सीयूईटी यूजी के लिए कभी भी शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन, NTA ने वेबसाइट cuet.nta.nic.in की लॉन्च

सीयूएईटी यूजी 2025 परीक्षा की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) के लिए वेबसाइट cuet.nta.nic.in लॉन्च कर दी गई है। ऐसे में अनुमान है कि अब कभी भी एनटीए की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। ब्रोशर जारी होने के साथ ही सीयूईटी यूजी एग्जाम से जुड़ी डिटेल एवं डेट्स की घोषणा कर दी जाएगी।

तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे आवेदन

देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानो/ कॉलेजों में प्रवेश के लिए आपको इस परीक्षा में भाग लेना होगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन शुरू होते ही सभी छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर पायेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे

एप्लीकेशन फीस

पिछले वर्ष के पैटर्न के मुताबिक ऐसे स्टूडेंट्स जो 3 विषय के लिए आवेदन करेंगे और जनरल श्रेणी से होंगे उन्हें 1000 रुपये जमा करना होगा। ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को 900 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 800 रुपये शुल्क जमा करना होगा। तीन सब्जेक्ट के बाद एडिशनल सब्जेक्ट एड करने पर प्रति विषय जनरल श्रेणी को 400 रुपये, ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी को 375 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 350 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर इस वर्ष के शुल्क में बदलाव होता है तो ब्रोशर जारी होते ही इसे अपडेट कर दिया जायेगा।

12वीं पास या अध्ययनरत छात्र ले सकते हैं प्रवेश परीक्षा में भाग

सीयूईटी यूजी परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या इंटरमीडिएट कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।

रीजनल भाषा का कर सकेंगे चुनाव

सीयूईटी यूजी परीक्षा देशभर में 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसलिए रीजनल भाषा वाले छात्र भी अपने कम्फर्ट के अनुसार भाषा का चयन कर परीक्षा दे सकेंगे। एग्जाम के लिए निर्धारित 13 भाषाएं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनटीए की ओर से इस वर्ष की परीक्षा का आयोजन मई/ जून 2025 माह में करवाया जा सकता है। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत डिटेल एनटीए की ओर से ब्रोशर जारी होते ही अपडेट कर दी जाएगी।