संजय कपूर ने बच्चों के लिए खरीदे थे 14 करोड़ के बॉन्ड, तलाक के बाद करिश्मा कपूर के नाम कर दिया था पिता का घर

करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं। 12 जून को उनका हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। करिश्मा ने संजय से साल 2003 में शादी की थी और फिर दो बच्चों- बेटे कियान और बेटी समायरा के पैरेंट्स बने। लेकिन दोनों के बीच ही चीजें ठीक नहीं थीं, जिनका खुलासा तब हुआ, जब करिश्मा ने संजय से तलाक की अर्जी कोर्ट में दी। संजय का जब करिश्मा से तलाक हुआ था, तो उन्होंने दोनों बच्चों के लिए 14 करोड़ के बॉन्ड खरीदे थे। वहीं करिश्मा को अपने पिता का घर सौंप दिया था।

करिश्मा कपूर और संजय ने तलाक के वक्त एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। करिश्मा ने संजय और उनकी मां यानी अपनी सास पर दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। यह तक दावा किया था कि पति संजय ने हनीमून पर अपने दोस्तों से उनकी बोली लगवाई थी। वहीं, संजय भी चुप नहीं रहे थे। उन्होंने तलाक की अर्जी में आरोप लगाया था कि करिश्मा ने उनसे सिर्फ पैसों के लिए शादी की। वह 'गोल्ड डिगर' हैं।

  एक-दूसरे की छीछालेदर, करिश्मा को दी थी 70 करोड़ की एलिमनी

पहले करिश्मा और संजय कपूर आपसी समझौते से तलाक लेने वाले थे, लेकिन बाद में आरोप-प्रत्यारोप के कारण चीजें इस कदर बिगड़ गईं कि पब्लिकली एक-दूसरे की खूब छीछालेदर की। बात एलिमनी तक आ गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय कपूर ने तलाक के बाद करिश्मा को 70 करोड़ रुपये की एलिमनी दी थी। बात जब बच्चों की कस्टडी की आई, तो कोर्ट ने यह करिश्मा को दे दी, वहीं संजय को परमिशन दी थी कि वह दोनों बच्चों से मिल सकते हैं।

एक-दूसरे की छीछालेदर, करिश्मा को दी थी 70 करोड़ की एलिमनी

पहले करिश्मा और संजय कपूर आपसी समझौते से तलाक लेने वाले थे, लेकिन बाद में आरोप-प्रत्यारोप के कारण चीजें इस कदर बिगड़ गईं कि पब्लिकली एक-दूसरे की खूब छीछालेदर की। बात एलिमनी तक आ गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय कपूर ने तलाक के बाद करिश्मा को 70 करोड़ रुपये की एलिमनी दी थी। बात जब बच्चों की कस्टडी की आई, तो कोर्ट ने यह करिश्मा को दे दी, वहीं संजय को परमिशन दी थी कि वह दोनों बच्चों से मिल सकते हैं।

बच्चों के लिए खरीदे थे 14 करोड़ के बॉन्ड, करिश्मा को दिया घर

उसी दौरान संजय ने दोनों बच्चों के लिए 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे थे, जिस पर हर महीने 10 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने करिश्मा को अपने पिता का भी घर दे दिया था।

संजय कपूर की तीसरी शादी, पर बच्चों के लिए करिश्मा संग सुधारा रिश्ता

करिश्मा से तलाक के एक साल बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी और 2018 में वो एक बेटे के पैरेंट्स बने। प्रिया की पहली शादी से भी एक बेटी है। संजय और करिश्मा भले ही तलाक ले चुके थे और उनके बीच खटास भी रही, पर 2023 से उनके बीच के रिश्ते सुधरने लगे थे। संजय और करिश्मा ने बेटी समायरा का 18वां बर्थडे भी साथ मनाया था। और तो और करिश्मा और संजय एक बार डिनर पर भी साथ नजर आए थे।


...

