BB-18 में एंट्री से पहले भास्कर से बोले करणवीर मेहरा

एक्टर करणवीर मेहरा ने हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 14' का खिताब जीता है। अब वह 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए हैं। करणवीर का कहना है कि अपने इस नए सफर को लेकर वह थोड़े घबराए हुए हैं।

मम्मी ने कहा: परिवार की इज्जत तुम्हारे हाथ में है

BB-18 में एंट्री से पहले भास्कर से बोले करणवीर मेहरा, करणवीर ने कहा, 'सच कहूं तो मैं बहुत डरा हुआ हूं। हाल ही में एक ट्रॉफी जीतने के बाद, यह एक बड़ा मौका है। 'बिग बॉस' बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। अगर मैं यहां फेल हो गया, तो मुझे बहुत बुरा लगेगा। इसीलिए, मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। मेरी मम्मी ने भी कहा है कि परिवार की इज्जत तुम्हारे हाथ में है, खुद को पागल मत बनाकर आना। यह शो काफी अलग है। 'खतरों के खिलाड़ी' एक एड्वेंचर शो था, जबकि 'बिग बॉस' का फॉर्मेट पूरी तरह से अलग है। यह एक नया अनुभव होगा।'

मैं एक स्ट्रेट फॉरवर्ड इंसान हूं

'बिग बॉस' में शामिल होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं एक बहुत ही स्ट्रेट फॉरवर्ड इंसान हूं। कोशिश हमेशा यही रहेगी कि मैं ईमानदारी से खेलूं। हां, शो में काफी ड्रामा और कंट्रोवर्सी होगी, इसलिए मुझे अपने गेम को अच्छे से समझना होगा। मुझे लगता है कि मेरे अंदर जो खेल होगा, वही मेरी असली पहचान बनेगा। मैं अपने असली इमोशंस के साथ खेलूंगा।'

एग्रेसिव भी हो सकता हूं, लेकिन...

उन्होंने आगे कहा, 'दरअसल, मेरी जिंदगी में ऐसी कोई बात नहीं है, जो छुपाने लायक हो। हां, मैं एग्रेसिव भी हो सकता हूं, लेकिन मेरी कोशिश रहेंगी कि मैं हाथ उठाने से बचूं। पुराने अनुभव से मैंने यही सीखा है कि जिंदगी में हमेशा काबू में रहना चाहिए।'

सलमान खान का बचपन से बड़ा फैन रहा हूं

इस शो में सलमान खान होस्ट के रूप में होंगे और सप्ताह में एक बार प्रतियोगियों के साथ बातचीत करेंगे। करणवीर के लिए यह एक सपने जैसा है। उन्होंने कहा, 'मैं सलमान खान का बचपन से बड़ा फैन रहा हूं। मेरे हॉस्टल में उनके पोस्टर लगे थे, और मैं उनके हर शो और फिल्म का बड़ा फैन रहा हूं। मुझे याद है कि जब मैंने पहली बार उनकी फिल्म देखी थी, तो मुझे बहुत प्रेरणा मिली थी। इस बार उनके साथ काम करने का मौका मिलने पर, मैं अपनी खुशी को बयां नहीं कर सकता।'


...

प्रीति जिंटा का 16 साल का इंतजार खत्म, मिल गई पहली ट्रॉफी

जब से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत हुई है तब से प्रीति जिंटा को ट्रॉफी का इंतजार है। उनकी टीम पंजाब किंग्स (जो पहले किंग्स इलेवन पंजाब थी) एक बार साल 2014 में आईपीएल फाइनल खेली थी लेकिन जीत नहीं सकी थी। हालांकि, अब प्रीति का 16 साल का ट्रॉफी का इंतजार खत्म हो गया है। नहीं, नहीं पंजाब ने प्रीति को कोई ट्रॉफी नहीं दिलाई है, लेकिन सेंट लूसिया किंग्स ने उनका इतंजार खत्म कर दिया है।

सेंट लूसिया किंग्स ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2024 के फाइनल में गयाना अमेजन वॉरियर्स को मात देकर खिताब अपने नाम किया। ये टीम पहली बार सीपीएल का खिताब जीती है और इस जीत ने प्रीति जिंटा के इंतजार को भी खत्म कर दिया।

प्रीति और सेंट लूसिया का नाता

दरअसल, पंजाब किंग्स की तरह की सेंट लूसिया किंग्स की मालकिन भी प्रीति जिंटा हैं। ये टीम भी उनकी है और इस टीम ने भी अपनी पहली ट्रॉफी जीती है और इसी के साथ प्रीति का साल 2008 से टी20 लीग की ट्रॉफी जीतने का जो सपना था वो सेंट लूसिया ने पूरा कर दिया। 16 साल बाद प्रीति को झोली में ट्रॉफी आई है।

पंजाब को चाहिए जीत

बेशक सेंट लूसिया ने खिताब जीत प्रीति के सपने को पूरा कर दिया हो, लेकिन बॉलीवुड की ये दिग्गज अभिनेत्री को इससे ज्यादा खुशी तब मिलेगी जब उनकी पंजाब किंग्स आईपीएल का खिताब अपने नाम करेगी। पंजाब के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना भी मुश्किल होता है। आईपीएल-2025 के लिए टीम ने रिकी पोंटिंग को को नियुक्त किया है। देखना होगा कि क्या वह अपने कोच रहते पंजाब को पहला खिताब दिला पाते हैं या नहीं।


...

'गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप कर ले,' थिएटर्स में Singham Again के इन डायलॉग्स पर जमकर बजेंगी सीटियां

निर्देशक रोहिट शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म सिंघम अगेन का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। लंबे वक्त से फैंस इस मूवी और इसके ट्रेलर को लेकर इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब उनको पुलिस की वर्दी में अजय देवगन (Ajay Devgn) की ताबड़तोड़ री-एंट्री देखने को मिल गई है।

करीब 5 मिनट का फिल्म का ट्रेलर अपने आप में बेहद खास है। लेकिन इससे कई गुना जो डायलॉग्स ट्रेलर में दिखाए गए हैं, वो आपका ध्यान खींच लेंगे। आइए एक नजर सिंघम अगेन के उन संवादों (Singham Again Dialogues) पर डालते हैं, जिन पर सिनेमाघरों में सीटियां बजना तय हैं। 

सिंघम अगेन के बेहतरीन डायलॉग्स

तेरे इस दुनिया में आने की वजह एक औरत थी और तेरे इस दुनिया से जाने की वजह भी एक औरत बनेगी- दीपिका पादुकोण

मैं सिंघम नहीं लेडी सिंघम है रे- दीपिका पादुकोण

तेरी रामायण का रावण हूं मैं- अर्जुन कपूर

अगर अपनी के लिए नहीं आया मैं, तो सिंघम असली मराठा नहीं- अजय देवगन

ये कलयुग है कलयुग अवनी, इस बार रावण ही जीतेगा- अर्जुुन कपूर

सच्चाई की जीत किसी युग की मोहताज नहीं होती- करीना कपूर

अख्की पब्लिक को मालूम है कौन-कौन आने वाला है, तेरे को नहीं मालूम- रणवीर सिंह

तेरे सामने जो खड़ा है, वो महात्मा गांधी का आदर जरूर करता है, लेकिन पूजता छत्रपति शिवाजी महाराज को है- अजय देवगन

कब रिलीज होगी सिंघम अगेन

इस तरह से 4 मिनट 58 सेकंड के इस ट्रेलर में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स मौजूद हैं। अब जरा सोचिए जब पूरी फिल्म रिलीज होगी तो उसमें और कितने बेहतरीन संवाद देखने को मिलेंगे। बता दें कि दिवाली पर सिंघम अगेन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 


...

Coldplay या Diljit Dosanjh न सही, दिल्ली से मुंबई तक होने वाले हैं इतने कॉन्सर्ट, मशहूर सिंगर्स जमाएंगे महफिल

देश में यूथ के बीच कॉन्सर्ट के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और ब्रिटिश रॉक बैंड कॉल्डप्ले (Coldplay) की टिकट्स घंटे भर में सोल्ड आउट हो गईं। जिन्हें टिकट्स मिली हैं, वे कॉन्सर्ट का हिस्सा बनने के लिए बेताबी से दिन गिन रहे हैं और जिन्हें टिकट्स नहीं मिली, वे उदास हैं और पूरी जद्दोजहद से टिकट्स बुक करने की कोशिश में लग गए हैं।

खैर, अगर आपसे बाई चांस दिलजीत दोसांझ या फिर कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट मिस हो जाता है तो आपको फिक्र करने की जरा भी जरूरत नहीं है। दरअसल, 6 महीने के अंदर देश में ढेर सारे इंटरनेशनल सिंगर्स के कॉन्सर्ट होने जा रहे हैं। भारतीय सिंगर्स से लेकर इंटरनेशनल सिंगर्स तक, वह जल्द ही देश के कोने-कोने में अपनी आवाज का जादू चलाएंगे। चलिए आपको अपकमिंग म्यूजिक इवेंट्स (Upcoming Music Events In India) की लिस्ट दिखाते हैं।

Karan Aujla Concert India

कैनेडियन-पंजाबी सिंगर-रैपर करण औजला पूरे एक महीने देश भर में अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंगे। उनका म्यूजिक कॉन्सर्ट 7 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक होने वाला है। यह चंडीगढ़, बंगलुरु, नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और जयपुर में होस्ट हो रहा है।

