जीत अडाणी और दिवा ने 7 फेरे लिए

भारत के दिग्गज बिजनेसमैन Gautam Adani के छोटे बेटे Jeet Adani की शादी Diva Shah संग संपन्न हो गई है। जीत ने दिवा संग 7 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में 7 फेरे लिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस रॉयल शादी को बहुत ही पर्सनल तरीके से किया गया जिसकी तस्वीरें खुद गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने साथ में एक खास कैप्शन भी लिखा है। आइए आप भी देख लीजिए अडाणी परिवार की नई बहू की तस्वीरें।

गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी की शादी की चर्चाएं लंबे समय से चल रही थीं। अब फाइनली वो दिवा संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अडाणी ने अपने छोटे बेटे और बहू की शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, और साथ में एक कैप्शन भी लिखा है।

उन्होंने लिखा- परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था।

गौतम अडाणी ने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ हैं। गौतम ने जीत संग ट्यूनिंग करते हुए क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। वहीं गौतम की पत्नी भी काफी सुंदर लग रही हैं। उनका पूरा परिवार साथ में अच्छा लग रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

जीत अडानी ने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से पढ़ाई की है।




...

फिल्म छावा के विवाद पर बोले विक्की कौशल

विक्की कौशल इन दिनों फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के एक गाने पर लेजिम डांस सीन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर उनके फॉलोअर्स को लगता है कि ये सीन सही नहीं था, तो इसे हटाने में कोई समस्या नहीं है। दरअसल, फिल्म में एक लेजिम डांस सीन को लेकर आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद इसको हटा दिया गया था।

दरअसल, गुरुवार को छत्रपति संभाजीनगर में विक्की कौशल मीडिया से रूबरू हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'फिल्म में लेजिम डांस का सीन केवल 20-30 सेकंड का था। यह केवल कहानी का हिस्सा नहीं था, बल्कि हमारी संस्कृति को ग्लोबल स्तर पर ले जाने का एक प्रयास था।'

विक्की की मानें तो संभाजी महाराज जनता के राजा थे और अगर कोई उनसे लेजिम खेलने का अनुरोध करता, तो वे इसे स्वीकार करते। हालांकि, अगर उनके फॉलोअर्स को लगता है कि ये सीन सही नहीं था, तो इसे हटाने में कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के निर्देशक और पूरी टीम का इरादा कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। फिल्म 'छावा' मराठी लेखक शिवाजी सावंत के फेमस उपन्यास 'छावा' पर आधारित है।

ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में है छावा

फिल्म छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल को डांस करते दिखाया गया, जिससे कई लोग भड़क गए था। इस मुद्दे पर पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे छत्रपति ने नाराजगी जाहिर कर कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज को डांस करते दिखाना बेहद गलत है। उन्हें लेजिम बजाते दिखाना फिर भी ठीक है, लेकिन उन्हें नाचते दिखाया गया।

14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के किरदार में हैं। ये फिल्म राइटर शिवाजी सावंत की नॉवेल छावा का एडॉप्टेशन है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया गया है, जबकि इसे मैडॉक फिल्म और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। विक्की और रश्मिका के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, डायना पेंटी भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को 14 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।


...

Aishwarya Rai ने पति के जन्मदिन पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट, तलाक की अफवाहों पर लगा विराम

बॉलीवुड के गलियारों में बच्चन परिवार की खूब चर्चा होती है। अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही है। बिग बी भी कई बार क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए अफवाहों पर तंज कर चुके हैं। 5 फरवरी को अभिषेक ने अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट (Abhishek Bachchan Birthday) किया। इस मौके पर सभी को इंतजार था कि उनकी पत्नी का क्या पोस्ट आएगा। ऐश्वर्या ने एक खास तस्वीर और प्यारे नोट के साथ पति को बर्थडे विश किया।

ऐश्वर्या राय ने शेयर की बचपन की तस्वीर

बचपन की यादें और तस्वीरें सभी के लिए खास होती है। ऐश्वर्या राय ने पति के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें एक्टर को एक छोटी गाड़ी पर बैठे हुए देखा जा सकता है। ये फोटो अमिताभ के लाडले बेटे के बचपन की है और इसे शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने स्पेशल नोट भी लिखा है।

एक्ट्रेस ने लिखा, 'आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य, प्यार और प्रकाश मिले। भगवान आपका भला करें।

