OMG 2 एक्टर सुनील श्रॉफ का निधन

मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर आ रही है। गुरुवार को रियो कपाड़िया का निधन हो गया तो अब एक और एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जाने माने कलाकार सुनील श्रॉफ की मौत हो गई है। आखिर सुनील की जान कैसी गई, ये फिलहाल सामने नहीं आया है लेकिन यही बताया जा रहा है कि वह बीमार थे। मालूम हो, वह हाल में ही अक्षय कुमार-पंकज त्रिपाठी की 'ओह माय गॉड 2' में नजर आए थे।

सुनील श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर OMG 2 के एक्टर पंकज त्रिपाठी के साथ भी तस्वीरें शेयर की थी। वह अक्सर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट शयेर करते थे। वह फिल्मों के साथ साथ लगातार कई ब्रैंड्स के लिए ऐड्स भी कर रहे थे।

एक्टर ने शर्मिला टेगौर से लेकर राधिका मंदाना के साथ भी कई विज्ञापनों में काम किया था। सुनील श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 17 अगस्त 2022 को शेयर किया था। इस पोस्ट में वह ईद सेलिब्रेट करते दिख रहे थे। ईद मुबारक गाने पर वह खूब झूमते-थिरकते नजर आ रहे थे।

सुनील श्रॉफ की फिल्में

सुनील श्रॉफ की फिल्मों की बात करें तो वह 'ओह माय गॉड 2' से पहले 'शिद्दत', 'द फाइनल कॉल', 'कबाड़ द कॉइन', 'जूली', 'अभय' से लेकर कई अन्य फिल्मों में काम किया है। कभी डॉक्टर का तो कभी पिता का रोल निभाकर उन्होंने खास जगह इस इंडस्ट्री में बनाई थी।

 

...

शाहरुख खान और सलमान खान ने ‘Tiger vs Pathaan’ की स्क्रिप्ट को दी मंजूरी

जानकारी के अनुसार आदित्य चोपड़ा द्वारा मेगा-स्टार्स को फिल्म सुनाने के बाद, अगले साल मार्च में शुरू होने वाली शूटिंग के लिए नवंबर में तैयारी शुरू करने के लिए ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की टीम के लिए स्क्रिप्ट लॉक कर दी गई है। हिंदी सिनेमा के दो मेगा-

स्टार द्वारा स्क्रिप्ट पर अपनी सहमति देने के बाद ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की स्क्रिप्ट लॉक हो गई है। यह फिल्म एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है क्योंकि इसमें बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले करण अर्जुन को फिर एक साथ देखा जाएगा। आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख और सलमान के साथ पर्सनल मीटिंग की और उन्हें फिल्म के बारे में बताया। सुपरस्टार्स को कहानी पसंद आई है और फिल्म अब मार्च में फ्लोर पर जाएगी।

 सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, ‘टाइगर वर्सेज पठान’ को भारत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म माना जाता है। यह प्रसिद्ध YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जो सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत टाइगर फ्रेंचाइजी के साथ शुरू हुआ, एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) से शुरू हुआ, और वॉर (2019) तक जारी रहा, जिसमें ऋतिक ने एक्ट किया।

इसके बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की 'पठान' (2023), जो हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी हिट है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सभी चार फिल्में ब्लॉकबस्टर हैं। वाईआरएफ की इस शानदार जासूसी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘टाइगर 3’ है जो नवंबर में दिवाली त्योहार की छुट्टियों के दौरान रिलीज होने वाली है।

 

 

 

 

...