AP Dhillon Concert India

द ब्राउनप्रिंट के नाम एपी ढिल्लों का भी एक जबरदस्त कॉन्सर्ट होने जा हा है। उनका कॉन्सर्ट करण औजला के म्यूजिक इवेंट के साथ ही शुरू होगा। एपी ढिल्लों 7 दिसंबर से 21 दिसंबर तक मुंबई, नई दिल्ली और चंडीगढ़ के म्यूजिक इवेंट में चार-चांद लगाएंगे।

Sonu Nigam Concert India

अपनी आवाज के दम पर दुनियाभर में पहचान हासिल करने वाले सोनू निगम का भी म्यूजिक शो होने वाला है और वो भी लाइव। वह 11 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली में लाइव परफॉर्म करेंगे।

Guru Randhawa Concert India

गुरु रंधावा का भी इंडिया टूर होने वाला है। उनके कॉन्सर्ट का नाम मून राईज इंडियन टूर 2024 है, जो इंदौर, पटना, जयपुर, लखनऊ, नई दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, नासिक, रायपुर और देहरादून में होगा। यह टूर 19 अक्टूबर से 21 दिसंबर तक चलने वाला है।

Lollapalooza India 2025

इस साल मार्च महीने में दुनिया के सबसे महंगे और बड़े म्यूजिक फेस्टिवल में से एक लोलपालूजा इंडिया में कई बड़े स्टार्स परफॉर्म करने वाले हैं। अमेरिकन पंक रॉक बैंड ग्रीन डे, शॉन मेंडेस, हनुमानकाइंड, लुइस टॉमलिंसन, जेड और जॉन समिट जैसे सिंगिंग सेंसेशन 8 से 9 मार्च तक म्यूजिक इवेंट में धमाल मचाएंगे।

Bryan Jdams Concert India

कैनेडियन सिंगर ब्रायन एडम्स इंडिया टूर पर आ रहे हैं। उनके इवेंट का नाम सो हैप्पी इट हर्ट्स टूर 2024 है। यह 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक कोलकाता, शिलॉन्ग, बंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर और मुंबई में होस्ट होगा।

Dua Lipa Concert India

29 साल की ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा भी भारत में अपनी आवाज का जादू दूसरी बार दिखाने जा रही हैं। वह जेमैटो फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट का हिस्सा हैं। उनका कॉन्सर्ट इसी साल 30 नवंबर को मुंबई में होगा।

Cigarettes After Sex Concert In India

एक्सेस इंडिया टूर 2025 नाम से सिगरेट्स आफ्टर सेक्स कॉन्सर्ट का आयोजन भारत में होने जा रहा है। यह बैंड 24 जनवरी से 28 जनवरी तक गुड़गांव, मुंबई और बंगलुरु जैसे शहरों में रंग जमाएगा।

मालूम हो कि कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट अगले साल 18, 19 और 21 जनवरी को दे श में परफॉर्म करेंगे। वहीं, दिलजीत दोसांज का दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 26 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक देश के 10 शहरों में होगा जिसमें दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, इंदौर, चंडीगढ़, गुवाहाटी जैसे शहर शामिल हैं।


...

भागलपुर में एक और पुल हुआ ध्वस्त

भागलपुर के पीरपैंती बाजार से बाखरपुर होते हुए बाबुपुर तक पथ निर्माण विभाग की सड़क पर चौखंडी के समीप जर्जर क्षतिग्रस्त पुल धवस्त हो गया है। विभाग ने जर्जर और नीचे से उसके पिलर के क्षतिग्रस्त को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर करीब चार माह पूर्व ही बड़ी छोटी सभी वाहनों तथा लोगो के आवागमन पर रोक लगा दिया था।

गुरुवार को हो रहे मूसलाधार बारिश के दौरान हुआ ध्वस्त। यह पुल करीब 18 वर्ष पूर्व पंचायत समिति से बना हुआ था। काफी दिनों से जर्जर था।


...

सिंगिंग रियलिटी शो में सचेत-परंपरा बने मेंटर्स

सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' का नया सीजन शुरू हो चुका है। शो में म्यूजिक कंपोजर-सिंगर जोड़ी सचेत और परंपरा बतौर मेंटर्स शामिल हुए हैं। हाल ही में दोनों ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान अपने अनुभव शेयर किए।

'सा रे गा मा पा' का हिस्सा बनकर आपको किस तरह की प्रेरणा मिली है?

परंपरा: मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश और मोटिवेटेड महसूस कर रहा हूं। यह केवल हमारे लिए नहीं, बल्कि सभी कंटेस्टेंट्स के लिए भी एक शानदार अनुभव है। 'सा रे गा मा पा' एक खास शो है, जो संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान रखता है। मैंने इसे अपने बचपन से देखा है और हमेशा से इसका हिस्सा बनना चाहता था। जब हमें इस शो का मौका मिला है, तो यह हमारे लिए एक सुनहरा अवसर है। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जहां हम अपने सपनों को सच करने का एक और कदम बढ़ा रहे हैं।

रियलिटी शो टैलेंट्स के लिए कितना मायने रखता है?