वायरल हुआ ऐश्वर्या राय का पोस्ट

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, यूजर्स एक्ट्रेस की पोस्ट पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अब कहां गई तलाक की अफवाहें। दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा, 'बड़े वाला अभिषेक बच्चन पसंद नहीं है, इसलिए अभिषेक बच्चन की फोटो अपलोड की है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सो क्यूट।' इसके अलावा ज्यादातर फैंस कमेंट सेक्शन में अभिषेक को बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं। 

अभिषेक ने नहीं किया था ऐश्वर्या को बर्थडे पर विश

ऐश्वर्या का बर्थडे विश पोस्ट ज्यादा चर्चा में एक खास वजह से आया है। एक्ट्रेस के पति अभिषेक ने उनके जन्मदिन पर कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया था। वहीं, दोनों के तलाक की अफवाहें भी बीते साल से चल रही थी। ऐसे में लोगों ने अंदाजा लगा लिया है कि उनके रिश्ते में सबकुछ सही नहीं है। हालांकि, इसके बाद अभिषेक और ऐश्वर्या को कई इवेंट में एक-साथ देखा गया। 

तलाक की अफवाहों पर लगा विराम

ऐश्वर्या राय की लेटेस्ट पोस्ट ने उनकी तलाक की अफवाहों पर विराम लगाने का काम किया है। अभिषेक के लिए उनकी स्पेशल पोस्ट से साफ हो गया है कि दोनों के बीच का रिश्ता अभी भी मजबूत है। 


...

कैंसर पर बात करते हुए इमोशनल हुईं हिना खान

4 मार्च को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर नरगिस फाउंडेशन की ओर से कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सोनाली बेंद्रे और टीवी एक्ट्रेस हिना खान पहुंचीं, जहां हिना कैंसर पर बात करते हुए इमोशनल हो गईं।

हिना खान ने कहा, 'आपको अंदाजा नहीं है कि वो पल कितना सुकून भरा होता है जब आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है। जब आपके टेस्ट में कैंसर का कोई संकेत नहीं मिलता, तो वह कितनी बड़ी राहत होती है। लोग कहते हैं कि पैसे वेस्ट हो गए, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। बल्कि, आपको एक सुखद एहसास होता है कि आपकी जिंदगी में कैंसर जैसा कुछ नहीं है।'

इमोशनल होते हुए हिना खान आगे कहती हैं, 'हमसे पूछिए, ये कितना मुश्किल होता है जब आप वो रिपोर्ट पढ़ते हैं। वो घंटी, जिसकी आवाज से आपको ये पता चलता है कि आपकी जांच रिपोर्ट आ चुकी है और डॉक्टर बताते हैं कि कैंसर का पता चला है, वो पल कितना दुख देता है। हालांकि, सही वक्त में मुझे इसके बारे में पता चल गया और इसका इलाज भी जारी है।'

हिना खान की मानें तो कई लोग कैंसर के बारे में बात नहीं करते, लेकिन इसे करना चाहिए क्योंकि आज के समय में जागरूकता होना जरूरी है, ताकि हम लोगों को मोटिवेट कर सकें। हर किसी की जिंदगी में अच्छे दिन होते हैं, तो बुरे भी आते हैं, लेकिन अच्छे दिन एक बार जरूर लौटकर आते हैं। उससे भी बड़ी बात यह है कि कैंसर ठीक हो सकता है। हिना ने कहा कि यही वजह है कि अब उन्होंने सबको जागरूक करने का ठान लिया है।

सोनाली बेंद्रे ने कहा, ‘कैंसर से डरना चाहिए, लेकिन उससे लड़ना भी उतना ही जरूरी है। ऐसा नहीं है कि इसका इलाज नहीं हो सकता। आपको समय-समय पर अपना चेकअप कराना चाहिए, क्योंकि अगर पहले या दूसरे स्टेज में आपको कैंसर के बारे में पता चल जाता है, तो इसके ठीक होने के चांस ज्यादा होते हैं।

थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं हिना

हिना ने 28 जून, 2024 को सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। पोस्ट में हिना ने लिखा था, 'हाल ही में उड़ रही अफवाहों के बीच, मैं आपको कुछ जरूरी जानकारी देना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं। मैं ठीक हूं। मैं स्ट्रॉन्ग हूं और डटी हुई हूं। इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उबरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।'

सोनाली को 2018 में डिटेक्ट हुआ था कैंसर

जुलाई 2018 में सोनाली को कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो इसका इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। वहां वे करीब 6 महीने तक रही थीं। इलाज के बाद सोनाली कैंसर फ्री हो गई थीं। सोनाली ने 1994 में फिल्म 'नाराज' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।


...

