बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशबरी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( BPSSC) ने राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर Prohibition के पदों पर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, आज से एक दिन बाद यानी कि 27 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 27 मार्च, 2025 तक का समय दिया जा रहा है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Bihar Daroga Bharti 2025: बिहार एसआई भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
बिहार एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 24 फरवरी, 2025
बिहार एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि- 27 फरवरी, 2025
बिहार एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-27 मार्च, 2025
बिहार एसआई भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर अप्लाई करें। एप्लीकेशन फॉर्म में गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
बिहार एसआई भर्ती के लिए ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट
बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की एज लिमिट 20 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 01-08-2024 से होगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
BPSSC Daroga Bharti 2025: बीपीएसएससी एसआई भर्ती के लिए ऐसे होगा चयन
जारी आधिकारिक सूचना के मुताबितक, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को तीन स्तरीय परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके अनुसार, पहले चरण में प्रारंभिक लिखित परीक्षा और फिर मुख्य लिखित परीक्षा होगी। इन दोनों चरणों में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेना होगा।
प्रीलिम्स परीक्षा 200 अंकों की होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। प्रश्नों की संख्या 100 होगी। मेन एग्जाम में दो पेपर होंगे। इसके तहत, दोनों पेपर 200 अंकों के होंगे। पहले प्रश्न पत्र में हिंदी और दूसरे में अन्य सब्जेक्ट्स से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स् वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।