सचेत: रियलिटी शो टैलेंट के लिए बहुत जरूरी हैं। जब कंटेस्टेंट इस शो में आते हैं, तो वे केवल अपने गाने नहीं गाते, बल्कि अपनी प्रतिभा को निखारने और सुधारने का मौका भी पाते हैं। हर दिन जो वे यहां बिताते हैं, वह उनके लिए सीखने और अपने कौशल को बढ़ाने का एक अनमोल अवसर होता है। इस दौरान उन्हें जो भी फीडबैक मिलता है, वह उनकी जर्नी को और भी आसान बनाता है।

क्या आप लोगों को इंडस्ट्री में किसी तरह का चैलेंज का सामना करना पड़ा है?

परंपरा: हां, मुझे लगता है कि सबसे बड़ा चैलेंज यह था कि हमें अपनी ओरिजिनलिटी कैसे ढूंढनी है। जब हम शुरुआत कर रहे थे, तो हमें यह समझना था कि अगर हम सच में ओरिजिनल हैं, तो हमें जल्दी से नोटिस किया जाएगा। शुरुआत में, हमें यह समझने में वक्त लगा कि हमारे गाने कितने अलग और खास होने चाहिए। यह एक बड़ा चैलेंज था। पहले तीन-चार साल हमारे लिए काफी मुश्किल थे, लेकिन हमने मेहनत पर ध्यान दिया और अपने लक्ष्यों से नहीं भटके। हमने अपने काम पर फोकस किया और खुद को साबित करने के लिए मेहनत की।

इंडस्ट्री में कौन सा बदलाव लाना जरूरी है?

सचेत: पहले लोग एक साथ बैठकर काम करते थे, जो कि बहुत अच्छा था। अब लोग ज्यादातर अपनी-अपनी राह पर चल रहे हैं, और यह मुझे ठीक नहीं लगता। मैं चाहता हूं कि सभी क्रिएटर्स फिर से एक साथ मिलकर गाने बनाने की प्रोसेस में लौटें। पहले जैसे लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और अन्य म्यूजिशियंस जब एक साथ बैठकर काम करते थे, तब एक बेहतरीन तालमेल बनता था।

परंपरा: हां, जब सभी म्यूजिशियंस और डायरेक्टर्स एक साथ बैठते थे, तो एक टीम बनती थी। सब मिलकर गाने लिखते थे और फिर उसे नया रूप देते थे। यह पूरी प्रोसेस काफी मजेदार और प्रेरणादायक होती थी। अगर हम फिर से इस प्रोसेस को अपनाएं, तो यह बहुत फायदेमंद होगा।

क्या आप मानते हैं कि क्रियेटिव टीम को एकजुट होकर काम करना चाहिए?

सचेत: बिल्कुल। मुझे पता है कि जिनका म्यूजिक वर्क पिछले कुछ सालों में किया गया है, उनकी टीमें मेहनती होती हैं। वे काफी बैठकों में हिस्सा लेते हैं, क्योंकि क्रिएशन एक बार में नहीं आता। हर गाना एक जर्नी होती है, और इस जर्नी में सहयोग बहुत जरूरी है। जब हम एक साथ बैठते हैं, तो हमारे विचारों का आदान-प्रदान होता है, और इससे हम और बेहतर नतीजे पा सकते हैं।

परंपरा: अगर हम पुराने तरीके से काम कर पाते हैं, तो बहुत अच्छा होगा। जब प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और क्रिएटर्स सब मिलकर एक साथ काम करेंगे, तो असली म्यूजिक बनाने की प्रोसेस कभी भी थकाऊ नहीं होगी। इससे न केवल हमारी क्रिएटिविटी बढ़ेगी, बल्कि ऑडियंस को भी असली और दिल से बना संगीत सुनने को मिलेगा।


...

बिग बॉस-18: शिल्पा शिरोडकर से चाहत पांडे तक

'बिग बॉस 18' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 6 अक्टूबर से यह पॉपुलर रियलिटी शो टीवी पर लौटने वाला है। सलमान खान एक बार फिर बतौर होस्ट नजर आएंगे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस बार शो में कौन-कौन सेलेब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट दिख सकते हैं। आइए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में, जो इस बार 'बिग बॉस' के घर में नजर आ सकते हैं।

अर्फीन खान और उनकी पत्नी सारा

लेखक और लाइफ कोच अर्फीन खान और उनकी पत्नी सारा 'बिग बॉस 18' में शामिल हो सकते हैं। अर्फीन और सारा ने ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। अर्फीन एक TED स्पीकर, लाइफ कोच और लेखक हैं, जबकि सारा एक एक्ट्रेस और बिजनेस वुमन हैं। अर्फीन और सारा, जो दुबई में रहते हैं, आज यानी की 2 अक्टूबर को मुंबई आएंगे, ताकि वे 'बिग बॉस 18' में हिस्सा ले सकें।

