरपाला से यूसुफ और कौशर को हिरासत में लिया है। इनके पास से लैपटॉप, स्मार्टफोन, डायरी भी जब्त हुई है।

एक-47 खोज रही एटीएस 

छापामारी को पहुंची एटीएस टीम एके-47 की तलाश भी कर रही है। इसको लेकर भूली ए ब्लॉक में रहने वाले हारून राशिद उर्फ गुड्डू के घर मे छापामारी की गई। यहां से एक पेन ड्राइव भी जब्त किया गया है।

भूली ओपी और बैंक मोड़ थाना को छोड़ जिले भर की पुलिस मौजूद 

इस छापामारी में एटीएस के साथ जगुआर के जवानों के अलावा धनबाद थाना, बरवाअड्डा, केंदुआडीह, पुटकी, तेतुलमारी थाना की पुलिस साथ में थी। इसके अलावा एसडीपीओ सिंदरी और डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम भी शामिल थे।


...