इस सीरीज में सास-बहू बनीं ड्रग्स माफिया, क्राइम ड्रामा को IMDb पर मिली टॉप रेटिंग

ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तमाम जॉनर की सीरीज और फिल्में मौजूद हैं। हर सप्ताह नई वेब सीरीज रिलीज भी होती हैं, लेकिन दर्शकों के बीच कुछ पुरानी या हाल ही में रिलीज हुई सीरीज की चर्चा चलती है। इसके पीछे वजह दमदार कंटेंट और शानदार एक्टिंग होती है। आज बात एक ऐसी सीरीज की कर रहे हैं, जिसमें सास-बहू की जोड़ी ना चाहते हुए भी ड्रग्स की दुनिया में उतर जाती है। आइए जानते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप सीरीज को देख सकते हैं और इसे कितनी रेटिंग मिली है।

ड्रग्स का नाम आपने जरूर सुना होगा, लेकिन खुद के घर में ड्रग्स को बनाना कल्पना से परे है। ड्रग्स माफिया पर कई सीरीज बन चुकी हैं, लेकिन आज हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वह बताती है कि कैसे एक आम डब्बा डिलीवरी करने वाली हाउस वाइफ और उसकी सास ड्रग्स के धंधे में शामिल हो जाती है। शुरुआत में यह मजबूरी होती है, लेकिन बाद में पैसों के लिए वह इसका व्यापार शुरू कर देती हैं।

डब्बा कार्टेल सीरीज को कहां देख सकते हैं?

शालिनी पांडे (Shalini Pandey) और शबाना आजमी (Sabana Azami) स्टारर वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया है। 28 फरवरी 2025 को रिलीज हुई सीरीज ने नेटफ्लिक्स पर आते ही टॉप 10 ट्रेंडिंग में अपनी जगह बना ली थी। अगर आपने गलती से इसे मिस कर दिया है, तो वीकेंड पर या कभी भी समय मिलने पर इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

डब्बा कार्टेल सीरीज (Dabba Cartel) की खास बात यह है कि इसमें महिलाओं का डब्बा बिजनेस का सफर मुनाफे तक सीमित नहीं रहता है, बल्कि समय के साथ उनका सामना कई खतरों से होता है। सीरीज की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब ड्रग्स धंधे की पुरानी खिलाड़ी रह चुकी राजी की सास शीला यानी एक्ट्रेस शबाना आजमी ड्रग्स सप्लाई करने के कारोबार में वापसी करती हैं। इतना ही नहीं, वह अपनी बहू की मदद करने की जिम्मेदारी लेती हैं और उसकी बदौलत उन्हें सफलता मिलती है। खैर, क्लाइमैक्स थोड़ा हैरान जरूर करता है, जिसकी जानकारी सीरीज देखने के बाद ही आपको मिल पाएगी।

आईएमडीबी पर मिली सीरीज को इतनी रेटिंग 

आमतौर पर फिल्मों की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। हालांकि, वेब सीरीज के मामले में हिट और फ्लॉप की जानकारी जुटाने का तरीका थोड़ा अलग होता है। जिस सीरीज को सबसे ज्यादा बार देखा जाता है और बेहतर रेटिंग मिलती है, उसे हिट की श्रेणी में शामिल किया जाता है।

डब्बा कार्टेल की बात करें, तो इस सीरीज को 7.1 की रेटिंग आईएमडीबी पर मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज को ओटीटी लवर्स ने पसंद किया है।


...

राम चरण की फिल्म 'द इंडिया हाउस' के सेट पर हुआ बड़ा हादसा

साउथ के स्टार राम चरण एक्टिंग करने के साथ उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. राम चरण के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही फिल्म द इंडिया हाउस के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है. इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ और सई मांजरेकर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. शूटिंग के सेट पर एक वॉटर टैंक फट गया जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा हो गया है.

कैमरामैन को लगी गंभीर चोट

शमशाबाद में द इंडिया हाउस फिल्म की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग के दौरान सेट पर एक गंभीर दुर्घटना हुई जब समुद्र के सीन्स के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक बड़ा पानी का टैंक फट गया, जिससे हर जगह पर पानी भर गया. एक सहायक कैमरामैन को गंभीर चोटें आईं, और कई अन्य लोग भी घायल हो गए. इस घटना से काफी नुकसान हुआ है.

वायरल हुए वीडियो

सोशल मीडिया पर इस हादसे के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें प्रॉप और इक्वपमेंट खराब हुए नजर आ रहे हैं. क्रू मेंबर्स उन चीजों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जो बच सकती हैं. पूरे सेट पर पानी-पानी हो गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक शमशाबाद पुलिस को अभी तक कोई फॉर्मल रिपोर्ट इस एक्सीडेंट से जुड़ी नहीं मिली है. ये भी अभी तक कंफर्म नहीं है कि जब हादसा हुआ तब निखिल सेट पर थे या नहीं.

