'भिंडरावाले संत नहीं, आतंकवादी था' Emergency के पोस्टपोन होने पर फूटा कंगना का गुस्सा

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' अधर में लटकी है। यह मूवी 6 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन आखिरी वक्त पर इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई।

'भिंडरावाले संत नहीं, आतंकवादी था' 

फिल्म पोस्टपोन हो चुकी है, तो इसकी नई रिलीज डेट का अब फैंस को इंतजार है। कंगना ने ये साफ जरूर किया है कि यह फिल्म रिलीज होगी, लेकिन कब इसका अता पता नहीं है। इसी बात को लेकर कंगना ने हाल ही में भड़ास निकाली। एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी फिल्म से कुछ लोगों को आपत्ति थी। उन्होंने भिंडरावाले का बचाव करने वालों पर सवाल उठाया और कहा कि वह संत नहीं बल्कि आतंकवादी था।

'इमरजेंसी' की रिलीज पर बोलीं कंगना

कंगना रनौत ने न्यूज 18 के चौपाल कार्यक्रम में एक बार फिर बेबाक अंदाज में बात की। एक्ट्रेस ने कहा, ''ये हमारा इतिहास रहा है, जिसे जानबूझकर छुपाया गया है। हमे इसके बारे में नहीं बताया गया। भले लोगों का जमाना नहीं है। मेरी फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। चार इतिहासकारों ने फिल्म देखी है। इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है। मेरी फिल्म के साथ कुछ गलत नहीं है, लेकिन कुछ लोग हैं जो भिंडरावाले को संत और लीडर कहते हैं। उन्होंने दलीलों के जरिये धमकी दी। मुझे भी धमकी मिली।''

फिल्म पोस्टपोन से झेला आर्थिक नुकसान

कंगना ने कहा, ''पिछली सरकारों ने खलिस्तानियों को आतंकवादी कहा था। वह (भिंडरावाले) संत नहीं थे, जो मंदिर में AK47 लेकर बैठा था। मुझे नहीं लगता कि पंजाब के 99 प्रतिशत लोग भिंडरावाले को संत मानते हैं। वह आतंकवादी है अगर ऐसा है, तो मेरी फिल्म रिलीज होनी चाहिए।'' कंगना ने आगे बताया कि उनकी फिल्म के पोस्टपोन होने से उन्हें आर्थिक नुकसान भी हुआ है।


...

Emergency की रिलीज पर लटकी तलवार, Kangana Ranaut की फिल्म को मिला एक और लीगल नोटिस

इस वक्त एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते समय में उनकी इस अपकमिंग मूवी की रिलीज का टाला गया है, जिसकी वजह से इमरजेंसी (Emergency Movie) कानून पचड़े में फंस गई। बढ़ते विवाद के बाद कोर्ट में इसकी रिलीज को लेकर फैसला होना है। 

इस बीच कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और अभिनेत्री की इस फिल्म को एक और लीगल नोटिस मिल गया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है। 

जानिए क्या है पूरा मामला

6 सितंबर को कंगना रनौत की इमरजेंसी को रिलीज किया जाना था। लेकिन सिख सुमदाय की आपत्ति की बात फिल्म की रिलीज को टाला गया और मामला कोर्ट में चला गया। इसके बाद अब चंडीगढ़ डिस्ट्रिक कोर्ट के एक अधिवक्ता की तरफ से कंगना की इमरजेंसी को लेकर लीगल नोटिस जारी किया गया है। 

चंडीगढ़ न्यायालय के पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रहे रविंदर सिंह बस्सी ने इमरजेंसी को लेकर आपत्ति जताई है। उनके आरोप के मुताबिक कंगना रनौत की फिल्म में सिख समुदाय की छवि के साथ छेड़छाड़ की गई है और उसे खराब तरीके से पेश किया गया है। 

इस तरह से कंगना की फिल्म की मुसीबत और बढ़ गई हैं और इमजरेंसी की रिलीज को लेकर फिलहाल तलवार लटकी हुई है। मालूम हो कि सेंसर बोर्ड की तरफ से रिलीज से 4 दिन पहले इमरजेंसी को पोस्टपॉन किया गया था। 

आज होनी है सुनवाई 

18 सितंबर यानी आज बॉम्बे हाई कोर्ट में कंगना रनौत की इमरजेंसी के कानूनी विवाद को लेकर सुनवाई होनी है। ऐसे में हर किसी की नजर इस बात की टिकी हुई है कि क्या इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिल सकता है और ये फिल्म कब तक रिलीज की जा सकती है। बता दें कि इस मूवी में कंगना रनौत ने बतौर एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। 


...