वेलकम-3 की अनाउंसमेंट, अक्षय के साथ नजर आए 24 कलाकार

अक्षय कुमार ने शनिवार को अपने 56वें बर्थडे पर अपनी अगली फिल्म ‘वेलकम 3’ की अनाउंसमेंट कर दी है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह जानकारी दी।

इस वीडियो में फिल्म की स्टार कास्ट के मुख्य 25 कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

 अक्षय ने खुद को और फैंस को गिफ्ट दिया
 अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘खुद को और आप सब को एक बर्थडे गिफ्ट दिया है आज। अगर आपको यह पसंद आया और आपने कहा थैंक्स, तो मैं कहूंगा वेलकम (3) #WelcomeToTheJungle’

अक्षय की यह दो दिनों में दूसरी फिल्म अनाउंसमेंट है। इससे पहले 7 सितंबर को उन्होंने 'मिशन रानीगंज' की अनाउंसमेंट की थी।

 स्टार कास्ट में कौन-कौन
 अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्‌टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेंहदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश ऋषि, शारिब हाशमी, इनामुल हक, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी और वृही कोडवारा जैसे कलाकार नजर आएंगे।

अनाउंसमेंट वीडियो में क्या खास
 फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियाे में सभी कलाकार जंगल में हथियार लेकर खड़े हैं और कोरस में गाना गा रहे हैं। सभी की आपस में नोंक-झोंक चालू है। सभी एक-दूसरे का किसी ना किसी बात पर मजाक उड़ा रहे हैं। अंत में दिशा पाटनी एक ग्रेनेड खोल देती हैं जो फट जाता है।

अनीस बज्मी ने डायरेक्ट की थीं पिछली दोनों फिल्में
 इससे पहले वेलकम सीरीज की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इन फिल्मों में 2007 में वेलकम और 2015 में वेलकम बैक रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट और फिरोज नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था।

अब वेलकम 3 को ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ फेम डायरेक्टर अहमद खान डायरेक्ट करेंगे। कहानी फरहाद सामजी ने लिखी है।

 

 

...

Jawan देखकर क्रेजी हुए शाहरुख खान के फैन्स

बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर...रोमांस किंग शाहरुख खान ने जवान में ऐसे नए नए एक्सपेरिमेंट किए कि पब्लिक आउट ऑफ कंट्रोल हो चुकी है. शाहरुख ने पहली बार पुलिस की वर्दी पहनी. एक से एक दमदार डायलॉग्स, सॉलिड कैमियोस, एक्शन और हल्का फुल्का रोमांस...कुल मिलाकर फिल्म में हर फ्लेवर है जो ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है. इस फिल्म को क्रिटिक्स से तो खूब तारीफ और स्टार्स मिले ही ऑडियंस भी ट्विटर पर बढ़ चढ़ कर रिव्यू दे रही है. 

शाहरुख खान के एंट्री सीन को लेकर खासी एक्साइटमेंट है. एक फैन ने लिखा, अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है तो बता दूं कि इस फिल्म में आपको शाहरुख खान का बेस्ट एंट्री सीन देखने को मिलेगा वो भी एक बार नहीं तीन तीन बार. एक फैन ने कहा, शाहरुख खान की जवान ब्रिलियंट है. पहले फ्रेम से ही आपको देशभक्ति की फीलिंग मिलेगी और दिल धड़काने वाला एक्शन कमाल का सिनेमैटिक मास्टरपीस.

एक फैन बोला, Jawan was the best theatre experience ever. एट्ली का स्टाइल कमाल का है और अनिरुद्ध हर सीन को एक अलग ही लेवल पर ले जाते हैं. सबसे कमाल का रिएक्शन था कि फैन क्लब ने तो जवान को मूवी ऑफ द ईयर अनाउंस कर दिया. उन्होंने लिखा, यही होता है जब साउथ की ब्रिलियंस और नॉर्थ का स्टारडम एक साथ आता है. दोनों ने मिलकर एक शानदार एक्शन फिल्म बनाई है

जवान के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को लेकर तो क्रेज था ही लोग इस फिल्म को बार बार देखने जा रहे हैं. एक फैन ने बताया कि पहले उसने नॉर्मल स्क्रीन पर फिल्म देखी और अब आईमैक्स में जवान का एक्शन देखेगा. 

...