 इस फिल्म को राम वामसी कृष्ण डायरेक्ट कर रहे हैं. ये उनकी डेब्यू फिल्म है. ये एक पीरियड ड्रामा है जो भारत की आजादी के इर्द-गिर्द घूमती है. ये फिल्म राम चरण के मैडेन प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही है. फिल्म के सेट पर हुए हादसे को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर नहीं किया है.


...

Nirupa Roy की फिल्म ने जीता था पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड, 50 के दशक में बनी थी सबसे बड़ी हिट

किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा उसके कर्मिशयल बिजनेस या फिर अवॉर्ड्स शो में बेस्ट मूवी के खिताब से लगाया जाता है। फिल्मफेयर हिंदी सिनेमा का जगत का सबसे बड़े फिल्मी पुरस्कार में से एक माना जाता है। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि इसकी शुरुआत कब हुई थी। 

वो कौन सी मूवी थी, जिसने पहले फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Inaugural Filmfare Awards) में बेस्ट फिल्म का खिताब जीता था। एक्ट्रेस निरूपा रॉय (Nirupa Roy) स्टारर फिल्म दो बीघा जमीन को पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

निरूपा रॉय की दो बीघा जमीन

साल 1953 में दो बीघा जमीन को रिलीज किया गया था। बंगाली सिनेमा में अपने हुनर का प्रमाण देने वाले निर्देशक बिमल रॉय ने इसका निर्देशन किया। कास्ट में निरूपा रॉय और बलराज साहनी जैसे कलाकार लीड रोल में मौजूद रहे।

दो बीघा जमीन की कहानी एक गरीब किसान के परिवार की है, जिसके पास अपनी फैमिली का पेट भरने के लिए सिर्फ गांव में दो बीघा जमीन है। जिसपर बाद में जमींदार अपना मालिकाना हक जताने लगते हैं और उस किसान के परिवार का जीवन संघर्ष में आ जाता है।

क्लाईमैक्स सीन में निरूपा रॉय की मौत के बाद फिल्म की कहानी में बड़ा मोड़ आता है, जो दर्शकों को काफी हद तक प्रभावित करता है। शानदार कहानी के दम पर दो बीघा जमीन 50 के दशक की सबसे सफल मूवीज में शुमार हुई।

दो बीघा जमीन को मिला था पहला फिल्मफेयर

निरूपा रॉय और बलराज साहनी की दो बीघा जमीन की सफलता को मद्देनजर रखते हुए इसे फिल्मफेयर में बेस्ट मूवी का खिताब मिला था। दरअसल 1954 में पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की शुरुआत हुई थी और इसके पहले संस्करण में बेस्ट फिल्म बनकर दो बीघा जमीन ने इतिहास रचा।

पहले संस्करण के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीतने के साथ-साथ दो बीघा जमीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ऑल इंडिया सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट भी हासिल करने वाली फिल्म बनी।

फिल्मफेयर के पहले एडिशन में सिर्फ पांच कैटेगरी में पुरस्कार वितरण किए गए, जिन्होंने 1953 में सिनेमा जगत में अहम योगदान दिया। बता दें कि दिलीप कुमार फिल्म दाग के लिए बेस्ट एक्टर का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड भी इस साल मिला था। जबकि बैजू बावरा के लिए मीना कुमारी बेस्ट एक्ट्रेस बनी थीं। 


...

'पंचायत 4' की नई रिलीज डेट अनाउंस

पंचायत 4 ओटीटी की मच अवेटेज सीरीज है. इस शो के चौथे सीजन की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने कहा था कि अगर फैंस इसकी जल्द रिलीज चाहते हैं तो वोटिंग करें. अब मेकर्स ने पंचायत 4 की नई रिलीज डेट आज अनाउंस कर दी है. चलिए जानते हैं. इस सीरीज को कब और कहां देख सकेंगे. 

पंचायत 4 की नई रिलीज डेट क्या है? 

बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने पंचायत को तय तारीख 2 जुलाई से पहले रिलीज करने के लिए फैंस से वोट करने के लिए कहा था. वहीं फैंस ने भी चौथे सीजन की जल्द रिलीज के लिए रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की. बीते दिन प्राइम वीडियो द्वारा एक क्लिप जारी की गई थी जिसमें लिखा था शुक्रिया फॉर वोटिंग वोटिंग अब होगा पंचायत वॉचिंग वॉचिंग. साथ में लिखा गया था, " फुलेरावासियों से मिलने के लिए तैयार हो जाइये. नया सीजन जल्द आ रहा है."