गुरुचरण सिंह

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम गुरुचरण सिंह भी इस बार 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बन सकते हैं। गुरुचरण ने अपने किरदार रोशन सिंह से ऑडियंस का दिल जीता है। गुरुचरण इस समय पैसों की परेशानी में हैं और उन पर काफी कर्ज है। माना जा रहा है कि यही वजह है कि उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने के लिए हां कहा।

शिल्पा शिरोडकर

90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर का नाम भी इस बार शो के संभावित कंटेस्टेंट्स में आ रहा है। उन्होंने 'हम' और 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में सफलता के बाद शिल्पा ने टीवी की ओर रुख किया और शो 'एक मुट्ठी आसमान' में नजर आईं। अब चर्चा है कि वह 'बिग बॉस' में एंट्री कर सकती हैं।

अविनाश मिश्रा

अविनाश मिश्रा छोटे पर्दे के जाने-माने चेहरे हैं। 'ये तेरी गलियां' और 'इश्कबाज' जैसे शोज में उनके दमदार किरदारों ने ऑडियंस का दिल जीता है। अब अविनाश का नाम भी 'बिग बॉस 18' में शामिल हो रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि वह घर में कैसे नजर आते हैं।

नायरा बनर्जी

एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ज्यादातर तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं। वह हिंदी टीवी पर भी एक्टिव हैं। उन्हें स्टार प्लस के शो 'दिव्या दृष्टि' में मुख्य रोल के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, उन्होंने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में भी हिस्सा लिया था। माना जा रहा है कि नायरा 'बिग बॉस 18' में शामिल हो सकती हैं।

चुम दरंग

चुम दरंग ने फिल्म 'बधाई दो' में काम किया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने भूमि पेडनेकर की पार्टनर की भूमिका को निभाया है। वह नॉर्थ ईस्ट की एक्ट्रेस और एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। चुम नॉर्थ ईस्ट के मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं। अब चर्चा है कि वह 'बिग बॉस' में भी हिस्सा ले सकती हैं।

शहजादा धामी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'छोटी सरदारनी' जैसे शोज में नजर आ चुके शहजादा धामी का नाम 'बिग बॉस 18' के लिए सामने आ रहा है। बता दें, शहजादा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर अनप्रोफेशनल बिहेवियर के लिए चर्चाओं में थे। प्रोड्यूसर राजन शाही ने उन्हें रातों-रात शो से निकाल दिया था।

मुस्कान बामने

अनुपमा' शो में पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने का नाम भी इस बार 'बिग बॉस' के संभावित कंटेस्टेंट्स में शामिल है। मुस्कान ने अपनी एक्टिंग से छोटे पर्दे पर अच्छा नाम कमाया है। अगर वह शो में आती हैं, तो उनका सफर देखने लायक होगा।

करणवीर मेहरा

करणवीर मेहरा, जिन्होंने हाल ही में रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' का खिताब जीता है, उनके नाम की चर्चा भी 'बिग बॉस' के लिए हो रही है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस शो के लिए कई बार ऑफर मिल चुके हैं। करणवीर ने टीवी शोज और रियलिटी शोज दोनों में अपनी जगह बनाई है।

चाहत पांडे

चाहत पांडे एक टीवी एक्ट्रेस हैं। पिछले साल वह मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी के टिकट पर दमोह सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल, चाहत दंगल टीवी के शो 'नथ कृष्णा और गौरी की कहानी' में नजर आ रही हैं। अब चर्चा है कि चाहत पांडे 'बिग बॉस 18' में भी शामिल होंगी।

निया शर्मा

निया शर्मा का नाम इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है। हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 14' का फिनाले प्रसारित हुआ, जिसमें शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने निया को 'बिग बॉस 18' की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर अनाउंस किया। निया इससे पहले भी दो बार 'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन सिर्फ गेस्ट के तौर पर। इस बार भी यह संभव है कि निया पूरे समय शो का हिस्सा न बनें।

ऐलिस कौशिक

टीवी शो 'पांड्या स्टोर' में रावी का रोल निभाकर ऐलिस कौशिक ने अपनी अलग पहचान बनाई है। इस बार 'बिग बॉस' में भी वह अपनी जगह बना सकती हैं।

श्रुतिका अर्जुन राज

'बिग बॉस 18' में इस बार साउथ की एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन राज भी नजर आएंगी। श्रुतिका तमिल फिल्मों में अपने शानदार काम के लिए जानी जाती हैं, और अब वो बिग बॉस के इस मंच पर अपनी पहचान बनाने वाली हैं।


...