आज ₹300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी गदर-2

गदर-2 ने गुरुवार को 23.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म की टोटल कमाई 284.63 करोड़ रुपए हो गई है। पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कलेक्शन के मामले में गदर-2 दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। 378 करोड़ रुपए के फर्स्ट वीक कलेक्शन के साथ शाहरुख खान की फिल्म पठान पहले नंबर पर है।

बात OMG-2 की करें तो इसने गुरुवार को 5.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म की टोटल कमाई 85.05 करोड़ हो गई है। पहले की तुलना में इसकी कमाई की रफ्तार स्लो हो गई है।

एक हफ्ते में ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनी गदर-2
2001 में रिलीज हुई गदर-एक प्रेम कथा ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर थी। अब 22 साल बाद रिलीज हुई गदर-2 भी उतनी ही बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई है। खास बात यह है कि सिर्फ 7 दिनों के अंदर फिल्म ने यह तमगा हासिल किया है।

पहले हफ्ते में ही इसने KGF-2, बाहुबली-2 दोनों के हिंदी वर्जन और वॉर जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। KGF-2 के हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते में 268.63 करोड़ की कमाई की थी।

वहीं बाहुबली-2 ने 247 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ये दोनों फिल्में मोस्ट अवेटेड थीं, जबकि गदर-2 का रिलीज से पहले कोई खास क्रेज नहीं था। हालांकि जब टिकटों की बुकिंग शुरू हुई, तब समझ में आने लगा कि फिल्म बहुत बड़ी हिट होने जा रही है।

बिना किसी छुट्टी या त्योहार के भी गदर-2 शानदार कमाई कर रही है। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से सनी देओल और फिल्म ट्रेडिंग में हैं। लोग डायरेक्टर अनिल शर्मा से स्क्रीन की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें गदर-2 देखना है लेकिन टिकटें नहीं मिल पा रही हैं।

ओवरसीज कलेक्शन 300 करोड़ के पार
गदर-2 विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 338.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका और यूके जैसे देशों में फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।

2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म गदर-2
गदर-2 इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। अब इसके आगे सिर्फ शाहरुख खान की फिल्म पठान (543.05 करोड़) है। इस साल द केरला स्टोरी जैसी छोटे बजट की फिल्म ने काफी अच्छा कारोबार किया था। यह फिल्म 238 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर थी।

अभी गदर-2 को रिलीज हुए सिर्फ एक हफ्ते ही हुए हैं, इसने इस साल की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है।

पठान को पीछे छोड़ सकती है गदर-2?
सोशल मीडिया पर कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि गदर-2, पठान के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे कर सकती है। फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, ऐसा संभव भी दिख रहा है। फिल्म दूसरे हफ्ते में कैसी कमाई करेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

खास बात यह है कि पठान सोलो रिलीज हुई थी। इसके अलावा उसका स्क्रीन काउंट भी गदर-2 से ज्यादा था। इसके बावजूद अगर गदर-2, पठान के कलेक्शन के नजदीक भी पहुंचती है, तो यह अपने आप में ऐतिहासिक होगा।

OMG-2 की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ी
OMG-2 भी धीरे-धीरे 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए कदम बढ़ा रही है। हालांकि वीकडेज में इसकी रफ्तार स्लो हो गई है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 85.05 करोड़ रुपए है। इस वीकेंड पर फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

फिल्म को ऑडियंस पसंद कर रही है। क्रिटिक्स भी इसकी सराहना कर रहे हैं। अक्षय कुमार के लिए यह एक राहत की सांस होगी। उनकी पिछली फिल्म सेल्फी डिजास्टर रही थी। ऐसे में उन्हें OMG-2 से काफी सारी उम्मीदें थीं।

हालांकि गदर-2 के साथ क्लैश होने पर फिल्म को नुकसान हुआ है। क्लैश न होने की दशा में अब तक फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा होता।

ओवरसीज में OMG-2 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 111.8 करोड़ रुपए है।

...