'चोटी' के वार से 'स्त्री' तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड! तूफानी कमाई का सिलसिला जारी

 'बिक्की प्लीज' से 'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है' तक, दमदार कहानी, टैलेंटेड कास्ट, दिल छू लेने वाला गाने और मजेदार डायलॉग्स ने स्त्री (Stree) को ब्लॉकबस्टर बना दिया। 6 साल बाद स्त्री का सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी स्त्री 2 (Stree 2) टॉप दुनिया की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शुमार हो गई है।

सीक्वल में सरकटे के आंतक ने चंदेरी का सुकून छीन लिया था, लेकिन स्त्री ने अपनी ताकत के दम पर उसका सफाया कर दिया। स्त्री सिर्फ फिल्म में सरकटे पर भारी नहीं पड़ी, बल्कि रियल लाइफ में भी इसने बड़े-बड़े मेल सुपरस्टार्स को पछाड़ दिया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्त्री 2 का निशाना अब वर्ल्डवाइड में टॉप करना है।

दुनियाभर में चला स्त्री 2 का जादू

14 अगस्त की शाम से सिनेमाघरों में आंतक मचा रही स्त्री 2 ने हाल ही में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म पीके (PK Movie) को पछाड़ दिया था और खुद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सातवीं फिल्म बन गई थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, स्त्री 2 ने पांचवें हफ्ते में वर्ल्डवाइड 819.28 करोड़ का कारोबार किया है।

इन फिल्मों को पछाड़ने की तैयारी में स्त्री

स्त्री 2 टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्मों में शुमार संजू, सुल्तान, गदर 2 और पीके को पछाड़ दिया है। अब बारी 6 ब्लॉकबस्टर फिल्मों की है। वह सलमान खान, शाह रुख खान, आमिर खान और रणबीर कपूर को शिकस्त देने के लिए धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है।



...

कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan लाल जोड़े में बनीं दुल्हन

बिग बॉस फेम हिना खान ने जून के महीने में अपने कैंसर की जानकारी देकर चाहने वालों को बड़ा झटका दिया था। उन्होंने बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। वह हिम्मत के साथ इस बीमारी से लड़ रही हैं।

हिना खान अपनी बीमारी से जुड़े पोस्ट लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं और लोगों को दिखा रही हैं कि वह कितनी मजबूत हैं। फैंस भी उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी की तारीफ कर रहे हैं। यही नहीं, वह खुद को इलाज के लिए मजबूत करने के साथ-साथ काम भी कर रही हैं।

दुल्हन बनीं हिना खान

कीमोथेरेपी जैसे कठिन इलाज के बावजूद हिना खान काम से ब्रेक नहीं ले रही हैं। वह लगातार काम कर रही हैं। हाल ही में, उन्होंने रैम्प वॉक करके फैंस को दंग कर दिया। हाल ही में, हिना खान दुल्हन के रूप में नजर आईं। लाल रंग का जोड़ा पहन, हैवी ज्वेलरी और ब्राइडल मेकअप के साथ पूरे कॉन्फिडें से उन्होंने रैम्प वॉक पर धमाल मचा दिया।


...

Ranveer Singh अपनी दोनों 'लक्ष्मी' का घर में स्वागत करने को बेकरार

साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने छह साल बाद अपनी पहली संतान का स्वागत किया। मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर जाकर गणपति का आशीर्वाद लेने के बाद 7 तारीख को एक्ट्रेस अस्पताल में एडमिट हुईं और आठ सितंबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया।

अब बस दीपिका पादुकोण के अस्पताल से डिस्चार्ज होने और उनकी लाडली की पहली झलक देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं। रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर सिंह भी अपनी दोनों लक्ष्मी का घर में पहली बार स्वागत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कब अस्पताल से डिस्चार्ज होंगी दीपिका पादुकोण?