'स्काई फोर्स' ने बॉक्स ऑफिस पर पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स को थिएटर्स में आए आज 8 दिन हो चुके हैं और आज का दिन अक्षय कुमार के फैंस के लिए बड़ी खुशी का भी दिन है. ऐसा इसलिए क्योंकि अक्षय कुमार की लीड हीरो के तौर पर पिछले 4 साल में कोई 100 करोड़ी फिल्म नहीं थी. अब स्काई फोर्स ने आज 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है और टोटल कितने नोट बटोर चुकी है.

स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म मेकर के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती 4 दिनों में 81.30 करोड़ रुपये कमा लिए थे. इन आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 15.30 करोड़, दूसरे दिन 26.30 करोड़, तीसरे दिन 31.60 करोड़ और चौथे दिन 8.10 करोड़ रुपये कमाए थे.

वहीं सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, स्काई फोर्स ने पांचवें दिन 5.75 करोड़, छठवें दिन 6 करोड़, सातवें दिन 5.64 करोड़ कमाए. आज यानी 8वें दिन फिल्म ने 10:40 बजे तक 2.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 101.44 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं इनमें फेरबदल हो सकता है.

4 साल बाद अक्षय के हाथ लगी 100 करोड़ी फिल्म

अक्षय कुमार की आखिरी 100 करोड़ी फिल्म 2021 की सूर्यवंशी थी. हालांकि, इसके बाद ओएमजी 2 ने 150 करोड़ के आसपास की कमाई की थी, लेकिन अक्षय कुमार का इसमें सिर्फ कैमियो था. अब 4 साल बाद स्काई फोर्स के साथ अक्षय कुमार के करियर का ये सूखा खत्म हो चुका है.

देवा से पहुंचा स्काई फोर्स को नुकसान?

स्काई फोर्स की पिछले 8 दिनों में अब तक सबसे कम कमाई आज ही हुई है. इसकी वजह शाहिद कपूर की आज ही रिलीज हुई देवा को माना जा सकता है. हालांकि, अभी फाइनल डेटा आने में टाइम है. हो सकता है तब तक अक्षय कुमार की फिल्म अपनी कमाई में कुछ और भी बढ़त बना पाए. वैसे अभी तक दोनों की कमाई की तुलना करने पर देवा ओपनिंग डे कलेक्शन में स्काई फोर्स से आगे निकलती हुई दिख रही है.

स्काई फोर्स का बजट और स्टारकास्ट

फिल्म को करीब 160 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मिलकर फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और डायना पैंटी मुख्य भूमिकाओं में हैं.


...

छा गया पुष्पा भाऊ! 'देवा' भी नहीं रोक पा रही आतंक, गुरुवार को हुई ताबड़तोड़ कमाई

जनवरी 2025 में कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। गेम चेंजर से लेकर डाकू महाराज, इमरजेंसी, स्काई फोर्स और अब शाहिद कपूर की फिल्म देवा इस महीने की आखिरी रिलीज फिल्म है। हालांकि, इतनी फिल्में मिलकर भी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 (Pushpa 2 Box Office) को बड़े पर्दे पर टस से मस नहीं कर पाई हैं। 

सुकुमार के निर्देशन में बनी इस एक्शन से भरपूर फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए तकरीबन 57 दिन हो चुके हैं। साउथ थिएटर अब जहां पुष्पा 2 हट चुकी है, तो वहीं हिंदी में ये फिल्म अब भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। स्काई फोर्स और देवा के बीच भी पुष्पा 2 लगातार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करारे नोट छाप रही है। चलिए देखते हैं फिल्म की कमाई डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितनी पहुंची है और सिंगल डे पर मूवी के खाते में कितने करोड़ रुपए आए हैं। 

पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को टोटल की इतनी कमाई 

आम तौर पर 50 दिनों से ज्यादा किसी भी फिल्म के लिए सिनेमाघरों में टिकना मुश्किल होता है। हालांकि, पुष्पा 2 ने लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है। हैरानी की बात ये है कि मूवी अन्य भाषाओं से ज्यादा हिंदी में कमाई कर रही है। पुष्पा 2 ने सभी तमिल-तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ से ज्यादा कमाई हिंदी भाषा में की है। देवा के सिनेमाघरों में आने के बाद भी पुष्पा 2 की हिंदी में कमाई अच्छी हुई है।

बुधवार को पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 17 लाख तक की कमाई की थी। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को इस फिल्म ने सिंगल डे पर 57वें दिन 14 लाख के आसपास कमाई की है। फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 1233.29 करोड़ तक पहुंच चुका है। 

कब और कहां देख सकते हैं आप पुष्पा 2?