अमेरिका में शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान

नई दिल्ली; शाहरुख खान पिछले कुछ दिनों से अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान हुए हादसे से शाहरुख खान घायल हो गए हैं। उनकी नाक और चेहरे में गहरी चोट आई है। हादसे के बाद खून रोकने के लिए शाहरुख की अमेरिका में ही एक माइनर सर्जरी हुई थी। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हालत में थोड़ा सुधार होने के बाद उन्हें मुंबई वापस लाया गया है।

दैनिक भास्कर के रिपोर्टर ने जब शाहरुख खान की टीम से इस बात का कन्फर्मेशन मांगा, तो उन्होंने भी इस बारे में जानकारी न होने की बात कही है।

रईस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी लगी थी चोट

31 साल के इस लंबे करियर में शाहरुख खान कई बार शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हैं। 2017 में रईस की शूटिंग के दौरान उनके घुटने और चेहरे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें माइनर सर्जरी करवानी पड़ी थी। 2013 में फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद उन्होंने 8 सर्जरी करवाई थीं। 2009 में भी चोट लगने पर उनके बाएं कंधे की सर्जरी हुई थी।

शाहरुख खान के पास कई बड़ी फिल्में, इनमें एटली की जवान भी

इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म पठान देने के बाद शाहरुख खान की 3 बड़ी फिल्में 2023 में ही रिलीज होंगीं। इनमें जवान, डंकी शामिल हैं। वहीं सलमान खान की टाइगर 3 में भी शाहरुख खान का कैमियो होने वाला है। फिल्म जवान की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसका पोस्ट प्रोडक्शन जारी है। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषा में 7 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है।

पठान ने तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड

225 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 1050 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर कई रिकॉर्ड कायम किए थे। ये फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, वहीं ये दंगल के बाद भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। साथ ही भारत में ये दंगल, बाहुबली 2, RRR, KGF 2 के बाद 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है।

...

सिद्धार्थ-कियारा का वेडिंग रिसेप्शन

मुम्बई : कियारा और सिद्धार्थ अपने वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने के लिए वैन्यू पर पहुंच चुके हैं। सिद्धार्थ जहां ब्लैक सूट में तो कियारा ब्लैक-व्हाइट आउटफिट में नजर आईं। अभिषेक बच्चन पहले गेस्ट के तौर पर फंक्शन में शामिल हुए। अभी धीरे-धीरे गेस्ट पहुंचना शुरू हो रहे हैं। 9 फरवरी को सिद्धार्थ-कियारा ने दिल्ली में शादी का पहला रिसेप्शन दिया था। इसमें सिद्धार्थ से जुड़े फैमिली मेंबर्स और दोस्त शामिल हुए थे। 

अंबानी की एंट्री के पहले उनकी सिक्योरिटी पहुंची
रिसेप्शन में मुकेश अंबानी के भी पहुंचने की संभावना है। उनकी एंट्री से पहले ही उनकी सिक्योरिटी वैन्यू पर पहुंची। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और कियारा बचपन के दोस्त हैं। ईशा अपने पति आनंद पीरामल के साथ कियारा-सिद्धार्थ की शादी में भी शामिल हुई थीं। 

सिद्धार्थ कियारा ने मीडिया को भेजी मिठाई
सिद्धार्थ- कियारा ने मुंबई लौटने के बाद मीडिया और पैपराजी को मिठाई बांटी थी। इन मिठाई के डिब्बों के अंदर एक छोटा सा नोट भी था जिस पर कियारा और सिद्धार्थ का नाम लिखा था। 

सलमान,शाहरुख और अक्षय सहित कई स्टार्स के पहुंचने की संभावना
सिद्धार्थ- कियारा का ये वेडिंग रिसेप्शन कई मायनों में खास होने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई बिजनेसमैन शिरकत करेंगे। पार्टी में शाहरुख खान. अक्षय कुमार, अनिल कपूर, अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, जूही चावला, करण जौहर, शाहिद कपूर और मनीष मल्होत्रा के पहुंचने की संभावना है।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिसेप्शन में सलमान खान, रणबीर- आलिया, वरुण धवन और भूषण कुमार की भी पहुंचने की उम्मीद है।

वायरल हुआ रिसेप्शन का कार्ड
रिसेप्शन का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कार्ड काफी खूबसूरत है साथ ही इसमें कियारा-सिद्धार्थ की एक तस्वीर भी लगी हुई है। कार्ड में रिसेप्शन का वैन्यू और डेट लिखा हुआ है। रिसेप्शन मुंबई के 5 स्टार होटल सेंट रेजिस में रखा गया है। 

