दिल्ली से अचानक हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से की मुलाकात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस के गांव बूलगढ़ी दोपहर साढ़े ग्यारह बजे पहुंच गए। वह करीब 45 मिनट पर पीड़िता के स्वजन से मिले और हाल जाना। स्वजन ने बताया कि सरकार वादा खिलाफी कर रही है।

घटना के वक्त कहा था कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे और एक आवास दिलाया जाएगा। मगर कोई भी मांग पूरी नहीं हुई। राहुल गांधी जिस वक्त स्वजन से मिले तब मीडिया के जाने पर पूरी तरह से पुलिस ने रोक लगा दी। राहुल गांधी स्वजन की वेदना डीएम को बताना चाहते थे मगर डीएम राहुल गांधी के बुलावे पर नहीं आए। एसडीएम ने भी राहुल गांधी से मिलने नहीं पहुंचे।

राहुल गांधी के जाने के बाद एडीएम जरूर स्वजन से मिलने पहुंचे और जानकारी ली। राहुल गांधी के आने के दौरान चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात किया गया था। गांव जाने वाले रास्ते पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों के जाने पर रोक लगा दी थी।

चंदपा थाना क्षेत्र के बूलगढ़ी में 14 सितंबर, 2020 को अनुसूचित जाति की युवती पर हमला हुआ था। इसके भाई ने गांव के ही संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में युवती के बयानों के आधार पर गांव के तीन युवकों के नाम और धाराएं बढ़ाई गईं। 29 सितंबर 2020 को युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए।

इस दौरान राहुल व प्रियंका स्वजन से मिलने आए थे। स्थानीय न्यायालय से तीन आरोपितों को निर्दोष माना। संदीप को धारा 304 और एससी-एसटी एक्ट के तहत दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पीड़ित परिवार की सुरक्षा सीआरपीएफ कर रही है।

स्वजन का कहना है कि फोर्स के साए में पूरा परिवार कैद और घुटन महसूस कर रहा है। राहुल गांधी को विगत जुलाई माह में स्वजन ने पूरे हालत से पत्र के जरिए अवगत कराया था। राहुल गांधी से मीडिया ने बातचीत की कोशिश की मगर वह बिना बातचीत के दिल्ली की ओर से निकल गए।