ऐसे में वादे के मुताबिक मेकर्स ने पंचायत 4 की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. इस सीरीज को अब आप 24 जून से देख सकेंगे. मेकर्स ने ट्रेलर के साथ रिलीज डेट अनाउंस की है. कैप्शन में लिखा गया है, " शुरू हो चुका है इलेक्शन, मंजू देवी या क्रांति देवी किसकी होगी सिलेक्शन, पंचायत ऑन प्राइम वीडियो पर 24 जून से."  

पंचायत 4 का ट्रेलर भी हुआ रिलीज

वहीं मेकर्स ने आज पंचायत 4 का ट्रेलर भी रिलीज किया है. ट्रेलर ने आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है.  ट्रेलर में  फुलेरा गांव में चुनाव को लेकर माहौल गर्माया हुआ है और मंजू देवी और क्रांति देवी की पार्टी जीत के लिए हर पैंतरें आजमा रही है, शो में एक बार फिर इमोशनंस के साथ हल्के-फुल्के हास्य का टच रखा गया है. ओवरऑल ट्रेलर आते ही वायरल हो गया है. 

बता दें कि 'पंचायत सीजन 4' में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार, पंकज झा और अन्य भी प्रमुख किरदारों में हैं. सीरीज का निर्माण द वायरल फीवर द्वारा किया गया है और इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार (सह-लेखक भी) ने बनाया है. शो का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने किया है.


...

विदेशों में बुलेट ट्रेन बनी हाउसफुल 5, jaat के साथ इस साउथ मूवी का सूपड़ा साफ

एक सुपरहिट फिल्म का न जाने अक्षय कुमार को कब से इंतजार था। उनकी लास्ट फिल्म केसरी चैप्टर 2 को दर्शकों और समीक्षकों की वाहवाही तो मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस ये मूवी उस तरीके से कमाई नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद फैंस लगाए बैठे थे। 

हालांकि, इस कसर को उनकी कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल-5' ने पूरा कर दिया है, जो बॉक्स ऑफिस पर हर दिन मोटी कमाई कर रही है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली 'हाउसफुल-5' विदेशों में बहुत ही तेज रफ्तार से दौड़ रही है। पहले सोमवार को फिल्म का कितना कलेक्शन हुआ और कॉमेडी मूवी ने जाट के अलावा कौन सी बड़ी साउथ फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा, नीचे आर्टिकल में मिलेगी एक-एक डिटेल: 

सोमवार को हाउसफुल 5 ने विदेशों में कमाए इतने करोड़

अक्षय कुमार की बैक टू बैक दो फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने सनी देओल की जाट (Jaat On OTT) को बॉक्स ऑफिस के सिंहासन से उतारकर नीचे फेंक दिया है। उनकी केसरी 2 ने टोटल 140 करोड़ के आसपास वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था, जबकि उसके मुकाबले जाट सिर्फ 118 करोड़ ही दुनियाभर में कमा पाई थी। केसरी 2 के बाद अब हाउसफुल 5 (Housefull  5 Collection) भी जाट को रौंदकर आगे बढ़ चुकी है। 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार तक वर्ल्डवाइड 131 करोड़ के आसपास कमाने वाली अक्षय-रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ने टोटल 28 करोड़ का सोमवार को सिंगल डे कलेक्शन किया है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई महज चार दिनों में 159.72 करोड़ तक की हो चुकी है। 

जाट के बाद इस साउथ फिल्म को भी हाउसफुल 5 ने चटाई धूल

सनी देओल की जाट के अलावा अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही वर्ल्डवाइड ड्रैगन को पीछे छोड़ दिया है। 21 फरवरी 2025 को रिलीज हुई फिल्म 'ड्रैगन' ने दुनियाभर में टोटल 151 करोड़ के आसपास कमाए थे। 

अब हाउसफुल 5 ने इस मूवी से 9 करोड़ ज्यादा कमाकर साल की सुपरहिट साउथ फिल्म को विदेशों में कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म ने 40 करोड़ के आसपास कमा लिए हैं।  इस बार अक्षय कुमार की फ्रेंचाइजी की खास बात ये है कि मूवी में कॉमेडी के साथ-साथ सस्पेंस भी है। मूवी में एक साथ 17 स्टार्स नजर आए। 


...