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2' ने हिंदी में टोटल 811.74 करोड़, तेलुगु में 341.07 करोड़, तमिल में 58.56 करोड़, कन्नड़ में  7.77 करोड़ और मलयालम में  14.15 करोड़ का 57 दिनों में कलेक्शन किया है। 

अगर आप किसी भी कारणवश पुष्पा 2 थिएटर में नहीं देख पाए हैं, तो चिंता मत करिए, क्योंकि अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। आप पुष्पा 2 को तमिल-तेलुगु-मलयालम और कन्नड़ में इस फिल्म को सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं। हिंदी में भी ये फिल्म सेम प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। 


...

किरण राव की 'लापता लेडीज' ने रचा इतिहास, जापान एकेडमी फिल्म प्राइज के लिए हुई नॉमिनेट

आमिर खान प्रोडक्शन्स और किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' ने अपनी कहानी से दर्शकों का दिल छू लिया था. बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया. अब इस फिल्म ने जापान में अपनी खास जगह बनाई है और जापान एकेडमी फिल्म प्राइज में इसे पांच बेहतरीन इंटरनेशनल फिल्मों में शामिल किया गया है.

सरहदों को पार करते हुए 'लापता लेडीज' 4 अक्टूबर 2024 को जापान में रिलीज हुई थी, जहां ये 115 दिनों के बाद भी शानदार तरीके से चल रही है. अब टॉप 5 इंटरनेशनल फिल्मों में शामिल होकर लापता लेडीज ने साबित कर दिया है कि भारतीय कहानियां दुनिया के हर कोने में अपनी पहचान बना रही हैं.

14 मार्च को अनाउंस होगा 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का अवॉर्ड विनर

'लापता लेडीज' जापान में अब अपने 17वें हफ्ते में चल रही है और 115 दिनों से बिना किसी रुकावट के बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. ये फिल्म जापान एकेडमी फिल्म प्राइज 2024 में रिलीज हुई 204 इंटरनेशनल फिल्मों में से पांच बेहतरीन इंटरनेशनल फिल्मों में चुनी गई है. अब सबकी नजरें 14 मार्च पर हैं, जब 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का अवॉर्ड विनर अनाउंस किया जाएगा.

204 एलिजिबल फिल्मों को पीछे छोड़ 'लापता लेडीज' ने मारी बाजी

'लापता लेडीज' ने 204 एलिजिबल फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' के टाईटल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. फिल्म की निर्देशक किरण राव का नाम अब क्रिस्टोफर नोलन, यॉर्गोस लांथिमोस, एलेक्स गारलैंड और जोनाथन ग्लेजर जैसे दिग्गजों के साथ कंपीटीशन में है. इसके अलावा, 'लापता लेडीज' के साथ 'पुअर थिंग्स', 'ऑपेनहाइमर', 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' और 'सिविल वॉर' जैसी फिल्मों का मुकाबला है. 

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 में फिल्म ने जीता अवॉर्ड

इसके अलावा, 'लापता लेडीज' ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. ऑस्कर के लिए एंट्री मिलने के बाद इस फिल्म ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 (IFFM) में 'बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स' चॉइस अवॉर्ड' भी जीता है.

बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग स्टोरी पर बेस्ड है फिल्म

'लापता लेडीज' की कहानी बिप्लब गोस्वामी की एक अवॉर्ड जीतने वाली स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स स्नेहा देसाई ने लिखे हैं और कुछ एक्स्ट्रा डायलॉग्स दिव्यानिधि शर्मा ने जोड़े हैं. फिल्म अभी भी जापान के थिएटर्स में बढ़िया चल रही है और लोगों का खूब प्यार बटोर रही है.

...

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे का नाम किया रिवील

देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपने बेबी बॉय का नाम रिवील किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनके कैप्शन में उन्होंने बेटे का नाम बताया है। फैंस भी देवोलीना की पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं। दरअसल, देवोलीना ने 18 दिसंबर 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं। इन फोटोज में एक्ट्रेस अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने बेटे का चेहरा छुपा रखा है। इन तस्वीरों के कैप्शन में देवोलीना ने लिखा, ‘हमारे परिवार के सबसे नए सदस्य का स्वागत करते हुए हमारा दिल उमड़ रहा है। जॉय से मिलें, हमारी खुशियों का भंडार।’

देवोलीना के दोस्तों के साथ-साथ कई फैंस भी उनकी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ब्लेस यू जॉय’, दूसरे ने लिखा, ‘बेबी का फेस कब दिखाओगी?’, तीसरे ने लिखा, ‘नई जिंदगी के लिए बहुत-बहुत बधाई’, इसके अलावा कई और लोगों ने एक्ट्रेस को बधाई दी है।

साल 2022 में जिम ट्रेनर से रचाई थी शादी

देवोलीना भट्टाचार्जी ने 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की थी। उन्होंने पति शहनवाज के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'हां अब मैं प्राउडली कह सकी हूं कि मेरी शादी हो गई है। अगर मैं चिराग लेकर भी ढूंढती तो आप जैसा नहीं मिलता। आप मेरे दुआओं का जवाब हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आप सभी को बहुत सारा प्यार। हमें अपनी दुआओं में याद रखिएगा।

दो साल तक डेट करने के बाद देवोलीना-शहनवाज ने की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवोलीना और शहनवाज की मुलाकात जिम में हुई थी। दोनों ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।

...