गोविंदा को लगी गोली, 24 घंटे ICU में रहेंगे एक्टर

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (60) पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। उन्हें खुद की पिस्टल से चली गोली लगी। घटना मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे की है। ऑपरेशन कर उनके पैर से गोली निकाल ली गई है। एक्टर फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

 इंटरव्यू में DCP दीक्षित गेडाम ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस समय गोविंदा घर में अकेले थे। उनके पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है। रिवॉल्वर से गलती से गोली चली, जो उनके पैर पर लगी। इस मामले से जुड़ी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं है।

 सूत्रों के अनुसार, गोविंदा को अपनी रिवॉल्वर साफ करते हुए मिस फायरिंग से गोली लगी। मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी रिवॉल्वर जब्त कर ली है।

गोविंदा खतरे से बाहर

जानकारी के मुताबिक, गोली लगने से उनके पैर से काफी खून बह गया था। इलाज के लिए अंधेरी के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। हॉस्पिटल से जुड़े सुत्रों के अनुसार, शुरुआती इलाज के बाद अब गोविंदा खतरे से बाहर हैं। उनकी बेटी टीना (नर्मदा) फिलहाल अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं, जबकि उनकी पत्नी सुनीता कोलकाता में हैं, जहां गोविंदा का प्रोग्राम होने वाला था।

एक प्रोग्राम में शामिल होने कोलकाता रवाना होने वाले थे

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया है कि वे एक प्रोग्राम के लिए कोलकाता जा रहे थे। 6 बजे की फ्लाइट थी। अलमारी में पिस्टल रखते हुए मिस फायरिंग हो गई और उनके घुटने के नीचे गोली लग गई। उन्हें तुरंत अंधेरी के अस्पताल ले जाया गया। गोली निकाल ली गई है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। घबराने की कोई बात नहीं है।

अस्पताल पहुंचीं कश्मीरा शाह, कभी झगड़ा सुर्खियों में था

गोविंदा के भांजे कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह क्रिटी केयर हॉस्पिटल पहुंची हैं। एक समय कश्मीरा और गोविंदा की पत्नी सुनीता झगड़ा सुर्खियों में रहा था। गोविंदा और कृष्णा के बीच विवाद तब शुरू हुआ था, जब 2018 में कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं। इस ट्वीट पर सुनीता आहूजा ने कहा था कि ये ट्वीट गोविंदा के खिलाफ किया गया है। इसके बाद गोविंदा- सुनीता ने कृष्णा-कश्मीरा से सभी संबंध खत्म कर लिए।

2019 में भी जब गोविंदा, सुनीता और उनकी बेटी टीना कपिल शर्मा के शो पर आए थे, तब भी कृष्णा शो में नहीं आए थे, क्योंकि सुनीता उनके साथ स्टेज शेयर नहीं करनी चाहती थीं। हालांकि सालों बाद अब मनीष पॉल के पॉडकास्ट में कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा से सरेआम माफी मांगी थी। इस पर गोविंदा ने उसी पॉडकास्ट में उन्हें माफ कर सारा झगड़ा खत्म कर लिया है।

कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजा बाबू, छोटे सरकार, हद कर दी आपने जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे गोविंदा बीते 5 सालों से फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 2019 की रंगीला राजा है।

मार्च में शिवसेना जॉइन की थी

गोविंदा 28 मार्च को शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए थे। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे। पार्टी जॉइन करने के बाद गोविंदा ने कहा था- मैं 2004 से 2009 तक राजनीति में था। ये संयोग है कि 14 साल बाद मैं फिर से राजनीति में आया हूं। मुझ पर जो विश्वास किया गया है, मैं उसे पूरी तरह से निभाऊंगा।

गोविंदा ने 2004 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने भाजपा के राम नाइक को 48,271 वोटों से हराया था। एक्टर 2004 से 2009 तक सांसद रहे थे।


...

करण वीर मेहरा बने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर

एक्टर करण वीर मेहरा ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' का खिताब अपने नाम कर लिया है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, एक्टर ने शो में अपने अनुभव, कठिन स्टंट्स और उन चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की।

बातचीत के दौरान, उन्होंने 'बिग बॉस' के ऑफर पर अपनी राय भी व्यक्त की। पढ़िए बातचीत के प्रमुख अंश:

शो का विजेता बनने पर आपको कैसा महसूस हो रहा है? शो में कौन सा स्टंट आपके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण था?

बहुत ही अच्छा लग रहा है। अभी तक पूरी तरह से यकीन नहीं हो रहा है। अभी तो बस इतना लग रहा है कि हां, हो गया... हो गया... लेकिन पूरी तरह से यकीन नहीं हुआ है।

करेंट वाला स्टंट सबसे चुनौतीपूर्ण था। मेरे पैर में पहले से ही प्लेट लगी थी एक एक्सीडेंट की वजह से, तो मुझे और ज्यादा डर लग रहा था। लोग खतरों के खिलाड़ी में अपना डर निकालने आते हैं, और मैं एक एक्स्ट्रा डर लेकर आया।

क्या कभी ऐसा पल आया जब आपको लगा कि अब और नहीं हो पाएगा, अब आगे बढ़ना मुश्किल है?