कियारा-सिद्धार्थ की शादी का पहला वीडियो सामने आया
कियारा-सिद्धार्थ की शादी का पहला वीडियो 10 फरवरी को सामने आया। कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया। वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने शादी की डेट भी लिखी। वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। फैंस का कहना है कि दोनों की जोड़ी सबसे खूबसूरत लग रही है। 

कियारा ने पहना 2 करोड़ का मंगलसूत्र
रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा ने शादी के बाद जो मंगलसूत्र पहना है, उसकी कीमत 2 करोड़ के आस-पास है। मंगलसूत्र काफी सिंपल है। इसमें गोल्डन चेन में चारों ओर काले मोती लगे हुए हैं। वहीं बीच में एक बड़ा डायमंड लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस मंगलसूत्र को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद खरीदा था। 

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक्स हासिल करने वाली फोटो बन गई है। इससे पहले कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की फोटो को सबसे ज्यादे लाइक्स मिले थे। कियारा- सिद्धार्थ की फोटो को 23 मिलियन लाइक्स मिले हैं वहीं कटरीना-विक्की को 20.4 मिलियन लाइक्स मिले थे। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की फोटोज पर 13.19 मिलियन लाइक्स मिले थे। 

न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी ग्रैंड वेडिंग के बाद बीती रात दिल्ली के द लीला पैलेस में एक रिसेप्शन होस्ट किया। ये रिसेप्शन सिद्धार्थ के दिल्ली में रहने वाले दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए था। दिल्ली के बाद अब वे मुंबई में अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। 


...

700 करोड़ तक पहुंचा पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

पठान का थिएटर्स में ब्लॉकबस्टर रन जारी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के नौंवे दिन 15 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म का हिंदी नेट कलेक्शन 351 करोड़ हो गया है। तमिल और तेलुगु के आंकड़े मिला लिए जाए तो फिल्म की कुल कमाई 364.15 करोड़ हो गई है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 696.98 करोड़ की कमाई कर ली है। 

डोमेस्टिक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पठान ने सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है और रणबीर कपूर की फिल्म संजू के लाइफटाइफ कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। अब इसके आगे आमिर खान की फिल्म दंगल है जिसके हिंदी वर्जन ने 374.43 करोड़ की कमाई की थी। दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ने के साथ ही पठान सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी।

दंगल के रिकॉर्ड से बस चंद दूरी पर पठान
आमिर खान की 2016 में रिलीज हुई फिल्म दंगल ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 374.43 करोड़ की कमाई की थी। इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म तोड़ नहीं पाई है। अब पठान, दंगल के रिकॉर्ड के काफी नजदीक आ गई है। आने वाले दो दिनों में शाहरुख की ये फिल्म आमिर की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। पठान ने अभी 'टाइगर जिंदा' और 'संजू' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ा है। 

वर्ल्डवाइड हाइएस्ट कलेक्शन वाली फिल्मों में पठान की एंट्री
मूल रूप से हिंदी भाषा में बनने वाली फिल्मों में दंगल ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा 2,024 करोड़ कलेक्शन किया था। दूसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान थी जिसने पूरी दुनियाभर में 969.06 करोड़ का ओवरऑल कलेक्शन किया था। अब 696.98 करोड़ के साथ इस लिस्ट में पठान की एंट्री हो गई है।

गौर करने वाली बात ये है कि दंगल और सेक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्में चीन में काफी बंपर हिट हुई थी।

सबसे कम समय में 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म है पठान
पठान ने सबसे कम समय में 300 करोड़ का आंकड़ा पूरा किया था। पठान ने ओपनिंग वीक में ही 318.50 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की थी। केजीएफ 2 ने पहले हफ्ते में 268.63 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं बाहुबली 2 ने 247 करोड़ की कमाई की थी। 

पठान ने पहले ही दिन बनाया था रिकॉर्ड
रिलीज के पहले दिन ही दिन पठान ने 55 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड केजीएफ 2 के नाम था जिसके हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ की कमाई की थी। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज के पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 53.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। पठान ने रिलीज के साथ ही इन सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है। 