'पुष्पा 2' बनेगी पहली 1200 करोड़ी फिल्म! बॉक्स ऑफिस पर आज दिया ये बड़ा संकेत

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 साल 2024 की सबसे बड़ी और अब तक की भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म के रिलीज के आज 27 दिन हो चुके हैं और आज साल 2024 का आखिरी दिन है.

तो चलिए जानते हैं कि साल 2024 के आखिर तक सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 ने अब तक कितनी कमाई कर ली है.

पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2 को 5 दिसंबर को रिलीज किया गया था. इसके एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को फिल्म का पेड प्रीव्यू भी रखा गया था, जिस दिन फिल्म ने 10.65 करोड़ कमाए थे. उसके बाद फिल्म ने हर दिन आज 3:55 बजे तक कितनी कमाई की है, ये जानकारी आप नीचे वाली टेबल में देख सकते हैं.

बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं. फाइनल डेटा आने के बाद इनमें फेरबदल हो सकता है.

पुष्पा 2 की कमाई में गिरावट फिर भी बेबी जॉन पर भारी

पुष्पा 2 की कमाई में भारी गिरावट आई है. फिल्म ने रविवार की छुट्टी में 16 करोड़ कमाने के बाद सोमवार को सिर्फ 6.8 करोड़ रुपये ही कमाए. इसके बावजूद फिल्म की कमाई खराब नहीं कही जा सकती क्योंकि फिल्म का कलेक्शन सिनेमाहॉल में मौजूद अभी किसी भी नई फिल्म वो चाहे मुफासा हो या बेबी जॉन, सबसे ज्यादा है.

पुष्पा 2 बनेगी 1200 करोड़ी?

पुष्पा 2 1100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद अब 1200 करोड़ का आंकड़ा टच करने के लिए बढ़ रही है. उम्मीद है कि फिल्म बहुत जल्द ये आंकड़ा भी पार कर लेगी. इसके लिए फिल्म को करीब 30 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की और जरूरत है.

पुष्पा 2 के बारे में

पुष्पा 2 द रूल साल 2021 की सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज के आगे की कहानी लेकर आई है. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिल ने भी अहम रोल निभाया है.



...

नए साल का पहला महीना होगा धमाकेदार, थिएटर्स में रिलीज होगीं ये 12 मूवीज

नया साल का आगाज कल से होने जा रहा है। हैप्पी न्यू ईयर को लेकर हर कोई अलग-अलग तरह की तैयारियां कर रहा है। सिनेमा जगत ने भी नए साल के पहले महीने जनवरी को धमाकेदार बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

जिसका अंदाजा 2025 के पहले महीने में सिनेमाघरोंं में रिलीज होने वाली 12 धांसू फिल्मों के जरिए लगाया जा सकता है। खास बात ये है कि इनमें हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा की कई मूवीज शामिल हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कि वो कौन-कौन सी फिल्में हैं।

जनवरी 2025 में रिलीज होंगी ये फिल्में

हर साल देखा जाता है कि न्यू ईयर के पहले महीने में अपनी फिल्में रिलीज करने के लिए मेकर्स में होड़ मची रहती है। इस बार भी यही नजारा देखने को मिलने वाला है। जिसकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

इनमें कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो एक दूसरे के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेंगी, जबकि कुछ अलग-अलग दिनों में सिल्वर स्क्रीन्स पर धमाल मचाएंगी। ये रही जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट- 

इन मूवीज का फैंस को इंतजार

गौर करें नए साल के पहले महीने में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली मोस्ट अवेडेट मूवीज के बारे में तो उसमें सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर फतेह, साउथ सुपरस्टार राम चरण की गेम चेंजर, कंगना रनौत की इमरजेंसी और अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का नाम शामिल है। ये वो फिल्में हैं, जिनके लिए सिनेप्रेमियों में काफी क्रेज देखा जा रहा है। उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में यकीनन तौर पर खरी उतरेंगी। 


...