नहीं, ऐसा कभी नहीं हुआ। मेरे अंदर हमेशा ये भावना थी कि या तो मैं कर लूंगा, या फिर मर जाऊंगा। मैंने कभी हार मानने का सोचा ही नहीं। हर एक स्टेप पर मैंने खुद को धक्का दिया और आगे बढ़ता रहा।

शो के बाद आपके करियर में क्या बदलाव आया है? आगे किस तरह के प्रोजेक्ट्स करना चाहेंगे?

सच कहूं तो, मेरी कोई एक्सपेक्टेशन नहीं है। बचपन से ही मेरा एक ही लक्ष्य रहा है कि अच्छा काम करना है, बस। अच्छी बात ये है कि अब मेरे पास चॉइस ज्यादा है। पहले चॉइस कम थी, अब चॉइस ज्यादा मिल रही है। लेकिन मेरा एजेंडा हमेशा एक ही रहा है – ऐसे लोगों के साथ काम करना जो अच्छी कहानियां सुनाना चाहते हैं और जिनका मकसद केवल पैसे बनाना नहीं है।

जैसे इस शो को ही देख लीजिए, ये एक फ्लैगशिप शो था, बहुत बड़ा शो था। मेरा मानना है कि इस तरह के शो से चैनल की पहचान बनती है। ये कुछ अलग करने के लिए बनाया गया था। तो मैं ऐसे ही प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना चाहता हूं जहां अच्छी कहानी हो, अच्छे लोग हों और मेहनत से काम किया जाए। चाहे वो फिल्म हो, ओटीटी हो, टीवी हो, या रियलिटी शो, मुझे बस अच्छा काम करना है।

जीत की राशि के साथ आपने कुछ सोचा है कि क्या करना चाहेंगे?

सबसे पहले तो अपने बकाया बिल चुका दूंगा (हंसते हुए) मेरी गाड़ी भी पुरानी हो गई है, शायद एक नई गाड़ी लूं, लेकिन शो में गाड़ी भी मिली है तो अब कन्फ्यूज हूं कि क्या करुं?

क्या आपके करियर में कभी पैसे की तंगी आई है, जब आपको बुनियादी ज़रूरतें पूरी करने पर सोचना पड़ा?

नहीं, भगवान की कृपा रही है कि ऐसा समय कभी नहीं आया। पिछले 20 सालों से मैं काम कर रहा हूं और मैंने हमेशा खुद को संभाल कर रखा है। भले ही हम एक साधारण बैकग्राउंड से हैं, लेकिन मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा कि मुझे बड़ी गाड़ी चाहिए या बड़ा घर। थिएटर से शुरुआत की, और जो मिलता गया उसी में संतुष्ट रहा।

रोहित शेट्टी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

बहुत ही बेहतरीन अनुभव रहा। मैंने पहले भी कहा था कि मुझे उन पर 'मैन क्रश' हो गया था। वो बहुत ही डाउन टू अर्थ इंसान हैं और जब भी वो कुछ बोलते थे, ऐसा लगता था कि उनकी आवाज में कोई जादू है जो हमें अंदर से चार्ज कर देती थी। चाहे कोई भी कंटेस्टेंट हो, अगर वो हार मानने की कगार पर होता था, तो रोहित सर की आवाज से उसे फिर से जोश मिल जाता था।

अगर कभी मौका मिला तो मैं जरूर उनके साथ फिल्म में काम करना चाहूंगा, लेकिन अभी तक ऐसा कोई मौका नहीं आया। मैंने उनसे खुद जाकर कुछ नहीं कहा, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि अगर उन्हें मेरा काम पसंद आया होगा, तो वो मुझे जरूर याद करेंगे।

क्या आप इस साल 'बिग बॉस' का हिस्सा बनेंगे?

एप्रोच तो हर साल होता है, लेकिन इस बार पता नहीं क्या होगा। देखिए, ऐसा शो है जिसके लिए आप कोई तैयारी नहीं कर सकते। ये पूरी तरह से आपकी पर्सनैलिटी पर निर्भर होता है। अगर आप जीतते हैं, तो मुझे लगता है कि आपके माता-पिता और टीचर्स की जो ब्रेकिंग है, वही काम आती है। और अगर हारते हो, तो आपने कितने दोस्त बनाए और उनकी वजह से शो में कैसे टिके, ये मायने रखता है। मुझे ये भी लगता है कि ये बहुत पर्सनैलिटी-बेस्ड शो है। मैंने अब तक केवल एक-दो सीजन ही थोड़े-थोड़े देखे हैं, इसलिए मुझे पूरी तरह से समझ नहीं आया कि शो में क्या होता है।

हर साल एप्रोच होने के बावजूद आप इस शो में हिस्सा क्यों नहीं लेते?