ब्राजील के फेमस ऑथर और सॉन्ग राइटर पाउलो कोएलो ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है। पाउलो ने अपने सोशल मीडिया पर शाहरुख की तारीफ में लिखा है कि जो लोग पश्चिमी देशों में शाहरुख को नहीं जानते हैं उन्हें माई नेम इज खान देखना चाहिए। दरअसल शाहरुख ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो अपने घर मन्नत के बाहर फैंस का अभिवादन कर रहे थे। पाउलो ने इसी वीडियो पर रिएक्ट करते हुए शाहरुख खान को किंग कहा है साथ ही ये भी लिखा है कि वो उनके काफी अच्छे दोस्त हैं।  

शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई कर रही है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 350 करोड़ के करीब पहुंच गया है। अब हाल ही में फिल्म के राइटर श्रीधर राघवन ने संकेत दिया है कि आने वाले समय में सलमान और शाहरुख को दोबारा साथ में देखा जा सकता है। उन्होंने बातों- बातों में इशारा किया है कि भविष्य में पठान और टाइगर को साथ लेकर आया जा सकता है। ये मुख्य रूप से एक क्रॉसओवर होगा, जो ऑडियंस के लिए अलग अनुभव लेकर आएगा। 

पठान के हिट होने के बाद शाहरुख खान के सितारें बुलंदियों पर हैं। अब उनकी अगली फिल्म जवान के सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनका चेहरा बैंडेज से बंधा हुआ है। फिल्मफेयर के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ने ये तस्वीर शेयर की है।

 


...

जैकलीन-नोरा के बाद चाहत खन्ना को फंसाना चाहता था सुकेश

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ठग सुकेश के साथ फंसी टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुकेश ने उन्हें धोखे से जेल में मिलने बुलाया था। तब उसने खुद का परिचय तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के भतीजे के रूप में दिया था। जेल में ही शादी के लिए प्रपोज भी किया था।

इवेंट के नाम पर मुझे तिहाड़ जेल ले जाया गया

चाहत ने कहा, 'मैं 18 मई, 2018 को दिल्ली गई थी। मुंबई एयरपोर्ट पर मैं एक महिला एंजल खान से मिली, जिसने कहा कि वो मेरे साथ इवेंट में जाएगी। जब हम दिल्ली में उतरे तो हमने स्कूल जाने के लिए एक कार ली। थोड़ी देर बाद हम अचानक रुक गए और उसने कहा कि हमें कार बदलनी होगी, क्योंकि इसे स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। हम फिर एक ग्रे इनोवा में चले गए और कुछ सेकेंड्स के भीतर मुझे एहसास हुआ कि हम तिहाड़ जेल के बाहर हैं। जब मैंने उससे इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि हमें जेल के रास्ते स्कूल में जाना है।'

मुझे पता था कि मैं फंस गई हूं
चाहत का कहना है कि ये महसूस करने के बाद कि मैं तिहाड़ में हूं, मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया और कार को रोकने के लिए कहा, लेकिन एंजल मुझे शांत करती रही और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, मैं तिहाड़ जेल के अंदर थी।

इस बारे में आगे बात करते हुए चाहत ने कहा, 'मुझे पता था कि मैं फंस गई हूं और मैं अपने दो बच्चों के बारे में सोचकर घबरा गई, जो मेरे पेरेंट्स के साथ मुंबई में थे। कार से उतरते ही हमें एक कमरे में ले जाया गया। मुझे याद है कि कमरा लैपटॉप, घड़ियों और महंगी लग्जरी चीजों से भरा हुआ था। वहां पर दुनिया भर के ब्रांडेड बैग थे। उस छोटे से कमरे में सब कुछ भरा हुआ था।'

सुकेश ने अपना परिचय जे. जयललिता के भतीजे के रूप में किया था
कमरे में चाहत का परिचय एक ऐसे व्यक्ति से हुआ जो खुद को शेखर रेड्डी कहता था। इस बारे में बात करते हुए चाहत ने कहा, 'उसने एक फैंसी शर्ट के साथ, सोने की चेन पहन रखी थी। उन्होंने खुद को एक फेमस साउथ टीवी चैनल के मालिक और जे. जयललिता के भतीजे के रूप में पेश किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव के दौरान EVM से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जेल में उन्हें VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा था। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो मेरे बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने मेरा टीवी शो "बड़े अच्छे लगते हैं" देख रखा है और मुझसे मिलना चाहते हैं।