जी न्यूज की एक खबर के मुताबिक, छपाक एक्ट्रेस और उनकी बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं, ऐसे में उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, जिसके बाद वह सीधा अपने घर के लिए रवाना होंगी। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि 'सिंघम अगेन' एक्टर ने दीपिका पादुकोण और अपनी लाडली बेटी के स्वागत करने के लिए खास तैयारियां भी की हैं।

आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने अपने पुराने इंटरव्यू में ये इच्छा जताई थी कि वह सबसे पहले एक लड़की चाहते हैं, जो बिल्कुल उनकी पत्नी की तरह ही हो। रणवीर की ये इच्छा पूरी हुई, जिसके बाद एक्टर की खुशी रोके नहीं रुक रही हैं। वह दीपिका पादुकोण को कई बार अपने घर की 'लक्ष्मी' भी बता चुके हैं।

बेबी से मिलने के लिए करना होगा फैंस को लंबा इंतजार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर सहित कई सितारों के नक्शे कदम पर चलते हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी अपनी बेटी को थोड़े समय तक लाइमलाइट से दूर रखेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि कपल ने पैपराजी से उनकी बेटी की फोटो न लेने की गुजारिश की है।

दीपिका पादुकोण ने अपनी नन्ही परी के आने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर की थी, जिसके बाद सितारों ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। एक्ट्रेस के पहले को-स्टार शाह रुख खान तो बीती रात उनसे मिलने और बेटी की एक झलक देखने के लिए गिरगांव चौपाटी के HN हॉस्पिटल पहुंचे थे।


...

कानूनी पचड़े में फंसे गुरु रंधावा, जसलीन रॉयल ने सिंगर के खिलाफ लिया एक्शन

गुरु रंधावा पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। वह एक गायक, गीतकार और संगीतकार हैं, जिनके गाने अक्सर चार्टबस्टर साबित होते हैं। उन्हें 'लाहौर', 'पटोला', 'हाई रेटेड गबरू' आदि गानों के लिए जाना जाता है। हालांकि, अब इस मशहूर सिंगर के लिए मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में सिंगर जसलीन रॉयल ने उनके खिलाफ कॉपीराइट से जुड़ा मामला दर्ज कराया है। इसके अलावा, 'दिन शगना दा' सिंगर ने इस मामले में टी-सीरीज़ और गीतकार राज रंजोध को भी शामिल किया है।

बॉम्बे हाई कोर्ट में दर्ज कराया मुकदमा

जसलीन रॉयल ने अपने कॉपीराइट उल्लंघन मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक मुकदमा दर्ज  कराया  है। इस मुकदमे में टी-सीरीज़, राज रांझोध और गुरु रंधावा का नाम शामिल है, जिन्होंने कथित तौर पर उनके संगीत को बिना अनुमति उपयोग किया है। यह आरोप गाने "ऑल राइट" से संबंधित है, जो "जी थिंग" एलबम का हिस्सा है। जसलीन ने गुरु रंधावा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने गाने में उनके 'ऑल राइट' के म्यूजिक का बिना अनुमति इस्तेमाल किया है।

'रनवे 34' के प्रचार के दौरान तैयार किया गया था कम्पोजिशन

बयान में कहा गया है कि जसलीन ने साल 2022 में अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'रनवे 34' के प्रमोशनल इवेंट्स के लिए कुछ ऑरिजल कम्पोजिशन तैयार किया था। उन्होंने ये कम्पोजिशन गीतकार राज रंजोध के साथ ऑडियो-वीडियो कॉल और मैसेजिस के जरिए शेयर की थीं। बाद में इन कम्पोजिशन्स को सॉन्ग के स्क्रैच वर्जन में शामिल किया गया।

