वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को मंगलवार रात इंग्लैंड ने DLS (डकवर्थ लुइस स्टैंडर्ड) मैथड से 46 रन से हराया। इस जीत से इंग्लिश टीम ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद 1-2 से वापसी की है। सीरीज का चौथा मुकाबला 27 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
चेस्टर ली स्ट्रीट में मंगलवार रात बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 304 रन बनाए। जवाबी पारी में इंग्लिश टीम ने 37.4 ओवर में 4 विकेट पर 254 बनाए थे कि बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। आखिर में DRS मैथड के तहत इंग्लैंड को 46 रन से विजेता घोषित किया गया। हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ब्रूक ने 94 बॉल पर नाबाद 110 रन बनाए।
मैच में खास
विकेटकीपर बैटर हैरी ब्रूक ने करियर का पहला वनडे शतक जमाया। यह ब्रूक का ओवरऑल छठा इंटरनेशनल शतक है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 348 दिन बाद कोई वनडे मैच गंवाया है। टीम ने आखिरी मुकाबला लखनऊ में 12 अक्टूबर 2023 गंवाया था।
ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार 14 वनडे मैच जीतने के बाद हारी है। टीम को पिछली हार साउथ अफ्रीका से वनडे वर्ल्ड कप में मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया की औसत शुरुआत, 50 के अंदर 2 विकेट गंवाए टॉस हारकर बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने 50 रन के अंदर ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। कप्तान मिचेल मार्श 38 बॉल पर 24 और मैथ्यू शॉर्ट 14 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर ने शॉर्ट को आउट करके कंगारू टीम को पहला झटका दिया। उसके बाद ब्रायडन कार्स ने कप्तान मार्श को पवेलियन भेजा।
स्टीव स्मिथ की टेस्ट जैसी पारी, 82 बॉल पर 60 रन बनाए शुरुआती विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन ने पारी संभाली। दोनों ने 96 बॉल पर 84 रनों की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने डिफेंसिव अप्रोच अपनाई। स्मिथ ने टेस्ट जैसी पारी खेली। उन्होंने 82 बॉल पर 60 रन बनाए। कैमरन ग्रीन 49 बॉल पर 42 रन का योगदान दिया।
लोअर ऑर्डर ने स्कोर 300 पार पहुंचाया, कैरी की फिफ्टी 200 के अंदर टॉप-5 बैटर्स के आउट होने के बाद टीम के लोअर बल्लेबाजों ने स्कोर 300 पार पहुंच दिया। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 65 बॉल पर नाबाद 77 रन की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक जमाया। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने 30 और एरोन हार्डले ने 44 रन का योगदान दिया।
जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स, जैकब बेथन, विल जैक्स और लिविंग लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिले।
इंग्लैंड की खराब शुरुआत, स्टार्क ने ओपनर्स के विकेट झटके 305 रन का टारगेट चेज कर रही इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने 11 रन के स्कोर पर ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। मिचेल स्टार्क ने फिल सॉल्ट को शून्य और बेन डकेट को 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। सॉल्ट को शॉर्ट और डकेट को मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।
जैक्स-ब्रूक के बीच 156 रन की साझेदारी नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे विल जैक्स और विकेटकीपर हैरी ब्रूक ने तीसरे विकेट के लिए 148 बॉल पर 156 रन की पार्टनरशिप करके इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया। विल जैक्स 84 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ब्रूक ने नाबाद 110 रन की पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन ने 33 रन का योगदान दिया।
स्टार्क और ग्रीन को 2-2 विकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को 2-2 विकेट मिले। स्टार्क ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजा, तो ग्रीन ने विल जैक्स को आउट करके ब्रूक के साथ उनकी साझेदारी तोड़ी। उन्होंने जैमी स्मिथ को भी आउट किया।