सर्जरी के बाद पहले वीडियो में रो पड़ीं दीपिका कक्कड़

ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर है। उनके पेट में ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था, जिसमें कैंसर है। हाल ही में दीपिका की सर्जरी कर ट्यूमर रिमूव किया गया है। इसके लिए एक्ट्रेस 3 दिनों तक आईसीयू में थीं। अब उन्हें प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। सर्जरी कामयाब रही, हालांकि टाकों के चलते अब भी तकलीफ बनी हुई है। दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने हाल ही में एक व्लॉग शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इस दौरान दीपिका पहली बार फैंस से बात करते हुए काफी भावुक हो गईं। उन्होंने लगातार दुआ कर रहे फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है।

दीपिका ने नम आंखों के साथ व्लॉग में कहा है, इस वक्त बस इतना ही बोलूंगी कि आप लोगों ने बहुत दुआएं की हैं। उसके लिए दिल से बहुत-बहुत थैंक्यू। हॉस्पिटल में भी मुझे हॉस्पिटल के स्टाफ, सिस्टर्स, कहां-कहां से आकर बोल रहे हैं कि मैम आप ठीक हो जाओगे। दूसरे पेशेंट के रिलेटिव भी कहते हैं कि हम दुआ कर रहे हैं आपके लिए, आप ठीक हो जाओगे। जिनके रिलेटिव यहां हैं वो भी आकर दुआ कर रहे हैं। मैं अब अच्छा महसूस कर रही हूं। मेरी रिकवरी अच्छी हो रही है। मुझे कफ हो गया था, जिससे मेरी हालत खराब हो गई थी। स्टिचेस हैं, तो बहुत ज्यादा स्ट्रेन पड़ रहा था। अभी बेहतर हूं और बस बाकी आराम से बात करूंगी फिर।

आईसीयू में जाने से घबरा रही थीं दीपिका कक्कड़

शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में बताया है कि डॉक्टर ने जब सर्जरी से पहले ये बताया कि उन्हें 3 दिनों तक आईसीयू में रखा जाएगा, तो वो बेहद डर गई थीं। सर्जरी होने के बाद उन्हें ड्राई कफ हो गया, जिससे वो 2 दिनों तक सो नहीं पाईं।

दीपिका ने अस्पताल के कमरे में मनाई ईद

7 जून को दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने अस्पताल के कमरे में ईद मनाई। शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे उनका परिवार इस मुश्किल घड़ी में भी त्योहार को खास और यादगार बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दिप्पी (दीपिका) और मेरे लिए पापा की तरफ से ईदी आई। ईद मुबारक।'

दीपिका कक्कड़ ने दी स्टेज 2 लिवर कैंसर की जानकारी

दीपिका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, जैसा कि आप सब जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए मुश्किल रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से के तेज दर्द के साथ हॉस्पिटल जाना, फिर पता चलना कि हमारे लिवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है और फिर पता चलना कि ये ट्यूमर सेकेंड स्टेज कैंसर है।

ये हमारे लिए सबसे मुश्किल समय है जिसे हमने देखा और एक्सपीरियंस किया है। मैं पूरी हिम्मत के साथ इसका सामना करने और इससे निकलने के लिए पॉजिटिव और डिटरमाइन हूं। इंशाल्लाह। मेरा परिवार भी इसमें मेरे साथ है और आप सब भी लगातार प्यार और दुआ भेज रहे हैं। हम इससे निकल जाएंगे। इंशाल्लाह। दुआ में याद रखना।


...

शादी के बाद Hina Khan का फर्स्ट लुक, बेहद रॉयल साड़ी में दिखीं नई नवेली दुल्हन

शादी के बाद नई नवेली दुल्हन हिना खान के फर्स्ट लुक को देखकर सब हैरान रह गए हैं. बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकन समिट 2025 के इवेंट में उन्होंने अपने रॉयल और ग्लैमरस लुक से सबका दिल जीत लिया है. उन्होंने एक खास तरह की साड़ी पहनी थीं, जो उनके लुक को पूरा निखार रहा था. इस मौके पर हिना ने पर्पल कलर की Raw Mango की ‘Oree Kunjam’ बनारसी सिल्क साड़ी पहनीं थीं, जिसने उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस स्टाइल को और बढ़ा दिया. इस साड़ी की कीमत लगभग 89,500 रुपए बताई गई है, जो इसकी बेहतरीन क्वालिटी, बारीक कढ़ाई और खास डिजाइन को दर्शाती है. आइए जानते हैं इस फैब्रिक के खासियत के बारे में…