सुकेश ने चाहत को जेल में किया था प्रपोज
चाहत ने आगे बताया, 'मैंने उससे कहा तुमने मुझे यहां क्यों बुलाया है? मैं अपने 6 महीने के बच्चे को घर पर छोड़कर ये सोचकर आई हूं कि यहां पर एक इवेंट है। फिर, इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाती, वो घुटने के बल बैठ गया और कहने लगा कि वो मुझसे शादी करना चाहता है। मैंने उस पर चिल्लाते हुए कहा- मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं लेकिन उसने कहा कि मेरे पति मेरे लिए सही आदमी नहीं हैं और वो मेरे बच्चों का पिता बनेगा। मैं इतनी डर गई कि मैं रोने लगी।'

एंजल ने मुझे 'शगुन' के रूप में लगभग 2 लाख रुपए दिए थे
चाहत कहती हैं, 'वहां से निकलने के बाद मैं और एंजल सीधे एयरपोर्ट गए और रास्ते में, एंजल ने मुझे 'शगुन' के रूप में लगभग 2 लाख रुपए दिए। इसके साथ ही उसने मुझे ये भी कहा वो वास्तव में मुझे पसंद करता है। उस समय मैं चुप रही क्योंकि मैं घर वापस जाना चाहती थी। फिर उसने मुझे अपनी वर्साचे की घड़ी उतार कर दे दी, जो उसने पहनी हुई थी।

...

कंगना रनोट ने की पठान की तारीफ

शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये एक्शन ड्रामा फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है। यहां तक कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' की रैप-अप पार्टी में बिना शाहरुख का नाम लिए फिल्म की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो चाहती हैं कि ये फिल्म निश्चित रूप से काम करे और ऑडियंस इसे खूब पसंद करे।

ऐसी फिल्में चलनी चाहिए

कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पठान अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है। मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्में चलनी चाहिए।' वहीं अनुपम खेर ने कहा, 'पठान एक बहुत बड़ी फिल्म है, जो बहुत बड़े बजट पर बनी है।


यह सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है

वहीं फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की तारीफ करते हुए एक लंबा नोट लिखा और फिल्म को सबसे ब्लॉकबस्टर कहा है। करण ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मुझे याद नहीं कि पिछली बार मैंने फिल्मों में इतना मजेदार समय कब बिताया था। यह सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है। चार्म, करिश्मा, शाहरुख का सुपरस्टारडम, सबसे हॉट, सुंदर और सनसनीखेज रूप से खूबसूरत एजेंट दीपिका पादुकोण; सबसे सेक्सी विलेन जॉन अब्राहम।'


सभी को पठान मुबारक!

करण ने आगे कहा, 'फिल्म में सिद्धार्थ आनंद का शानदार डायरेक्शन दिख रहा है। मुझे अपने BFF आदित्य चोपड़ा पर बहुत गर्व है। लव यू शाहरुख भाई, लव यू आदि! और लव यू बॉलीवुड! हो सकता है कि आपकी बदनामी हुई हो और फिल्म को बायकाट किया गया हो, लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि जब आप अपने में आते हैं तो कोई भी आपके रास्ते में नहीं खड़ा हो सकता है! सभी को पठान मुबारक! (कोई स्पॉइलर नहीं, लेकिन फिल्म का सबसे अच्छा सीक्वेंस भाई और भाईजान के साथ है) जब मैंने इसे देखा तब मैं खड़ा हुआ और ताली बजाने लगा।'

ये फिल्म 3 भाषाओं में रिलीज हुई है

फिल्म 'पठान' में शाहरुख-दीपिका एक सोल्जर की भूमिका निभा रहे हैं, जो आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएंगे। जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं, जो भारत पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई है।

...