जसलीन ने सहमति के बिना कम्पोजिशन के इस्तेमाल का दावा किया है

जबकि इस गाने को आवाज देने के लिए गुरु रंधावा के नाम पर विचार किया गया था, जसलीन को गुरु द्वारा रिकॉर्ड की गई शुरुआती रिकॉर्डिंग अच्छी नहीं लगी, जिसके कारण दोनों ने इस गाने पर काम नहीं किया और जसलीन रॉयल ने गाने के सभी कॉपीराइट अपने पास रखे। दिसंबर 2023 में, जसलीन रॉयल को पता चला कि टी-सीरीज़ द्वारा जारी गाना "ऑल राइट," जिसमें गुरु रंधावा की आवाज थी, उनके ऑरिजनल म्यूजिक कम्पोजिशन को बिना अनुमति और बिना किसी क्रेडिट के उपयोग गया था। ऐसे में जसलीन द्वारा गुरु रंधावा और टी-सीरीज पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। 

सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से गाना हटाना होगा

मुकदमे में कॉपीराइट उल्लंघन और नैतिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। जसलीन रॉयल के वकीलों ने कोर्ट से एक अंतरिम आदेश हासिल किया है, जिसमें टी-सीरीज़ को सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों (जैसे यूट्यूब, एप्पल म्यूजिक, स्पॉटिफाई, हंगामा म्यूजिक, जियो सावन, फेसबुक, गाना.कॉम, विंक म्यूजिक, मोज, जोश, और शेयरचैट) से गाने को हटाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, राज रांझोध और गुरु रंधावा को इस गाने का किसी भी तरह से इस्तेमाल करने से रोका गया है। कोर्ट ने यह भी निर्धारित किया है कि गुरु रंधावा इस गाने का उपयोग करने से पहले जसलीन रॉयल को दो सप्ताह का पूर्व नोटिस देंगे।


...

'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' ट्रेलर

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बुधवार को ही मेकर्स ने अपनी आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म का क्रिएटिव टीजर जारी करके दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी थी। छोटी क्लिप ने 90 के दशक की जर्नी देने का वादा किया, जो एक न्यूज रूम में सेट की गई थी। 12 सितंबर को, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के मेकर्स ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेलर जारी किया। 3:32 मिनट के ट्रेलर में, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को 90 के दशक में शानदार तरीके से दिखाया गया है।

 ट्रेलर में, हमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी को विक्की और विद्या के रोल में देखने को मिलता है जो अपनी सुहागरात (पहली रात) का वीडियो रिकॉर्ड करने की प्लानिंग करते हैं। कम से कम उन्हें ये तो नहीं लगा होगा कि उनकी सीडी उनके घर से लूट ली जाएगी। विजय राज एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं जो उन्हें ढूंढने की कोशिश में उनके साथ होता है।

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ट्रेलर

इसके अलावा, हमें मल्लिका शेरावत की झलक भी देखने को मिलती है जो अपने ग्लैमर को जोड़ते हुए फैंस को चौंका रही हैं। ट्रेलर जारी होने के तुरंत बाद, फैंस कहानी और एक्टिंग से काफी इंप्रेस हुए, इसलिए वे अपनी सराहना दिखाने के लिए ट्रेलर के नीचे कमेंट सेक्शन में आने लगे। एक यूजर ने लिखा- तृप्ति डिमरी ने फिल्म में बहुत ताजगी जोड़ दी! बहुत पसंद आया! राजकुमार राव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह आज के बेस्ट एक्टर्स में से एक क्यों हैं! जबकि एक फैन ने कहा- विजय राज की टाइमिंग कमाल की है।

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' कास्ट

'ड्रीम गर्ल' फ्रेंचाइजी के लिए मशहूर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत, मस्त अली, अर्चना पूरन सिंह, मुकेश तिवारी, अर्चना पटेल, राकेश बेदी, टीकू तल्सानिया और अश्विनी कालसेकर भी हैं।

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' रिलीज डेट

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शोभा कपूर और एकता आर कपूर, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे और राजेश बहल की यह फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की टक्कर आलिया भट्ट की जिगरा से हो रहा है।


...

