'गूगल पर बाजीराव सिंघम टाइप कर ले,' थिएटर्स में Singham Again के इन डायलॉग्स पर जमकर बजेंगी सीटियां

निर्देशक रोहिट शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म सिंघम अगेन का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। लंबे वक्त से फैंस इस मूवी और इसके ट्रेलर को लेकर इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब उनको पुलिस की वर्दी में अजय देवगन (Ajay Devgn) की ताबड़तोड़ री-एंट्री देखने को मिल गई है।

करीब 5 मिनट का फिल्म का ट्रेलर अपने आप में बेहद खास है। लेकिन इससे कई गुना जो डायलॉग्स ट्रेलर में दिखाए गए हैं, वो आपका ध्यान खींच लेंगे। आइए एक नजर सिंघम अगेन के उन संवादों (Singham Again Dialogues) पर डालते हैं, जिन पर सिनेमाघरों में सीटियां बजना तय हैं। 

सिंघम अगेन के बेहतरीन डायलॉग्स

तेरे इस दुनिया में आने की वजह एक औरत थी और तेरे इस दुनिया से जाने की वजह भी एक औरत बनेगी- दीपिका पादुकोण

मैं सिंघम नहीं लेडी सिंघम है रे- दीपिका पादुकोण

तेरी रामायण का रावण हूं मैं- अर्जुन कपूर

अगर अपनी के लिए नहीं आया मैं, तो सिंघम असली मराठा नहीं- अजय देवगन

ये कलयुग है कलयुग अवनी, इस बार रावण ही जीतेगा- अर्जुुन कपूर

सच्चाई की जीत किसी युग की मोहताज नहीं होती- करीना कपूर

अख्की पब्लिक को मालूम है कौन-कौन आने वाला है, तेरे को नहीं मालूम- रणवीर सिंह

तेरे सामने जो खड़ा है, वो महात्मा गांधी का आदर जरूर करता है, लेकिन पूजता छत्रपति शिवाजी महाराज को है- अजय देवगन

कब रिलीज होगी सिंघम अगेन

इस तरह से 4 मिनट 58 सेकंड के इस ट्रेलर में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स मौजूद हैं। अब जरा सोचिए जब पूरी फिल्म रिलीज होगी तो उसमें और कितने बेहतरीन संवाद देखने को मिलेंगे। बता दें कि दिवाली पर सिंघम अगेन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।