भागलपुर के पीरपैंती बाजार से बाखरपुर होते हुए बाबुपुर तक पथ निर्माण विभाग की सड़क पर चौखंडी के समीप जर्जर क्षतिग्रस्त पुल धवस्त हो गया है। विभाग ने जर्जर और नीचे से उसके पिलर के क्षतिग्रस्त को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर करीब चार माह पूर्व ही बड़ी छोटी सभी वाहनों तथा लोगो के आवागमन पर रोक लगा दिया था।
गुरुवार को हो रहे मूसलाधार बारिश के दौरान हुआ ध्वस्त। यह पुल करीब 18 वर्ष पूर्व पंचायत समिति से बना हुआ था। काफी दिनों से जर्जर था।