इंतजार की घड़ी आखिरकार खत्म हुई और सिनेमघरों में आ गया देवरा का तूफान

एक्शन थ्रिलर देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) सिनेमाघरों में आज यानी 27 सितंबर को रिलीज हो गई है। 6 साल बाद बतौर सोलो हीरो बनकर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने दमदार वापसी की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी देवरा से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया है।

कोरताला शिवा के निर्देशन में बनी देवरा पार्ट 1 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी लीड रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में सैफ विलेन भैरा के किरदार में नजर आए। फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। अब थिएटर्स में रिलीज होने के बाद इसने दर्शकों के दिलों पर जादू चलाया या नहीं, चलिए आपको इसका ट्विटर (एक्स) रिव्यू बताते हैं।

फर्स्ट हाफ रहा शानदार

देवरा पार्ट 1 का फर्स्ट हाफ पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने कहा, "फर्स्ट हाफ को 5 में से 4 रेटिंग। कुछ सीन्स ने रोंगटे खड़े कर दिए। जूनियर एनटीआर शानदार हैं। उनकी एंट्री और टाइटल कार्ड फायर है।" यूजर ने सैफ अली खान समेत बाकी स्टार्स की भी तारीफ की और इसे ब्लॉकबस्टर बताया।

देवरा का फेवरेट सीन

एक यूजर ने देवरा में अपने फेवरेट सीन के बारे में कहा, "देवरा में मेरा पसंदीदा सीन जूनियर एनटीआर का अपने दोस्त की बेटी की शादी में नशे में धुत होकर मुस्कुराना और एक अंधी दुल्हन के साथ आग के पास नाचना है। वह आकर्षण मोड में आता है।" यूजर ने इस सीन को पसंद किया है।

जूनियर एनटीआर के कंधों पर पूरी फिल्म

एक यूजर ने कहा, "जूनियर एनटीआर ने पूरी फिल्म को अपने कंधों पर उठाया है। अनिरुद्ध रविचंदर बीजीएम ने अच्छा साथ दिया है। यह निश्चित रूप से एक्शन मूवी प्रेमियों के लिए एक धमाका होगा। इंटरमिशन और क्लाइमेक्स फाइट वाले हिस्से दमदार हैं। अब पार्ट 2 का इंतजार है।"

डांस पर टिकी फिल्म?

एक यूजर ने देवरा को लेकर मिला-जुला रिस्पॉन्स दिखाया। यूजर ने एक्स पर लिखा, "कुल मिलाकर पहला पार्ट लो-ग्रेड रहा, दूसरा पार्ट थोड़ा बेहतर था, लेकिन घिसा-पिटा था। कुछ सीन्स और मनोरंजन डांस के अलावा कुछ भी काम नहीं करता है। खराब बीजीएम और वीएफएक्स के साथ पुरानी पटकथा या कहानी आचार्य की तुलना कोरताला का सबसे कमजोर काम। 5 में से 1.75 रेटिंग।"

क्लाइमैक्स है फायर 

एक यूजर ने अपना रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, "देवरा का पहला पार्ट एवरेज से ऊपर है। धीरे-धीरे शुरू होता है और 30 मिनट के बाद गति पकड़ता है। जूनियर एनटीआर की स्क्रीन पर मौजूदगी शानदार थी। अनिरुद्ध का बीजीएम और गाने भी चमके। शुरुआती सीन, 3 एक्शन ब्लॉक, इंटरवल सीक्वेंस सबसे बड़े हाइलाइट्स रहे। अब तक फ्लैशबैक सीक्वेंस दिखाए गए हैं। सेकंड हाफ ठीक है। क्लाइमैक्स ने आग लगा दी है। देवरा पार्ट 2।"

जाह्नवी - सैफ भी छाए

देवरा में जाह्नवी कपूर की खूबसूरती ने दर्शकों के दिलों में जगह बना दी। गांव की छोरी बनकर जाह्नवी छा गई हैं। सैफ अली खान को भी अपनी परफॉर्मेंस के लिए सराहा गया है।