शुरू होने से पहले ही विवादों में घिरी सनी देओल की वॉर फिल्म, Bharat Shah ने जारी किया पब्लिक नोटिस

 साल 2024 में सनी देओल ने साल 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल की घोषणा की। हाल ही में सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह भी जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म में वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में दिखाई देंगे। एक तरफ जहां निर्माताओं ने 'बॉर्डर 2' को शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी थीं। वहीं अब फिल्म शुरू होने से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है। भरत शाह, जो पहली फिल्म का हिस्सा थे उन्होंने अब फिल्म को लेकर एक पब्लिक नोटिस जारी किया है। इस फिल्म के पहले पार्ट को लेकर पहले ही कोर्ट में केस चल रहा है और अब फिल्म फाइनेंसर भरत शाह ने पब्लिक को कंप्लीट सिनेमा मैगजीन के 7-14 सितंबर 2024 के अंक को लेकर नोटिस भी जारी किया है।

इस नोटिस के माध्यम से अधिवक्ता अजय खटलावाला और लिटिल एंड कंपनी के भागीदार ने बताया कि उनके क्लाइंट भरत शाह और बीना भरत शाह 'बॉर्डर' के वर्ल्ड राइट्स के कंट्रोलर हैं। उन्होंने फिल्म के निर्देशक और निर्माता जेपी के साथ समझौता किया है। वो 21 नवंबर 1994 की वॉर फिल्म को फाइनेंस करेंगे। लेकिन दोनों पार्टीज के बीच मतभेद हो गया है लेकिन इससे पहले यह तय हुआ था कि फिल्म का जो भी रेवेन्यु होगा उसको 50-50 बांटा जाएगा। इतना ही नहीं जेपी दत्ता को फिल्म पर लग रहे पैसों की जानकारी भी भरत शाह को देनी थी।

इस नोटिस में भरत शाह और बिना भरत शाह ने कहा कि जेपी दत्ता ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी और फिल्म की फाइनेंसियल कंडीशन और प्रोफिट्स के बारे इन्फॉर्म भी नहीं किया। ऐसे में अब भरत शाह और बीना भरत शाह ने भारतीय फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल में जेपी दत्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 2014 में उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का भी रुख किया था। मामला अब सिविल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है।


...

'और कितना होस्ट करेगा,' Shah Rukh Khan ने सबके सामने उड़ाया करण जौहर का मजाक, फिल्ममेकिंग पर मारा कमेंट

शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) अपने निराले अंदाज के लिए काफी फेमस हैं। बड़े पर्दे पर इंटेंस लुक से दर्शकों का दिल जीतने वाले किंग खान असल जिंदगी में थोड़े मजाकिया किस्म के इंसान हैं। कुछ ऐसा ही अंदाज उन्होंने देर रात मुंबई में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2024) प्री इवेंट के दौरान दिखाया है। जब उन्होंने अपने दोस्त और बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) का मजाक उड़ाया है। 

शाह रुख खान ने तरह-तरह शो को होस्ट करने को लेकर करण की टांग खिंचाई की है और फिल्ममेकिंग पर भी कमेंट मारा है। आइए एक नजर इस मामले के लेटेस्ट वीडियो पर डालते हैं। 

शाह रुख खान ने खींची करण की टांग

आईफा अवॉर्ड्स को मद्देनजर रखते हुए मायानगरी में एक कार्यक्रम को आयोजित किया गया। जिसमें शाह रुख खान, करण जौहर, राणा दग्गुबाती, अभिषेक बनर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कलाकारों ने शिरकत की। इस दौरान शाह रुख ने करण को मजाकिया अंदाजा में काफी तंग किया है। कभी उन्होंने अनोखे अंदाज में करण के पैर छुए तो कभी होस्टिंग को लेकर ताना मारा। 

इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो फिलहाल इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाह रुख खान करण जौहर से कह रहे हैं- 

इस तरह से शाह रुख ने अपने अजीज दोस्त को मजाकिया अंदाज में ट्रोल कर दिया है। शाह रुख खान की ये बातें सुनकर करण जौहर शर्म से लाल हो गए हैं और मौके पर मौजूद तमाम लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। 

शाह रुख खान की अगली फिल्म किंग

पठान, जवान और डंकी जैसी सफल फिल्म देने के बाद शाह रुख खान आने वाले समय में फिल्म किंग (King Movie) में नजर आएंगे। खास बात ये है कि इस फिल्म में उनके साथ बेटी सुहाना खान भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। माना जा रहा है कि सुपरस्टार ये मूवी अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है।


...