मैं डर के मारे पैसे ज्यादा मांग लेता हूं, तो फिर वे कहते हैं- यहां से चलो भाई। (हंसते हुए) दूसरी बात ये है कि मुझे नहीं पता कि मैं फैमिली के बिना शो में टिक पाऊंगा या नहीं। आजकल हम सब एक-दूसरे से इतने कनेक्टेड हैं कि फैमिली से दूर रहना मुश्किल है। मेरी मां दिल्ली में हैं, बहन कनाडा में, मैं मुंबई में हूं और हम सब रोज लंच या डिनर वीडियो कॉल पर साथ करते हैं। 'बिग बॉस' का घर बिल्कुल इसके उलट है – वहां फैमिली नहीं होती और स्पेस भी नहीं मिलता।


...

इंतजार की घड़ी आखिरकार खत्म हुई और सिनेमघरों में आ गया देवरा का तूफान

एक्शन थ्रिलर देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) सिनेमाघरों में आज यानी 27 सितंबर को रिलीज हो गई है। 6 साल बाद बतौर सोलो हीरो बनकर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने दमदार वापसी की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी देवरा से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया है।

कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी देवरा पार्ट 1 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी लीड रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में सैफ विलेन भैरा के किरदार में नजर आए। फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। अब थिएटर्स में रिलीज होने के बाद इसने दर्शकों के दिलों पर जादू चलाया या नहीं, चलिए आपको इसका ट्विटर (एक्स) रिव्यू बताते हैं।

फर्स्ट हाफ रहा शानदार

देवरा पार्ट 1 का फर्स्ट हाफ पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने कहा, "फर्स्ट हाफ को 5 में से 4 रेटिंग। कुछ सीन्स ने रोंगटे खड़े कर दिए। जूनियर एनटीआर शानदार हैं। उनकी एंट्री और टाइटल कार्ड फायर है।" यूजर ने सैफ अली खान समेत बाकी स्टार्स की भी तारीफ की और इसे ब्लॉकबस्टर बताया।

देवरा का फेवरेट सीन

एक यूजर ने देवरा में अपने फेवरेट सीन के बारे में कहा, "देवरा में मेरा पसंदीदा सीन जूनियर एनटीआर का अपने दोस्त की बेटी की शादी में नशे में धुत होकर मुस्कुराना और एक अंधी दुल्हन के साथ आग के पास नाचना है। वह आकर्षण मोड में आता है।" यूजर ने इस सीन को पसंद किया है।

जूनियर एनटीआर के कंधों पर पूरी फिल्म

एक यूजर ने कहा, "जूनियर एनटीआर ने पूरी फिल्म को अपने कंधों पर उठाया है। अनिरुद्ध रविचंदर बीजीएम ने अच्छा साथ दिया है। यह निश्चित रूप से एक्शन मूवी प्रेमियों के लिए एक धमाका होगा। इंटरमिशन और क्लाइमेक्स फाइट वाले हिस्से दमदार हैं। अब पार्ट 2 का इंतजार है।"

डांस पर टिकी फिल्म?

एक यूजर ने देवरा को लेकर मिला-जुला रिस्पॉन्स दिखाया। यूजर ने एक्स पर लिखा, "कुल मिलाकर पहला पार्ट लो-ग्रेड रहा, दूसरा पार्ट थोड़ा बेहतर था, लेकिन घिसा-पिटा था। कुछ सीन्स और मनोरंजन डांस के अलावा कुछ भी काम नहीं करता है। खराब बीजीएम और वीएफएक्स के साथ पुरानी पटकथा या कहानी आचार्य की तुलना कोरताला का सबसे कमजोर काम। 5 में से 1.75 रेटिंग।"

क्लाइमैक्स है फायर 

एक यूजर ने अपना रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, "देवरा का पहला पार्ट एवरेज से ऊपर है। धीरे-धीरे शुरू होता है और 30 मिनट के बाद गति पकड़ता है। जूनियर एनटीआर की स्क्रीन पर मौजूदगी शानदार थी। अनिरुद्ध का बीजीएम और गाने भी चमके। शुरुआती सीन, 3 एक्शन ब्लॉक, इंटरवल सीक्वेंस सबसे बड़े हाइलाइट्स रहे। अब तक फ्लैशबैक सीक्वेंस दिखाए गए हैं। सेकंड हाफ ठीक है। क्लाइमैक्स ने आग लगा दी है। देवरा पार्ट 2।"

जाह्नवी - सैफ भी छाए

देवरा में जाह्नवी कपूर की खूबसूरती ने दर्शकों के दिलों में जगह बना दी। गांव की छोरी बनकर जाह्नवी छा गई हैं। सैफ अली खान को भी अपनी परफॉर्मेंस के लिए सराहा गया है। 


...