साड़ी का बनारसी सिल्क फैब्रिक और जरी व मीनाकारी का कॉम्बिनेशन इसे एक पारंपरिक लेकिन साथ ही आधुनिक टच देता है, जो आज की फैशन की दुनिया में खास तौर पर सराहा जाता है. पर्पल रंग की साड़ी हिना की स्किन टोन के साथ बिल्कुल मेल खाती है, जिससे उनका ग्लो और भी निखरता नजर आया. शादी के बाद पहली बार इस तरह के रॉयल लुक में दिखने वाली हिना ने अपनी स्टाइलिंग से यह साबित कर दिया कि क्लासिक साड़ी भी बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी लग सकती है.

इस साड़ी की खासियत इसकी अनोखी बुनाई और बारीक कढ़ाई में है. बनारसी सिल्क को अपने प्राचीन और समृद्ध इतिहास के कारण भारतीय पारंपरिक वस्त्रों में एक खास स्थान मिला है. यह सिल्क हल्का और टिकाऊ होता है, जो पहनने में आरामदायक तो होता ही है, साथ ही इसकी बनावट भी बहुत खूबसूरत होती है. इस साड़ी में जरी की कढ़ाई खास तौर पर साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर की गई है, जो उसे एक शाही और भव्य लुक देती है. Raw Mango जैसे ब्रांड इस पारंपरिक कला को आधुनिक फैशन के साथ जोड़कर युवाओं के बीच इसे लोकप्रिय बना रहे हैं.

शादी के बाद हिना खान का यह लुक काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने इस अवसर पर साड़ी के साथ सिंपल और एलीगेंट मेकअप किया था, जिसमें उनकी नैचुरल खूबसूरती और निखरकर सामने आई. हल्का फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक और सॉफ्ट आई मेकअप ने उनके चेहरे को ताजगी और आकर्षण से भर दिया. बालों को स्लीक वेव्स में सेट किया गया था, जो उनके पूरे लुक को कम्पलीट करता था. साथ ही, हल्की गोल्डन ज्वेलरी ने उनकी साड़ी के शाही अंदाज को और भी बढ़ा दिया. हिना ने अपने लुक में एक सिंपल लेकिन फॉर्म-फिटिंग ब्लाउज़ चुना था, जो साड़ी के डिजाइन को और बढ़ा रहा था. इसके साथ ज्वेलरी का चयन भी सोच-समझकर किया गया था, जहां उन्होंने भारी ज्वेलरी से बचते हुए छोटे झुमके और पतली चेन को चुना, जो उनके लुक को क्लासी बना रहा था.

बता दें कि हिना खान ने बीते बुधवार यानी 4 जून को अपने लंबे समय से चल रहे प्यार और साथ निभाने वाले बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से शादी कर ली है. उन्होंने अपने पति के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं. हिना और रॉकी 2014 से साथ हैं और हिना ने अक्सर रॉकी को हर मुश्किल समय में साथ रहने का श्रेय दिया है. उन्होंने 2024 में कैंसर का पता चलने के बाद अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल को हमेशा उनका साथ निभाने के लिए शुक्रिया किया है. उनका रिलेशनशिप करीब 11 साल तक चला है. यह शादी न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी एक बड़ी खुशी खबरी है.


...

रिलीज से पहले ही आई हाउसफुल 5 की सुनामी, एडवांस बुकिंग कलेक्शन में मारा छक्का

अक्षय कुमार-अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की 'हाउसफुल-5' में इस बार किलर कॉमेडी देखने को मिलेगी। अक्षय की इस फिल्म में कॉमेडी है, ये तो सबको पता था, लेकिन इसके साथ ही एक 'किलर' फिल्म के रोमांच को और ज्यादा बढ़ा रहा है। खास बात ये है कि हाउसफुल 5 के दो क्लाइमैक्स है और एक ही समय पर ऑडियंस थिएटर्स में दो अलग-अलग पार्ट्स में देख सकेंगे।

अक्षय कुमार के डूबते करियर की नैया हाउसफुल 5 ही पार लगा पाएगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि रिलीज से पहले ही तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस किलर कॉमेडी फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी स्पीड में चल रही है। कल तक 2 करोड़ के पार पहुंची फिल्म ने एक ही दिन में इतना अधिक कलेक्शन किया है, जिसे देखकर आप निश्चित रूप से हैरान होने वाले हैं। तो देर किस बात की है, चलिए फटाफट से देख लेते हैं मूवी की एडवांस बुकिंग कमाई के आंकड़े:

अब तक इतनी हो चुकी है हाउसफुल 5 की कमाई

हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग रविवार यानी कि 1 जून को शुरू हुई थी और पहले दिन ही इस फिल्म की 1 लाख से अधिक टिकट बिक्री हो गई थी। 17 स्टार्स के साथ रिलीज हो रही इस फिल्म ने बीते दिन तकरीबन ऑनलाइन टिकट बिक्री से 2.45 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली थी। अब मूवी के गुरुवार की सुबह तक के आंकड़े आ चुके हैं। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी की अब तक 12 लाख 59 हजार 52 टिकट बिक चुकी हैं।

फिल्म को पूरे इंडिया में अभी तक 14, 277 शोज मिले हैं। ऑनलाइन टिकट बिक्री से अब तक हाउसफुल 5, 3.98 करोड़ तक की कमाई कर चुकी है। अभी भी फिल्म की रिलीज को एक दिन बाकी है और उम्मीद है कि कल सुबह से पहले-पहले हाउसफुल-5 एडवांस बुकिंग में 5 करोड़ के आसपास की कमाई कर लेगी। फिल्म ऑनलाइन और ऑफ लाइन मिलाकर एडवांस बुकिंग में 8.52 तक की ब्लॉक सीट्स है।

पहले दिन इतने करोड़ से ओपनिंग ले सकती है हाउसफुल 5

इंडिया में पांच हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म 'हाउसफुल-5' अनुमानित पहले दिन 25 से 27 करोड़ तक की ओपनिंग कर सकती है। कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की रिलीज से पहले ऐसा लग रहा था कि ये मूवी हाउसफुल 5 के रास्ते का रोड़ा बनेगी, लेकिन ऑडियंस रिस्पांस के बाद कहीं न कहीं अक्षय ने राहत की सांस ली होगी।

हाउसफुल 5 में एक साथ 17 सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय-रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।


...

Bigg Boss 19 में धमाल मचाएंगी Salman Khan की ये एक्ट्रेस, टीजर शूट पर भी आई जानकारी

सलमान खान का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर दर्शकों के बीच धूम मचाने को तैयार है। बिग बॉस 19 जल्द ही शुरू होने की चर्चा है, और फैंस इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

खबर है कि यह शो जुलाई 2025 में शुरू हो सकता है और करीब साढ़े पांच महीने तक चलेगा। शो के लिए कई सेलिब्रिटीज से संपर्क किया जा रहा है, जिनमें बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह का नाम भी सामने आया है। साथ ही, शो के पहले प्रोमो की शूटिंग को लेकर भी ताजा अपडेट आया है।

सलमान खान की एक्ट्रेस बनेंगी शो का हिस्सा?

ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, डेजी शाह, जो सलमान खान के साथ जय हो और रेस 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, और डेजी की ओर से भी कोई बयान सामने नहीं आया। अगर यह खबर सच होती है, तो डेजी को बिग बॉस के घर में देखना फैंस के लिए रोमांचक होगा। उनकी मौजूदगी शो में नया रंग ला सकती है।

पहले भी दिख चुकी हैं रियलिटी शो में

डेजी शाह आमतौर पर अपनी निजी जिंदगी को सुर्खियों से दूर रखती हैं। अगर वह बिग बॉस 19 का हिस्सा बनती हैं, तो फैंस को उनकी जिंदगी को करीब से जानने का मौका मिलेगा। यह डेजी का पहला रियलिटी शो नहीं होगा। वह पहले रोहित शेट्टी के स्टंट-बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी में अपनी हिम्मत दिखा चुकी हैं।

प्रोमो शूटिंग का अपडेट

बिग बॉस 19 के पहले प्रोमो को लेकर भी खबरें आ रही हैं। इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शो जुलाई 2025 में शुरू होने वाला है, और इसका पहला प्रोमो जून में शूट हो सकता है। इस बीच, सलमान खान अपनी फिल्म गलवान घाटी की शूटिंग के लिए लद्दाख जाने की तैयारी में हैं, जिसमें वह एक आर्मी अधिकारी का किरदार निभाएंगे। खबर है कि वह फिल्म की शूटिंग से पहले बिग बॉस 19 का प्रोमो शूट करेंगे।


...