फिल्म की शक्ल ले सकती है सीरीज ‘मिर्जापुर’

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीन सीजन आ चुके हैं। जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। अब मेकर्स सीरीज के चौथे सीजन की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि मेकर्स इसे अब फिल्म की शक्ल देने वाले हैं। इसके लिए ऋतिक रोशन को मेन लीड रोल में लाने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि अभी मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

गौरतलब है कि ऋतिक को भी निगेटिव रोल करना पसंद है। हाल ही में उन्हें फिल्म विक्रम वेदा में निगेटिव शेड में देखा गया था। वह फिल्म रामायण में रावण का रोल प्ले करने वाले थे। हालांकि डेट्स की वजह से यह मुमकिन नहीं हो पाया। अब चर्चा है कि वह कालीन भैया जैसे किरदार में देखे जा सकते हैं।

प्रोड्यूसर करेंगे ऑफिशियल अनाउंसमेंट मिर्जापुर को फिल्म बनाने की खबर पर सीरीज के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने कहा, ‘अभी तो इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इसमें प्रोड्यूसर और स्टूडियोज भी शामिल हैं। वह लोग ही ऑफिशियल स्टेटमेंट देंगे तभी सब कुछ और साफ हो पाएगा। लिहाजा मैं आपको कुछ नहीं कह सकता। ऋतिक वाले अपडेट में भी मैं कुछ नहीं बता सकता।’

चौथे सीजन में नए किरदारों की एंट्री होगी गुरमीत इस बात को लेकर भी अडिग हैं कि अगले सीजन में भी किसी सूरत में मुन्ना भैया और शरद शुक्ला के किरदार की वापसी नहीं होगी। वह इसलिए क्योंकि पिछले सीजन में दोनों की मौत हो चुकी है।

इस मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘अगर हम किसी किरदार की मौत को सतही कर देंगे तो कहानी कहीं न कहीं गिर जाएगी क्योंकि लोगों के जो पर्सनल लॉस हैं, वह बहुत ज्यादा हैं। मेरे ख्याल से लॉस ही एक ऐसी चीज है जो ‘मिर्जापुर’ में तयशुदा है। जो लॉस हुआ है वो हमेशा के लिए है, ऐसा नहीं है कि वो कभी भी रिवर्स हो जाएगा। चौथे सीजन में नए किरदारों की एंट्री होगी।’

सीजन 4 में मेकर्स एक नया कॉन्सेप्ट दिखाएंगे गुरमीत कहते हैं ‘हर सीजन में हम मिर्जापुर का एक नया पहलू देखते हैं। सीजन 1 में जैसे हमने देखा कि एक युवक है जो पावर की तरफ आकर्षित है और उसकी क्या जर्नी रही। फिर सीजन 2 में हमने बदला देखा और सीजन 3 में हमने देखा कि अगर युवकों के पास पावर हो तो किस तरह से उसका उपयोग या दुरुपयोग हो सकता है। सीजन 4 में भी हमारी ऐसी ही कोशिश होगी और हम एक नया नजरिया दिखाने का प्रयास करेंगे ताकि दर्शक इससे कनेक्ट रहें।'

चौथे सीजन के लिए राइटिंग जारी गुरमीत कहते हैं, ‘फिलहाल सीरीज के चौथे सीजन के लिए राइटिंग जारी है। हमने हर सीजन में एक थीम रखा है। जैसे आखिरी सीजन का थीम था कि एक युवा राजा पागल हो जाए तो वह अपने पतन का कारण बनता है। यह चीज अली फजल के किरदार के साथ देखने को मिली।

चौथे सीजन में राजा का एक बार फिर से शासन बुलंद हो पाता है कि नहीं, हम वह दिखाएंगे। हम खुश हैं कि सीजन 3 को सबसे ज्यादा प्यार मिला है। अमेजन ने भी हम पर छोड़ दिया है कि कहां तक यह जर्नी जानी चाहिए और कहां खत्म की जाए। उनकी ओर से क्रिएटिव पुश भी मिलता है।’


...